दोस्त को आखिरी फोन...फिर चले गए सिद्धार्थ
मंगलुरु सोमवार शाम से लापता सीसीडी के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव पुलिस को मिल गया है। सिद्धार्थ ने आखिरी बार सीनियर जीएम (फाइनैंस) और अपने बचपन के दोस्त जावेद परवेज से फोन पर बात की। जावेद का कहना है कि सोमवार शाम को 6:06 बजे वीजी सिद्धार्थ का फोन उनके पास आया, तो उन्हें जरा भी भनक नहीं लगी कि कुछ ही देर में देश की सबसे मशहूर कैफे चेन के मालिक इतना बड़ा कदम उठा लेंगे। दोनों के बीच एक मिनट से भी कम बात हुई, वह भी सिर्फ काम को लेकर। शायद लापता होने से पहले सिद्धार्थ से बात करने वाले परवेज आखिरी शख्स थे। वह कहते हैं, 'उस वक्त मुझे लगा ही नहीं कि सिद्धार्थ हार मानने जा रहा है।' बता दें कि कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ सोमवार से लापता था और अब पुलिस को एक शव मिला है। आशंका है कि यह शव सिद्धार्थ का है। '...कष्ट में थे' सीसीडी () के सीनियर जनरल मैनेजर (फाइनैंस) परवेज को सिद्धार्थ की बातों से भले ही शक नहीं हुआ, लेकिन उनकी बोली कुछ अलग जरूर लगी। उन्होंने बताया, 'उनकी बातचीज आमतौर पर एकदम सीधी होती थी, लेकिन जब उनका फोन आया तो काफी अलग सुनाई दे रहे थे, वह ऐसे शख्स की तरह सुनाई दे रहे थे जो बहुत कष्ट में हो।' परवेज ने बताया, 'मुझे सटीक तौर पर नहीं पता था कि उन्हें क्या परेशान कर रहा था और मैंने उन्हें बताने की कोशिश की कि सब ठीक हो जाएगा, लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि मैं नहीं समझ रहा हूं कि क्या हो रहा है।' सिद्धार्थ ने परवेज से कहा कि मार्केट बुरे दौर से गुजर रहा है और परवेज से वित्तीय मामलों का ध्यान रखने को कहा। 'डरे और हारे लग रहे थे सिद्धार्थ' चिकमंगलूरु के अल्दूर के रहनेवाले परवेज ने 1986 में सिद्धार्थ के साथ अपना सफर उनकी इनवेस्टमेंट कंपनी में स्टाफ क्लर्क रहते हुए किया था। इतने साल के साथ के बाद अपने दोस्त से दूर हुए परवेज कहते हैं, 'मुझे सुबह से उनके चार फोन आए और सारे बिजनस के बारे में, लेकिन शाम को 6:06 पर जो फोन आया उसमें वह डरे हुए और असहाय लग रहे थे। उन्होंने मुझे कभी अपने कर्मचारी की तरह नहीं माना, उन्होंने मुझे परिवार माना।' बुधवार सुबह शव मिला सोमवार से लापता सीसीडी के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव पुलिस को मिल गया। हालांकि पुलिस का कहना है कि शव की परिजनों से पहचान कराना बाकी है। पुलिस ने वीजी सिद्धार्थ के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। सिद्धार्थ की तलाश के लिए पुलिसकर्मी, तटरक्षक बल, गोताखोर और मछुआरे सहित लगभग 200 लोग लगाए गए थे।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2GB8YzQ
Comments
Post a Comment