बिहार में नाव हादसा, 1 की मौत, 7 लापता

गोपालगंज बिहार के गोपालगंज जिले में में नाव पलटने से एक महिला की जान चली गई। वहीं, हादसे में 7 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। घटना यादोपुर थाना इलाके की है। नाव पर 12 लोग सवार थे। ये लोग नदी पारकर खेती के लिए जा रहे थे। इस दौरान नाव जैसे ही नदी के गहरे पानी में पहुंची, वैसे ही पलट गई। यादोपुर के थाना प्रभारी दिनेश कुमार यादव ने बताया, 'घटना के बाद चार व्यक्ति तैरकर और स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित नदी से बाहर निकल गए। नदी से एक महिला का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि 7 लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं।' लापता लोगों की तलाश जारी यादव ने बताया कि मृतक महिला की पहचान ऊषा देवी के रूप में की गई है। इधर, जिले के एक अधिकारी ने बताया कि लापता लोगों की तलाश में स्थानीय गोताखोरों की टीम को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की टीम को मुजफ्फरपुर से बुलाया जा रहा है। मौके पर जिले के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/39czsDY

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा