आजम खान के बेटे अब्दुल्ला के खिलाफ FIR

शादाब रिजवी, रामपुर समाजवादी पार्टी नेता सांसद आजम खान और उनके परिवार की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है। खुद के खिलाफ 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज होने के साथ अब उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम दो जन्मतिथियों के मामले में फंस गए हैं। उनके खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है। पूर्व मंत्री के बेटे की तहरीर पर यह एफआईआर दर्ज की गई है। अब्दुल्ला आजम का पासपोर्ट जब्त करने की मांग की गई है। रामपुर के थाना सिविल लाइंस में दर्ज रिपोर्ट में वादी बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने आरोप लगाया है कि पूर्व मंत्री आजम खान के बेटे और एसपी विधायक अब्दुल्ला आजम ने असत्य और कूटरचित दस्तावेज के आधार पर पासपोर्ट बनवाया है। अब्दुल्ला आजम रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट से विधायक हैं। आरोप है कि विधायक के शैक्षिक प्रमाणपत्रों हाई स्कूल, बीटेक और एमटेक में जन्मतिथि 1 जनवरी, 1993 अंकित है, जबकि पासपोर्ट में 30 सितंबर, 1990 दर्ज है। पासपोर्ट जब्त करने की मांग अब्दुल्ला आजम इस पासपोर्ट को व्यापार और व्यवसाय में इस्तेमाल कर रहे हैं। विदेश यात्रा कर रहे हैं। पहचान पत्र और आर्थिक लाभ लेने के लिए शैक्षिक संस्थानों की मान्यता में भी इस पासपोर्ट का इस्तेमाल किया जा चुका है। जांच कर कार्रवाई करने और पासपोर्ट जब्त की मांग की गई है। रिपोर्ट दर्ज कराने वाले आकाश सक्सेना पूर्व मंत्री शिवबहादुर सक्सेना के पुत्र हैं। पहले भी हुई थी शिकायत गौरतलब है कि अब्दुल्ला आजम के खिलाफ चुनाव आचार सहिता से लेकर अब तक कई एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। आकाश सक्सेना ने पहले भी रामपुर जिले के गंज पुलिस थाने में 3 जनवरी, 2019 को इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। हालांकि, मार्च में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आजम खान, उनकी पत्नी राज्य सभा सदस्य तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला की गिरफ्तारी पर बुधवार को रोक लगा दी थी।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2Mry8om

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा