देश तोड़कर आजादी नहीं मिलेगी: J&K गवर्नर
श्रीनगर बदलते राजनीतिक परिदृश्य के बीच राज्य के गवर्नर ने मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान एक वाकये का जिक्र करते हुए को एक बार फिर भारत का अभिन्न अंग बताया। अपने शॉल वाले के साथ हुई बातचीत की चर्चा करते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा कि कश्मीर में राज करने वाले लोग यहां के लोगों को इतने सपने दिखाते रहे, एक बार तो मेरा शॉल वाला भी मुझसे पूछता था कि क्या हम आजाद हो जाएंगे? जम्मू-कश्मीर में पूर्व में राज करने वाली पार्टियों की आलोचना करते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा कि मैंने शॉल वाले से कहा कि तुम तो आजाद ही हो, लेकिन अगर तुम पाकिस्तान के साथ जाने को आजादी समझते हो तो चले जाओ पाकिस्तान, लेकिन हिंदुस्तान को तोड़कर कोई आजादी नहीं मिलेगी।' अफवाहों पर ध्यान ना दें लोग: राज्यपाल बता दें कि मलिक का यह बयान उस वक्त आया है कि जबकि जम्मू-कश्मीर में लगातार हलचल बनी हुई है। केंद्र सरकार ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर में 10 हजार अतिरिक्त जवानों की तैनाती का आदेश दिया है। इसके बाद से कयास लग रहे हैं कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 35ए को लेकर कोई बड़ा फैसला कर सकती है। हालांकि ने इन सभी अफवाहों को खारिज किया है और लोगों से अपील की है कि इन पर ध्यान ना दें।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2Kcseon
Comments
Post a Comment