कैमरे के ऐंगल पर शादी में फोटोग्राफर की हत्या

फिरोजाबाद यूपी के फिरोजाबाद जिले में वेडिंग शूट के दौरान कैमरा एंगल को लेकर हुई बहस में एक नशेबाज ने विडियोग्राफर को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना खैरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत दरिगापुर गांव में एक शादी समारोह के दौरान की है। आरोपी की पहचान सत्येंद्र यादव के रूप में हुई है जिसने अपनी डबल बैरल शॉटगन से दो बार फायरिंग की। घटना में दो लोगों को गोली लगी थी। हालांकि पुलिस ने गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। एसपी राजेश कुमार ने बताया, 'अत्यधिक खून बहने से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा खतरे से बाहर है।' 20 साल के विडियोग्राफर की पहचान रोहित कुमार के रूप में हुई है। आरोपी और उसका साथी कुलदीप घटना के बाद से फरार हैं। रोहित के रिश्तेदार सुरेश चंद्रा की लिखित शिकायत के आधार पर दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (गैरइरादतन हत्या) का मामला दर्ज हुआ है। घुटने पर मारी गोली एफआईआर के मुताबिक, दिनेश कुमार, रोहित कुमार और सत्येंद्र कुमार की कैमरा टीम एक कुर्सी पर चढ़कर शादी समारोह की शूटिंग कर रहे थे। तभी अचानक आरोपी सत्येंद्र कुमार और कुलदीप विडियोग्राफर की टीम से अभद्र व्यवहार करने लगे। आरोपी टीम के कैमरे एंगल को लेकर बहस करने लगे। इसके बाद, सत्येंद्र यादव ने रोहित के बाएं घुटने और उसके साथी सत्येंद्र के दाएं पैर में गोली मार दी। परिवार ने लगाया पुलिस पर आरोप आरोपी सत्येंद्र यादव एक प्राइवेट स्कूल का संचालन करता है। एसपी ने कहा, 'हमारी टीम दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी है। हमने वारदात में इस्तेमाल गन को भी जब्त कर लिया है। आरोपी की रिवॉल्वर का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।' उधर, रोहित के रिश्तेदारों ने स्थानीय पुलिस के सामने प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि पुलिस ने उनकी लिखित शिकायत में छेड़छाड़ करके धारा 302 (हत्या) के बजाय गैरइरादतन का मामला दर्ज कर दिया।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2uFdWcd

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा