दिल्ली पुलिस हालात समझने में चूकी: तिवारी
नई दिल्ली उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस निश्चित समय पर हालात को समझने में असफल रही, जिसकी वजह से हालात ज्यादा बिगड़े। उन्होंने गैर-भाजपा दलों पर संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) के विरोध में 'नकारात्मक' भूमिका निभाने का आरोप भी लगाया। वहीं केंद्रीय मंत्री ने को राष्ट्रीय कलंक बताया है। पासवान ने कहा कि दिल्ली हिंसा के लिए दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। दिल्ली हिंसा पर मनोज तिवारी ने जताया दुख दिल्ली में रामविलास पासवान ने कहा कि इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाना चाहिए और तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए। पासवान ने कहा, 'जो लोग हिंसा के लिए दोषी हों, उनके खिलाफ कार्रवाई हो, चाहे वो उत्तेजक भाषण देने वाले ही क्यों न हों। सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और इस मामले में किसी के साथ भेदभाव न हो।' रामविलास पासवान ने यह भी कहा कि सजा देने के लिए अगर कानून में बदलाव करने की जरूरत हो तो वो भी किया जा सकता है, लेकिन किसी भी सूरत में देरी नहीं होनी चाहिए। दिल्ली हिंसा राष्ट्रीय कलंक: पासवान पासवान ने याद दिलाया की दिल्ली में सिख हिंसा में न्याय मिलने में देरी हुई और अभी तक लोगों को न्याय नहीं मिल पाया है। ऐसा इस मामले में नहीं होना चाहिए। गौरतलब है कि रामविलास पासवान के बेटे व लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) प्रमुख चिराग पासवान ने भी दिल्ली हिंसा मामले में दोषियो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। चिराग पासवान ने तो भाजपा नेता अनुराग ठाकुर और कपिल मिश्रा को उद्धृत करते हुए कहा था कि भड़काऊ भाषण देने के मामले में इन नेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई हो।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3amkjjX
Comments
Post a Comment