उन्नाव पर सख्त SC, कहा- अभी लो स्टेटस रिपोर्ट
नई दिल्ली उन्नाव केस को लेकर बेहद सख्त नजर आ रहा है। गुरुवार को कोर्ट ने इससे जुड़े सभी मामलों को यूपी से दिल्ली ट्रांसफर कर दिया। इस दौरान कोर्ट ने जांच कर रहे सीबीआई अधिकारियों को दोपहर 12 बजे तक कोर्ट में तलब किया। इसके बाद सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से सीबीआई डायरेक्टर से बात करने के बाद कोर्ट को बताया कि जांच अधिकारी लखनऊ में हैं, ऐसे में उनका दोपहर 12 बजे तक कोर्ट में उपस्थित रहना मुश्किल है। एसजी मेहता ने कोर्ट से निवेदन किया कि ऐसे में इस केस को कल सुना जा सकता है। चीफ जस्टिस ने इस निवेदन को ठुकराते हुए कहा, 'यदि अधिकारी कोर्ट नहीं पहुंच सकते तो सीबीआई डायरेक्टर से कहें कि फोन पर अधिकारियों से बात कर जानकारी जुटाएं और दोपहर 12 बजे तक कोर्ट को इसकी सूचना दें।' सुप्रीम कोर्ट ने अपने सेक्रेटरी जनरल से बुधवार को रिपोर्ट मांगी कि उन्नाव बलात्कार पीड़िता की ओर से प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई को लिखा पत्र उनके सामने क्यों नहीं रखा गया। सुप्रीम कोर्ट में जब एक केस की सुनवाई के दौरान उन्नाव कांड का जिक्र आया तो सुप्रीम कोर्ट ने इस पर नाराजगी जताई। सीजेआई ने कहा कि उन्हें मीडिया रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि पीड़ित परिवार की तरफ से उन्हें पत्र लिखा गया है, जो उन्हें अब तक नहीं मिला है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई ने कहा, 'दुर्भाग्यवश, पत्र अभी सामने नहीं आया है और इसके बावजूद समाचार पत्रों ने इसे ऐसे प्रकाशित किया है कि जैसे मैंने इसे पढ़ लिया हो।' सीजेआई ने रजिस्ट्रार से इस देरी का कारण पूछते हुए एक हफ्ते में जवाब देने को कहा है। बुधवार को सीजेआई ने कहा था कि वह 'इस विध्वंसक माहौल में कुछ रचनात्मक करने की कोशिश करेगा।'
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/316RHpX
Comments
Post a Comment