कर्नाटक: 14 बागी MLA कांग्रेस से निकाले गए
नई दिल्ली ने मंगलवार को के 14 बागी विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से बाहर कर दिया है। इन विधायकों को कर्नाटक विधानसभा के तत्कालीन अध्यक्ष के.आर. रमेश ने अयोग्य ठहराया था। कांग्रेस की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) ने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें इन विधायकों को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की गई थी। निष्कासित विधायकों में प्रताप गौड़ा पाटील, बी.सी. पाटील, शिवराम हब्बर, एस.टी. सोमशेखर, बिराती बसवराज, आनंद सिंह, आर. रोशन बेग, मुनिरत्ना, के. सुधाकर, एम.टी.बी. नागराज, श्रीमंत पाटील, रमेश जारकिहोली, महेश कुमातल्ली और आर. शंकर शामिल हैं। विधानसभा में बी.एस. येदियुरप्पा सरकार के विश्वासमत से एक दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष ने रविवार को कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के 14 बागी विधायकों को अयोग्य ठहरा दिया था। बता दें कि इन सभी विधायकों ने 23 जुलाई को सदन में उपस्थित रहने के लिए पार्टी की तरफ से जारी विप का उल्लंघन किया था। कांग्रेस के तीन बागी विधायकों- जारकिहोली, कुमातल्ली और आर. शंकर- को विधानसभा में उपस्थित होने और प्रस्ताव के पक्ष में वोट देने संबंधी पार्टी के विप का उल्लंघन करने पर 25 जुलाई को अयोग्य ठहरा दिया गया था।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2K5mDBp
Comments
Post a Comment