मिशन राम मंदिर: रामलला दरबार में नृपेंद्र मिश्र
वीएन दास, अयोध्या राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के निर्माण के बाद अब भव्य राम मंदिर को बनाने की तैयारियां तेज हो गई हैं। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने शनिवार को रामलला के दर्शन किए और पूरे मंदिर परिसर का जायजा लिया। निर्माण समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद नृपेंद्र मिश्रा की यह पहली अयोध्या यात्रा है। राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने सुबह हनुमानगढ़ी जाकर हनुमान जी के दर्शन किए। इसके बाद मिश्र रामलला के दरबार पहुंचे। उन्होंने दर्शन करने के बाद रामलला परिसर जायजा लिया। मिश्रा के साथ राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय और ट्रस्टी जिलाधिकारी अनुज झा भी मौजूद थे। चंपत राय के साथ ट्रस्टी डॉक्टर अनिल मिश्रा भी पहुंचे और उन्होंने रामलला के दर्शन किए। सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की इससे पहले नृपेंद्र मिश्रा ने शुक्रवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी। मिश्र ने शाम को सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी से राम मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा भी की। बता दें कि अयोध्या श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने नृपेंद्र मिश्रा को मंदिर निर्माण समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। ये वही नृपेंद्र मिश्रा हैं जिन्हें नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही अपनी प्रधान सचिव नियुक्त कर लिया था। मोदी जब 2019 में दूसरी बार प्रधानमंत्री बने तो मिश्रा ने पद छोड़ने की पेशकश की और सितंबर 2019 से वह प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पद से रिटायर हो गए। उनको अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की अहम जिम्मेदारी मिलना इस बात का संकेत है कि प्रधानमंत्री मोदी खुद इस महत्वाकांक्षी प्रॉजेक्ट से कितने करीब से जुड़े हैं। सूत्र बताते हैं कि मिश्रा को निर्माण समिति का अध्यक्ष इसलिए बनाया गया ताकि मंदिर का निर्माण पूरी भव्यता के साथ समयसीमा के अंदर हो। प्रधानमंत्री मंदिर में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। ये सब बातें सुनिश्चित करने के लिए एक ऐसी अथॉरिटी की जरूरत महसूस हुई जिनके काम करने की स्टाइल देखी-परखी हो।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2PzJxDv
Comments
Post a Comment