नीतीश ने दोहराई बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग
भुवनेश्वर बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम ने एक बार फिर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे को उठाया है। शुक्रवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में सीएम ने कहा कि विकास के कई मापदंडो में बिहार आज भी राष्ट्रीय औसत से नीचे है। ऐसे में प्रदेश को उसका वाजिब हक देते हुए उसे विशेष राज्य की श्रेणी में शामिल किया जाए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में नीतीश कुमार ने कहा, 'जिन राज्यों को विशेष श्रेणी का दर्जा मिला है, उन्होंने विकास में मामले में प्रगति की है, इसलिए पिछड़ेपन से निकलकर विकास के राष्ट्रीय औसत स्तर को प्राप्त करने के लिए बिहार को तथा ऐसे अन्य पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा मिलना आवश्यक है।' सीएम ने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने कई बार केंद्र सरकार के समक्ष अपनी यह मांग दोहराई है। यह भी पढ़ेंः गृहमंत्री अमित शाह के समक्ष रखी मांग अपने भाषण के दौरान नीतीश ने दावा किया कि पिछले कुछ सालों में दोहरे अंक का विकास दर हासिल करने के बाद भी बिहार विकास के प्रमुख मापदंडों, जैसे- गरीबी, प्रति व्यक्ति आय, औद्योगीकरण तथा सामाजिक और भौतिक आधारभूत संरचना में राष्ट्रीय औसत से नीचे है। उन्होंने कहा, 'मैं गृहमंत्री अमित शाह के सामने एक बार फिर अपनी मांग को रखता हूं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए ताकि हमें हमारा वाजिब हक मिल सके और बिहार भी आगे बढ़कर देश की प्रगति में अपना योगदान दे सके। नीतीश कुमार ने बिहार के अलावा अन्य पिछड़े राज्यों के लिए भी वकालत करते हुए कहा कि ऐसे प्रदेशों को तय समयसीमा में पिछड़ेपन से उबारने के लिए सकारात्मक नीतिगत पहल की जरूरत है। अपने वक्तव्य में उन्होंने इन प्रदेशों के लिए भी विशेष राज्य के दर्जे की मांग की।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/386H1Lo
Comments
Post a Comment