मंगलवार को RS में तीन तलाक बिल, BJP का विप
नई दिल्ली लोकसभा से को मंजूरी दिलाने के बाद अब केंद्र सरकार मंगलवार को उच्च सदन में विधेयक लाने जा रही है। लोकसभा से सरकार ने इस विधेयक को कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और डीएमके के वॉकआउट के बावजूद आसानी से पास करा लिया था। 16वीं लोकसभा में भी सरकार ने मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक को निचले सदन से मंजूरी दिला दी थी, लेकिन राज्यसभा में यह गिर गया था। सत्ताधारी दल बीजेपी ने तीन तलाक विधेयक पर वोटिंग के लिए अपने सांसदों को विप जारी किया है। बता दें कि राज्यसभा में विपक्ष अंकगणित के मामले में भारी है और बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेडीयू ने भी इस मसले पर उसके खिलाफ वोट देने की बात कही है। ऐसे में बीजेपी के लिए राज्यसभा से इस विधेयक को पारित कराना एक बार फिर से चुनौती होगा। पत्नी से एक साथ तीन तलाक लेने को अपराध करार देने वाले इस विधेयक में दोषी पाए जाने पर पुरुष को तीन साल की सजा का प्रस्ताव है। पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से सत्ता में आने के बाद इस बिल को लोकसभा के पहले ही सत्र में पेश किया था। कई विपक्षी दल इस विधेयक का तीखा विरोध कर रहे हैं, जबकि सरकार का कहना है कि यह लैंगिक न्याय और समानता का मसला है। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और डीएमके जैसे दलों की मांग है कि सरकार को इस विधेयक को उच्च सदन में पेश करने से पहले इससे संसदीय पैनल के पास स्क्रूटनी के लिए भेजना चाहिए।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2Kb19C6
Comments
Post a Comment