उत्तराखंड में नेटवर्क समस्या, सांसद ने उठाया मुद्दा

नई दिल्ली उत्तराखंड के नेपाल-चीन बॉर्डर से लगे इलाके में बदहाल संचार सेवा का मसला आज में भी उठा। बॉर्डर एरिया होने की वजह से उत्तराखंड का पिथौरागढ़ जिला सामरिक दृष्टि से तो अहम है ही साथ ही पहाड़ी इलाका होने की वजह से प्राकृतिक आपदाओं का खतरा भी बना रहता है। ऐसे में संचार सेवा का ठप होना मुसीबत का बड़ा सबब बनने का खतरा हमेशा रहता है। पिथौरागढ़ जिले के कई गांवों के लोग अलग अलग जगह पर धरने पर बैठे हैं और संचार सेवा दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं। आज लोकसभा में अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ क्षेत्र से बीजेपी सांसद अजय टम्टा ने यह मामला उठाया। उन्होंने जीरो ऑवर में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि पिथौरागढ़-चंपावत क्षेत्र में कई इलाके ऐसे हैं जहां अब भी पैदल जाना होता है और पहुंचने में ही 4-5 दिन लग जाते हैं। सांसद टम्टा ने कहा कि इन इलाकों में बीएसएनएल के टावर सही से काम नहीं करते, जब शिकायत करो तो कहते हैं कि बजट नहीं है। सांसद ने कहा कि बरसात के सीजन में कई जगह रोड भी ब्लॉक रहती हैं। अगर कहीं कोई घटना हो जाए तो बदहाल संचार सेवा की वजह से संपर्क भी मुश्किल हो जाएगा। यहां चुनाव में भी हर बार इन इलाकों में खराब मुद्दा बनता है। कई पहाड़ी इलाकों में मोबाइल नेटवर्क आता ही नहीं है। चीन-नेपाल सीमा पर बसे धारचूला में तो ज्यादातर जगह भारत के मोबाइल नेटवर्क के सिगनल ही नहीं हैं। यहां नेपाल के सिगनल मिलते हैं को लोग मजबूरी में नेपाल का सिम इस्तेमाल करते हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/314PTOf

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा