चिन्मयानंद: राजस्थान में दोस्त संग मिली छात्रा

लखनऊ/जयपुर पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और बीजेपी के नेता पर शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा को राजस्थान से बरामद कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह का कहना है कि छात्रा को लखनऊ लाया जा रहा है। उसके साथ उसका संजय सिंह नाम का एक दोस्त भी मिला है। दोनों को लखनऊ लाया जा रहा था लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब छात्रा को दिल्ली ले जाया जा रहा है। यूपी पुलिस का यह भी दावा है कि छात्रा लापता नहीं थी। में के कॉलेज से एलएलबी कर रही छात्रा ने 23 अगस्त को उनके ऊपर शोषण का आरोप लगाया था। आरोप लगाने वाला विडियो वायरल होने के बाद छात्रा रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई थी। पुलिस ने चिन्मयानंद के खिलाफ धमकी और अपहरण की धाराओं में केस दर्ज कर लड़की तलाश शुरू कर दी थी। छात्रा की बरामदगी को लेकर यूपी पुलिस ने एक ट्वीट कर जानकारी दी। पढ़ेंः यूपी पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा, 'शाहजहांपुर प्रकरण में यूपी पुलिस ने लड़की को उसके एक मित्र के साथ राजस्थान से बरामद किया| पुलिस के द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।' सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली ले जाई जा रही छात्रा छात्रा के लापता होने के मामले में वकीलों द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई चल रही है। छात्रा के बरामद होने की जानकारी होने पर सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने उससे मिलने की इच्छा जाहिर की। यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि छात्रा को फतेहपुर सीकर तक लाया जा चुका है। अधिकारियों को ईमेल से मार्ग परिवर्तन की जानकारी भेज दी गई है। छात्रा को अगले दो घंटे में दिल्ली पहुंच सकती है। 5 करोड़ मांग रही थी लॉ छात्रा? डीजीपी ओपी सिंह ने बताया, 'बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने इस संबंध में एक एफआईआर दर्ज कराई थी। एफआईआर के मुताबिक लड़की (लॉ छात्रा) उनसे 5 करोड़ रुपये मांग रही थी और पैसे न देने पर मीडिया में जाने की धमकी दी थी। इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।' पढ़ें: पुलिस की 7 टीमें कर रही थीं तलाश इससे पहले मंगलवार को छात्रा की लोकेशन दिल्ली में मिली थी। वहां पहुंची पुलिस टीम को पता चला था कि लड़की अपने एक दोस्त के साथ है। पुलिस की सात टीमें लगातार लड़की की तलाश में छापेमारी कर रही थीं। डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि छात्रा की लोकेशन राजस्थान में मिली, जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसे वहां बरामद कर लिया है। डीजीपी ने कहा कि चार-पांच दिनों से टीमें लगातार छापेमारी कर रही थी। शुक्रवार को उसका पता मिला।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2zu28YT

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा