...जब तेजस्वी को तेज प्रताप ने खुद खिलाया डोसा
पटना बिहार में विधानसभा चुनाव करीब है। यह चुनाव लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के लिए एक लिटमस टेस्ट की तरह है। लोकसभा चुनाव में लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और छोटे बेटे तेजस्वी यादव के बीच अनबन साफ नजर आई थी। अब विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच दोनों भाइयों का प्यार देखने को मिला है। शुक्रवार को तेज प्रताप तेजस्वी का हाथ पकड़कर विधानसभा की कैंटीन पहुंचे। दोनों भाइयों ने इस दौरान एक-दूसरे को डोसा खिलाया। बिहार की राजनीति में हमेशा चर्चा में रहने वाले पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अन्य आरजेडी नेताओं के साथ विधानसभा कैंटीन पहुंचे और एक टेबल पर अगल-बगल बैठे। इस दौरान दोनों भाइयों ने एक-दूसरे को डोसा और चटनी भी खिलाई। तेजस्वी और तेज प्रताप के साथ अन्य कई विधायकों ने भी डोसा और सांभर का आनंद लिया। पढ़ें: आरजेडी के विधायक दोनों भाइयों का प्रेम देखकर गदगद नजर आए। तेज प्रताप यादव जब राज्य के स्वास्थ्य मंत्री थे, तब भी वह कैंटीन का निरीक्षण करते रहते थे। शुक्रवार को वह छोटे भाई तेजस्वी को विधानसभा की कैंटीन ले गए और डोसा खिलाया। दोनों भाइयों ने इस दौरान कैंटीन का निरीक्षण भी किया। दोनों भाइयों ने पुराने दिनों को भी याद किया। देखें: तेजप्रताप ने कहा कि वह जब मंत्री थे, तब भी यहां आते रहते थे, आज बहुत दिन बाद आए। तेजस्वी ने कहा कि यहां का डोसा शुरू से ही स्वादिष्ट रहा है। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। पिछले लोकसभा चुनाव में दोनों भाइयों में मनमुटाव सार्वजनिक हो गया था, जब तेजप्रताप ने दो क्षेत्रों में अपना उम्मीदवार उतार दिया था। वैसे, तेज प्रताप अपने छोटे भाई तेजस्वी को ‘अर्जुन’ बताते रहे हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2Py1B0I
Comments
Post a Comment