बिहार: MLA की दबंगई, हड़ताल पर डॉक्टर
नालंदा बिहार के नालंदा जिले में सदर अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं। उन्होंने अस्थावां के पर डराने-धमकाने का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि यह विवाद शनिवार को एक पार्टी कार्यकर्ता के पोस्टमॉर्टम को लेकर हुआ। अस्पताल की डेप्युटी सुपरिंटेंडेंट ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मामले की जांच करवाने और एमएलए के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सदर अस्पताल की डेप्युटी सुपरिंटेंडेंट डॉ. कृष्णा का कहना था, 'शनिवार को जेडीयू एमएलए जितेंद्र कुमार ने एक सिविल सर्जन को एक जेडीयू कार्यकर्ता के पोस्टमॉर्टम को लेकर धमकाया था। इसके बाद से डॉक्टरों ने काम करने से इनकार कर दिया है।' सिविल सर्जन को भी 'निष्क्रिय' बताया डॉ. कृष्णा के अनुसार, जेडीयू एमएलए ने घटना के समय ड्यूटी पर मौजूद डॉ. पवन कुमार को पोस्टमॉर्टम करने से रोक दिया और उन्हें वहां से हटा दिया। जब सिविल सर्जन अस्पताल पहुंचे तो एमएलए ने उनके साथ भी बदसलूकी की और कहा, 'सिविल सर्जन अपना काम करने में सक्षम नहीं हैं उन्हें हटा देना चाहिए।' 'जबरन नैचरल डेथ घोषित कराना चाह रहे थे' नालंदा सदर अस्पताल के डॉ. अनिल कुमार ने घटना के बारे में बताते हुए कहा, 'जेडीयू एमएलए कह रहे थे कि मृतक के पिता चाहते हैं कि पोस्टमॉर्टम जल्दी किया जाए, इसलिए हम इसे नैचरल डेथ का मामला घोषित कर दें। लेकिन हमने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि जब तक विसरा रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक हम ऐसा ऐलान नहीं कर सकते।'
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2NI5yja
Comments
Post a Comment