महाराष्ट्र: केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट, 10 की मौत
धुले महाराष्ट्र के धुले जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में सिलिंडर फटने से 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। घटना के समय केमिकल फैक्ट्री में कम से कम 100 लोग काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि अभी भी 70 लोग फैक्ट्री के अंदर फंसे हुए हैं। पुलिस ने बताया कि विस्फोट में कई लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। विस्फोट इतना भीषण था कि काफी दूर तक उसकी आवाज सुनी गई। सिलिंडर विस्फोट से कंपनी को भी काफी नुकसान पहुंचा है। घटनास्थल पर राहत और बचावकर्मी पहुंच गए हैं और मलबे को निकालने का काम जारी है। (देखें ) पुलिस ने बताया कि विस्फोट के समय फैक्ट्री में 100 लोग काम कर रहे थे। यह फैक्ट्री शिरपुर तालुका के वघाडी गांव में स्थित है। बताया जा रहा है कि घटना सुबह 9:45 बजे हुई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'प्रथमदृष्टया ऐसा लग रहा है कि कई सिलिंडरों में विस्फोट हुआ है। अब तक 8 लोगों के शव निकाले गए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।'
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2ZCflJT
Comments
Post a Comment