Posts

Showing posts from February, 2020

जन्मदिन पर मोदी ने दी नीतीश कुमार को बधाई

Image
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर उनको बधाई दी। पीएम मोदी ने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए उन्हें जमीनी स्तर से ‘उठा’ लोकप्रिय नेता बताया। मोदी ने ट्वीट किया, ‘बिहार के मुख्यमंत्री और मेरे मित्र नीतीश कुमार जी को शुभकामनाएं। जमीनी स्तर से उठे लोकप्रिय नेता नीतीश बिहार का विकास करने में अग्रणी रहे हैं। सामाजिक सशक्तिकरण के लिए उनका जुनून उल्लेखनीय है। मैं उनकी दीघार्यु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।’ जेडीयू अध्यक्ष कुमार रविवार को 69 साल के हो गए। उनकी पार्टी बीजेपी की सहयोगी है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2TqaDxT

दिल्ली हिंसा: छत से महिला ने बचाई 40 जानें

Image
नई दिल्ली में मरने वालों का आंकड़ा 42 पहुंच चुका है। नालों और जले घरों-गाड़ियों से निकलने वाली लाशें लोगों को और भी डरा रही हैं। वहीं इस हिंसा के बाद बहुत सी ऐसी कहानियां सामने आ रही हैं, जो हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की दास्तां बता रही हैं या फिर किसी को हीरो बना रही हैं। ऐसी ही एक कहानी है की, जो अधिकतर अपने घर में ही रहती हैं और सिलाई का काम करती हैं, ताकि परिवार के भरण-पोषण में पति का हाथ बंटा सकें। लेकिन 25 फरवरी को उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों में 42 साल की खातून घर से बाहर निकलीं और बहुत सारे लोगों की जान बचाकर हीरो बन गईं। 25 फरवरी को जब खातून के परिवार को मदद की जरूरत थी, तो वह दंगों भरी सड़कों से पत्थरों और पेट्रोल बम से बचते हुए करीब 1 किलोमीटर चलकर अपने परिवार को बचाने खजूरी खास पहुंचीं। वहां एक-दो नहीं, बल्कि 40 लोग फंसे हुए थे, जिन्हें मुश्तारी खातून ने बड़ी होशियारी से बचाकर निकाल लिया। इसके लिए उन्होंने घरों की छतों का इस्तेमाल किया और उन्हीं से होते हुए वह सभी 40 लोगों को लेकर पुलिस की एक टीम तक जा पहुंचीं, जिन्होंने सभी को सुरक्षा मुहैया कराई। पढ़ें- मुश्तारी खातू

'राजधानी में 5 बम' का ट्वीट करने वाला गिरफ्तार

Image
आगरा नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली सुपर फास्ट में 5 बम होने की अफवाह फैलाने वाले शख्स को आगरा से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोप है कि संजीव सिंह गुर्जर नाम के शख्स ने शुक्रवार को को टैग करते हुए एक ट्वीट किया था, जिसमें उसने कहा था कि ट्रेन संख्या 12424 राजधानी एक्सप्रेस जो कि नई दिल्ली से कानपुर की ओर जा रही है, उसमें पांच बम रखे हुए हैं। यह जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अमले के होश फाख्ता हो गए थे। इस घटना के बाद ट्रेन को आननफानन पर रोका गया। बम की सूचना के बाद से ट्रेन में सवार लोगों में भी हड़कंप मच गया था। गौतमबुद्धनगर से बम डिस्पोजल टीम और स्निफर डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे। पूरी गाड़ी को चेक किया गया लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। 'फिर किया यह ट्वीट...' इसी बीच शाम तकरीबन 7 बजकर 16 मिनट पर संजीव ने ट्वीट किया। इस ट्वीट में संजीव ने लिखा, 'यह ट्वीट मेरे द्वारा मानसिक तनाव की स्थिति में किया गया था। आज मेरे भाई की ट्रेन 4 घंटे लेट हो गई थी, जिससे मुझे बहुत गुस्सा आया था। मैं इसके लिए भारत सरकार से माफी चाहता हूं।' ऐसे हासिल किया नंबर चेकिंग के बा

जीतकर हारनेवाले को केजरीवाल कहते हैं: थरूर

Image
दिल्ली जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ राजद्रोह के मामले में चार्जशीट दाखिल करने के लिए दिल्ली सरकार ने अनुमति दे दी है। इसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मुख्‍यमंत्री पर तंज कसा है। उन्होंने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा कि जीतकर हारने वाले को केजरीवाल कहते हैं। थरूर ने बॉलिवुड फिल्म 'बाजीगर' के एक डायलॉग का जिक्र करते हुए चुटीले अंदाज में केजरीवाल पर व्यंग्य किया। उन्होंने लिखा, 'हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं लेकिन जीतकर हारने वाले को केजरीवाल कहते हैं।' थरूर यहीं नहीं रुके, उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से केजरीवाल की मुलाकात को लेकर भी उन्हें निशाने पर लिया। इस पर उन्होंने लिखा, 'फायदा हो जिधर, वो उधर की ओर चलेगा। अब पांच साल आप (आम आदमी पार्टी) का यही दौर चलेगा। शाह केजरीवाल (ओह सॉरी) वाह केजरीवाल!' अमित शाह के साथ मीटिंग पर विपक्ष का निशाना बता दें कि सीएम केजरीवाल ने मंगलवार को अमित शाह के साथ दिल्ली दंगों के मद्देनजर मीटिंग की थी। इस मीटिंग के बाद उन्होंने कहा था कि पुलिस अपना काम कर रही है और गृहमंत्

दिल्ली: भड़काया तो खैर नहीं, हस्तियों पर भी नजर

Image
नई दिल्ली सोशल मीडिया में नफरत भरे संदेशों के खिलाफ दिल्ली सरकार और पुलिस बड़े ऐक्शन की तैयारी में है। अभी तक की जांच से पता चला है कि दिल्ली को दंगों में झोंकने के पीछे इन्हीं संदेशों और अफवाहों की बड़ी भूमिका रही है। दिल्ली सरकार एक-दो दिन में वॉट्सऐप नंबर जारी करेगी, जिसमें नफरत और घृणा से भरे संदेशों की शिकायत की जा सकेगी। शिकायत में मेसेज भेजने वाले का नाम और नंबर बता सकते हैं। इन शिकायतों को पुलिस को ट्रांसफर किया जाएगा। दोषी को IPC और IT ऐक्ट के तहत समुदायों में दुश्मनी पैदा करने वाले संदेश भेजना अपराध है। इसमें दोषी व्यक्ति को तीन साल तक की सजा हो सकती है। सरकार लोगों से भी ऐसे संदेश आगे फॉरवर्ड न करने की अपील करेगी। साइबर सेल ने इस संबंध में दो दर्जन से ज्यादा FIR दर्ज की हैं और यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इनमें से बहुत से ट्विटर हैंडल पाकिस्तान और खाड़ी देशों से चल रहे हैं। राजनीति, समाजसेवा के साथ बॉलिवुड से जुड़ी कई नामचीन हस्तियों के ट्विटर अकाउंट भी जांच के घेरे में हैं। 167 केस दर्ज, 885 गिरफ्त में हिंसा की जांच में जुटी SIT ने अब तक 167 केस दर्ज किए हैं। 885 लोगों को

'...BJP दिल्ली को गोधरा बना देगी', टीचर अरेस्ट

Image
बीबी गोस्वामी/दीपावली मित्रा, सिलचर असम के सिलचर में एक टीचर सौरदीप सेनगुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सौरदीप ने को लेकर भड़काऊ फेसबुक पोस्ट लिखी थी और प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। सौरदीप ने दिल्ली दंगों के लिए को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें 'सामूहिक हत्यारा' करार दिया था। एफआईआर के मुताबिक, सौरदीप ने अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए बहुसंख्यकों के खिलाफ हिंसा भड़काने की कोशिश की। पुलिस ने शनिवार को सौरदीप को सीजेएम कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सौरदीप के खिलाफ आईपीसी और आईटी ऐक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सौरदीप ने फेसबुक पर लिखा था, 'बीजेपी और आरएसएस दिल्ली में गोधरा जैसे कांड को दोहराना चाहते हैं। दिल्ली की सड़कों पर लोगों की आईडी चेक की जा रही है कि वे हिंदू हैं या मुसलमान और अगर वे मुसलमान निकलते हैं तो उन्हें पीटा जा रहा है। हिंदू घरों पर भगवा झंडा लहराकर उन्हें सुरक्षित किया जा रहा है। मुस्लिम घरों पर पेट्रोल बम फेंके जा रहे हैं।' हालांकि बाद में उसने पोस्ट डिलीट कर ली और माफी मांग ल

दिल्ली दंगा: मुर्दाघर में अपनों को तलाशते पीड़ित

Image
नई दिल्ली पूर्वोत्तर दिल्ली में भड़की थम गई है, लेकिन जिन लोगों के अपने अब तक लापता हैं वे अब घबरा रहे हैं। आलम अफरोज जैसे लोग अपनों की तलाश में अस्पतालों की मोर्चरी के चक्कर लगा रहे हैं। 52 वर्षीय अफरोज ने कहा कि लगातार अपने बेटे की तलाश कर रहा हूं, लेकिन उसकी कोई खोज खबर नहीं है। बेहद दुखी होकर उन्होंने कहा कि उसकी लाश नाले में ही मिले, कम से कम मुझे यह तो पता चल जाएगा कि वह हमें छोड़कर चला गया है। उन्होंने आगे कहा, 'मैं जब भी घर जाता हूं तो मेरी बहू और पोती लगातार सवाल पूछती है, लेकिन मैं उसका कोई जवाब नहीं दे पा रहा हूं।' मदीना का बेटा कहां है? आपको बता दें कि दंगों के दौरान लापता होने के एक दिन बाद चांद बाग में एक नाले में आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा का शव मिला था जिसपर चाकू से कई बार वार किए गए थे। ऐसे में नालों में तलाश जारी है। 48 वर्षीय मदीना का बेटा मंगलवार से लापता है। वह गुरु तेग बहादुर अस्पताल (जीटीबी) के मोर्चरी विभाग के चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन अब तक कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है। उन्होंने कहा कि वह कई पुलिस थानों में जा चुके हैं, लेकिन उनके बेटे को लेकर कोई सू

सैल्यूट! माधुरी बनीं तीसरी महिला लेफ्टिनेंट जनरल

Image
नई दिल्ली माधुरी कानितकर ने शनिवार को लेफ्टिनेंट जनरल पद संभाल लिया। माधुरी इस पद तक पहुंचने वाली तीसरी महिला हैं। लेफ्टिनेंट जनरल कानितकर ने नई दिल्ली में डिप्टी चीफ, इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (डीसीआईडीएस), मेडिकल (चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के तहत) का कार्यभार संभाला। शुक्रवार को विभाग ने माधुरी के प्रमोशन को मंजूरी दी थी। माधुरी कानितकर के पति राजीव भी लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर भारतीय सेना में सेवा दे रहे हैं। इस तरह माधुरी और राजीव देश के पहले ऐसे पति-पत्नी हैं जो लेफ्टिनेंट जनरल हैं। माधरी पिछले 37 साल से भारतीय मिलिट्री में सेवा दे रही हैं। कानितकर को पिछले साल लेफ्टिनेंट जनरल के पद के लिए चुना गया था, लेकिन पद खाली नहीं होने के चलते उन्होंने शनिवार को यह पद ग्रहण किया। नौसेना में पहली बार वाइस एडमिरल डॉ. पुनीता अरोड़ा को यह उपलब्धि हासिल हुई थी। वायुसेना की महिला एयर मार्शल पद्मावती बंदोपाध्याय इस पद पर पहुंचने वाली दूसरी महिला हैं। अब ने यह उपलब्धि हासिल की है। महिलाओं की कमांड पोस्टिंग पर SC ने क्या कहा? मालूम हो कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने सेना में महिला अधिकारियों को स्थायी कम

दिल्ली पुलिस हालात समझने में चूकी: तिवारी

Image
नई दिल्ली उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस निश्चित समय पर हालात को समझने में असफल रही, जिसकी वजह से हालात ज्यादा बिगड़े। उन्होंने गैर-भाजपा दलों पर संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) के विरोध में 'नकारात्मक' भूमिका निभाने का आरोप भी लगाया। वहीं केंद्रीय मंत्री ने को राष्ट्रीय कलंक बताया है। पासवान ने कहा कि दिल्ली हिंसा के लिए दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। दिल्ली हिंसा पर मनोज तिवारी ने जताया दुख दिल्ली में रामविलास पासवान ने कहा कि इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाना चाहिए और तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए। पासवान ने कहा, 'जो लोग हिंसा के लिए दोषी हों, उनके खिलाफ कार्रवाई हो, चाहे वो उत्तेजक भाषण देने वाले ही क्यों न हों। सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और इस मामले में किसी के साथ भेदभाव न हो।' रामविलास पासवान ने यह भी कहा कि सजा देने के लिए अगर कानून में बदलाव करने की जरूरत हो तो वो भी किया जा सकता है, लेकिन किसी भी सूरत में देरी नहीं होनी चाहिए। दिल्ली हिंसा रा

अब राजद्रोह मामले में घिरीं अभिनेत्री स्वरा भास्कर

Image
कानपुर बॉलिवुड ऐक्ट्रेस इन दिनों अलग-अलग मंचों से नागरिकता संशोधन कानून (CAA), एनपीआर, एनआरसी के खिलाफ बयानबाजी कर रही हैं। हाल ही में उनसे एनआरसी को लेकर सवाल किया गया तो वह अपने जवाब की वजह से ही ट्रोल का शिकार हो गईं। बहरहाल, अब स्वरा की मुश्किलों में इजाफा हो सकता है। कानपुर में वरिष्ठ अधिवक्ता विजय बख्शी ने कानपुर के सीएमएम-7 की कोर्ट मे स्वरा भास्कर के खिलाफ राजद्रोह का परिवाद दाखिल किया है। विजय बख्शी ने यूट्यूब पर अपलोड विडियोज को अधार बनाया है। एनबीटी ऑनलाइन ने विजय बख्शी से बातचीत भी की। वह कहते हैं, 'स्वरा भास्कर के खिलाफ आईपीसी की धारा 124 ए, 153 ए, 153 बी और 505 (2) के तहत परिवाद दाखिल किया। कोर्ट ने इस मामले में मेरे बयान के लिए 20 मार्च की तारीख तय कर दी है।' 'मैंने एक विडियो भी देखा...' वादी विजय बख्शी ने कहा, 'स्वरा भास्कर भारत सरकार को अस्थिर करने के लिए दो संप्रदायों के बीच विवाद पैदा करने के मकसद से इस तरह के भड़काऊ भाषण देती हैं। इसकी वजह से अकसर झगड़ा होता रहता है। मैंने भी इसका एक विडियो देखा था, जिसके बाद दिल्ली में दंगे की स्थिति पैदा हु

'अफगानिस्तान में शांति के लिए आतंकवाद का खात्मा जरूरी'

Image
नई दिल्ली विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने एक आत्मनिर्भर, संप्रभु, लोकतांत्रिक और समावेशी अफगानिस्तान के लिए भारत के समर्थन से अफगान नेतृत्व को अवगत कराया। हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने कहा कि देश में स्थाई शांति के लिए बाहर से प्रायोजित आतंकवाद को समाप्त करना जरूरी है। श्रृंगला दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को काबुल पहुंचे, जिस दौरान उन्होंने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी, मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला, निर्वाचित उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हमदुल्ला मोहिब से बातचीत की। पिछले महीने भारत के विदेश सचिव के तौर पर कार्यभार ग्रहण करने वाले श्रृंगला की यह पहली विदेश यात्रा है। अफगानिस्तान की राजधानी में विदेश सचिव ने पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई, विदेश मंत्री मोहम्मद हारून चकहानसुर एवं कार्यवाहक वित्त मंत्री अब्दुल जादरान से मुलाकात भी की। उन्होंने अलग से अफगान नेताओं, नागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं और शिक्षाविदों से भी बातचीत की। अमेरिका और के बीच दोहा में एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर होने से एक दिन पहले श्रृंगला काबुल पहुंचे। इस समझौते से अफगानिस्तान मे

दिल्‍ली हिंसा पर मोदी की 'चुप्‍पी', आरजेडी का तंज

Image
पटना पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूपी में बुंदलेखंड एक्‍सप्रेस-वे समेत कई महत्‍वाकांक्षी योजनाओं का शिलान्‍यास किया। उन्‍होंने प्रयागराज में आयोजित दिव्‍यांग महाकुंभ में दिव्‍यांगजनों को उपकरण भी बांटे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्‍ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने के बहाने पीएम मोदी के इन कार्यक्रमों पर एक तंज भरा ट्वीट किया। शनिवार शाम किए इस ट्वीट में आरजेडी की ओर से कहा गया, 'आज प्रधानमंत्री यूपी के दो सम्‍मेलनों में बोले! खूब बोले! पर दिल्ली हिंसा में जान गंवाने वाले 40 से अधिक पीड़ितों और पूरी दिल्ली के लिए दो शब्द नहीं कह पाए! प्रधानमंत्री जी, दलीय राजनीति के लिए प्रधानमंत्री पद के दायित्व, गरिमा और मानवीय संवेदना को निराश ना करें!' पढ़ें: दिल्‍ली हिंसा में हो चुकी 40 से अधिक मौतें गौरतलब है कि हाल ही में दिल्‍ली में सीएए के विरोधियों और समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़पों ने सांप्रदायिक रूप ले लिया था। इसमें अब तक 42 लोगों की मौत हुई और 200 से ज्‍यादा जख्‍मी हुए हैं। 23 फरवरी को भड़की हिंसा पर पीएम मोदी ने 26 फरवरी को अफसोस जताते हुए ट्वीट किया था। पढ़ें: कांग्रसे नेता

बिहार में नाव हादसा, 1 की मौत, 7 लापता

Image
गोपालगंज बिहार के गोपालगंज जिले में में नाव पलटने से एक महिला की जान चली गई। वहीं, हादसे में 7 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। घटना यादोपुर थाना इलाके की है। नाव पर 12 लोग सवार थे। ये लोग नदी पारकर खेती के लिए जा रहे थे। इस दौरान नाव जैसे ही नदी के गहरे पानी में पहुंची, वैसे ही पलट गई। यादोपुर के थाना प्रभारी दिनेश कुमार यादव ने बताया, 'घटना के बाद चार व्यक्ति तैरकर और स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित नदी से बाहर निकल गए। नदी से एक महिला का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि 7 लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं।' लापता लोगों की तलाश जारी यादव ने बताया कि मृतक महिला की पहचान ऊषा देवी के रूप में की गई है। इधर, जिले के एक अधिकारी ने बताया कि लापता लोगों की तलाश में स्थानीय गोताखोरों की टीम को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की टीम को मुजफ्फरपुर से बुलाया जा रहा है। मौके पर जिले के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/39czsDY

मिशन राम मंदिर पर मंथन, तारीख पर सस्पेंस

Image
अयोध्या राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन के अयोध्या पहुंचने के साथ मंदिर निर्माण को लेकर सरगर्मी शुरू हो गई है। शनिवार को सदस्यों के साथ मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ने दो घंटे तक मंदिर परिसर में रह कर हर बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया। ट्रस्ट के महामंत्री ने बताया कि अभी मंदिर निर्माण के लिए चरण तय किए जा रहे हैं, होमवर्क किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रामनवमी में 15 से 20 लाख आते हैं, वे लोग भगवान के दर्शन करें, पूजन करें और अपने घर जाएं, यह पहला कर्तव्य है। महामंत्री चंपत राय ने बताया, 'मौलिक काम शुरू करने से पहले एक-एक कदम और क्या काम करने पड़ेंगे, अभी तय किया जा रहा है। साथ ही कौन सा चरण पूरा करने में कितना समय लगेगा उसका मौखिक आकलन किया जा रहा है। बाद में तकनीकी लोग उसका सही आकलन करेंगे। इसके बाद हम तय करेंगे मौलिक काम करने के लिए पूजा कब आरंभ करे।' चंपत राय ने कहा, 'हम स्टेप तय कर रहे हैं होमवर्क किया जा रहा है। राम नवमी 15 से 20 लाख आते हैं, भगवान के दर्शन करें पूजन करें और अपने घर जाएं ये हमारा पहला कर्तव्य है।' चंपत राय ने कहा कि जबतक कुछ कहने

जवान का जला घर बनवाने पहुंची BSF टीम

Image
शंकर सिंह, नई दिल्ली दिल्ली के दंगाइयों ने केवल लोगों की जान ही नहीं ली बल्कि सैकड़ों लोगों के सपनों का आशियाना भी खाक कर दिया। दंगाइयों ने खजूरी खास इलाके में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान मोहम्मद अनीस का घर भी जला दिया था। तीन महीने बाद ही अनीस की शादी होने वाली थी। अनीस ने इस हादसे की जानकारी अपने सीनियर्स को नहीं दी थी। लेकिन समाचारों के जरिए उसके वरिष्ठों तक यह बात पहुंची और अब BSF अपने जवान की मदद को सामने आया है। BSF के डीजी ने कहा कि वह अपने जवान के घर बनाने में हरसंभव मदद करेंगे। BSF ने मदद की पेशकश की अनीस के घर जलाने की खबर समाचार माध्यमों के जरिए BSF को मिली। इसके तुरंत बाद BSF ने अपने जवान के घरवालों को मदद की पेशकश कर दी। दंगाइयों द्वारा अनीस का घर जला देने की रिपोर्ट देखने के बाद BSF ने जवान के जरिए उसके पिता से संपर्क साध मदद की पेशकश की। किसी तरह बची थी परिजनों की जान BSF ने जवान अनीस के पिता मोहम्मद मुनिस (55), चाचा मोहम्मद अहमद (59) और 18 वर्षीय बहन नेहा परवीन को मदद की पेशकश की। दंगे के समय ये सभी घर में ही थे। हालांकि, किसी तरह से वे किसी तरह से भागने में सफल

हकदार तक दिल्ली से पहुंच रही पाई-पाई: मोदी

Image
चित्रकूट बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे और पेयजल से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास करने चित्रकूट पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे से रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे। उन्होंने कहा कि करीब 15 हज़ार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला ये बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे यहां रोज़गार के हजारों अवसर तैयार करेगा और यहां के सामान्य जन को बड़े-बड़े शहरों जैसी सुविधा से जोड़ेगा। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर भी जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि इस साल के बजट में जो फैसले लिए गए हैं, उनका सीधा फायदा किसानों को होगा। उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार ने 16 सूत्रीय कार्यक्रम बनाया है। उन्होंने कहा, 'सरकार की कोशिश है कि किसान को उसके खेत के कुछ किलोमीटर के दायरे में ही एक ऐसी व्यवस्था मिले, जो उसे देश के हर मार्केट से जोड़ दे।' उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए लगी हुई है और आने वाले समय में ये ग्रामीण हाट, कृषि अर्थव्यवस्था के नए केंद्र बनेंगे। विपक्ष पर बोला हमला कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपने लंबे समय तक वे दिन देखे हैं जब बुंदेलखंड के नाम

दिल्ली मेट्रो में लगाए 'गोली मारो' नारे, 6 पकड़े

Image
नई दिल्ली नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में दंगों के बाद अब नई दिल्ली में माहौल खराब करने की कोशिश हुई। वहां मेट्रो स्टेशन पर कुछ लड़कों ने 'देश के गद्दारों को, गोली मारो *** को' को नारे लगा। इस मामले में पुलिस ने उन्हें वहीं हिरासत में ले लिया। यह घटना राजीव चौक मेट्रो स्टेशन की है। मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना दोपहर करीब 12.30 की है। राजीव चौक पर 6 लड़के अचानक 'देश के गद्दारों को, गोली मारो *** को' नारे लगाने लगे। पुलिस ने तुरंत राजीव चौक स्टेशन पर ही उन्हें हिरासत में ले लिया। फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2PxMGU6

सवाल पूछ रहीं आंखें, आपके पास है जवाब?

Image
नई दिल्ली मां-बाप की मौत पर मासूम से सवाल पूछतीं, दंगों के धुएं में गुम हुए अपनों को खोजतीं, नफरत के उन लम्हों को याद कर एक-दूसरे से कतरातीं... दिल्ली में दंगों का असली मंजर अब आंखों से बह रहा है। ये आंखें कहीं किसी बूढ़े बाप की हैं, कहीं जवान बेटा खो चुके किसी मां की, तो कहीं मां-बाप को खो चुके मासूम की हैं या फिर 15 दिन पहले दुनिया में कदम रखने वाले नवजात की हैं। इन सवाल पूछतीं आंखों में दिल को जो सबसे ज्यादा तीर की तरह चुभ रही हैं, वह सात-आठ साल के इस मासूम की हैं। मुमकिन है कि यह तस्वीर आप तक भी पहुंची होगी। और अगर पहुंची होगी, तो यह तय है कि आप उन आंखों के मासूम सवालों से नजरें न मिला पाए होंगे। नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में दंगों में मारे गए मुद्दसिर खान का शव जब घर पहुंचा, तो उनका मासूम बेटा बिलख पड़ा। उसे समझ ही आया कि कल तक साथ खेलने वाले अब्बू आखिर बेजान क्यों पड़े हैं। मुद्दसर की बूढ़ी मां केसरजहां कहती हैं, 'इन बच्चों के चेहरे को देखिए। छोटे वालो को तो यह भी मालूम नहीं की आखिर हुआ क्या है। इनके भविष्य को कौन देखेगा?' मुद्दसर की 14 साल की बड़ी बेटी पिता की मौत पर यकीन ही

उस दिन क्या हुआ, अंकित का खून बताएगा?

मेरे साथ आतंकियों जैसा हो रहा सलूक: आजम

Image
रामपुर फर्जी दस्‍तावेज के मामले में यूपी के सीतापुर जेल में बंद के दिग्‍गज नेता और रामपुर से सांसद आजम खान ने योगी सरकार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने शनिवार को कहा कि उनके साथ 'आतंकवादियों के जैसा व्‍यवहार' किया जा रहा है। आजम के इस बयान के बाद सूबे में सियासत और गरम हो सकती है। आजम खान को धोखाधड़ी केस में शनिवार को सीतापुर जेल से रामपुर ले जाया गया। इस दौरान उन्‍होंने मीडिया से बातचीत में कहा, 'मेरे साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार हो रहा है। इस सरकार में मेरे साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है।' बता दें कि आजम खान की गिरफ्तारी पर राज्‍य में सियासी घमासान छिड़ा हुआ है। सीतापुर जेल में आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला एक साथ रखे गए हैं। इस बीच आजम फैमिली की रामपुर जेल से शिफ्टिंग को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है। पुलिस का कहना है कि आजम के समर्थक रामपुर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रहे थे, जिससे माहौल खराब हो सकता था। सीतापुर जेल के अंदर आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को एक ही सेल में रखा गया है, वहीं उनकी पत्नी और राज्यसभा

मिशन राम मंदिर: रामलला दरबार में नृपेंद्र मिश्र

Image
वीएन दास, अयोध्‍या राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के निर्माण के बाद अब भव्‍य राम मंदिर को बनाने की तैयारियां तेज हो गई हैं। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने शनिवार को रामलला के दर्शन किए और पूरे मंदिर परिसर का जायजा लिया। निर्माण समिति का अध्‍यक्ष बनाए जाने के बाद नृपेंद्र मिश्रा की यह पहली अयोध्‍या यात्रा है। राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने सुबह हनुमानगढ़ी जाकर हनुमान जी के दर्शन किए। इसके बाद मिश्र रामलला के दरबार पहुंचे। उन्‍होंने दर्शन करने के बाद रामलला परिसर जायजा लिया। मिश्रा के साथ राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय और ट्रस्टी जिलाधिकारी अनुज झा भी मौजूद थे। चंपत राय के साथ ट्रस्टी डॉक्‍टर अनिल मिश्रा भी पहुंचे और उन्‍होंने रामलला के दर्शन किए। सीएम योगी आदित्‍यनाथ से भी मुलाकात की इससे पहले नृपेंद्र मिश्रा ने शुक्रवार को यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ से भी मुलाकात की थी। मिश्र ने शाम को सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी से राम मंद

MP कांग्रेस दिग्गज बोले- नहीं सुनी जा रही आवाज

Image
भोपाल मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम कमलनाथ के बीच की कड़वाहट जगजाहिर होने के बाद शिवराज सरकार के दौरान विपक्ष के नेता रहे अजय सिंह ने भी विरोधी रुख अख्तियार कर लिया है। मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे अजय सिंह ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'मैं कई विकास कार्यों को करना चाहता हूं, युवाओं को रोजगार देना चाहता हूं और यहां सिंचाई प्रणाली में सुधार करना चाहता हूं। लेकिन मेरी आवाज अब नहीं सुनी जा रही है।' ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बात पर नाराजगी जताई थी कि सरकार ने राज्य के किसानों से किए गए कर्जमाफी के वादे को निभाया नहीं है। पढ़ें: इसी महीने कोऑर्डिनेशन कमिटी की मीटिंग को बीच में ही छोड़कर सिंधिया चले गए थे। इस बैठक में सीए कमलनाथ भी मौजूद थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया शिक्षकों के मुद्दे को लेकर भी कमलनाथ सरकार पर हमलावर हैं। टीकमगढ़ के गांव में गेस्ट टीचर्स को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा था कि मध्य प्रदेश में सरकार पार्टी के घोषणापत्र को पूरा लागू नहीं करती है तो अप

प्रयागराज-चित्रकूट में पीएम मोदी, देंगे ये सौगातें

Image
प्रयागराज/चित्रकूट नरेन्द्र मोदी शनिवार को को कई बड़ी सौगातें देने वाले हैं। पीएम मोदी चित्रकूट जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे और पेयजल से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जिले के गोंडा गांव से बनने जा रहे 296 किलोमीटर लम्बे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास शनिवार को करेंगे। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण में 15 हजार करोड़ की लागत आएगी। शिलान्यास के मौके पर राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री प्रयागराज से हेलिकॉप्टर के जरिए चित्रकूट के गोंडा गांव दोपहर एक बजे पहुंचेंगे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण स्थल पर आधा घंटा पूजा-अर्चना कर डेढ़ बजे शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री इसके बाद कई योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और चेक वितरित करेंगे और वहां से विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज में होने वाले दिव्यांग महाकुंभ में एक साथ 26,791 दिव्यांगों और बुजुर्गों को उपकरण बांटेंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी दिव्यांगों और बुजुर्गों को उपकरण बांटकर वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाएंगे। य

गुलबर्ग दंगे: जहां 69 मौतें हुईं वहां बसेंगे 2 परिवार!

Image
अहमदाबाद गुजरात में गोधरा की घटना के बाद भड़के दंगे में गुलबर्ग सोसायटी उजाड़ हो गई। 28 फरवरी 2002 को हुई इस घटना में 69 लोगों की मौत हो गई थी और जो बच गए वे अपना घर छोड़कर चले यहां से चले गए। इस घटना के 18 साल बाद अब दो परिवार गुलबर्ग सोसायटी लौटने की तैयारी कर रहे हैं। ये परिवार ऐसे समय पर गुलबर्ग सोसायटी लौटने जा रहे हैं जब राज्‍य के खंभात समेत कई जगहों पर सीएए को लेकर जमकर हिंसा हुई है। गुलबर्ग सोसायटी के बाशिंदे रहे फिरोज खान पठान (45) ने कहा कि मैं अपने बंगले की मरम्‍मत कराऊंगा और अगले 6 महीने के अंदर इसमें रहने लगूंगा। उन्‍होंने कहा, 'गुलबर्ग सोसायटी में मेरा घर 220 वर्ग गज में है। मैं वहां के अतिरिक्‍त कहीं और पर इतना बड़ा मकान खरीद नहीं सकता हूं। मेरे लिए हर जगह पर पुलिस की सुरक्षा है।' खान के परिवार के 10 लोगों की जान चली गई फिरोज खान इन दिनों किराए पर जूहपुरा में रहते हैं। इस दंगे में फिरोज खान के परिवार के 10 लोगों की जान चली गई थी। इनमें उनकी मां, दादी, भाई, भाभी, भतीजा, भतीजी और चाची शामिल थीं। फिरोज खान ने मानवाधिकार कार्यकर्ता तीस्‍ता सीतलवाड के खिलाफ शिकायत

कांग्रेस ने शरणार्थियों को 27 बार दिया धोखा: शाह

Image
भुवनेश्नर गृहमंत्री ने शुक्रवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान उनके निशान पर विपक्षी दल रहे। भुवनेश्वर में आयोजित इस रैली में शाह ने कहा कि विपक्षी पार्टियां कांग्रेस, कम्युनिस्ट, एसपी, बीएसपी और ममता दीदी सीएए का विरोध कर रहे हैं। ये लोग कह रहे हैं कि अल्पसंख्यकों की नागरिकता चली जाएगी। आप लोग झूठ क्यों फैला रहे हैं? उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से अब तक नेताओं ने हिंदू और सिख शरणार्थियों को 27 बार धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां सीएए को लेकर अफवाह फैला रहे हैं, लोगों को उकसा रहे हैं और दंगे करा रहे हैं। शाह ने एक बार फिर कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देकर रहेंगे। उन्होंने कहा, 'आजादी के बाद वहां जबरन लोगों का धर्म परिवर्तन कराया गया। महिलाओं की जबरन शादियां हुईं और उनसे बलात्कार हुए। कई शरणार्थी अपनी जान और मान-सम्मान बचाने भारत आए। आज 70 साल हो गए हैं, मगर इन लोगों के पास भारत की नागरिकता नहीं है। उनके मानवाधिकारों का क्या?' उन्होंने कहा कि अगर किसी को भ्रम है कि सीएए स

दिल्ली हिंसा:कल तक खुशियों का शोर, आज मातम

Image
नई दिल्ली में मरने वालों की संख्या अब तक बढ़कर 42 हो गई है, वहीं करीब 200 लोग घायल हैं। हर गुजरता दिन नए राज खोल रहा है। कहीं नालों से लाशें मिल रही हैं तो कहीं जले घरों और गाड़ियों से शव बरामद हो रहे हैं, जो इस हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ाते जा रहे हैं। गुरुवार को गुरु तेग बहादुर अस्पताल से 35 साल के मुदस्सर खान के शव की पहचान हुई, जिनकी मौत के दौरान हुई थी। करीब दो हफ्ते पहले जिस घर में एक छोटी बच्ची की किलकारी गूंजने से खुशियों का शोर था, अब वहां मातम छाया हुआ है। 8 बेटियां, सबसे छोटी 15 दिन की मासूम शुक्रवार को मुदस्सर खान की पत्नी इमराना अपनी 15 दिन की बच्ची इनाया को गोद में लिए रोती दिखीं। उनकी सात और बेटियां हैं, जिनकी उम्र अलग-अलग है और सबसे बड़ी बेटी की उम्र 14 साल है। मुदस्सर खान की मां केसर खान ने रोते हुए कहा- 'इन बच्चों के चेहरो देखिए। छोटी बच्चियों को तो ये पता भी नहीं है कि क्या हुआ है। अब उनके भविष्य का ध्यान कौन रखेगा?' 14 साल की सबसे बड़ी लड़की ने कहा कि 14 फरवरी को मेरा जन्मदिन था और पापा ने मुझे एक गाउन गिफ्ट में दिया था। किसी काम से कर्दमपुरी गए

पुलवामा हमलावर को घर में पनाह देने वाला अरेस्ट

Image
नई दिल्ली जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में के काफिले पर हुए फिदायीन हमले के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बड़ी सफलता मिली है। ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शाकिर बशीर मागरे को गिरफ्तार किया है। शाकिर जैश का ओवरग्राउंड वर्कर है और इसी ने पुलवामा हमले को अंजाम देने वाले आत्मघाती हमलावर को पनाह दी थी। एनआईए ने एक बयान जारी कर बताया कि शाकिर की पुलवामा हमले में सक्रिय भूमिका थी। शाकिर ने आदिल अहमद डार को पनाह देने के अलावा उसे हमले के लिए जरूरी सामान भी मुहैया कराया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के सामने अब तक चुनौती बनी हुई है कि आखिर इस हमले का असली मास्टरमाइंड कौन था। एनआईए के पास इस हमले के मुख्य आरोपी के बारे में अब तक कोई ठोस सूचना या साक्ष्य नहीं है। हालांकि शाकिर की गिरफ्तारी एनआईए के लिए बड़ी सफलता है और एजेंसी को इससे काफी अहम जानकारी मिल सकती हैं। पढ़ें: 'हमले से पहले अपने घर में रखा, आईईडी बनवाने में की मदद' शाकिर की गिरफ्तारी पर एनआईए ने एक बयान जारी कर कहा, 'पूछताछ में शाकिर ने खुलासा किया है कि वही आदिल अहमद

कैमरे के ऐंगल पर शादी में फोटोग्राफर की हत्या

Image
फिरोजाबाद यूपी के फिरोजाबाद जिले में वेडिंग शूट के दौरान कैमरा एंगल को लेकर हुई बहस में एक नशेबाज ने विडियोग्राफर को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना खैरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत दरिगापुर गांव में एक शादी समारोह के दौरान की है। आरोपी की पहचान सत्येंद्र यादव के रूप में हुई है जिसने अपनी डबल बैरल शॉटगन से दो बार फायरिंग की। घटना में दो लोगों को गोली लगी थी। हालांकि पुलिस ने गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। एसपी राजेश कुमार ने बताया, 'अत्यधिक खून बहने से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा खतरे से बाहर है।' 20 साल के विडियोग्राफर की पहचान रोहित कुमार के रूप में हुई है। आरोपी और उसका साथी कुलदीप घटना के बाद से फरार हैं। रोहित के रिश्तेदार सुरेश चंद्रा की लिखित शिकायत के आधार पर दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (गैरइरादतन हत्या) का मामला दर्ज हुआ है। घुटने पर मारी गोली एफआईआर के मुताबिक, दिनेश कुमार, रोहित कुमार और सत्येंद्र कुमार की कैमरा टीम एक कुर्सी पर चढ़कर शादी समारोह की शूटिंग कर रहे थे। तभी अचानक आरोपी सत्येंद्र कुमार और कुलदीप विडियोग्राफर की टीम से अभद्र व्यवहार करने

शुक्रिया! दिल्ली सरकार... सत्यमेव जयते: कन्हैया

Image
नई दिल्ली जेएनयू देशद्रोह केस में सीपीआई नेता व जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष सहित 10 के खिलाफ दिल्ली सरकार ने मुकदमे को मंजूरी दे दी है। इस फैसले पर तंज मारते हुए कन्हैया ने कहा कि इस केस को अब गंभीरता से लिया जाए, फास्ट ट्रैक कोर्ट में स्पीडी ट्रायल हो और टीवी वाली आपकी अदालत की जगह कानून की अदालत में न्याय सुनिश्चित किया जाए। वहीं, दो अन्य आरोपियों उमर खालिद और अनिर्बान ने कहा कि वे खुद इस मामले की कोर्ट में सुनवाई चाहते थे, ताकि सत्तारूढ़ सरकार के झूठे दावे का पर्दाफाश कर सकें। कन्हैया ने फैसले की घोषणा के तुरंत बाद लिखा, 'दिल्ली सरकार को सेडिशन केस की परमिशन देने के लिए धन्यवाद। दिल्ली पुलिस और सरकारी वक़ीलों से आग्रह है कि इस केस को अब गंभीरता से लिया जाए, फॉस्ट ट्रैक कोर्ट में स्पीडी ट्रायल हो और TV वाली आपकी अदालत की जगह कानून की अदालत में न्याय सुनिश्चित किया जाए। सत्यमेव जयते।' बता दें कि 10 आरोपियों में कन्हैया के अलावा जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद और अनिर्बान भी शामिल हैं जिन्हें मामले में अरेस्ट किया गया था। तीनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया था। कन्हैया बिहार

...जब तेजस्वी को तेज प्रताप ने खुद खिलाया डोसा

Image
पटना बिहार में विधानसभा चुनाव करीब है। यह चुनाव लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के लिए एक लिटमस टेस्ट की तरह है। लोकसभा चुनाव में लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और छोटे बेटे तेजस्वी यादव के बीच अनबन साफ नजर आई थी। अब विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच दोनों भाइयों का प्यार देखने को मिला है। शुक्रवार को तेज प्रताप तेजस्वी का हाथ पकड़कर विधानसभा की कैंटीन पहुंचे। दोनों भाइयों ने इस दौरान एक-दूसरे को डोसा खिलाया। बिहार की राजनीति में हमेशा चर्चा में रहने वाले पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अन्य आरजेडी नेताओं के साथ विधानसभा कैंटीन पहुंचे और एक टेबल पर अगल-बगल बैठे। इस दौरान दोनों भाइयों ने एक-दूसरे को डोसा और चटनी भी खिलाई। तेजस्वी और तेज प्रताप के साथ अन्य कई विधायकों ने भी डोसा और सांभर का आनंद लिया। पढ़ें: आरजेडी के विधायक दोनों भाइयों का प्रेम देखकर गदगद नजर आए। तेज प्रताप यादव जब राज्य के स्वास्थ्य मंत्री थे, तब भी वह कैंटीन का निरीक्षण करते रहते थे। शुक्रवार को वह छोटे भाई तेजस्वी को विधानसभा की कैंटीन ले गए और डोसा

'पति नहीं बनने देता मां, कहता सुंदर नहीं दिखोगी'

कन्हैया पर माहौल भांप AK ने लिया फैसला: BJP

Image
नई दिल्ली देशद्रोह के 4 साल पुराने मामले में कन्हैया कुमार और 9 अन्य पर मुकदमा चलाने की मंजूरी देने के केजरीवाल सरकार के फैसले पर बीजेपी ने निशाना साधा है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने घटनाक्रम का स्वागत करने की बात कहते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार ने मौजूदा राजनीतिक हालात को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया है। हम इसकी मांग करते आ रहे थे कि केजरीवाल सरकार इसकी मंजूरी दे और कानून को अपना काम करने दे। आपको बता दें कि बीजेपी लगातार यह आरोप लगाती आ रही है कि आम आदमी पार्टी की सरकार कन्हैया कुमार और अन्य लोगों को अभियोजन की स्वीकृति ना देकर मामले में कार्यवाही को रोक रही है। दिल्ली सरकार ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब चार दिनों तक राज्य में भारी हिंसा हुई और उसके एक पार्षद भी वायरल हो रहे विडियो में उपद्रवियों के साथ देखे गए। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे 3 साल लटकाए रखा, लेकिन जनता के सामने आखिरकार उन्हें झुकना पड़ा। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'जनता के दबाव में, आखिरकार दिल्ली सरकार को जेएनयू मामले में मुकदमा चलाने क

हरियाणा: केमिकल फैक्‍ट्री में विस्‍फोट, 4 की मौत

Image
झज्जर में झज्जर जिले के में शुक्रवार को एक केमिकल फैक्ट्री में जबर्दस्त विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए। थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि इस विस्फोट का असर इतना था कि बगल की एक फैक्ट्री भी नष्ट हो गई और करीब पांच अन्य फैक्ट्रियां भी प्रभावित हुईं। सिंह ने कहा, ‘बहादुरगढ़ की फैक्ट्री में जबर्दस्त विस्फोट होने से चार लोगों की जान चली गई और कम से कम 28 अन्य घायल हो गए।’ उन्होंने कहा कि ऐसी संभावना है कि कुछ लोग फैक्ट्रियों में फंसे हों और उन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वैसे विस्फोट की वजह का अबतक पता नहीं चल पाया है। हालांकि बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के बॉयलर में विस्फोट हुआ है। की सूचना आसपास के इलाकों में आग की तरह फैल गई और लोग फैक्ट्री के आसपास इकट्ठा हो गए। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/39ffgBK

दिल्ली हिंसा पर सिब्बल का तंज- शुक्रिया मोदी जी

Image
नई दिल्ली कांग्रेस के सीनियर नेता कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पर उनकी प्रतिक्रिया को लेकर कटाक्ष किया और उन्हें ‘69 घंटे की चुप्पी’ के बाद ‘त्वरित कार्रवाई के लिए’ धन्यवाद दिया। हिंसा पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री ने बुधवार को शांति और भाईचारे की अपील की थी। पीएम ने कहा था कि उन्होंने राजधानी के विभिन्न हिस्सों की वर्तमान स्थिति की कड़ी समीक्षा की है। सिब्बल ने कहा, ‘त्वरित कार्रवाई। 69 घंटे की चुप्पी के बाद हमारे भाइयों और बहनों से अपील करने के लिए मोदी जी, आपको धन्यवाद। इस बीच, 38 की मौत हो गई, मृतकों की गिनती जारी रही। 200 से अधिक लोग घायल हो गए। हजारों लोग डर के साए में रहे। सपंत्तियां नष्ट कर दी गईं।’रविवार को संशोधित नागरिकता कानून के समर्थकों एवं विरोधियों के बीच झड़प के बाद भड़की हिंसा में कम से कम 42 लोगों की जान चली गईं और 200 से अधिक लोग घायल हो गए। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2I3BXwv

नीतीश ने दोहराई बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग

Image
भुवनेश्वर बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम ने एक बार फिर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे को उठाया है। शुक्रवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में सीएम ने कहा कि विकास के कई मापदंडो में बिहार आज भी राष्ट्रीय औसत से नीचे है। ऐसे में प्रदेश को उसका वाजिब हक देते हुए उसे विशेष राज्य की श्रेणी में शामिल किया जाए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में नीतीश कुमार ने कहा, 'जिन राज्यों को विशेष श्रेणी का दर्जा मिला है, उन्होंने विकास में मामले में प्रगति की है, इसलिए पिछड़ेपन से निकलकर विकास के राष्ट्रीय औसत स्तर को प्राप्त करने के लिए बिहार को तथा ऐसे अन्य पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा मिलना आवश्यक है।' सीएम ने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने कई बार केंद्र सरकार के समक्ष अपनी यह मांग दोहराई है। यह भी पढ़ेंः गृहमंत्री अमित शाह के समक्ष रखी मांग अपने भाषण के दौरान नीतीश ने दावा किया कि पिछले कुछ सालों में दोहरे अंक का विकास दर हासिल करने के बाद भी बिहार विकास के प्रमुख मापदंडों, जैसे- गरीबी, प्रति व्यक्ति आय,

पीएम मोदी देंगे बुंदेलखंड को एक्सप्रेस-वे की सौगात

Image
चित्रकूट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे और पेयजल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। चित्रकूट के जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) आर.के. त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री जिले के गोंडा गांव से 14,716.26 करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रहे 296.07 किलोमीटर लम्बे बुंदेलखंड़ एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास शनिवार की दोपहर डेढ़ बजे करेंगे। इस मौके पर राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल और मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। त्रिपाठी ने बताया कि जारी प्रोटोकाल के मुताबिक, प्रधानमंत्री प्रयागराज से हेलिकॉप्टर के जरिए चित्रकूट के गोंडा गांव दोपहर एक बजे पहुंचेंगे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण स्थल पर आधा घण्टे पूजा-अर्चना कर डेढ़ बजे शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उसके बाद विभिन्न मदों के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र एवं चेक वितरण के बाद दोपहर करीब ढाई बजे प्रयागराज के लिए उड़ान भरेंगे और वहां से विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे। पीएम मोदी अपने इस कार्यक्रम को लेकर इतने उत्‍साहित हैं कि उन्‍होंने एक ट्वीट कर इसका

यूपी में कोरोना के डर से हुआ 'वर्क फ्रॉम होम'

Image
सोनभद्र के सोनभद्र जिले में ओबरा-सी विद्युत परियोजना के निर्माण कार्य में लगी दक्षिण कोरियाई कंपनी के दो कर्मचारियों को कोरोना वायरस के भय के चलते 15 दिनों तक घर से ही काम करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले के ओबरा नगर में 1320 मेगावॉट की निर्माणाधीन ओबरा सी विद्युत परियोजना के निर्माण कार्य में संलग्न दक्षिण कोरिया की दुसान कंपनी के एचआर प्रबंधक लाल बाबू झा ने इस बात की जानकारी दी। लाल बाबू झा ने शुक्रवार को बताया कि गत 25 और 26 फरवरी को कोरिया से छुट्टी मनाकर लौटे अपने दो कर्मचारियों को 15 दिनों तक घर से बाहर नहीं निकलने और घर से ही कार्य करने का निर्देश दिया है। झा ने बताया कि कंपनी के कर्मचारी डान किम और डेनम किम अपनी छुट्टियां बिताकर कोरिया से ओबरा पहुंचे हैं। दोनों की नई दिल्ली और वाराणसी हवाई अड्डे पर स्वास्थ्य जांच कराई गई थी, जिसमें उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया था। 'ऐहतियातन लिया गया निर्णय' एचआर मैनेजर ने बताया कि फिर भी दोनों कर्मियों को ऐहतियातन 15 दिनों तक घर में ही रहने को कहा गया है। झा ने बताया कि कंपनी में दक्षिण कोरिया के लगभग 50 कर्मचारी का

'भारतीय हाथों' वाले अफगान मेजर की आतंकी हमले में मौत

Image
कोच्चि अफगानिस्तान के रहने वाले अब्दुल रहीम ने साल 2012 में एक विस्फोट में अपने दोनों हाथ गंवा दिए थे। इसके बाद उन्होंने भारत के कोच्चि शहर के एक अस्पताल में हाथों का प्रत्यारोपण कराया था। खबर है कि बीते हफ्ते काबुल में एक में उनकी मौत हो गई। रहीम की मौत से उनके हाथों का प्रत्यारोपण करने वाले डॉक्टर बेहद दुखी हैं। गौरतलब है कि 35 वर्षीय अब्दुल अफगान सेना में बम डिस्पोजल एक्सपर्ट के तौर पर काम करते थे। साल 2012 में कंधार प्रदेश में एक डिमाइनिंग ऑपरेशन के दौरान विस्फोट से उनके दोनों हाथ उड़ गए थे। तीन साल के इंतजार के बाद कोच्चि के अमृता इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एआईएमएस) में उनका हैंड ट्रांसप्लांट किया गया था। रहीम को अपने हाथ देने वाले कोच्चि के ही एक 54 वर्षीय शख्स थे, जो एक सड़क हादसे का शिकार हुए थे और उनका ब्रेन डेड हो चुका था। मेजर के पद पर प्रोन्नत हुए थे रहीम बता दें कि रहीम भारत में हैंड ट्रांसप्लांट कराने वाले दूसरे शख्स हैं। अपने नए हाथों से रहीम बहुत ज्यादा सहज नहीं थे लेकिन फिर भी उन्होंने देश की सेवा करने के लिए फिर से सेना में शामिल होने का फैसला किया। हाल ही में उ

निर्भया: दोषी पवन ने SC में दायर की क्यूरेटिव पिटिशन

Image
नई दिल्ली 2012 दिल्ली गैंगरेप केस में चौथे दोषी पवन कुमार गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटिशन दायर की है। 3 मार्च को फांसी से पहले पवन गुप्ता ने कोर्ट से अपनी मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदलने की अपील की है। पवन गुप्ता के वकील एपी सिंह ने कोर्ट में इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोषी ने अपनी मौत की सजा को उम्र कैद में तब्दील करने का न्यायालय से अनुरोध किया है। चौथे दोषी पवन ने दायर की क्यूरेटिव पिटिशन ट्रायल कोर्ट ने के चारों दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए तीन मार्च का डेथ वारंट जारी किया हुआ है। पूरी संभावना है कि तीन मार्च से पहले दो मार्च यानि अगले सोमवार को सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर सुनवाई कर इसे खारिज कर देगा, अन्यथा पवन के वकील सुप्रीम कोर्ट से मांग करेंगे कि तीन मार्च के डेथ वारंट पर रोक लगाई जाए। तीन दोषियों की दया याचिका हो चुकी है खारिज हालांकि, पवन की क्यूरेटिव पिटिशन के बाद राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर करने का कानूनी अधिकार बचा है। सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका खारिज होने के बाद राष्ट्रपति के पास दया याचिका पर फैसला आने में तीन-चार द

2 बार के MLA...खुद काटते हैं खेत में फसल

Image
भदोही आज की तारीख में ग्राम प्रधान से लेकर पार्षद तक चुने जाने के बाद चारपहिया से नीचे नहीं चलते, वहीं दुनिया में कालीननगरी के नाम से मशहूर भदोही जिले में बीजेपी के दो बार विधायक रहे एक शख्स की सादगी लोगों के लिए मिसाल बन गयी है। भदोही सुरक्षित सीट से दो बार विधायक रह चुके डॉक्टर राजनीति के बदले दौर में भी अपने को अलग रखते हैं। वह खुद गायों के लिए चारा काटने से लेकर गोबर उठाने तक में संकोच नहीं करते हैं। वहीं खेत-खलिहान में उनको खुद फसलों की कटाई से लेकर मड़ाई तक देखा जा सकता है। खेती-किसानी के बीच वह अपनी सियासी वाकपटुता वाली कविताओं से भी अलग पहचान रखते हैं। डॉ. पूर्णमासी पंकज भदोही विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके हैं। उस समय भदोही सुरक्षित विधानसभा होती थी। 1991 में बीजेपी के टिकट पर वह भदोही सुरक्षित से विधायक बने थे। लेकिन 1992 में राम मंदिर आंदोलन की वजह से कल्याण सिंह की सरकार जाने के बाद उन्हें भी अपनी विधानसभा सदस्यता गंवानी पड़ी थी, क्योंकि विवादित ढांचा गिराए जाने के बाद कल्याण सिंह की सरकार बर्खास्त कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था। बाद में 1993 में भी वह चु

'हिंदू भाइयों ने घर में रखा, लाइन बना निकाला'

Image
अनूप पांडेय, नई दिल्ली उत्तर-पूर्वी दिल्ली जब दंगों की आग में जल रह थी, उस समय वहां इंसानियत और भाइचारे की लौ भी टिमटिमा रही थी। दंगों की आग बुझने के बाद अब दिल को कुछ सुकून देने वाली ये कहानियां सामने आ रही हैं। शुक्रवार को अपने रिश्तेदार का हालचाल जानने जीटीबी अस्पताल पहुंचीं तबस्सुम और ईश्वरी ने बताया कि कैसे हिंदू परिवारों ने गली के करीब 10 मुस्लिम परिवारों को दंगाइयों की भीड़ से बचाया। दो दिन तक अपने घर पर पनाह दी और फिर ह्यूमन चेन बनाकर सुरक्षित रिश्तेदारों के घर तक पहुंचाया। पढ़िए ईश्वरी और तबस्सुम की जुबानी उस खौफनाक रात में भाईचारे की कहानी... 'हिंदू भाइयों ने अपने घर में शरण दी, बच्चों को खाना खिलाया' तबस्सुम बताती हैं, 'यह 24 और 25 फरवरी की रात की बात है। उस दिन हमारी गली में अचानक ही भीड़ घुस आई। कुछ के सिर पर हेलमेट थे। कुछ हथियार लिए हुए थे। मेरे गली वालों ने हमें अपने घरों में छिपा लिया। हमारे बच्चों को खाना खिलाया। हम सब करीब सौ-पचास लोग थे। उन्होंने पूरी रात हमारी हिफाजत की।' 'मस्जिद तक ह्यूमन चेन बनाकर हमें निकाला' तबस्सुम आगेत बताती हैं, &#

हिंदुत्व पर अपना फैसला बदलेगा सुप्रीम कोर्ट?

Image
नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह 'हिंदुत्व' के अपने पहले दिए गए फैसले पर फिर से विचार करने वाली याचिका पर जल्द सुनवाई करेगा। शीर्ष अदालत ने 1995 में अपने फैसले में हिंदुत्व को भारतीय लोगों की जीवन शैली बताया था। चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने कहा कि हिंदुत्व के फैसले पर पुनर्विचार वाली याचिकाएं दाखिल हैं। चीफ जस्टिस ने कहा कि जैसे ही सबरीमाला के की सुनवाई पूरी हो जाएगी वह इस मामले में सुनवाई शुरू करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने कैसे की टिप्पणी 1992 से पेडिंग पड़े अभिराम सिंह मामले की पैरवी करते हुए वरिष्ठ वकील अरविंद दत्तार ने दलील दी कि बहुत से कैंडिडेट्स 1990 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में चुनावी अनाचार मामले में बरी हो गए हैं लेकिन मेरे मुवक्किल अभिराम सिंह पर अभी कोई फैसला नहीं आया है क्योंकि याचिका को तीन जजों की पीठ में भेज दिया गया, फिर 5 जजों की पीठ और इसके बाद 7 जजों के बेंच को भेज दिया गया है, जिसे यह फैसला करना है कि कैंडिडेंट के धर्म, संप्रदाय, जाति, समुदाय या भाषा के आधार पर वोट मांगना अयोग्यता की श्रेणी में आता है या नहीं? क्या है पूरा मामला 11 दिसंबर 1995 में जस्

शराब पीती है पत्नी ...2 बच्चों समेत परिवार खत्म

Image
गाजियाबाद साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पत्नी पर शक की वजह से उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मौके पर पहुंची है और तहकीकात शुरू कर दी गई है। मरने से पहले उसने घर की दीवार पर सुइसाइड नोट लिखा है। धीरज नाम के इस शख्स ने दीवार पर लिखा है कि उसकी पत्नी काजल शराब पीती थी और लड़कों से फोन पर बात करती थी। उसने दीवार पर पांच मोबाइल नंबर भी लिखे हैं जिनपर उसकी पत्नी कथित तौर पर बात करती थी। धीरज ने लिखा है कि वह पत्नी को इन बातों के लिए रोकता था, उसने पत्नी के भाइयों से भी बात की, लेकिन उन्होंने बहन का ही साथ दिया। उसने अपनी मौत के लिए अंकित, टीकेंद्र और बबली को जिम्मेदार बताया है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2TnJ7B1

ओल्ड ऐज होम में 'दादा-पोते', रुला देगी कहानी

Image
अहमदाबाद गुजरात में अहमदाबाद के एक में उम्र का एकांत भोग रहे बुजुर्गों को गुरुवार को जीवन की नई रोशनी मिली। यहां उन्होंने उन मासूमों को गले लगाकर लाड-दुलार किया, जिनकी किस्मत में उनके असली मां-पिता का प्यार नहीं था। नारणपुरा स्थित जीवन संध्या ओल्ड ऐज होम में हुए इस आयोजन को अडॉप्शन इनिशिएटिव नाम दिया गया। इस दौरान शिशु गृह के बच्चों और ओल्ड ऐज होम में रह रहे बुजुर्गों का भावविभोर मिलन हुआ। शिशु गृह चलाने वाले अहमदाबाद जिला प्रोबेशन ऐंड आफ्टरकेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सीके पटेल ने कहा कि यह एक अनोखा प्रयोग था, जहां ओल्ड ऐज होम में रह रहे बुजुर्गों और अनाथ बच्चों का मिलन कराया गया। एक तरफ ओल्ड ऐज होम में रहने वाले बुजुर्ग थे, जिन्हें पोते-पोतियों या नातियों के साथ वक्त गुजारने को नहीं मिला और दूसरी तरफ वे बच्चे जिन्हें कभी अपने दादा-नाना का प्यार नसीब नहीं हुआ। 'जीवन में उद्देश्य ढूंढने के लिए मिलेगा उत्साह' सीके पटेल ने बताया, 'उनके पास एक-दूसरे को देने के लिए खूब प्यारा प्यार था और मुझे यकीन है कि इससे दोनों पर ही सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।' यह आयोजन शहर के मैनेजमेंट थि

जब दिल्ली जल रही थी, शाह कहां थे: शिवसेना

Image
मुंबई उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर शिवसेना ने केंद्रीय गृहमंत्री पर निशाना साधा है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा कि जब दिल्ली जल रही थी, लोग आक्रोश व्यक्त कर रहे थे तब गृहमंत्री अमित शाह कहां थे? अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा पर सवाल उठाते हुए सामना में लिखा गया कि जब दिल्ली में लोग मारे जा रहे थे केंद्र का आधा मंत्रिमंडल अहमदाबाद में 'नमस्ते, नमस्ते साहब' कहने के लिए गया था। सामना में जस्टिस मुरलीधर के ट्रांसफर को लेकर भी सवाल उठाए गए। सामना के संपादकीय में लिखा गया, 'देश की राजथानी में जब 38 लोग मारे गए, उनमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं और केंद्र का आधा मंत्रिमंडल उस समय अहमदाबाद में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को सिर्फ नमस्ते, नमस्ते ट्रंप कहने गया था। लगभग तीन दिनों बाद प्रधानमंत्री मोदी ने शांति बनाए रखने का आह्वान किया।' 'गृहमंत्री के दर्शन क्यों नहीं हुए' इसमें आगे कहा गया, 'राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल चौथे दिन अपने सहयोगियों के साथ दिल्ली की सड़कों पर लोगों से चर्

ग्राउंड रिपोर्टः भाई अस्पताल छोड़ दो, मर जाएगा'

Image
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के उन इलाकों में मीडिया अभी पहुंच भी नहीं पा रहा है, जहां हिंसा चरम पर थी। गाड़ियां जलाई गईं, दुकाने लूटी गईं, पूरी मार्केट जला दी गई। वहां नवभारत टाइम्स के 2 पत्रकार रात में पहुंचे। इस दौरान उनके आईडी कार्ड कई बार चेक किए गए। लोगों में बहुत गुस्सा था। रोहित उपाध्याय और मोहम्मद असगर ने लोगों से बात की। दोनों ने उनका जो गुस्सा देखा, दर्द सुना, उसकी रिपोर्ट। दंगे से झुलसी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली का रियलिटी चेक 'अरे भाई, अस्पताल छोड़ दो। बहुत खून बह रहा है। देखो ये सारा कपड़ा खून में सन गया है। मर जाएगा ये। कोई मदद नहीं कर रहा। पुलिस भी नहीं।' ये अल्फाज हैं 18-19 साल के लड़के के, जो अपनी हमउम्र के लड़के को कंधे पर उठाए सड़क पर दौड़ रहा है। बदहवास। खौफजदा। परेशान। लड़का कंधे पर बेहोश। इनके साथ एक और लड़का है। रात के पौने 11 बजे हैं। जगह है, दयालपुर थाने से चंद कदम की दूरी। सड़कों पर पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के अलावा कोई नजर नहीं आ रहा है। बस सन्नाटे को चीरती हुई सायरन की आवाजें, जिंदा होने का एहसास करा रही हैं। इन इलाकों में गाड़ियां जला दी गई हैं, दुकानें लूट ल