पाकिस्तानी नेताओं की फिरकी ले रहे इंडियावाले
नई दिल्ली जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से बौखलाए पाकिस्तानी नेता प्रॉपेगैंडा फैलाने के चक्कर में मजाक बन रहे हैं। बिना जांचे परखे दावे करने के चलते उन्हें शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ रहा है। हालत यह है कि वे ऐक्टर सलमान खान को भी रॉ अजेंट समझ ले रहे हैं। ट्विटर पर इन पाकिस्तानी नेताओं का मजाक तब बना जब भारत के कुछ सोशल मीडिया यूजर्स की मस्ती को इन्होंने सही मान लिया। इसके बाद से पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद हुसैन, सेनेटर रहमान मलिक के अलावा बिलावल भुट्टो का मजाक सोशल मीडिया पर बन रहा है। ट्विटर पर बीइंग ह्यूमर नाम से अकाउंट चलाने वाले मुंबई के विनय शर्मा ने सीनेटर रहमान मलिक से मस्ती की कि उनके पास चिदंबरम के साथ पुलिस की ज्यादती की तस्वीर है। पसर्नल मेसेज में मलिक ने तुरंत तस्वीर मांगी। फिर विनय ने सिंघम फिल्म में एक नेता को पुलिस के मारने वाली तस्वीर भेज दी। फिर विनय ने कश्मीरी बनकर एक तस्वीर और भेजी। लिखा कि मैं भारतीय जांच एजेंसी के रडार पर आ गया हूं और मेरा पीछा किया जा रहा है। मलिक ने सारी बात सही मानते हुए वह तस्वीर बतौर सबूत यूएन से साझा करने की बात कही। जब मजाक बनने लगा तो मलिक बोले- यह रॉ ऑपरेटर की करतूत थी। विनय ने नवभारत टाइम्स से कहा इस करतूत से साफ हो गया कि पाकिस्तान झूठी खबरें फैला रहा है। मलिक के बाद बिलावल भुट्टो और फवाद हुसैन ने भी ऐसी मस्ती को गंभीरता से लिया। एक यूजर ने भुट्टो से कहा कि उनके पास इमरान खान की रॉ एजेंट के साथ तस्वीर है। झूठ फैलाने पर पाक राष्ट्रपति को भी चेतावनी दे चुका है ट्विटरभुट्टो ने तुरंत वह तस्वीर शेयर करने को कहा। इसके बाद यूजर ने ऐक्टर इमरान खान के साथ सलमान खान की तस्वीर भेज दी। जब भुट्टो को पता चला कि ये इमरान पाकिस्तान के पीएम नहीं हैं, तो वह चुप हो गए। इसी तरह की घटना फवाद हुसैन के साथ हुई। ट्विटर पर पाकिस्तान नेताओं का मजाक बनाने वाले कोलकाता के शशांक सिंह ने बताया, ‘पाकिस्तान के नेता कहीं की हिंसा की फोटो और विडियो को कश्मीर का बताकर पेश कर रहे हैं। इसलिए हम उनका मजाक बना रहे हैं।’ मालूम हो कि पाकिस्तान के बड़े पदों पर बैठे लोग इतनी झूठी खबरें फैला रहे हैं कि वहां के राष्ट्रपति को भी ट्विटर से चेतावनी मिल चुकी है। पाकिस्तानी-ब्रिटिश बॉक्सर ने की अभिनंदन की नकल भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन की नकल करते हुए पाकिस्तानी-ब्रिटिश बॉक्सर आमिर खान का एक विडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। विडियो में खान अपनी चाय की चुस्की लेते हुए पायलट की नकल करते दिखाई दिए। वह कह रहे हैं ‘शानदार चाय, कश्मीरी चाय’। विडियो को इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस पाकिस्तान (ISPR) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से साझा किया था। मालूम हो कि पाकिस्तान की कैद में अभिनंदन को चाय दी गई थी, जिसका विडियो आया था।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2LlfU5R
Comments
Post a Comment