Posts

Showing posts from July, 2019

उन्नाव पर सख्त SC, कहा- अभी लो स्टेटस रिपोर्ट

Image
नई दिल्ली उन्नाव केस को लेकर बेहद सख्त नजर आ रहा है। गुरुवार को कोर्ट ने इससे जुड़े सभी मामलों को यूपी से दिल्ली ट्रांसफर कर दिया। इस दौरान कोर्ट ने जांच कर रहे सीबीआई अधिकारियों को दोपहर 12 बजे तक कोर्ट में तलब किया। इसके बाद सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से सीबीआई डायरेक्टर से बात करने के बाद कोर्ट को बताया कि जांच अधिकारी लखनऊ में हैं, ऐसे में उनका दोपहर 12 बजे तक कोर्ट में उपस्थित रहना मुश्किल है। एसजी मेहता ने कोर्ट से निवेदन किया कि ऐसे में इस केस को कल सुना जा सकता है। चीफ जस्टिस ने इस निवेदन को ठुकराते हुए कहा, 'यदि अधिकारी कोर्ट नहीं पहुंच सकते तो सीबीआई डायरेक्टर से कहें कि फोन पर अधिकारियों से बात कर जानकारी जुटाएं और दोपहर 12 बजे तक कोर्ट को इसकी सूचना दें।' सुप्रीम कोर्ट ने अपने सेक्रेटरी जनरल से बुधवार को रिपोर्ट मांगी कि उन्नाव बलात्कार पीड़िता की ओर से प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई को लिखा पत्र उनके सामने क्यों नहीं रखा गया। सुप्रीम कोर्ट में जब एक केस की सुनवाई के दौरान उन्नाव कांड का जिक्र आया तो सुप्रीम कोर्ट ने इस पर नाराजगी जताई। सीजेआई ने कहा कि उन्हें मीडिया...

नवविवाहित जोड़ों के लिए RSS की 'पाठशाला'

Image
ठाणे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ () नवविवाहित जोड़ों को पारंपरिक मूल्यों के साथ परिवार चलाने की ट्रेनिंग देगा। इसके लिए संघ ने ठाणे जिले के कलावा इलाके में 'कुटुंब प्रबोधन' नाम से इवेंट आयोजित करने की योजना बनाई है। इसमें कुल 20 नवविवाहित जोड़ों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम में नवविवाहित जोड़ों को भारतीय परंपरा के अनुसार परिवार चलाने के बारे में बताया जाएगा। शहरीकरण ने बढ़ाईं चुनौतियांः आरएसएस इस दौरान पारंपरिक पारिवारिक मूल्यों को बचाए रखने की सलाह जोड़ों को दी जाएगी। साथ ही उन्हें विवाह के बाद शीघ्र संतान पैदा करने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। कार्यक्रम के लिए संगठन द्वारा जारी पंफलेट में बताया गया है कि भारतीय पारिवारिक प्रणाली हमारी परवरिश अच्छे तरीके से करती है लेकिन शहरीकरण और न्यूक्लियर फैमिली के बढ़ते चलन ने इसके सामने कई बड़ी चुनौतियां खड़ी की हैं। ऐसे में रिश्तों में नाखुशी, बुजुर्गों में अकेलापन और तलाक जैसे दुष्परिणाम सामने आए हैं। संगठन ने दावा किया है कि वह अपने प्रोग्राम में इस तरह की समस्याओं के हल के बारे में नए जोड़ों को अवगत करा...

बिल पास, अब सड़क पर मनमानी पड़ेगी भारी

Image
नई दिल्ली जल्द ही कानून की शक्ल लेने जा रहा है। इसके बाद रोड रूल्स तोड़ने पर 10 गुना तक जुर्माना भरना पड़ेगा। सड़क दुर्घटना में कमी लाने के मकसद से तैयार किया गया मोटर वीइकल बिल बुधवार को से पास हो गया। राष्ट्रपति के दस्तखत के बाद करना बहुत भारी पड़ेगा। 10 गुना तक बढ़ा जुर्माना बिल में प्रावधान है कि खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने, हेल्मेट नहीं पहनने, रेड लाइट जंप करने, शराब पीकर गाड़ी चलाने, सीट बेल्ट न लगाने आदि पर पहले से कई गुना जुर्माना भरना पड़ेगा। वैसे, इसके प्रावधानों को लागू करना राज्य सरकारों पर निर्भर है। हादसे में घायल को घंटेभर में कैशलेस इलाज मुहैया कराने के लिए फंड बनेगा। हिट ऐंड रन में मौत होने पर घरवालों को दो लाख रुपये देने का इंतजाम है। पहले यह राशि 25 हजार रुपये थी। अगर किसी गाड़ी से पर्यावरण को नुकसान होता है तो सरकार उस वाहन को वापस ले सकती है। नए कानून की तीन बड़ी खासियतें नए कानून की पहली खासियत यह होगी कि इसमें आम नागरिकों के मुकाबले अधिकारियों की गलती पर दोगुना जुर्माना लगाने का प्रावधान है। बिल में स्पष्ट कहा गया है कि अगर कानून लागू करने वाले अधिकारी नियम...

भूस्खलन से 4 अगस्त तक रुकी अमरनाथ यात्रा

Image
श्रीनगर खराब मौसम के कारण अगले चार दिन तक स्थगित रहेगी। ने खराब मौसम, पत्थरों के गिरने और भूस्खलन की चेतावनी जारी की है। इसके कारण अमरनाथ यात्रा चार अगस्त तक स्थगित रहेगी। इससे पहले बारिश और भूस्खलन की वजह से बुधवार को भी अमरनाथ यात्रा रोकी गई थी। (एसएएसबी) ने बताया, 'खराब मौसम, पत्थरों के गिरने और भूस्खलन के मद्देनजर खासतौर से जम्मू क्षेत्र में यात्रा निलंबित रहेगी।' उन्होंने बताया कि भारतीय मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया है जिससे जम्मू और श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग खासतौर से रामबन और बनिहाल के बीच भूस्खलन हो सकता है और पत्थर गिर सकते हैं। बारिश के कारण स्थिति और बिगड़ सकती है एसएएसबी के प्रवक्ता ने बताया कि हाल ही में भारी बारिश के कारण बालटाल से पहलगाम तक का रास्ता फिसलन भरा हो गया है और आने वाले दिनों में स्थिति और बिगड़ सकती है। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए एहतियाती कदम के तौर पर बुधवार को यात्रा निलंबित कर दी गई थी। मंगलवार को ही नया जत्था रवाना हुआ था गौरतलब है कि मंगलवार को ही दक्षिण कश्मीर स...

आजम विवाद: SP का प्रदर्शन, रामपुर सील

Image
रामपुर समाजवादी पार्टी के सांसद की जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर प्रशासन की कार्रवाई के बाद रामपुर में तनाव काफी बढ़ता दिख रहा है। गुरुवार सुबह बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता रामपुर पहुंचने लगे हैं। इस बीच प्रशासन ने यहां सुरक्षा बंदोबस्त कड़े कर दिए हैं। किसी भी आशंका को देखते हुए यहां धारा 144 लालू कर दी गई है। साथ ही सीमाएं सील कर दी गई हैं। बता दें कि सरकारी काम में बाधा डालने के कारण पुलिस ने बुधवार को आजम खान के बेटे और विधायक अब्दुल्ला आजम को हिरासत में ले लिया था। जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर हो रही कार्रवाई का समाजवादी पार्टी ने जमकर विरोध किया है। एसपी विधायक अब्दुल्ला को हिरासत में लेने के बाद अब पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं का गुस्सा और बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि लगभग दस हजार से ज्यादा पार्टी के कार्यकर्ता रामपुर पहुंच चुके हैं। एसपी कार्यकर्ताओं और नेताओं के रामपुर पहुंचने पर तनाव की आशंका को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है। पढ़ेंः आजम के बेटे को हिरासत में लेने पर बढ़ा विवाद इससे पहले बुधवार को अब्दुल्ला के हिरासत में लिए जाने के बाद ए...

उन्नाव रेप: 'मेरा पूरा परिवार खा गया सेंगर'

Image
उन्नाव उन्नाव रेपकांड पीड़िता की चाची का अंतिम संस्कार गुरुवार को शुक्लागंज के पक्के घाट पर किया गया। रायबरेली जेल से शुक्लागंज पहुचे पीड़िता के चाचा ने पत्नी की चिता को मुखाग्नि दी। पीड़िता के चाचा की आवाज सन्नाटे को चीर रही थी, जिसमें वह बार-बार कह रहे थे, 'सेंगर मेरा पूरा परिवार खा गया।' बुधवार को पीड़िता के गांव में एक अजीब सा सन्नाटा बिखरा हुआ था। अचानक पुलिस की दस गाड़ियों की आवाज पूरे गांव में गूंज उठी। इस फ्लीट में पीड़िता की चाची का शव लाया गया था। साथ में थे पीड़िता के चाचा जिन्हें दाह संस्कार की क्रियाओं के लिए लाया गया था। देखते ही देखते दर्जनों लोगों की भीड़ यहां जमा हो गई। पीड़िता के चाचा ने जैसे ही चिता में आग लगाई, पुलिस ने कोर्ट आदेश का हवाला देते हुए उन्हें वापस ले जाने का दबाव बनाया। बिफरे पीड़िता के चाचा ने सभी क्रियाकर्म पूरे करने के बाद ही जाने की बात कही। इस पर जिला प्रशासन ने इसकी अनुमति दे दी। दोपहर ढाई बजे घाट पर ही स्नान करने के बाद पुलिस पीड़िता के चाचा को कड़ी सुरक्षा में वापस रायबरेली जेल ले गई। घाट से जाते समय मीडिया ने पीड़िता के चाचा से बात करने...

आजम का आरोप- महिला प्रफेसरों से हुआ दुर्व्यवहार

Image
रामपुर दो दर्जन से भी अधिक मामलों में फंसे समाजवादी पार्टी (एसपी) के वरिष्ठ नेता और सांसद की पर पुलिस-प्रशासन द्वारा मारे जाने की कार्रवाई को लेकर आजम ने सरकार पर जमकर हमला बोला। आजम ने लगाया कि छापेमारी की कार्रवाई के दौरान महिला प्रफेसरों के साथ किया गया। आजम ने कहा, 'महिला प्रफेसरों को घेर लिया गया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। उन्होंने एक अविवाहित लड़की को अपनी गाड़ी में बैठाया और उसे 2 बजे तक अपने साथ रखा। क्या उन्हें शर्म नहीं आई?' आजम ने सवाल पूछते हुए कहा कि जिन लोगों ने उन्नाव की बेटी को जान से मारने की कोशिश की, जो बलात्कारियों को बचा रहे हैं, क्या वे हमारी बेटियों को बचाएंगे? आपको बता दें कि मंगलवार को रामपुर में आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी पर पुलिस-प्रशासन ने छापा मारा गया था। यहां से पुलिस ने लाइब्रेरी से रामपुर के ऐतिहासिक मदरसा आलिया से चोरी की गई किताबें बरामद की थीं। एसपी अजयपाल के मुताबिक मदरसे से चोरी की गईं किताबें जौहर यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी से मिली थीं। किताबें बरामद होने के बाद दूसरे दिन जांच में सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में उनके बेटे आज...

मोटर वीइकल संशोधन विधेयक को राज्यसभा की मंजूरी

Image
नई दिल्ली राज्यसभा ने देश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के मकसद से बुधवार को सड़क सुरक्षा के लिए कठोर प्रावधानों वाले मोटर यान (संशोधन) विधेयक-2019’ को मंजूरी दे दी। राज्यसभा ने विधेयक को चर्चा के बाद 13 के मुकाबले 108 मतों से पारित कर दिया। विधेयक पर लाए गए विपक्षी सदस्यों के संशोधन प्रस्तावों को ध्वनिमत से खारिज कर दिया गया। सरकार को लाने पड़े तीन संशोधन यह विधेयक गत सप्ताह लोकसभा में पारित हुआ था किंतु विधेयक में ‘मुद्रण की कुछ मामूली त्रुटि’ रह जाने के कारण सरकार को उसे ठीक करने के लिए तीन संशोधन लाने पड़े। इन संशोधनों के कारण अब यह विधेयक फिर से लोकसभा में जाएगा। प्रावधानों को लागू करना राज्यों की मर्जी उच्च सदन में विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए सड़क परिवहन मंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार का के माध्यम से राज्यों के अधिकार में दखल देने का कोई इरादा नहीं है। इसके प्रावधानों को लागू करना राज्यों की मर्जी पर निर्भर है और केंद्र की कोशिश राज्यों के साथ सहयोग करने, परिवहन व्यवस्था में आमूलचूल बदलाव लाने और दुर्घटनाओं को कम करने की है। ऐंबुलेंस को रास्ता नहीं देने पर भी जुर...

सरकार के रवैये से इकॉनमी मंदी के कगार पर: राहुल गांधी

Image
नई दिल्ली कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने जल्दबाजी में जीएसटी लागू कर और नोटबंदी जैसे कदम उठाकर संवेदनहीन रवैया अपनाया जिससे देश की के कगार पर पहुंच गई है। गांधी ने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट कर कहा, 'नोटबंदी और जीएसटी जैसे कदम मोदी सरकार की अकुशलता और सोच की कमी के सटीक उदाहरण हैं। उसके संवेदनहीन रवैये ने भारतीय अर्थव्यवस्था को मंदी के कगार पर ला खड़ा किया है।' उन्होंने जिस खबर का हवाला दिया उसके मुताबिक नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने जीएसटी के अपने पहले ऑडिट में कहा है कि सरकार इसे लागू करने से पहले एक व्यवस्था बनाने में विफल रही जिसके कारण टैक्स रेवेन्यू कम रहा है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2Kecbqg

कश्मीर के लोगों के पक्ष में 35A पर फैसला: BJP

Image
श्रीनगर में अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए को खत्म करने की चर्चाओं के बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता ने बुधवार को एक बड़ा बयान दिया है। बीजेपी महासचिव राम माधव ने बुधवार को कहा कि अनुच्छेद 35 ए पर फैसला उचित स्तर पर लिया जाएगा और यह फैसला जम्मू-कश्मीर के लोगों के पक्ष में होगा। राम माधव ने कश्मीर घाटी में अपने दौरे पर मीडिया से बात करते हुए यह बात कही। श्रीनगर में मीडिया से बातचीत के दौरान जब मीडिया के लोगों ने राम माधव से पूछा कि क्या अनुच्छेद 35ए को निरस्त करने की कोई योजना है? इस सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा,'अनुच्छेद 35 ए पर फैसला उचित स्तर पर लिया जाएगा और जो कुछ भी फैसला होगा वह जम्मू-कश्मीर के लोगों के पक्ष में होगा।' 'अन्य लोगों को नेतृत्व की ताकत देने का समय' इसके अलावा राम माधव ने जम्मू-कश्मीर की राजनीतिक पार्टियों की आलोचना करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता भ्रष्ट राजनेताओं से ऊब चुकी है और अब साफ-सुथरी छवि वाले लोगों को आगे आने देने का वक्त है। उन्होंने अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवारों की ओर संकेत करते हुए कहा कि इन दो राजनीतिक परिवारों के अन्य लोगों को नेत...

पत्नी अमिता संग BJP में आए संजय सिंह

Image
नई दिल्ली गांधी परिवार के करीबी रहे और अमेठी की सियासत में बड़ा दखल रखने वाले संजय सिंह बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए। राज्यसभा और कांग्रेस की सदस्यता से उन्होंने हाल ही में इस्तीफा दिया था और बीजेपी में शामिल होने की बात कही थी। सुल्तानपुर से सांसद संजय सिंह की दूसरी पत्नी अमिता सिंह भी पार्टी में शामिल हुई हैं। इसके अलावा उनकी पहली पत्नी गरिमा सिंह भी बीजेपी में ही हैं और अमेठी सीट से विधायक हैं। राज्यसभा और लोकसभा के सांसद रहे संजय सिंह का 40 साल का राजनीतिक करियर रहा है। एक बार पहले भी वह कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे। बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के कार्यकारी चीफ जेपी नड्डा और महासचिव भूपेंद्र यादव ने उन्हें सदस्यता दिलाई। उनके साथ ही बीजेपी में आने वालीं अमिता सिंह 2002, 2004 और 2007 में अमेठी की विधायक रही हैं। यूपी में बीजेपी सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं। संजय सिंह बोले, राजनीति हमारा पेशा नहीं, सेवा के लिए जुड़े इस मौके पर भूपेंद्र यादव ने कहा कि संजय सिंह का 4 दशक का राजनीतिक करियर रहा है। उन्होंने बहुत सारे मुद्दों पर प्रखरता से आवाज उठाई। कई बार लोग पार्टी स...

'गैर-हिंदू से नहीं लूंगा खाना', जमैटो ने दिया जवाब

Image
नई दिल्ली ने जब खाना डिलिवर करने की जिम्मेदारी एक गैर-हिंदू लड़के को दी तो ग्राहक अमित शुक्ल ने आपत्ति जताई और ऑर्डर कैंसल कर दिया। बाद में उन्होंने जमैटो ऐप अनइंस्टॉल करने कर दी और पूरे वाकये की जानकारी ट्विटर पर दी। इसपर पहले तो जमैटो ने लिखा कि खाने का धर्म नहीं होता, भोजन अपने आप में एक धर्म है। बाद में इस ऑनलाइन फूड डिलिवरी ऐप के मालिक ने कहा कि अगर ऐसे ग्राहक हमें छोड़कर जाते हैं तो जाएं। दरअसल, @NaMo_SARKAAR के ट्विटर आईडी वाले पं अमित शुक्ल ने 30 जुलाई को एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'अभी-अभी जमैटो पर एक ऑर्डर कैंसल कर दिया क्योंकि वे एक गैर-हिंदू राइडर को खाना पहुंचाने मेरे पास भेज रहे थे। उन्होंने कहा कि वे राइडर चेंज नहीं कर सकते और ऑर्डर कैंसल करने पर रिफंड भी नहीं करेंगे। मैंने कहा कि आप मुझे डिलिवरी लेने के लिए मजबूर नहीं कर सकते। मैं रिफंड नहीं चाहता हूं, बस कैंसल कर दीजिए।' शुक्ल ने अपने दूसरे ट्वीट में अपने फोट से जमैटो ऐप हटाने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'जमैटो मुझ पर उन लोगों से डिलीवरी लेने का दबाव बनाती है जिनसे नहीं लेना चाहते। फिर वह न रिफंड भी...

J&K के गरीबों को 10% कोटा, SC में बढ़ेंगे जज

Image
नई दिल्ली जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की चर्चाओं के बीच केंद्र सरकार ने सूबे को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब तक देश भर लागू सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए 10 फीसदी आरक्षण को अब जम्मू-कश्मीर के लिए भी मंजूरी दे दी गई है। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली कैबिनेट सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या को 31 से बढ़ाकर 34 करने का फैसला लिया है। कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री ने बताया, 'सामाजिक न्याय की जो बड़ी पहल की थी कि आर्थिक आधार पर 10 प्रतिशत आरक्षण नौकरी में और शिक्षा में मिलेगा, यही अब जम्मू-कश्मीर में भी लागू करने का निर्णय किया गया है। चूंकि जम्मू-कश्मीर की विधानसभा नहीं चल रही है और राज्यपाल शासन लागू है, इसलिए राज्य सरकार की जिम्मेदारी केंद्रीय कैबिनेट पर आ जाती है।' जावडेकर ने कहा कि कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के नजदीक रहने वालों को आरक्षण मिलता था, लेकिन अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रहने वालों को आरक्षण नहीं मिलता था। अब जम्मू-कश्मीर में इंटरनैशनल बॉर्डर के पास रहने वालों को भी आरक्षण का लाभ मिलेगा। केंद्रीय कैबिनेट ने सुप्रीम कोर्ट के ...

दोस्त की शरारत से टॉपर ने खोया IIT का मौका

Image
पुणे महाराष्ट्र के शहर पुणे में एक अलग तरह का साइबर क्राइम केस रजिस्टर किया गया है। यह केस एक 17 साल के स्टूडेंट के पिता ने एक अन्य स्टूडेंट के खिलाफ कराया है। पिता ने अपनी शिकायत में बताया है कि उनके बेटे ने इस साल आईआईटी और अन्य इंजनियरिंग कोर्सेज में ऐडमिशन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा दी थी। लेकिन परीक्षा के अच्छे नंबर के बावजूद उनके बेटे के एक दोस्त ने किसी तरह उसका ऐडमिशन अकाउंट हैक किया और आईआईटी के लिए एलिजिबल होने के बावजूद उसके नाम से छोटे कॉलेजों की चॉइस लॉक कर दी। इस पूरे मामले में मेधावी स्टूडेंट को अच्छे नंबर पाने और जेईई क्वालिफाई करने के बावजूद अपना एक साल बर्बाद करना पड़ा। इस मामले में मंगलवार को पुलिस की साइबर सेल के पास दी गई शिकायत में बच्चे के पिता ने कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में कहा गया है कि उनका बेटा कई महीनों से आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था। इस एंट्रेस के लिए उसने पिंपरी-चिंचवड़ के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में दाखिला भी लिया था। जिस बच्चे ने उसका अकाउंट हैक किया, वह भी इसी कोचिंग का स्टूडेंट था। पिता का कहना है कि बीते 25 जून को उनका बेटा...

अफसरों के काम में बाधा, आजम के बेटे हिरासत में

Image
रामपुर समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता के बेटे और विधायक को रामपुर पुलिस ने बुधवार को हिरासत में ले लिया। पुलिस जौहर यूनिवर्सिटी में चोरी हुई किताबों की जांच करने पहुंची थी। आरोप है कि अब्दुल्ला ने पुलिस की कार्यवाही में रुकावट पैदा करने की कोशिश की। अब्दुल्ला के खिलाफ मंगलवार को फर्जी आयु प्रमाणपत्र लगाकर पासपोर्ट हासिल करने के आरोप में भी FIR हुई। मदरसे से किताबें चुराने का आरोप रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस जौहर यूनिवर्सिटी में किताबों की चोरी के मामले में छापेमारी कर रही थी। यूनिवर्सिटी के खिलाफ एक स्थानीय मदरसे ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बड़ी संख्या में हस्तलिपियां और सदियों पुरानी किताबें मदरसे से चुराई गई थीं। इस मामले में FIR 16 जून को दर्ज की गई। आरोप है कि ये किताबें जौहर यूनिवर्सिटी में हैं। पुलिस ने मंगलवार को यूनिवर्सिटी की छापेमारी में करीब 100 से ज्यादा ऐसी किताबें बरामद कीं जो मदरसे की थीं। यह भी पढ़ें: हिरासत में लिए गए इसके बाद बुधवार को भी छापेमारी जारी रही। पुलिस की छापेमारी के दौरान अब्दुल्ला आजम खान ने रुकावट पैदा करने की कोशिश की। उसके बाद लोकल डीएसपी ने उन्हें...

रॉन्‍ग साइड में पुलिस ने रोका, काट लीं अंगुलियां

वायरल न्यूज from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2OLxkh5

उत्तराखंड में नेटवर्क समस्या, सांसद ने उठाया मुद्दा

Image
नई दिल्ली उत्तराखंड के नेपाल-चीन बॉर्डर से लगे इलाके में बदहाल संचार सेवा का मसला आज में भी उठा। बॉर्डर एरिया होने की वजह से उत्तराखंड का पिथौरागढ़ जिला सामरिक दृष्टि से तो अहम है ही साथ ही पहाड़ी इलाका होने की वजह से प्राकृतिक आपदाओं का खतरा भी बना रहता है। ऐसे में संचार सेवा का ठप होना मुसीबत का बड़ा सबब बनने का खतरा हमेशा रहता है। पिथौरागढ़ जिले के कई गांवों के लोग अलग अलग जगह पर धरने पर बैठे हैं और संचार सेवा दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं। आज लोकसभा में अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ क्षेत्र से बीजेपी सांसद अजय टम्टा ने यह मामला उठाया। उन्होंने जीरो ऑवर में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि पिथौरागढ़-चंपावत क्षेत्र में कई इलाके ऐसे हैं जहां अब भी पैदल जाना होता है और पहुंचने में ही 4-5 दिन लग जाते हैं। सांसद टम्टा ने कहा कि इन इलाकों में बीएसएनएल के टावर सही से काम नहीं करते, जब शिकायत करो तो कहते हैं कि बजट नहीं है। सांसद ने कहा कि बरसात के सीजन में कई जगह रोड भी ब्लॉक रहती हैं। अगर कहीं कोई घटना हो जाए तो बदहाल संचार सेवा की वजह से संपर्क भी मुश्किल हो जाएगा। यहां चुनाव में भी हर बार इन इलाकों...

SC ने ओला-ऊबर निगरानी का केंद्र को दिया आदेश

Image
नई दिल्ली ने ऐप बेस्ड टैक्सी कंपनियों की निगरानी के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया। जस्टिस एस ए बोबड़े की अध्यक्षता वाली पीठ ने केंद्र सरकार को टैक्सी कंपनियों की निगरानी का आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट में से संबंधित याचिका पर सुनवाई के दौरान बेंच ने यह महत्वपूर्ण आदेश जारी। बेंच में जस्टिस बोबड़े के साथ ही जस्टिस बी आर गवाई और जस्टिस आर सुभाष रेड्डी भी मौजूद थे। तीन जजों की बेंच ने केंद्र सरकार को को नियंत्रित करने का आदेश दिया। केंद्र सरकार की तरफ से पक्ष रखते हुए काउंसल ने कहा कि इसके लिए कानून में बदलाव करने होंगे। बेंच ने इस पर कहा कि आपको ऐसा करना ही होगा। बता दें कि ऐप बेस्ड टैक्सी सेवाओं की सुविधा बढ़ने के साथ ही यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार और कई बार महिला यात्रियों के साथ ड्राइवरों की बदसलूकी की खबरें भी आई हैं। महिला सुरक्षा से संबंधित याचिका वकील निपुण सक्सेना की ओर से दायर की गई थी। इस याचिका पर सुनवाई के दौरान ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को टैक्सी कंपनियों की निगरानी का आदेश दिया। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samac...

महाराष्ट्र: BJP में शामिल हुए NCP के 2 MLAs

Image
मुंबई महाराष्ट्र बीजेपी के लिए बुधवार की सुबह बड़ी खबर लेकर आई। राज्य की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से इस्तीफा देने वाले तीन नेताओं ने बुधवार को बीजेपी जॉइन कर ली। इनमें , और शामिल हैं। तीनों ने महाराष्ट्र के सीएम की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली। विधायकों ने मंगलवार को दिया था इस्तीफा बता दें कि मंगलवार को एनसीपी के दोनों विधायकों भोसले और नाईक ने स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंपा था। वहीं एनसीपी की महिला यूनिट की अध्यक्ष चित्रा वाघ ने पिछले हफ्ते ही पार्टी छोड़ दी थी। तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि ये नेता जल्दी ही बीजेपी जॉइन कर सकते हैं। एनसीपी के दोनों विधायकों के अलावा अहमदनगर के अकोला से विधायक वैभव पिचाड ने भी मंगलवार को विधायकी और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। पिचाड के भी बीजेपी में शामिल होने की संभावना है। एनसीपी-कांग्रेस में जारी दलबदल का सिलसिला गौरतलब है कि इसी साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में दिग्गज नेताओं की यह भगदड़ केवल एनसीपी में ही नहीं है बल्कि कांग्रेस से भी कई बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ बीजेपी जॉइन की है। एनसीपी के दो ...

जनगणना: पहली बार इंटरनेट इंफो जुटाएगी सरकार

Image
वसुधा वेणुगोपाल, नई दिल्ली अगले महीने जनगणना करने वाले कर्मचारी हाउसलिस्टिंग एंड हाउसिंग सेंसस में इंटरनेट और एंटरटेनमेंट से संबंधित महत्वपूर्ण डेटा जुटाएंगे। यह देशव्यापी सर्वे 2021 में होने वाली जनगणना से पहले 12 अगस्त से 4 सितंबर के बीच किया जाएगा। इसमें पता लगाया जाएगा कि देश के लोगों की दिनचर्या कैसी है, वे किस फ्यूल का उपयोग करते हैं, पेयजल कैसे खरीदते हैं। यह भी जानने की कोशिश की जाएगी कि उनके पास टीवी, रेडियो या इंटरनेट कनेक्शन के साथ लैपटॉप है या नहीं। सरकार इन सबके माध्यम से स्मार्टफोन और इंटरनेट की पहुंच का अंदाजा लगाएगी। इस देशव्यापी सर्वे में लोगों से यह भी पूछा जाएगा कि वे किस ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं। 2011 की जनगणना में भी इंटरनेट रहा शामिल पहली बार सरकार यह जानने की कोशिश करेगी कि देश के कितने घरों में इंटरनेट है, हर घर में कितने मोबाइल या स्मार्टफोन हैं। यह भी नोट किया जाएगा कि कितने घर एमएसओ (मल्टीपल सिस्टम ऑपरेटर्स), लोकल केबल ऑपरेटर, डीटीएच या डिश कनेक्शन के जरिए टीवी देखते हैं। सर्वे में यह भी पता लगाया जाएगा कि क्या लोगों के पास परंपरागत रेडियो या ट्रा...

सिद्धार्थ की अंत्येष्टि, अंतिम दर्शन को लगा तांता

Image
मंगलूरु कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ के लापता होने के दो दिन बाद उनका शव नेत्रावती नदी से मिला है। मंगलूरु के विधायक यूटी खदेर ने इस बात की पुष्टि की है कि सिद्धार्थ के परिवार और दोस्तों ने शव की पहचान कर ली है। पारिवारिक बिजनस को वैश्विक पहचान देने वाले सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार उनके पिता के एस्टेट में बुधवार को किया जाएगा। अंतिम संस्कार में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी शामिल होंगे। सिद्धार्थ के निधन की खबर मिलने पर कई हस्तियों ने शोक जताया है। यह भी पढ़ें: पिता के एस्टेट में अंतिम संस्कार श्रृेंगेरी विधायक टीडी राजगौड़ा ने यह जानकारी दी है कि सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार बेलूर तालुक में स्थित उनके पिता के एस्टेट में किया जाएगा। सिद्धार्थ के परिवार ने यह फैसला किया है। बता दें कि देश की सबसे मशहूर कैफे चेन के मालिक सिद्धार्थ कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के दामाद भी थे। सिद्धार्थ का शव मिलने के बाद उनके स्टाफ में शोक है। उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने बड़ी संख्या में लोग वेनलॉक अस्पताल पहुंचे जहां उनके शव को रखा गया है। दोपहर 2-4:30 बजे तक उनका शव च...

CCD के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव मिला

Image
मंगलुरु सोमवार से लापता Cafe Coffee Day (सीसीडी) के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव होयगे बाजार के नजदीक मुलिहितलु द्वीप के पास से मिला है। हालांकि पुलिस का कहना है कि शव की परिजनों से पहचान होनी बाकी है। बता दें कि सीसीडी के फाउंडर सिद्धार्थ सोमवार से लापता थे और उनके आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही थी। सिद्धार्थ कर्नाटक के पूर्व सीएम एस एम कृष्णा के दामाद थे। राज्य सरकार उनकी तलाश के लिए बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चला रही थी। लापता होने के पहले सिद्धार्थ ने अपने आखिरी खत में कई समस्याओं का जिक्र किया था। पुलिस को मिला सिद्धार्थ का शव मंगलुरु पुलिस कमिश्नर संदीप पाटिल ने बताया कि उन्हें आज सुबह ही एक शव मिला है। अभी इसकी पहचान होना बाकी है। पुलिस ने वीजी सिद्धार्थ के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। ड्राइवर ने दी थी सिद्धार्थ के लापता होने की जानकारी इससे पहले सिद्धार्थ (60) के कार चालक बसवराज पाटिल ने मेंगलुरु में एक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया कि उनके मालिक पुल से लापता हो गए थे, जहां वह कार से उतरे थे और कुछ देर टहलना चाहते थे। चालक द्वारा दर्ज मामले के अनुसार,‘सिद्धार्थ न...

पहली बार HC के सिटिंग जज पर दर्ज होगी FIR

Image
धनंजय महापात्र, नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई ने सोमवार को एक अप्रत्याशित फैसला दिया। सीजेआई ने सीबीआई को इलहाबाद हाई कोर्ट में कार्यरत जज जस्टिस एसएन शुक्ला के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधी कानून (प्रिवेंशन ऑफ करप्शन ऐक्ट) के तहत मुकदमा दर्ज करने की अनुमति दे दी। जस्टिस शुक्ला पर एमबीबीएस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए कथित तौर पर प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों का पक्ष लेने का आरोप है। 1991 में नहीं मिली थी अनुमति करीब 30 वर्ष पहले 25 जुलाई, 1991 को शीर्ष अदालत ने ही के वीरास्वामी केस में किसी भी जांच एजेंसी को सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट में कार्यरत किसी भी जज के खिलाफ साक्ष्य सीजेआई को दिखाए बिना जांच शुरू करने के लिए एफआईआर दर्ज करने की अनुमति नहीं दी थी। अरेस्ट हो सकते हैं जस्टिस शुक्ला हाई कोर्ट में कार्यरत किसी भी जज के खिलाफ 1991 से पहले किसी भी एजेंसी ने किसी भी मामले में जांच नहीं की थी। तब से यह पहला मामला है, जब सीजेआई ने एक जांच एजेंसी को एक सिटिंग जज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की अनुमति दी है। सीबीआई जल्द ही जस्टिस शुक्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएगी। संभ...

उन्नाव: हादसा या साजिश? आई फरेंसिक रिपोर्ट

Image
पी. चक्रवर्ती, लखनऊ उन्नाव रेप पीड़िता के ऐक्सिडेंट मामले में हादसा या साजिश को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। यूपी पुलिस शुरू से ही इस घटना को हादसा बता रही है। अब फरेंसिक जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट में भी घटना को हादसा ही बताया गया है। इस रिपोर्ट की मानें तो बारिश में ट्रक का पहिया फिसला और सीधे कार में टक्कर लगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि जिस कार में रेप पीड़िता, उसकी चाची, मौसी और वकील थे, उसकी तेज रफ्तार थी और ट्रक भी 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा था। तेज बारिश हो रही थी। संभव है कि बारिश में ट्रक का पहिया फिसला हो और कार से उसकी टक्कर हो गई हो। फरेंसिक टीम की रिपोर्ट में लिखा है कि ऐक्सिडेंट एक हादसा हो सकता है। पढ़ेंः प्रथम दृष्टया घटना को बताया हादसा फरेंसिक साइंस लैबरेटरी की लखनऊ और रायबरेली इकाइयों के विशेषज्ञों ने सोमवार को क्राइम साइट का निरीक्षण किया। इसके अलावा विशेषज्ञों ने क्षतिग्रस्त कार और ट्रक की भी जांच की। इस टीम के एक सदस्य ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह एक हादसा ही प्रतीत होता है। विशेषज्ञ ने कहा, '12 पहिये वाला ट्रक 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार ...

दोस्त को आखिरी फोन...फिर चले गए सिद्धार्थ

Image
मंगलुरु सोमवार शाम से लापता सीसीडी के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव पुलिस को मिल गया है। सिद्धार्थ ने आखिरी बार सीनियर जीएम (फाइनैंस) और अपने बचपन के दोस्त जावेद परवेज से फोन पर बात की। जावेद का कहना है कि सोमवार शाम को 6:06 बजे वीजी सिद्धार्थ का फोन उनके पास आया, तो उन्हें जरा भी भनक नहीं लगी कि कुछ ही देर में देश की सबसे मशहूर कैफे चेन के मालिक इतना बड़ा कदम उठा लेंगे। दोनों के बीच एक मिनट से भी कम बात हुई, वह भी सिर्फ काम को लेकर। शायद लापता होने से पहले सिद्धार्थ से बात करने वाले परवेज आखिरी शख्स थे। वह कहते हैं, 'उस वक्त मुझे लगा ही नहीं कि सिद्धार्थ हार मानने जा रहा है।' बता दें कि कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ सोमवार से लापता था और अब पुलिस को एक शव मिला है। आशंका है कि यह शव सिद्धार्थ का है। '...कष्ट में थे' सीसीडी () के सीनियर जनरल मैनेजर (फाइनैंस) परवेज को सिद्धार्थ की बातों से भले ही शक नहीं हुआ, लेकिन उनकी बोली कुछ अलग जरूर लगी। उन्होंने बताया, 'उनकी बातचीज आमतौर पर एकदम सीधी होती थी, लेकिन जब उनका फोन आया तो काफी अलग सुनाई दे रहे थे, वह ऐसे शख्स...

उन्‍नाव: '35 बार शिकायत, नहीं हुआ ऐक्‍शन'

Image
लखनऊ उत्‍तर प्रदेश के रायबरेली में ट्रक से टक्‍कर के बाद अस्‍पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही की पीड़‍िता के परिवार ने पिछले एक साल में 35 बार स्‍थानीय पुलिस और प्रशासन से लिखित शिकायत की थी। पीड़‍िता के एक रिश्‍तेदार ने बताया कि परिवार ने आशंका जताई थी कि गैंगरेप में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर उनको निशाना बना सकते हैं लेकिन पुलिस और प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस बीच उन्‍नाव गैंग रेप की पीड़‍िता के चाचा को परोल मिल गया है। उन्‍हें जेल से रिहा कर दिया गया है और वह उन्‍नाव के लिए रवाना हो गए हैं। रायबरेली हादसे में मारे गए लोगों के शव का आज अंतिम संस्‍कार किया जाएगा। गैंगरेप पीड़‍िता के रिश्‍तेदार ने कहा, 'हम डर में जी रहे हैं और पिछले साल सीबीआई द्वारा मामले की जांच शुरू करने के बाद से ही हमें जान से मारने की धमकी मिल रही थी। डर इतना ज्‍यादा था कि हमने उन्‍नाव जिले के माखी में स्थित अपने घर को छोड़ दिया।' उधर, उन्‍नाव के एसपी एमपी वर्मा ने स्‍वीकार किया कि पुलिस को 33 शिकायतें मिली थीं लेकिन 'उनमें कोई दम नहीं नजर आया, इसलिए उन्‍हें खारिज कर दिय...

धारा संग बदलती रही संजय सिंह की दिशा

Image
लखनऊ एक दौर में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सियासत का अहम चेहरा रहे, अमेठी के डॉ. ने फिर से कांग्रेस का साथ छोड़ने का ऐलान कर दिया है। वह पत्नी और ऑल इंडिया प्रफेशनल्स कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमीता सिंह के साथ आज बीजेपी में शामिल हो जाएंगे। बता दें कि इससे पहले भी सिंह बीजेपी का हिस्सा रह चुके हैं। संजय सिंह के अब तक की सियासी पारी को देखा जाए तो साफ है कि जैसे ही सियासत की धारा बदलती है, उनका भी रास्ता बदल जाता है। इसके पहले भी जब सिंह बीजेपी में गए थे, कांग्रेस अपने बुरे दौर से गुजर रही थी। इस बार भी कमोबेश हालात वैसे ही हैं। संजय सिंह ने पार्टी छोड़ते हुए कहा भी कि कांग्रेस नेतृत्व जीरो है और आज के समय देश प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) के साथ है। सिंह ने यह भी कहा कि अगर देश उनके (पीएम मोदी) साथ है तो मैं भी उनके साथ हूं। 1980 में संजय गांधी का किया समर्थन 25 सितंबर 1951 को जन्में अमेठी राजघराने के वारिस संजय सिंह ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कांग्रेस से ही की। जाहिर है कि यह वह दौर था जब कांग्रेस की हनक देश और और प्रदेश दोनों ही जगह की सियासत में थी। 1980 के लोकसभा चु...

कर्नाटक: 14 बागी MLA कांग्रेस से निकाले गए

Image
नई दिल्ली ने मंगलवार को के 14 बागी विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से बाहर कर दिया है। इन विधायकों को कर्नाटक विधानसभा के तत्कालीन अध्यक्ष के.आर. रमेश ने अयोग्य ठहराया था। कांग्रेस की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) ने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें इन विधायकों को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की गई थी। निष्कासित विधायकों में प्रताप गौड़ा पाटील, बी.सी. पाटील, शिवराम हब्बर, एस.टी. सोमशेखर, बिराती बसवराज, आनंद सिंह, आर. रोशन बेग, मुनिरत्ना, के. सुधाकर, एम.टी.बी. नागराज, श्रीमंत पाटील, रमेश जारकिहोली, महेश कुमातल्ली और आर. शंकर शामिल हैं। विधानसभा में बी.एस. येदियुरप्पा सरकार के विश्वासमत से एक दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष ने रविवार को कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के 14 बागी विधायकों को अयोग्य ठहरा दिया था। बता दें कि इन सभी विधायकों ने 23 जुलाई को सदन में उपस्थित रहने के लिए पार्टी की तरफ से जारी विप का उल्लंघन किया था। कांग्रेस के तीन बागी विधायकों- जारकिहोली, कुमातल्ली और ...

तीन तलाक: 'SC के फैसले के बाद नहीं थी जरूरत'

Image
नई दिल्ली मंगलवार को राज्यसभा से पारित हो गया और राष्ट्रपति की मंजूरी के साथ ही यह कानून की शक्ल ले लेगा। इस बीच विपक्षी दलों ने सरकार की मंशा पर एक बार फिर सवाल उठाया है। कांग्रेस ने कहा कि एक बार में तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) को आपराधिक कृत्य बनाने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इस प्रथा को उच्चतम न्यायालय ‘शून्य एवं अमान्य’ करार दे चुका है। पार्टी के सीनियर लीडर अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ‘हमने बुनियादी तौर पर इस विधेयक का समर्थन किया था। हम इसमें संशोधन चाहते थे ताकि मुस्लिम महिलाओं को सहयोग मिल सके। हमारा विरोध दो-तीन मुद्दों पर था।’ उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को ‘शून्य एवं अमान्य’ कर दिया है, ऐसे में इसे फौजदारी का मामला बनाने की क्या जरूरत है। ओवैसी बोले, पर्सनल लॉ बोर्ड कोर्ट में दे चुनौती इसके अलावा एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं उम्मीद करता हूं कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड इसकी संवैधानिकता को चुनौती देगा। इससे भारत के संवैधानिक मूल्यों और ...

रोल्स रॉयस के खिलाफ CBI ने दर्ज किया केस

Image
नई दिल्ली ने नवरत्न पीएसयू एचएएल, ओएनजीसी और गेल के अनुबंध हासिल करने के लिए भारत में एक एजेंट की कथित रूप से सेवाएं लेने पर लंदन स्थित ऑटोमोबाइल कंपनी और इसकी भारतीय सहायक कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि कंपनी को 2000 से 2013 के बीच एचएएल से 4736 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट मिले। इसके अलावा, गेल और ओएनजीसी के लिए पुर्जों की आपूर्ति करने के अनुबंध मिले। आरोप है कि रोल्स रॉयस ने एक एजेंट की सेवाएं लीं जबकि उसने इस तरह का कदम नहीं उठाने संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी द्वारा लंबी प्रारंभिक जांच के पांच साल बाद यह कार्रवाई हुई है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/330HBcg

3 तलाक से आजादी, राज्यसभा से भी बिल पास

Image
नई दिल्ली मुस्लिम महिलाओं से एक साथ तीन तलाक को अपराध करार देने वाला ऐतिहासिक विधेयक राज्यसभा से भी पारित हो गया है। उच्च सदन में मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक के पक्ष में 99 वोट पड़े, जबकि 84 सांसदों ने इसके विरोध में मतदान किया। बीएसपी, पीडीपी, टीआरएस, जेडीयू, एआईएडीएमके और टीडीपी जैसे कई दलों के वोटिंग में हिस्सा न लेने के चलते सरकार को यह बिल पास कराने में आसानी हुई। बिल की मंजूरी से विपक्ष की कमजोर रणनीति भी उजागर हुई। इस विधेयक का तीखा विरोध करने वाली कांग्रेस कई अहम दलों को अपने साथ बनाए रखने में असफल रही। राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद यह विधेयक तीन तलाक को लेकर 21 फरवरी को जारी किए गए मौजूदा अध्यादेश की जगह ले लेगा। इससे पहले बिल को सेलेक्ट कमिटी के पास भेजने का प्रस्ताव भी 100 के मुकाबले 84 वोटों से गिर गया। इस बिल को मंजूरी के साथ ही सरकार ने साबित किया कि उसकी फील्डिंग उच्च सदन में खासी मजबूत थी। बिल का विरोध करने वाले जेडीयू, टीआरएस, बीएसपी और पीडीपी जैसे कई दलों ने मतदान में हिस्सा ही नहीं लिया। राज्यसभा में यह बिल पास होना सरकार के लिए बड़ी कामयाबी मा...

आजम की यूनिवर्सिटी में मिलीं चोरी की किताबें

Image
शादाब रिजवी, मेरठ दो दर्जन से भी अधिक मामलों में फंसे समाजवादी पार्टी (एसपी) के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खां की मुश्किलें और बढ़ती दिख रही हैं। मंगलवार को रामपुर में की पर पुलिस-प्रशासन ने छापा मारा। पुलिस ने लाइब्रेरी से रामपुर के ऐतिहासिक मदरसा आलिया से चोरी की गई किताबें बरामद कीं। एसपी अजयपाल के मुताबिक मदरसे से चोरी 100 से ज्यादा किताबें जौहर यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी से मिली हैं। पांच कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। मामले की जांच जारी है। एसपी रामपुर अजयपाल के मुताबिक, 16 जून को पुलिस में शिकायत की गई थी कि रामपुर के ऐतिहासिक मदरसा आलिया की बेशकीमती और पुरानी किताबें चोरी कर ली गईं। जौहर यूनिवर्सिटी में उन किताबों के होने का शक जताया गया था। पुलिस की जांच में भी सबूत मिल रहे थे। मंगलवार को छापे में मदरसा आलिया की सौ से ज्यादा किताबों को बरामद किया है। कई कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। जमीन की भी जांच बताया जा रहा है कि आजम खान और उनके सहयोगी पूर्व सीओ आले हसन के खिलाफ 26 किसानों की 5 हजार हेक्टेयर जमीन हड़पकर मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के निर्माण में...

सिद्धार्थ का उत्पीड़न? IT विभाग ने दी सफाई

Image
नई दिल्ली देश की मशहूर कॉफी रेस्तरा चेन 'कैफे कॉफी डे' के लापता मालिक वीजी सिद्धार्थ के एक पत्र में लगाए गए उत्पीड़न के आरोपों का इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जवाब दिया है। विभाग के सूत्रों ने कहा कि के खिलाफ जांच के मामले में कानून के मुताबिक ही काम किया गया। दरअसल, बेंगलुरु से मंगलुरु जाने के दौरान लापता हुए सिद्धार्थ का एक पत्र सामने आया है, जिसमें उन्होंने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पर शेयरों को अटैच करने की कार्रवाई कर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। सिद्धार्थ ने अपने खत में आयकर विभाग के एक पूर्व डीजी पर प्रताड़ना का आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा है कि एक पूर्व डीजी ने उनके शेयर्स को दो बार अटैच किया जिससे माइंडट्री के साथ उनकी डील ब्लॉक हो गई और फिर कॉफी डे के शेयर्स की जगह ले ली, जबकि संशोधित रिटर्न्स उनकी ओर से फाइल किए जा चुके थे। सिद्धार्थ ने इसे अनुचित बताया है और लिखा है कि इसके कारण पैसे की कमी हो गई थी। उनके पत्र के जवाब में आईटी डिपार्टमेंट का कहना है कि सर्च या रेड के दौरान पुख्ता सबूत मिलने के बाद ही प्रोविजनल अटैचमेंट की गई थी। विभाग के एक सूत्र ने बताया, 'इस मामल...

देश तोड़कर आजादी नहीं मिलेगी: J&K गवर्नर

Image
श्रीनगर बदलते राजनीतिक परिदृश्य के बीच राज्य के गवर्नर ने मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान एक वाकये का जिक्र करते हुए को एक बार फिर भारत का अभिन्न अंग बताया। अपने शॉल वाले के साथ हुई बातचीत की चर्चा करते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा कि कश्मीर में राज करने वाले लोग यहां के लोगों को इतने सपने दिखाते रहे, एक बार तो मेरा शॉल वाला भी मुझसे पूछता था कि क्या हम आजाद हो जाएंगे? जम्मू-कश्मीर में पूर्व में राज करने वाली पार्टियों की आलोचना करते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा कि मैंने शॉल वाले से कहा कि तुम तो आजाद ही हो, लेकिन अगर तुम पाकिस्तान के साथ जाने को आजादी समझते हो तो चले जाओ पाकिस्तान, लेकिन हिंदुस्तान को तोड़कर कोई आजादी नहीं मिलेगी।' अफवाहों पर ध्यान ना दें लोग: राज्यपाल बता दें कि मलिक का यह बयान उस वक्त आया है कि जबकि जम्मू-कश्मीर में लगातार हलचल बनी हुई है। केंद्र सरकार ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर में 10 हजार अतिरिक्त जवानों की तैनाती का आदेश दिया है। इसके बाद से कयास लग रहे हैं कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 35ए को लेकर कोई बड़ा फैसला कर सकती है। हालांकि न...

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला के खिलाफ FIR

Image
शादाब रिजवी, रामपुर समाजवादी पार्टी नेता सांसद आजम खान और उनके परिवार की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है। खुद के खिलाफ 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज होने के साथ अब उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम दो जन्मतिथियों के मामले में फंस गए हैं। उनके खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है। पूर्व मंत्री के बेटे की तहरीर पर यह एफआईआर दर्ज की गई है। अब्दुल्ला आजम का पासपोर्ट जब्त करने की मांग की गई है। रामपुर के थाना सिविल लाइंस में दर्ज रिपोर्ट में वादी बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने आरोप लगाया है कि पूर्व मंत्री आजम खान के बेटे और एसपी विधायक अब्दुल्ला आजम ने असत्य और कूटरचित दस्तावेज के आधार पर पासपोर्ट बनवाया है। अब्दुल्ला आजम रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट से विधायक हैं। आरोप है कि विधायक के शैक्षिक प्रमाणपत्रों हाई स्कूल, बीटेक और एमटेक में जन्मतिथि 1 जनवरी, 1993 अंकित है, जबकि पासपोर्ट में 30 सितंबर, 1990 दर्ज है। पासपोर्ट जब्त करने की मांग अब्दुल्ला आजम इस पासपोर्ट को व्यापार और व्यवसाय में इस्तेमाल कर रहे हैं। विदेश यात्रा कर रहे हैं। पहचान पत्र और आर्थिक लाभ लेने के लिए शैक्षि...

RS में कांग्रेस को झटका, BJP जाएंगे संजय सिंह

Image
नई दिल्ली कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अपनी राज्यसभा सदस्यता और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने सदन को इसकी जानकारी दी। गौरतलब है कि संजय ने राज्यसभा की सदस्यता से उस वक्त इस्तीफा दिया है जब सरकार की ओर से पेश तीन तलाक बिल पर बहस चल रही है। बीजेपी में शामिल होंगे गांधी परिवार के करीबी संजय सिंह कल बीजेपी में शामिल होंगे। उनका दावा है कि उनकी दूसरी पत्नी अमिता सिंह भी कांग्रेस छोड़ेंगी। संजय सिंह की पहली पत्नी गरिमा सिंह अमेठी से बीजेपी विधायक हैं। संजय सिंह इस बार का लोकसभा चुनाव सुल्तानपुर से लड़े थे, जहां उन्हें बीजेपी की मेनका गांधी के सामने हार का सामना करना पड़ा था। गांधी परिवार के बेहद करीबी माने जाने वाले संजय सिंह को बाद में कांग्रेस ने असम से राज्यसभा सांसद बनाया था। 1980 में जब नेहरू-गांधी परिवार के सदस्य ने अमेठी से चुनाव लड़ने का फैसला किया तो संजय सिंह ने संजय गांधी को अपना समर्थन दिया। कांग्रेस में संवादहीनता की स्थिति: संजय सिंह अमेठी पर मजबूत पकड़ रखने ...

उन्नाव: संसद से सड़क तक विपक्ष का हंगामा

Image
लखनऊ उन्नाव कांड पर सियासत गरमाती जा रही है। विपक्ष भारतीय जनता पार्टी पर लगातार हमलावर हो रहा है। मंगलवार को कांग्रेस ने इस मामले को लोकसभा में उठाया। उधर, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। यहां उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को सीधे निशाने पर लिया। अखिलेश ने कहा कि यूपी के सीएम पर भरोसा नहीं किया जा सकता। उनकी जानकारी में सब हुआ है। वहीं प्रियंका गांधी और मायावती ने भी सरकार पर मिलीभगत होने का आरोप लगाया है। वहीं डेप्युटी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और घटना पर सफाई दी। केजीएमयू पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि घटना ने उत्तर प्रदेश ही नहीं, देश की माताओं बहनों को हिला दिया है। आज के समय भी ऐसा हो रहा है। बेटी न्याय मांगने के लिए जा रही है तो उसे न्याय नहीं मिल रहा है। उसके पिता की हत्या पुलिस की निगरानी में हुई। पुलिस जानती थी। आत्मदाह के लिए लनखऊ आई तब आरोपी जेल भेजे गए। बीजेपी के विधायक () और सरकार पर उंगली उठ रही है। पढ़ेंः 'योगी के कार्यकाल में यह हो रहा है, जिम्मेदार कौन?' अखिलेश ने कहा कि वकील और पीड़िता जीवन के ल...

3 तलाक बिल रास में, यूं पास कराएगी सरकार

Image
नई दिल्ली लंबे समय से लंबित मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक पर राज्यसभा में बहस हो रही है। इस बिल पर बीजेपी को बीजेडी का साथ मिल गया है। बीजेडी ने अपने 7 सांसदों को बिल के समर्थन में वोट करने को कहा है। दूसरी तरफ, अब तक इस बिल पर विरोध में वोट करने की बात कहने वाला एनडीए का घटक दल जेडीयू ने सदन से वॉकआउट कर दिया है। जेडीयू के वॉकआउट करने से बीजेपी की राह और आसान हो गई है। बता दें कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में भी तीन तलाक बिल लोकसभा में तो पास हो गया था, लेकिन राज्यसभा में पास नहीं हो पाया था। तीन तलाक बिल पर राज्य सभा में बहस जारी है। इसके बाद वोटिंग होगी। बीजेपी ने सोमवार को ही विप जारी कर अपने सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने को कहा था। वहीं कांग्रेस और टीएमसी ने भी इसके लिए तैयारी कर ली है। राज्यसभा बीजेडी में पार्टी लीडर प्रसन्न आचार्य ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, 'बीजेडी राज्यसभा में ट्रिपल तलाक बिल का समर्थन करेगी।' जेडीयू ने चौंकाया बीजेपी को बीजेडी के ऐलान से थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन जेडीयू के वॉकआउट करने से बीजेपी की राह और आसान हो गई है। अब तक ...

बिल का विरोध, हॉस्पिटल्स में 24 घंटे की स्ट्राइक

Image
नई दिल्ली बुधवार को अगर किसी वजह से हॉस्पिटल जाने का प्लान है तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, इंडियन मेडिकल असोसिएशन (आईएमए) ने एक दिन की देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। यह ऐलान , 2019 के विरोध में किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, हड़ताल बुधवार को सुबह 6 बजे से शुरू होगी। आईएमए के मुताबिक, इस दौरान गैर जरूरी सेवाएं नहीं दी जाएंगी। लोकसभा में यह बिल पास हो चुका है। 260 सदस्यों ने इसके पक्ष और सिर्फ 48 ने इसके विरोध में वोट किया था। बिल के पास होने पर हेल्थ मिनिस्टर हर्ष वर्धन ने इसकी काफी तारीफ की थी। उन्होंने यह भी कहा था कि इससे भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी। बिल का विरोध क्यों आईएमए के अनुसार इससे मेडिकल एजुकेशन में प्राइवेटाइजेशन बढ़ेगा और मेडिकल एजुकेशन महंगी हो जाएगी। वहीं दूसरी ओर एम्स रेजिडेंट डॉक्टर्स असोसिएशन भी इस बिल का विरोध कर रहा है। हालांकि, दिल्ली मेडिकल असोसिएशन (DMA) ने इस बिल का समर्थन कर दिया था। फिलहाल यह जानकारी नहीं है कि बंद में यह संगठन हिस्सा लेगा या नहीं। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in ...

आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी पर छापा

Image
शादाब रिजवी, रामपुर अवैध तरीके से जमीन कब्जाने के दो दर्जन से भी अधिक मामलों में फंसे (एसपी) के वरिष्ठ नेता और सांसद को पिछले दिनों ही रामपुर प्रशासन ने भूमाफिया घोषित किया था। अब आजम की मुश्किलें और बढ़ती दिख रही हैं। मंगलवार को रामपुर में आजम खान की पर प्रशासन ने छापा मारा। बताया जा रहा है कि पुलिस के साथ राजस्व विभाग की टीम वहां जमीन की पैमाइश करने गई है। इसके अलावा आजम के करीबी रहे पूर्व पुलिस अधिकारी आले हसन की तलाश में भी पुलिस ने यहां छापा मारा है। बता दें कि हासन के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। आजम खान और उनके सहयोगी आले हसन के खिलाफ 26 किसानों की 5 हजार हेक्टेयर जमीन हड़पकर मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के निर्माण में इस्‍तेमाल करने का संगीन आरोप है। इस मामले में उनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हुए हैं। वहीं, जिला प्रशासन ने आजम के खिलाफ कार्रवाई की है। एसडीएम की तरफ से उनका नाम ऐंटी-भू माफिया पोर्टल में दर्ज कर लिया गया। आजम और हसन के खिलाफ एफआईआर अजीम नगर पुलिस थाने में यूपी के राजस्व विभाग ने बीते पिछले दिनों आजम और उनके सहयोगी अले हसन खान नाम के एक पूर्व पुलिस अधिक...

उन्नाव: धरने पर परिवार, दाह संस्कार से इनकार

Image
लखनऊ यूपी के चर्चित उन्नाव गैंगेरप की विक्टिम के साथ ऐक्सिडेंट के बाद हर कोई सकते में है। रायबरेली में हुए इस सड़क हादसे में दो परिवारीजनों की मौत के मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत 10 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इस बीच रेप पीड़िता का परिवार अब धरने पर बैठ गया है। लखनऊ के केजीएमयू के बाहर धरने पर बैठी पीड़िता की बहन ने कहा कि जब तक उनके चाचा को परोल नहीं दी जाएगी वे लोग परिवार के मृतकों का दाह संस्कार नहीं करेंगे। परिवार की ओर से परोल की मांग की गई थी जिसे जिला प्रशासन ने यह कहते हुए रद्द कर दिया था कि उन्हें परोल देने का अधिकार नहीं है। बता दें कि उन्नाव रेप पीड़िता का ऐक्सिडेंट 28 जुलाई को रायबरेली में हो गया था। इस हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई थी जबकि पीड़िता और उसका वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मृतकों का पोस्टमॉर्टम सोमवार को हो गया था। पीड़ित परिवार को मृतकों के शव सौंप दिए गए हैं, लेकिन वे दाह संस्कार के लिए राजी नहीं है। पढ़ेंः कोर्ट ने खारिज कर दी थी परोल की अर्जी आपको बता दें कि रेप पीड़िता के चाचा को मारपीट के करीब...

मंगलवार को RS में तीन तलाक बिल, BJP का विप

Image
नई दिल्ली लोकसभा से को मंजूरी दिलाने के बाद अब केंद्र सरकार मंगलवार को उच्च सदन में विधेयक लाने जा रही है। लोकसभा से सरकार ने इस विधेयक को कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और डीएमके के वॉकआउट के बावजूद आसानी से पास करा लिया था। 16वीं लोकसभा में भी सरकार ने मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक को निचले सदन से मंजूरी दिला दी थी, लेकिन राज्यसभा में यह गिर गया था। सत्ताधारी दल बीजेपी ने तीन तलाक विधेयक पर वोटिंग के लिए अपने सांसदों को विप जारी किया है। बता दें कि राज्यसभा में विपक्ष अंकगणित के मामले में भारी है और बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेडीयू ने भी इस मसले पर उसके खिलाफ वोट देने की बात कही है। ऐसे में बीजेपी के लिए राज्यसभा से इस विधेयक को पारित कराना एक बार फिर से चुनौती होगा। पत्नी से एक साथ तीन तलाक लेने को अपराध करार देने वाले इस विधेयक में दोषी पाए जाने पर पुरुष को तीन साल की सजा का प्रस्ताव है। पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से सत्ता में आने के बाद इस बिल को लोकसभा के पहले ही सत्र में पेश किया था। कई विपक्षी दल इस विधेयक का तीखा विरोध कर रहे हैं, जबकि सरकार का ...

ओडिशा रसगुल्ले को GI टैग, बंगाल से थी 'जंग'

Image
भुवनेश्वर ओडिशा ने सोमवार को अपने ‘रसगुल्ले’ के लिए बहुप्रतीक्षित भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग हासिल कर लिया है। सूत्रों ने बताया कि भौगोलिक संकेत रजिस्ट्रार, चेन्नै ने वस्तु भौगोलिक संकेत (पंजीकरण एवं संरक्षण), कानून 1999 के तहत इस मिठाई को ‘ओडिशा रसगुल्ला’ के तौर पर दर्ज करने का प्रमाणपत्र जारी किया। यह प्रमाणपत्र 22 फरवरी 2028 तक वैध रहेगा। किसी वस्तु के किसी खास क्षेत्र या इलाके में विशेष होने की मान्यता देता है। साल 2015 से, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के बीच रसगुल्ले की शुरुआत को लेकर 'जंग' चल रही है। बंगाल को 2017 में उसके ‘रसगुल्ले’ के लिए जीआई टैग प्राप्त हुआ था। इसके अगले साल, ओडिशा लघु उद्योग निगम लिमिटेड (ओएसआईसी) ने रसगुल्ला कारोबारियों के समूह उत्कल मिष्ठान व्यवसायी समिति के साथ मिलकर ‘ओडिशा रसगुल्ले’ को जीआई टैग देने के लिए आवेदन किया था। इसका स्वागत करते हुए विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रदीप्त नाइक ने कहा कि राज्य को यह टैग बहुत पहले ही मिल जाना चाहिए था। बीजेपी नेता ने कहा, ‘इसे मिलने में राज्य सरकार की लापरवाही के कारण देरी हुई।’ रसगुल्ला भगवान जगन्नाथ के लिए निभाई ...

SI बहू ने रिटायर्ड DSP सास पर बरसाए लात-घूंसे

Image
मध्य प्रदेश पुलिस की एक सेवानिवृत महिला अफसर ने सोमवार को आरोप लगाया कि उसकी सब इंस्पेक्टर बहू ने पारिवारिक विवाद में उसके साथ मारपीट की और उसे दांतों से काटकर घायल कर दिया। उधर, सब इंस्पेक्टर ने अपनी सास और ससुरालियों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ एक-दूसरे की रिपोर्ट पर आपराधिक मामले दर्ज किए हैं। पुलिस अधीक्षक (पूर्वी क्षेत्र) मोहम्मद यूसुफ कुरैशी ने बताया, 'लसूड़िया क्षेत्र में रहने वाली सेवानिवृत पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) प्रभा सिंह चौहान की रिपोर्ट पर सब इंस्पेक्टर श्रद्धा सिंह पंवार के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 323 (मारपीट), 294 (गाली-गलौज) और अन्य सम्बद्ध कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।' उन्होंने बताया कि सब इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पर सेवानिवृत्त डीएसपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 498-ए (किसी स्त्री के पति या पति के नातेदार द्वारा स्त्री के प्रति क्रूरता) के तहत मामला दर्ज किया गया है। कुरैशी ने कहा, 'हम आरोपों की जांच के बाद दोनों मामलों में उचित कदम उठाएंगे।' उच्च पदस्थ पुलिस सूत्रों...

चांद के सफर पर अपना यान, 3 कदम और करीब

Image
बेंगलुरु को सोमवार को पृथ्वी की कक्षा में सफलतापूर्वक और ऊंचाई पर पहुंचाने के साथ ही भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कहा कि के दक्षिणी ध्रुव पर ‘रोवर’ उतारने के इरादे से भेजे गए भारत के दूसरे चंद्र मिशन की सभी गतिविधियां सामान्य हैं। बता दें कि का सर्वाधिक शक्तिशाली रॉकेट जीएसएलवी मार्क-III (थ्री) एम1 आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से 22 जुलाई को चंद्रयान-2 को लेकर रवाना हुआ था। इसरो ने कहा कि चंद्रयान-2 को योजना अनुसार तीसरी बार सोमवार दोपहर तीन बजकर 12 मिनट पर कक्षा में सफलतापूर्वक और ऊंचाई पर पहुंचा दिया गया। इसके लिए चंद्रयान में मौजूद प्रोपेलिंग सिस्टम का 989 सेकंड तक इस्तेमाल किया गया। इसरो ने कहा, ‘यान 276x71792 किमी की कक्षा में पहुंचा गया है। अंतरिक्षयान की सारी गतिविधियां सामान्य हैं।’ इसरो ने कहा कि कक्षा में यान को चौथी बार और ऊंचाई पर ले जाने का कार्य दो अगस्त को भारतीय समयानुसार दोपहर दो से तीन बजे के बीच किया जाएगा। अंतरिक्ष एजेंसी के मुताबिक चंद्रमा के गुरुत्व क्षेत्र में प्रवेश करने पर चंद्रयान-2 के प्रोपेलिंग सिस्टम का इस्तेमाल ...

उन्नाव मामले की हो निष्पक्ष जांच: एनसीडब्ल्यू

Image
नई दिल्ली (एनसीडब्ल्यू) ने सोमवार को के पुलिस महानिदेशक से आग्रह किया है कि वह यह सुनिश्चित करें कि उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की दुर्घटना के मामले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शीघ्र जांच हो। दुष्कर्म के इस मामले में आरोपी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का एक विधायक है। उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता अपनी एक रिश्तेदार, चाची और वकील के साथ रायबरेली के लिए यात्रा कर रही थीं, तभी उनकी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों रिश्तेदार महिलाओं की मौत हो गई जबकि उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता और उनके वकील की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पढ़ें: उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह को भेजे एक पत्र में महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, ‘मीडिया रिपोर्ट के आधार पर हमने मामले में स्वत: संज्ञान लिया है...आपसे आग्रह है कि यह सुनिश्चित करें कि मामले की स्वतंत्र, निष्पक्ष और शीघ्र जांच हो।’ एनसीडब्ल्यू ने कहा, ‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर आयोग गंभीर रूप से चिंतित है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आप से निवेदन है कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शीघ्र जांच कराने क...

दुनिया के इस मशहूर शो में दिखेंगे पीएम मोदी

Image
नई दिल्ली डिस्कवरी चैनल के मशहूर शो में जल्द ही देश के प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी भी नजर आएंगे। के मौके पर शो के स्टार बेयर ग्रिल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ भारत में वन्य जीव संरक्षण के लिए किए उपायों को लेकर उन्होंने खास कार्यक्रम शूट किया है। पीएम मोदी मशहूर शो प्रजेंटर से भारत की विशाल प्राकृतिक विविधता और प्रकृति संरक्षण उपायों पर भी चर्चा करते नजर आएंगे। बेयर ग्रिल्स ने ट्वीट किया, '180 देशों के लोग जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनदेखे पहलू से परिचित होंगे। पीएम मोदी बताएंगे कि कैसे भारत में वन्य जीवों के संरक्षण के लिए जागरुकता अभियान और भौगोलिक परिवर्तनों के लिए काम हो रहा है। मैन vs वाइल्ड में मेरे साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डिस्करी पर 12 अगस्त को देखें।' इस ट्वीट के साथ मशहूर शो प्रजेंटर ने #PMModionDiscovery भी ट्वीट किया है। पीएम मोदी का अलग अंदाज नजर आ रहा विडियो में विडियो में प्रधानमंत्री का बिल्कुल अंलग अंदाज नजर आ रहा है। वह बेतकल्लुफ अंदाज में हंसते और चर्चा करते नजर आ रहे हैं। पीएम शो के मिजाज के अनुस...