गोवा का 'शापित' गांव, शादी से डरती हैं लड़कियां
मडगांव के चंदोर गांव में दुलहनों को लेकर लोगों के बीच में एक अजीब काफी प्रचलन में है। बताया जाता है कि प्राचीन काल में की एक रानी ने गांव की सभी बहुओं को विधवा हो जाने का शाप दिया था। गांव के लोग आज भी इस शाप पर यकीन करते हैं और इससे डरते हैं। जानकारी के मुताबिक, शाप की ही वजह से गांव में कोई अपनी बेटी की शादी नहीं करना चाहता। इस वजह से गांव के कई युवा विस्थापित होकर दूसरे शहरों में रहने लगे हैं। चंदोर गांव की लोककथाओं के मुताबिक, यह किस्सा कदंबा साम्राज्य से संबंधित है। इसके मुताबिक, 16 अक्टूबर 1345 की आधी रात के वक्त होनवर के नवाब जमाल-उद-दीन ने गोवापुरी (वर्तमान गोवा वेल्हा) और चंदरपुर (चंदोर) पर एक साथ हमला बोल दिया था। कदंबा साम्राज्य की गद्दी संभालने वाले युवा राजा सिरियादेव की नई-नई शादी हुई थी। युद्ध के दौरान राजा का कत्ल कर दिया गया था और उनके साथ ही कदंबा परिवार के सभी पुरुष सदस्यों की हत्या कर दी गई थी। महिलाओं ने भी नदीं में कूदकर अपनी जान दे दी थी बताया जाता है कि इसके बाद महल की सभी महिलाओं ने भी नदीं में कूदकर अपनी जान दे दी थी। उस वक्त राजा सिरियादेव की नवविवाहिता र...