हकदार तक दिल्ली से पहुंच रही पाई-पाई: मोदी

चित्रकूट बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे और पेयजल से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास करने चित्रकूट पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे से रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे। उन्होंने कहा कि करीब 15 हज़ार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला ये बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे यहां रोज़गार के हजारों अवसर तैयार करेगा और यहां के सामान्य जन को बड़े-बड़े शहरों जैसी सुविधा से जोड़ेगा। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर भी जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि इस साल के बजट में जो फैसले लिए गए हैं, उनका सीधा फायदा किसानों को होगा। उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार ने 16 सूत्रीय कार्यक्रम बनाया है। उन्होंने कहा, 'सरकार की कोशिश है कि किसान को उसके खेत के कुछ किलोमीटर के दायरे में ही एक ऐसी व्यवस्था मिले, जो उसे देश के हर मार्केट से जोड़ दे।' उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए लगी हुई है और आने वाले समय में ये ग्रामीण हाट, कृषि अर्थव्यवस्था के नए केंद्र बनेंगे। विपक्ष पर बोला हमला कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपने लंबे समय तक वे दिन देखे हैं जब बुंदेलखंड के नाम पर, किसानों के नाम पर हजारों करोड़ के पैकेज घोषित किए जाते थे लेकिन किसान के पास कुछ नहीं पहुंचता था। उन्होंने कहा, 'अब वह समय बीत चुका है, अब दिल्ली से निकलने वाली पाई-पाई उसके हकदार तक पहुंच रही है।' 100 जिलों में बनेंगे एफपीओ पीएम मोदी ने बताया कि केन्द्र सरकार ने यह भी फैसला किया है कि आदिवासी क्षेत्रों और चित्रकूट जैसे देश के 100 से ज्यादा 'आकांक्षी जिलों' में फार्मर प्रड्यूसर ऑर्गनाइजेशन्स (FPO) को अधिक प्रोत्साहन दिया जाए। उन्होंने कहा कि हर ब्लॉक में कम से कम एक एफपीओ का गठन जरूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस साल के बजट में यूपी डिफेंस कॉरिडोर के लिए 3700 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इन दोनों योजनाओं का आपस में गहरा नाता है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से यूपी डिफेंस कॉरिडोर को भी गति मिलने वाली है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3agi7Ku

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा