जवान का जला घर बनवाने पहुंची BSF टीम

शंकर सिंह, नई दिल्ली दिल्ली के दंगाइयों ने केवल लोगों की जान ही नहीं ली बल्कि सैकड़ों लोगों के सपनों का आशियाना भी खाक कर दिया। दंगाइयों ने खजूरी खास इलाके में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान मोहम्मद अनीस का घर भी जला दिया था। तीन महीने बाद ही अनीस की शादी होने वाली थी। अनीस ने इस हादसे की जानकारी अपने सीनियर्स को नहीं दी थी। लेकिन समाचारों के जरिए उसके वरिष्ठों तक यह बात पहुंची और अब BSF अपने जवान की मदद को सामने आया है। BSF के डीजी ने कहा कि वह अपने जवान के घर बनाने में हरसंभव मदद करेंगे। BSF ने मदद की पेशकश की अनीस के घर जलाने की खबर समाचार माध्यमों के जरिए BSF को मिली। इसके तुरंत बाद BSF ने अपने जवान के घरवालों को मदद की पेशकश कर दी। दंगाइयों द्वारा अनीस का घर जला देने की रिपोर्ट देखने के बाद BSF ने जवान के जरिए उसके पिता से संपर्क साध मदद की पेशकश की। किसी तरह बची थी परिजनों की जान BSF ने जवान अनीस के पिता मोहम्मद मुनिस (55), चाचा मोहम्मद अहमद (59) और 18 वर्षीय बहन नेहा परवीन को मदद की पेशकश की। दंगे के समय ये सभी घर में ही थे। हालांकि, किसी तरह से वे किसी तरह से भागने में सफल रहे थे। वहां से भागकर वे अपने संबंधियों के घर पहुंचे। इसके बाद 25 फरवरी को सुरक्षाबलों ने उनकी मदद की। BSF के डीजी बोले, अनीस की शादी का तोहफा BSF के डायरेक्टर जनरल विवेक जोहरी ने बताया, 'हम पीड़ित जवान की वित्तीय मदद करेंगे और उसका घर बनाने में सहायता करेंगे। इंजिनियरिंग विभाग की एक टीम जवान के घर पर क्षति का आकलन कर रही है।' कांस्टेबल अनीस को BSF वेलफेयर फंड से 5 लाख का चेक दिया जाएगा। BSF चीफ ने कहा कि जवान की तीन महीने बाद शादी होने वाली थी, तो यह उसके लिए हमारी तरफ से तोहफा होगा। अनीस ने 2013 में BSF में अपना करियर शुरू किया और करीब 3 साल जम्मू-कश्मीर में सेवा दी। अभी ओडिशा में तैनात हैं अनीस DIG हेडक्वॉर्टर पुष्पेंद्र राठौर ने बताया कि जवान अनीस अभी ओडिशा में तैनात हैं और जल्द ही उनका दिल्ली ट्रांसफर होगा।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3acFq84

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा