MP: शिवराज सिंह की सक्रियता से BJP असहज
नई दिल्ली के सदस्यता अभियान के बीच मध्य प्रदेश में पूर्व सीएम की धरना-प्रदर्शन पॉलिटिक्स से बीजेपी असहज है। सूत्रों के मुताबिक प्रदेश बीजेपी की तरफ से शिवराज सिंह को यह मेसेज भी दे दिया गया है। बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व भी शिवराज सिंह को मध्य प्रदेश की राजनीति से बाहर राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय करना चाहता है लेकिन शिवराज मध्य प्रदेश में ही अपनी पकड़ बनाए रहना चाहते हैं। उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक शिवराज सिंह से कहा गया है कि पार्टी का फोकस फिलहाल सदस्यता अभियान पर है और किसी और चीज पर ध्यान भटकाने से संगठन का मकसद पूरा नहीं होगा। बीजेपी के एक नेता ने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने भी यही तय किया था कि पहले सदस्यता अभियान अच्छे से चलाया जाए उसके बाद राज्य में विपक्षी पार्टी के तौर पर कांग्रेस सरकार को घेरा जाए। बीजेपी वर्कर्स को सदस्यता अभियान में जुटाना बड़ा टास्क उन्होंने कहा कि लेकिन शिवराज सिंह ने कुछ दिन पहले शिवपुरी जिले में किसान आंदोलन के नाम पर रैली की जिसमें कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान छोड़कर जाना पड़ा। बीजेपी नेता ने कहा कि कार्यकर्ताओं को पूरी तरह सदस्यता अभियान में जुटाना एक बड़ा टास्क है और उस पर अगर शिवराज बीच में धरना प्रदर्शन कर कार्यकर्ताओं को उधर आने को कहते हैं तो इससे दिक्कत होती है। एक दूसरे नेता ने बताया कि इसके लिए शिवराज सिंह को मेसेज दे दिया गया है। प्रदेश बीजेपी ने तय किया है कि सदस्यता अभियान का काम पूरा करने के बाद सितंबर के दूसरे-तीसरे हफ्ते से राज्य स्तर पर आंदोलन किए जाएंगे और कांग्रेस सरकार की नाकामी को सामने लाया जाएगा। सदस्यों के डेटा को पोर्टल पर अपडेट करने का काम चल रहा बीजेपी के एक नेता ने कहा कि अभी सदस्यता अभियान में मेंबर बनाने के साथ ही फिर उस डेटा को पोर्टल में अपडेट करने का काम चल रहा है, जिसमें हर मेंबर के नाम, पते, फोन नंबर, ईमेल आईडी सहित उनकी शैक्षिक योग्यता और पेशे की जानकारी है। बीजेपी नेता ने कहा कि शिवराज सिंह मध्य प्रदेश में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए और खुद की मौजूदगी का एहसास कराने के लिए धरना-प्रदर्शन पॉलिटिक्स तो कर रहे हैं लेकिन यह संगठन को असहज कर रहा है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/32gsoCn
Comments
Post a Comment