Posts

Showing posts from September, 2019

चिन्मयानंद को अस्पताल से छुट्टी, जेल में वापसी

Image
लखनऊ पूर्व केंद्रीय मंत्री और यौन उत्पीड़न के आरोपी स्वामी को सोमवार देर शाम अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद शाहजहांपुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया। उन्हें संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (पीजीआई) से छुट्टी दे दी गई। पीजीआई की तरफ से जारी बुलेटिन के मुताबिक स्वामी चिन्मयानंद को सोमवार शाम 6.30 बजे पीजीआई के हृदय रोग विभाग से छुट्टी दे दी गई। इस बारे में जब पीजीआई के सीएमओ डॉ.अमित अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने चिन्मयानंद को अस्पताल से छुट्टी मिलने की पुष्टि की। चिन्मयानंद को 23 सितंबर को सीने में दर्द तथा लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद पीजीआई में भर्ती कराया गया था। उनकी एंजियोग्रॉफी की गई लेकिन कोई ब्लॉकेज नहीं पाया गया। स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याओं के कारण वह अब तक पीजीआई में ही भर्ती थे। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने उनपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली लड़की को भी गिरफ्तार किया है जिसपर चिन्मयानंद से एक्सटॉर्शन मनी मांगने का आरोप है। उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in ...

कोरेगांव केस में नवलखा की सुनवाई से हटे CJI

Image
नई दिल्ली चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कोरेगांव-भीमा हिंसा मामले में सोशल ऐक्टिविस्ट गौतम नवलखा के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने से इनकार करने वाले बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने की याचिका पर सुनवाई खुद को अलग कर लिया। चीफ जस्टिस ने कहा, 'मामले को उस पीठ के समक्ष सूचीबद्ध करें, जिसमें मैं शामिल न रहूं।' इस मामले को , जस्टिस एस ए बोबडे और जस्टिस एस अब्दुल नजीर की पीठ के समक्ष पेश किया गया था। महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले में कैविएट दायर कर अनुरोध किया कि कोई भी आदेश पारित करने से पहले उसकी बात सुनी जाए। दरअसल, 13 सितंबर को हाई कोर्ट ने 2017 में कोरेगांव-भीमा हिंसा और कथित माओवादी संपर्कों के लिए नवलखा के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने से इनकार कर दिया था। हाई कोर्ट ने आदेश में कहा था, 'मामले की गंभीरता को देखते हुए हमें लगता है कि विस्तृत जांच की जरूरत है।' पुणे पुलिस ने 31 दिसंबर 2017 को एल्गार परिषद के बाद जनवरी 2018 में नवलखा और अन्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। एल्गार परिषद आयोजित करने के एक दिन बाद पुणे जिले के कोरेगांव भीमा में हिंसा भड़क गई थी। पुल...

पाक ने तोड़ा सीजफायर, BSF जवान घायल

Image
जम्मू पाकिस्तानी सेना अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए मंगलवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर स्थित चौकियों और गांवों को निशाना बना कर गोलाबारी की तथा मॉर्टार से गोले दागे। पूंछ और कठुआ जिलों में सीमा पार से हुई गोलीबारी का भारतीय सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया है। जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में शाहपुर और किरनी सेक्टर में पाकिस्तान ने मंगलवार की सुबह करीब 7 बजकर 45 मिनट पर फायरिंग शुरू कर दी। भारतीय सेना ने इस नापाक हरकत का करारा जवाब दिया। वहीं कठुआ के मनयारी पोस्ट में रात में हुई पाकिस्तानी फायरिंग में बीएसएफ का एक जवान जख्मी हो गया। इससे पहले सोमवार को सेना ने जम्मू क्षेत्र के पुखरानी पट्टी में पाकिस्तान की ओर से दागे गए मॉर्टार के गोले को निष्क्रिय कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने 120 एमएम का मॉर्टार दागा था, जो पुखरानी इलाके में स्थित भेड़ों के एक फार्म में गिर गया था लेकिन इसमें विस्फोट नहीं हुआ था। सेना के जवानों ने इसे बाद में निष्क्रिय कर दिया। अधिकारियों के मुताबिक इस साल पाक...

जम्मू-कश्मीर में सब कुछ ठीक नहीं है: आजाद

Image
नई दिल्ली जम्मू-कश्मीर में 'कोई प्रतिबंध नहीं होने' से जुड़े गृहमंत्री अमित शाह के बयान के एक दिन बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने सोमवार को दावा किया कि राज्य में सबकुछ ठीक नहीं है। उनका कहना है कि इस 'सरकार निर्मित आपदा' ने कारोबार खत्म कर दिया है और लाखों लोग भूखमरी के कगार पर हैं। के छह दिनों का दौरा करने के बाद वापस दिल्ली लौटे आजाद ने यह भी कहा कि लाखों मजदूरों को तत्काल राशन पहुंचाया जाए, गिरफ्तार नेताओं को रिहा किया जाए और नए सिरे से परिसीमन के बाद ही वहां ब्लॉक स्तरीय चुनाव कराए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर के लोग गांधीवादी रास्ते पर चलकर सविनय अवज्ञा के रास्ते पर चल रहे हैं, लेकिन उनकी यह मुहिम सरकार नहीं, बल्कि अपने खिलाफ है। उच्चतम न्यायालय से अनुमति मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर का दौरा करने वाले आजाद ने संवाददाताओं से कहा, 'कश्मीर के लोग सविनय अवज्ञा के रास्ते पर चल रहे हैं। उनकी यह मुहिम अपने खिलाफ है। उनका कहना है कि कोई कारोबारी गतिविधि में भाग नहीं लेंगे और भूखे रहेंगे।' आजाद ने यह कहा कि मुख्य रूप से कश्मीर की अर्थव्यवस्था पर्यटन, हैंडीक्रा...

हरियाणा: बीजेपी की सूची, खिलाड़ियों पर दांव

Image
चंडीगढ़ भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए आज पहली सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने पहली सूची में 78 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। बीजेपी ने सोमवार को जिन नामों का ऐलान किया है, उसमें 38 मौजूदा विधायक भी शामिल हैं। इस बार बीजेपी ने 7 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे भी हैं। खास बात यह कि पार्टी की ओर से इस बार पूर्व हॉकी प्लेयर संदीप सिंह, पहलवान बबीता फोगाट और योगेश्वर दत्त को भी प्रत्याशी बनाया गया है। बीजेपी ने खिलाड़ियों पर लगाया दांव हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को इस चुनाव में करनाल सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। खट्टर 2014 में करनाल सीट से चुनाव जीते थे। उनके अलावा पहलवान योगेश्वर दत्त को बरौदा, स्टार पूर्व ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह को पिहुआ से, पहलवान बबीता फोगाट को दादरी से उम्मीदवार बनाया गया है। लतिका शर्मा को कालका और ज्ञानचंद्र गुप्ता को पंचकूला से टिकट दिया गया है। बीरेंद्र सिंह की पत्नी को भी मिला टिकट पार्टी की सूची के अनुसार हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला टोहाणा, कैप्टन अभिमन्यु नारनौंद और ओम प्रकाश धनखड़ बादली से चुनाव लड़ेंगे । पूर्व केंद्र...

25 साल बाद इतनी ज्यादा बारिश, टूटे कई रेकॉर्ड

Image
नई दिल्ली इस साल का सीजन खत्म हो गया है लेकिन ने कई रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सितंबर महीना बीतने के बाद भी उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश जारी है और नदियां उफान पर हैं। सामान्य तौर पर आधे सितंबर के बाद इतनी ज्यादा बारिश नहीं देखी जाती है। के मुताबिक इस बार बारिश ने पिछले 25 साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले 1994 में इतनी बारिश हुई थी। मौसम विभाग के कुल 36 सब डिविजन्स में 12 में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई जबकि 19 में नॉर्मल बारिश रेकॉर्ड हुई। इस बार देश में 88 सेंटीमीटर बरसात रेकॉर्ड की गई है। बता दें कि अब भी उत्तर प्रदेश और बिहार में बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं और दोनों राज्यों में बारिश के कारण लगभग 129 लोगों की मौत हो गई है। दक्षिण-पश्चिम भारत की बात करें तो इस बार 10 अक्टूबर तक बारिश होने की संभावना है जबकि सामान्य तौर पर यहां 1 सितंबर के बाद भारी बारिश नहीं होती है। 2007 में 30 सितंबर तक बारिश हुई थी लेकिन इस बार 1961 के बाद पहली बार इतने ज्यादा दिनों तक बारिश देखी जा रही है। 1961 में भी मॉनसून के लौटने की तारीख 1 अक्टूबर थी। यह भी पढ़ेंः इस बार बरस...

CM के सवाल पर आदित्य, जनता का फैसला मंजूर

Image
मुंबई में ठाकरे परिवार के किसी सदस्य द्वारा न लड़ने की परंपरा को तोड़ने वाले सोमवार को जनता और मीडिया से रू-ब-रू हु।शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ने कहा कि वह महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। शिवसेना की यूथ विंग 'युवा सेना' के चीफ आदित्य ने कहा कि सक्रिय राजनीति में आने का फैसला बहुत बड़ा है लेकिन मुझे भरोसा है कि आप लोग मुझे संभाल लेंगे। मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर आदित्य ने कहा कि वह आम आदमी हैं और जनता आगे जो फैसला करेगी, वह वही करेंगे। आदित्य ठाकरे मुंबई की विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। शिवसेना के मौजूदा विधायक सुनील शिंदे आदित्य ठाकरे के लिए अपनी सीट छोड़ेंगे। आदित्य ने कहा कि मैं सिर्फ वर्ली नहीं बल्कि पूरे महाराष्ट्र के लिए काम करूंगा, मुझे जीत का भरोसा है क्योंकि आप सभी का आशीर्वाद मेरे साथ है। उन्होंने कहा, 'राजनीति से बहुत से लोगों का भला किया जा सकता है। पूरे महाराष्ट्र को घूमकर मैंने समझा है कि आगे कैसा काम करना है। जिनकी आवाज हम तक नहीं पहुंच पा रही है, उनकी आवाज जनता हम तक पहुंचाए।' वर्ली शिवसेना की सबसे सुरक्षित सीट शिवसेना क...

बिहार बारिशः कई ट्रेनें रद्द, इनके रूट में बदलाव

Image
नई दिल्ली उत्तर भारत में कई दिनों से जारी बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। ऐसे में ट्रेनों के संचालन में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बिहार की राजधानी पटना और उसके आसपास के क्षेत्र में जलभराव की समस्या को देखते हुए रेलवे ने कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है तो कुछ को कैंसल कर दिया गया है। बता दें कि पिछले तीन-चार दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण पटना के कई इलाकों में 6 से 8 फुट तक पानी भर गया है। एनडीआरएफ की कई टीमें राहत और बचाव के काम में लगी हुई हैं। रद्द की गई ट्रेनें- 12318 अमृतसर-कोलकाता अकाल तख्त एक्सप्रेस, 1 अक्टूबर को रद्द रहेगी। 15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस, 30 सितंबर को रद्द रहेगी। 18192 फरुखाबाद-छपरा उत्सर्ग एक्सप्रेस, 30 सितंबर को रद्द रहेगी। 13134 वाराणसी-सियालदाह एक्सप्रेस 30 सितंबर को रद्द रेगी। इन ट्रेनों के रूट में बदलाव 12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 30 सितंबर को गया- मुगलसराय के रास्ते चलाई जाएगी। 12369 हावड़ा-हरिद्वार कुंभा एक्सप्रेस सोमवार को गया-मुगलसराय के रास्ते चलेगी। 12435 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस सो...

हरियाणा में चुनाव, इन बाबाओं का है खास दखल

Image
चंडीगढ़ भारतीय राजनीति में बाबाओं और उपदेशकों का अच्छा खासा दखल रहा है और हरियाणा इसका एक बड़ा उदाहरण माना जाता है। डेरों से नेताओं के मजबूत संबंधों का भी एक बड़ा कारण है। दरअसल, इसके पीछे उद्देश्य बाबाओं या उपदेशकों के अनुयायियों यानी समर्थकों का वोट बैंक होता है। इसी वजह से राज्य से लेकर देश की राजनीति तक इन बाबाओं का बड़ा दखल रहता है। सतलोक आश्रम के स्वयंभू रामपाल और के प्रमुख अलग-अलग आपराधिक मामलों में जेल में हैं। हरियाणा की राजनीति में इनका व्यापक असर माना जाता था। राजनीतिक दलों के कई दिग्गज इनके अनुयायियों में शामिल थे और चुनाव के समय जनसमर्थन जुटाने के लिए इनकी शरण में आते थे। हालांकि, इनके जेल में जाने के बाद से राजनीतिक दलों ने अपने हाथ पीछे खींच लिए। हरियाणा में विधानसभा चुनाव हैं तो आइए रोहतक के कुछ खास महंत, बाबा और उपदेशकों के बारे में जानते हैं। बाबा बालक नाथ: अलवर से सांसद बाबा बालक नाथ रोहतक-दिल्ली रोड पर स्थित बाबा मस्त नाथ यूनिवर्सिटी के चांसलर भी हैं। मस्त नाथ डेरा रोहतक और जींद के बीच में स्थित है, जिससे देशभर में बसे नाथ समुदाय के एक बड़े हिस्से की आस्था जुड़ी...

इतिहास में सिमट जाएगी जौहर यूनिवर्सिटी: आजम

Image
लखनऊ विवादों से घिरे (एसपी) के नेता ने अपनी पत्नी के नामांकन के बाद सोमवार को कहा कि की दुर्दशा इतिहास के पन्नों में सिमटकर रह जाएगी। उन्होंने जो तरीका अपनाया है, वह ठीक नहीं है। अधिकारी अपनी निजी दिक्कत या फिर किसी को खुश करने के लिए ऐसा कर रहे हैं। इसमें समय लग सकता है लेकिन न्याय जरूर होगा। उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। रामपुर सीट से समाजवादी पार्टी (एसपी) की उम्मीदवार और आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा ने सोमवार को नामांकन किया। तमाम विवादों से घिरे आजम खान कई दिनों बाद पत्नी के नामांकन के वक्त नजर आए। इस दौरान उन्होंने इशारों-इशारों में हमला किया। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपनी निजी दिक्कत या फिर किसी को खुश करने के लिए ऐसा कर रहे हैं। पढ़ें: 'मरी हुई मां के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर' आजम खान ने यहां अपनी सभा में कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा उनपर 84 केस दर्ज करा दिए गए हैं। आजम ने सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा 'अगर सरकारी अफसरों की दुश्मनी मेरे साथ है तो वह मुझ पर मुकदमे दर्ज करा सकते थे। लेकिन उन्होंने मेरे बेटों, पत्नी, बूढ़े भाई, बूढ़ी बहन और म...

इसलिए कोर्ट ने खारिज की चिदंबरम की जमानत

Image
नई दिल्ली ने सोमवार को पूर्व वित्त मंत्री को जमानत देने से इनकार कर दिया। चिदंबरम में आरोपी हैं और इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद हैं। चिदंबरम को 21 अगस्त को उनके जोर बाग स्थित आवास से सीबीआई ने गिरफ्तार किया गया था। उन्हें 3 अक्टूबर तक तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में रखा गया है। सीबीआई ने यह कहते हुए चिदंबरम की जमानत का विरोध किया था कि यह एक गंभीर अपराध है और चिदंबरम को इस बात का अहसास है कि उन्हें दोषी ठहराया जा सकता है। ऐसे में चिदंबरम भागने की कोशिश कर सकते हैं। जांच एजेंसी की तरफ वकीलों की टीम ने कोर्ट में दलीलें दीं। इसमें सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और सीनियर वकील अमित महाजन भी शामिल थे। इन वकीलों ने कोर्ट में दलील दी कि चिदंबरम के पास विदेश में बसने के संसाधन हैं। ऐसे में जब तक उनका ट्रायल पूरा नहीं होता तब तक उन्हें रिहा नहीं किया जाना चाहिए। दोनों तरफ की दलीलें सुनने के बाद जस्टिस सुरैश कैत ने तीन आधार पर चिदंबरम की जमानत का फैसला लिया। ये तीन आधार थे, देश छोड़कर जाने का खतरा, सबूतों से छेड़छाड़ और गवाहों को प्रभावित करना। देश छोड़कर भागने का खतरा सीबीआई द्वारा उनके देश छोड...

बिहार में 7 फीट तक पानी, सड़क पर नावें

Image
पटना/लखनऊ चार दिनों में देशभर में हुई भारी बारिश से जुड़ी घटनाओं में 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जिनमें सबसे ज्यादा मौतें उत्तर प्रदेश में हुईं। यहां गुरुवार से अब तक कम से कम 93 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर, बिहार में करीब एक हफ्ते से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद जिंदगी ठप है। बारिश से जुड़े हादसों में मरने वालों की संख्या 29 तक पहुंच गई है। हजारों लोग सुरक्षित ठिकानों की तलाश में हैं। राजधानी पटना झील में तब्दील हो चुकी है। शहर के कई इलाकों में सड़कों पर 6 से 7 फुट तक पानी जमा है। लोग छतों पर ठिकाना बनाने को मजबूर हैं। यहां तक कि नीतीश सरकार में मंत्री प्रेम कुमार के आवास में भी पानी घुस गया। कोचिंग हब कहे जाने वाले राजेंद्रनगर में हॉस्टल में फंसीं सैकड़ों छात्राओं को रेस्क्यू किया गया है। वहीं, हजारों कोचिंग स्टूडेंट अब भी फंसे हुए हैं। एनडीआरएफ के साथ ही एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। अब तक 29 की मौत, एयर फोर्स से मांगी मदद राज्य में बारिश से जुड़े हादसों में मृतकों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन अथॉरिटी का कहना है, 'अब तक बार...

आर्मी चीफ बोले, LoC पार करनी पड़ी तो करेंगे

Image
नई दिल्ली पाकिस्तान के बालाकोट में अपने आतंकी कैंपों को फिर से ऐक्टिव करने की खबरों के बीच जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि बॉर्डर पर लुकाछिपी का खेल ज्यादा समय तक नहीं चलेगा। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के रजत पंडित से बातचीत में उन्होंने कहा कि भारत का रुख बिल्कुल स्पष्ट है कि वह पाकिस्तान को के माहौल का दुरुपयोग नहीं करने देगा। उन्होंने साफ कहा कि अगर हमें एलओसी पार करनी पड़ी तो करेंगे। पढ़िए बातचीत के अंश... बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद का कैम्प ऐक्टिव हो गया है। खुफिया जानकारी के मुताबिक, भारत में 250, 300 या 500 आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं। अगर ऐसा होता है तो फिर फरवरी के बालाकोट स्ट्राइक या सितंबर 2016 के सर्जिकल स्ट्राइक से क्या हासिल हुआ? दोनों स्ट्राइक ने यह संदेश दिया है कि एलओसी पार नहीं की जाएगी, जब तक दूसरी तरफ शांति है और माहौल को बिगाड़ने की कोशिश नहीं होती है। पाकिस्तान आतंकियों को नियंत्रित करता है, जो उसके प्रॉक्सी की तरह काम करते हैं। ज्यादा समय तक हाइड-ऐंड-सीक का खेल नहीं चलेगा, अगर हमें सीमा पार जाना पड़ा, चाहे वह हवाई मार्ग से या थल मार्ग से तो हम जाएंगे।...

कश्मीरी पंडितों के 'दर्द' पर ट्वीट, घिरीं महबूबा

Image
श्रीनगर जम्मू-कश्मीर से कश्मीरी पंडितों का विस्थापन एक बड़ा मुद्दा रहा है। राज्य की पूर्व सीएम और पीपल्स डेमोक्रैटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया है कि कश्मीरी पंडितों के दर्द को दक्षिणपंथी संगठन एक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। महबूबा ने ट्वीट के जरिए इशारों में बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर हमला किया है। राज्य में आर्टिकल-370 के ज्यादातर प्रावधान हटाए जाने के बाद से मुफ्ती नजरबंद हैं और उनका ट्विटर अकाउंट बेटी इल्तिजा संचालित करती हैं। इस ट्वीट के बाद महबूबा मुफ्ती यूजर्स के निशाने पर आ गईं। महबूबा मुफ्ती के हैंडल से किए ट्वीट में लिखा गया है, 'कश्मीरी मुसलमानों को 1990 में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन के लिए आरोप लगाते हुए गलत तरीके से जिम्मेदार ठहराया जाता है। उनका (कश्मीरी पंडितों का) दर्द दक्षिणपंथी संगठनों के हाथों में अब एक हथियार है। गांधी की परिकल्पना वाला धर्मनिरपेक्ष भारत एक निरंकुश शासन में बंधक बन चुका है।' इस ट्वीट पर उनके खिलाफ लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा, 'वर्तमान और पूर्व के तथाकथित कश्मीर के शुभच...

अलवर में 24 घंटे में 3 गैंगरेप, 7 आरोपी अरेस्ट

Image
राजस्थान के अलवर में 24 घंटे के भीतर दो नाबालिग लड़कियों और एक 35 साल की महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। तीनों मामलों में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इनमें से दो वारदातों में शामिल 7 आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अलवर के थानागाजी क्षेत्र में शनिवार रात 15 साल की एक लड़की को तीन आरोपियों ने अगवा कर लिया। इसके बाद उन्होंने एक जंगल क्षेत्र में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। पीड़िता ने बताया कि जब उसने आरोपियों के चंगुल से छुटकर भागने की कोशिश की तो एक संकरे कुएं में गिर गई। बाद में गांववालों की मदद से उसे बाहर निकाला जा सका। आरोपियों में एक नाबालिग भी एएसपी (ग्रामीण) अलवर विश्नाराम विश्नोई ने बताया, 'केस दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल में लड़की के साथ रेप की पुष्टि हुई है। ग्रामीणों ने तीनों आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। इनमें से दो आरोपी 20 साल के हैं और जबकि एक आरोपी नाबालिग है।' गैंगरेप के बाद दी धमकी उधर, एक अन्य मामले में अलवर के धाबला में चार आरोपियों ने 16 साल की एक लड़की को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप किया। पी...

बालाकोट-2 के लिए भी हम हैं तैयार: IAF चीफ

Image
नई दिल्ली का पदभार संभालने के साथ ही एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने सोमवार को पाकिस्तान और चीन को सख्त लहजे में चेतावनी दे डाली। भदौरिया ने दो टूक कहा कि राफेल विमान के कारण भारत चीन और पाकिस्तान पर भारी पड़ेगा। इतना ही नहीं, बालाकोट की तरह स्ट्राइक के लिए वायुसेना की तैयारी पर वायु सेना प्रमुख ने साफ कहा कि हम हर चुनौती के लिए तैयार हैं। सोमवार को भदौरिया ने वायु सेना अध्यक्ष का पदभार संभाला। इसके बाद पाकिस्तान में बालाकोट की तरह एयर स्ट्राइक से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा, 'हम तब भी तैयार थे। हम आगे भी तैयार हैं। हम किसी भी चुनौती और खतरे का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।' बालाकोट के आतंकी शिविरों को फिर से सक्रिय करने की पाकिस्तान की रिपोर्ट पर उन्होंने कहा, 'हम रिपोर्टों से अवगत हैं और जब भी जरूरत पड़ेगी, हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे।' इमरान के परमाणु हमले वाले बयान पर यह बोले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा भारत पर परमाणु हमले की चेतावनी से जुड़े सवाल पर एयर चीफ मार्शल ने कहा, 'यह परमाणु पहलुओं के बारे में उनकी समझ है। हमारी अपनी समझ है,...

मस्जिद पर मुस्लिम पक्ष ने रखी एक और दलील

Image
नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट में की चल रही सुनवाई में फिर एक नया मोड़ आ गया है। सोमवार को सुनवाई के दौरान हिंदू पक्ष ने साफ कहा कि उन्हें मामले पर कोई मध्यस्थता (कोर्ट के बाहर समझौता) नहीं करनी है। सुनवाई के 34वें दिन सुप्रीम कोर्ट में राम लला विराजमान की तरफ से पेश वकील के बयान के बाद मध्यस्थता की कोशिशों को झटका लगा है। वहीं, मुस्लिम पक्षकार के वकील शेखर नाफडे ने दलील दी कि 1885 के मुकदमे और अभी के मुकदमे एक जैसे ही हैं, दोनों में फर्क सिर्फ इतना है कि 1885 में विवादित स्थल के एक जगह पर दावा किया गया था और अब पूरे हिस्से में दावा किया गया है। अब हिंदू अपने दावे के दायरे को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। नाफडे ने आगे कहा कि सिविल लॉ के तहत उसी विवाद को हिंदू पक्षकार दोबारा नहीं उठा सकते। मुस्लिम पक्षकार के वकील शेखर नाफडे: मामले में सुनवाई समय पर खत्म करने की बात है। मैं इस बात को समझ सकता हूं और मैं माई लॉर्ड पूरी कोशिश करूंगा कि समय पर अपनी बात पूरी कर पाऊं। मैं दलील का सार सामने रखना चाहता हूं। नाफडे: 1885 में हिंदू पक्षकारों ने सिर्फ एक हिस्से पर दावे किए थे और अब पूरे इलाके पर अपना ...

अब्दुल्ला पर वाइको की याचिका नहीं सुनेगा SC

Image
नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने राज्यसभा सांसद वाइको की उस याचिका पर सुनवाई करने से सोमवार को इनकार कर दिया जिसमें जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री को उसके समक्ष पेश करने की मांग की गई थी। कोर्ट ने कहा कि एमडीएमके नेता जन सुरक्षा कानून के तहत हिरासत के आदेश को चुनौती दे सकते हैं। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच ने वाइको के वकील से कहा, 'वह (अब्दुल्ला) जन सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में हैं।' वाइको के वकील ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन के आचरण पर सवाल उठाया और दावा किया कि 16 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई से कुछ मिनट पहले ही अब्दुल्ला को के तहत हिरासत में ले लिया गया। बेंच में जस्टिस एस. ए. बोबड़े और जस्टिस एस. ए. नजीर भी शामिल हैं। बेंच ने कहा कि याचिकाकर्ता जम्मू-कश्मीर जन सुरक्षा कानून के तहत अब्दुल्ला के खिलाफ हिरासत के आदेश को सक्षम प्राधिकरण के समक्ष चुनौती दे सकते हैं। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2mcAjkW

SC ने ठुकराई मरदु फ्लैट्स तोड़ने पर रोक की मांग

Image
नई दिल्ली ने सोमवार को कोच्चि के मरदु में बने फ्लैट्स को गिराने पर रोक लगाने की मांग वाली फ्लैट मालिकों की याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार करने से इनकार कर दिया। कोस्टल रेग्युलेशन जोन के मानकों का उल्लंघन कर बनाए गए इन फ्लैट्स को सुप्रीम कोर्ट ने गिराने का आदेश दिया है। जस्टिस अरुण मिश्रा और एस. रविंद्र भट की बेंच ने फ्लैट मालिकों की याचिका को खारिज कर दिया। याचिका में फ्लैट मालिकों ने 4 अपार्टमेटों को गिराए जाने के कोर्ट के अपने आदेश पर रोक लगाने की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को केरल सरकार को आदेश दिया था कि वह 138 दिनों के भीतर मरदु फ्लैट्स को गिराए और हर फ्लैट मालिक को 4 हफ्ते के अंदर 25-25 लाख रुपये का अंतरिम मुआवजा दे। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2mLMhm1

बीजेपी MP के बोल, IAS को जिंदा गाड़ देंगे

Image
रीवा मध्य प्रदेश के रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन द्विवेदी ने एक आईएएस अधिकारी को जिंदा गाड़ने की धमकी दी है। जनार्दन मिश्रा ने एक आईएएस अधिकारी को धमकी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने अवैध कॉलोनी में रहने वाले लोगों से पैसे मांगे तो उन्हें जिंदा गाड़ दिया जाएगा। बीजेपी सांसद ने रीवा नगर निगम आयुक्त सभाजीत यादव पर अवैध कॉलोनी में रहने वाले लोगों से रिश्वत लेने का आरोप लगाया। एक इवेंट के दौरान जनार्दन मिश्रा ने कहा, 'जब निगम आयुक्त सभाजीत यादव आपके पास आए और पैसे मांगे तो मुझे बुलाना। मैं आऊंगा और एक गड्ढा खोदकर उसे (सभाजीत यादव) उसमें जिंदा गाड़ दूंगा।' उन्होंने आगे कहा, 'अगर मैं समय पर आने में असमर्थ रहा तो आप लोगों को यह करना है। सभी लोग कुदाल और कुल्हाड़ी नुकीली करके रखवा लो।' अधिकारी को जिंदा गाड़ने के लिए लोगों को उकसाया सांसद का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बीजेपी सांसद ने आगे आईएएस अधिकारी के खिलाफ यह करने के लिए भीड़ को उकसाया। सांसद ने कहा कि अगर किसी ने कमिश्नर को जिंदा दफनाया तो उसकी जिम्मेदारी लेने के लिए वह तैयार हैं। 'अपने नाम का बोर्ड ...

'अमावस रात में आतंकी घुस रहे भारत सीमा में'

Image
रोहन दुआ, श्रीनगर जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की सीमा से आनेवाले आतंकियों को लेकर नैशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी आत्मघाती हमलावरों ने भारत में प्रवेश के लिए न्यू मून नाइट्स (अमावस की रात) का प्रयोग किया। खास तौर पर देर रात 2 बजे से 5 बजे तक के समय को चुना गया है। इस वक्त के चयन के पीछे खास कारण है कि नाइट विजन डिवाइस इस दौरान पूरी तरह से काम नहीं करते हैं। 202 किमी. लंबे अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार करने के लिए आतंकी खास तौर पर अमावस्या की रात का ही प्रयोग कर रहे हैं। कॉल डिटेल और आतंकियों के बयान के आधार पर खुलासा नैशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी की ओर से तैयार की गई रिपोर्ट जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ भी शेयर की गई है। सुरक्षा बलों के साथ हुई 3 दर्जन से अधिक आतंकी वारदातों और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के विश्लेषण के बाद यह रिपोर्ट तैयार की गई है। कॉल डिटेल रेकॉर्ड्स के साथ वीएचएफ सेट्स और पकड़े गए आतंकियों के बयानों के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया है। रिपोर्ट्स का कहना है कि जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी इंटरनैशनल बॉर्...

J&K में नहीं, विपक्ष के दिमाग में पाबंदीः शाह

Image
नई दिल्ली गृह मंत्री ने विपक्ष पर घाटी में पाबंदियों के बारे में 'दुष्प्रचार' फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कश्मीर में कोई प्रतिबंध नहीं है, बल्कि यह सिर्फ विपक्ष के दिमाग में है। शाह ने कहा, 'प्रतिबंध कहा हैं? यह सिर्फ आपके दिमाग में हैं। कोई प्रतिबंध नहीं हैं। सिर्फ दुष्प्रचार किया जा रहा हैं।' गृह मंत्री ने कहा कि कश्मीर में 196 थाना-क्षेत्रों में से हर जगह से कर्फ्यू हटा लिया गया है और सिर्फ आठ थाना-क्षेत्रों में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत पाबंदियां लगाई गई हैं। इस धारा के तहत पांच या इससे ज्यादा लोग एक साथ इकट्ठा नहीं हो सकते हैं। शाह ने यह भी दावा किया कि कश्मीर में जल्द ही सामान्य जनजीवन बहाल हो जाएगा। गृहमंत्री ने पूर्व सरकारी अधिकारियों के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहा, 'वे कह रहे हैं कि राज्य में कम्युनिकेशन सिस्टम ठप है, जबकि सभी लैंडलाइन काम कर रही हैं। कश्मीर की जनता के लिए अब 10,000 नए लैंडलाइन कनेक्शन और 6,000 से ज्यादा पीसीओ खुल चुके हैं। जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 की वजह से 41,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। इसके मुकाबले टेलीफोन ...

कश्‍मीर: अलगाववादियों के खिलाफ चार्जशीट अगले हफ्ते

Image
राहुल त्रिपाठी, नई दिल्ली जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों और पत्थरबाजी को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान से फंड लेने के आरोप में अलगाववादी नेताओं के खिलाफ केंद्र सरकार अपना शिकंजा और तेज कसने जा रही है। होम मिनिस्ट्री 2010 से 2016 के बीच जम्मू एंड कश्मीर लिबरेशन फ्रंट () के चेयरमैन यासीन मलिक, दुख्तरान-ए-मिल्लत की चीफ आसिया अंद्राबी और ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के जनरल सेक्रटरी मसरत आलम के खिलाफ अनलॉफुल एक्टिविटीज (प्रिवेंशन) एक्ट के तहत मुकदमा चलाने की इजाजत नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी () को देने जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि तीनों को अप्रैल में गिरफ्तार करने वाली एनआईए होम मिनिस्ट्री की मंजूरी मिलने के बाद अक्टूबर के पहले हफ्ते में इनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर सकती है, जिसमें पाकिस्तान के जमात-उद-दावा के चीफ हाफिज सईद का नाम भी हो सकता है। संविधान के अनुच्छेद 370 के जरिए जम्मू-कश्मीर को मिला विशेष दर्जा 5 अगस्त को वापस ले लिए जाने और राज्य को दो यूनियन टेरिटरी में बांटे जाने के बाद सरकार की तरफ से यह कदम उठाया जा रहा है। अलगाववादी नेताओं सहित जम्मू-कश्मीर की पॉलिटिकल लीडर...

टूटी परंपरा, पहली बार चुनाव में ठाकरे परिवार

Image
मुंबई महाराष्ट्र चुनाव को लेकर भले ही बीजेपी और के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर कोई ऐलान नहीं हुआ हो, लेकिन शिवसेना के इस कदम से पहली बार ठाकरे परिवार की टूटेगी। यह पहली बार होगा, जब ठाकरे परिवार का कोई सदस्य सीधे तौर पर चुनाव में उतरेगा। शिवसेना प्रमुख के बेटे वर्ली विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि बाला साहेब ठाकरे से उद्धव ठाकरे और एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे अब तक सीधे चुनाव लड़ने से दूरी बनाते रहे हैं। महाराष्ट्र में शिवसेना की 'जन आशीर्वाद यात्रा' के दौरान आदित्य को जिस तरह से मुख्य चेहरा बनाकर पेश किया जा रहा था, उसे देखकर यह अंदेशा लगाया जा रहा था कि पार्टी आदित्य को मुख्यधारा की राजनीति में उतार सकती है। सीट बंटवारे के फॉर्म्युले पर लगभग मुहर आपको बता दें कि आगामी चुनाव के लिए महाराष्ट्र में शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच सीट बंटवारे के फॉर्म्युले पर लगभग मुहर लग गई है। सूत्रों की मानें तो बीजेपी राज्य में 144 सीटों और शिवसेना 126 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं अन्य सहयोगी दलों के लिए 18 सीटें रखी गई हैं। बीजेपी-शिवसेना गठबंधन में रामदास आठवले की रिपब्ल...

ड्रोन से आतंक, ऐसे हमले यूं नाकाम करेगा भारत

Image
नई दिल्ली की बढ़ती संख्या भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती बनी हुई है। हाल ही में पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए पंजाब में हथियार गिराए गए थे। इसके बाद से ही ड्रोन के जरिए आसमानी हमले को लेकर भारत भी सतर्क हो गया है। देश में छह लाख से अधिक बिना नियमन वाले मानवरहित एयर वीइकल () हैं। आधुनिक ड्रोन भेदी हथियारों जैसे ‘स्काई फेंस’ और ‘ड्रोन गन’ पर काम कर रही हैं ताकि हवाई हमलों से निपटा जा सके। आतंकी भी अब हमले के लिए ड्रोन टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करने में पीछे नहीं हैं। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय एजेंसियों ने इस बारे में एक आधिकारिक रूपरेखा तैयार की है। इसमें बताया गया है कि बिना नियमन वाले ड्रोन, यूएवी और रिमोट कंट्रोल सिस्टम महत्वपूर्ण ठिकानों, संवेदनशील स्थानों और विशिष्ट कार्यक्रमों के लिए संभावित खतरा हैं और उनसे निपटने के लिए उचित समाधान की जरूरत है। इन एजेंसियों द्वारा की गई स्टडी में कहा गया है कि छह लाख से अधिक विभिन्न आकार और क्षमताओं के बिना नियमन वाले ड्रोन वर्तमान में देश में मौजूद हैं और विध्वंसकारी ताकतें अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने के लिए उन...

देखें, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चलाई मशीन गन

Image
नई दिल्ली तेजस लड़ाकू विमान की सवारी करने के बाद अब मशीन गन चलाते हुए नजर आए। इस समय रक्षा मंत्री गोवा में पर हैं। विडियो में देखा जा सकता है कि रक्षा मंत्री मीडियम मशीन गन चला रहे हैं। ने रविवार सुबह सुरक्षाकर्मियों के साथ योग भी किया। यहां उन्होंने कहा था कि भारत 26/11 हमले को कभी भूल नहीं सकता और जो चूक हुई वह कभी दोहराई नहीं जाएगी। रक्षा मंत्री ने कुछ दिन पहले ही स्वदशी तेजस विमान में भी उड़ान भरी। इसके बाद रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों से उन्होंने अनुभव साझा करते हुए कहा था कि तेजस की सवारी अद्भुत थी लेकिन आधे घंटे में उनका मन नहीं भरा। उन्होंने कहा कि चुनौतियों का सामना करना उन्हें अच्छा लगता है। शनिवार को रक्षा मंत्री ने साइलंट किलर कही जाने वाली स्कॉर्पीन क्लास की अत्याधुनिक पनडुब्बी खंडेरी को भारतीय नौसेना को सौंपा। रक्षा मंत्री ने यह भी आशंका जाहिर की थी कि आतंकी समुद्र के रास्ते हमला कर सकते हैं इसलिए समुद्री ताकत बढ़ाने की जरूरत है। पनडुब्बी को सौंपते हुए उन्होंने भरोसा जताया था कि नौसेना हथियारों का समुचित उपयोग करेगी और समुद्र में राष्ट्र की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। आईए...

स्पेशल फोर्स पहली बार करेगी ऐसा अभ्यास

Image
नई दिल्ली भारत के सुरक्षा बल आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। यदि आतंकी कोई वारदात करने की कोशिश करते हैं तो सुरक्षा बलों की टीम फिर से किसी से नहीं चूकेगी। भविष्य में 'सर्जिकल स्ट्राइक' जैसे किसी भी ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए सुरक्षा बल पूरी तरह तैयार हैं। आतंकियों के खिलाफ ऐसी किसी भी कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए सुरक्षाबलों ने गुजरात में पाकिस्तान बॉर्डर के पास 'फर्स्ट वॉरगेम्स' (युद्धाभ्यास) को अंजाम दिया। सबसे खास बात यह है कि इस अभ्यास में आर्मी, एयर फोर्स और नेवी के स्पेशल कमांडो ने एक साथ हिस्सा लिया। सूत्रों का कहना है कि यह पहला मौका है, जब तीनों सेनाओं की ने इस तरह एक साथ ट्रेनिंग और अभ्यास किया हो। डिफेंस से जुड़े सूत्रों का कहना है, 'ऑर्म्ड फोर्स स्पेशल ऑपरेशन डिविजन () के इस पहले अभ्यास का नाम 'स्मेलिंग फील्ड' था। इसे गुजरात के नालिया में अंजाम दिया गया। यहां भारतीय थल सेना और भारतीय वायु सेना का अहम बेस है। नालिया कच्छ जिले का हिस्सा है।' आर्मी, नेवी और वायु सेना के स्पेशल कमांडो ने इस '...

BHU: छेड़छाड़ के आरोपी प्रफेसर जबरन रिटायर

Image
वाराणसी वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में कुछ छात्राओं के यौन शोषण का आरोप लगने के बाद आरोपी प्रफेसर एसके चौबे को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गई है। आरोपी प्रफेसर को पिछले वर्ष ही निलंबित कर दिया गया था। प्रफेसर एस के चौबे विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग में कार्यरत थे। पूर्व में एसके चौबे के खिलाफ बीएचयू में व्यापक स्तर पर छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद कुलपति प्रफेसर राकेश भटनागर ने उन्हें निलंबित कर दिया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कुलपति राकेश भटनागर की अध्यक्षता में हुई कार्यकारी परिषद की बैठक में चौबे की सेवानिवृत्ति के बारे फैसला किया गया। इससे पहले सितंबर महीने में बीएचयू की तमाम छात्राएं प्रफेसर एसके चौबे को बर्खास्त करने की मांग के साथ धरने पर बैठी थीं। इस दौरान 26 घंटे तक चले प्रदर्शनों के बीच कुलपति ने प्रफेसर एसके चौबे को अनिश्चितकाल के लिए छुट्टी पर भेज दिया था। कार्यकारी परिषद की बैठक में हुआ निर्णय बीएचयू प्रशासन ने एक बार फिर इस मामले को विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद में रखने का आश्वासन दिया था। इसके बाद रविवार को दिल्ली में कुल...

कश्मीर पर सच्चा इतिहास लिखने का वक्त: शाह

Image
नई दिल्ली गृह मंत्री ने आर्टिकल 370 खत्म करने के फैसले की चर्चा करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कश्मीर का इतिहास तोड़-मरोड़कर देश के सामने रखा गया क्योंकि जिनकी गलतियां थीं उनके हिस्से में इतिहास लिखने की जिम्मेदारी आई। उन्होंने अपनी गलतियों को छिपाकर जनता के सामने रखा। शाह ने कहा कि अब समय आ गया है कि इतिहास सच्चा लिखा जाए और सच्ची जानकारी जनता के सामने रखी जाए। 'बीजेपी शुरू से एक देश, एक संविधान के पक्ष में' गृहमंत्री ने आज पूर्व सरकारी अधिकारियों के लिए आयोजित कार्यक्रम में आर्टिकल 370 हटाने के फैसले को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी और उसके सहयोगी संगठनों ने शुरुआत से आर्टिकल 370 को खत्म करने के लिए कई अभियान चलाए। इसे राजनीतिक फैसला करार देनेवाले विपक्ष के आरोपों पर भी शाह ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी जबसे अस्तित्व में आई है एक देश, एक संविधान की बात करती रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि कश्मीरियों पर गोली नहीं चलेगी। रविवार को उन्होंने ‘संकल्प पूर्व सिविल सेवा अधिकारी मंच’ की 5वीं वार्षिक व्याख्यान माला-2019 के समापन सत्र को संबोधित क...

बिहार: सड़क पर नाव, घरों-अस्पतालों में पानी

Image
पटना और बाढ़ से हालात लगातार बद से बदतर होते जा रहे हैं। राज्य में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, कई के बेघर होने की भी खबर आ रही है। यहां तक कि राजधानी पटना में भी बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया है। हालात ये हो गए हैं राजधानी के कई पॉश इलाकों में नाव चल रही है। सूबे के मुख्यमंत्री ने इसे प्राकृतिक आपदा बताते हुए कहा कि राज्य प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और लोगों की मदद की जा रही है। इधर, मौसम विभाग ने 15 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। मतलब साफ है कि स्थिति अभी और बिगड़ सकती है। ऐसी स्थिति किसी के हाथ में नहीं: नीतीश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ की स्थिति पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कल से ही कई इलाकों में भीषण बारिश हो रही है। गंगा में भी जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, 'इसके लिए सभी इंतजाम किए गए हैं और प्रशासन मुस्तैदी से लोगों की मदद करने में जुटा है।' उन्होंने कहा, 'ऐसी स्थिति किसी के हाथ में नहीं है, यह एक प्राकृतिक चीज है। सभी पीने का पानी मुहैया कराने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। साथ ही बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए सा...

खाना नहीं देतीं राबड़ी, बहू ऐश्वर्या के गंभीर आरोप

Image
पटना बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या के बीच का झगड़ा अब थाने की चौखट तक पहुंच गया है। तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या के बीच बीते कई महीनों से जारी कलह के बीच रविवार को राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर जमकर विवाद हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश्वर्या और तेजप्रताप के परिवार के बीच हुए विवाद के कारण स्थिति इतनी बिगड़ी कि पुलिस को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा। बता दें कि तेजप्रताप और ऐश्वर्या ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की है और यह मामला फिलहाल लंबित है। पढ़ें: रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को हुए विवाद से पहले ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय अपनी पत्नी के साथ बेटी के ससुराल पहुंचे थे। इस दौरान ऐश्वर्या ने तेजप्रताप की बहन मीसा भारती और उनकी मां राबड़ी पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। ऐश्वर्या ने महिला हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि राबड़ी देवी तथा बड़ी ननद व राज्यसभा सदस्य मीसा भारती ने मिलकर उन्हें घर से निकाल दिया। खाना ना देने और प्रताड़ित करने का आरोप इस शिकायत के आधार पर हेल्पलाइन की अधिकारी प्रमिल...

उपचुनाव: रामपुर के रण में उतरेंगी आजम की पत्नी

Image
लखनऊ समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के कद्दावर नेता की पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा को अपना प्रत्याशी बनाया है। इस सीट पर पू्र्व में आजम खान चुनाव जीतते रहे हैं, लेकिन संसदीय चुनाव में उनके रामपुर का सांसद बनने के बाद अब यहां पर उपचुनाव कराया जाना है। तंजीन फातिमा के अलावा एसपी ने रविवार को उपचुनाव के लिए कई अन्य प्रत्याशियों के नाम का भी ऐलान किया है। बता दें कि रामपुर में आजम खान के सांसद बनने के बाद से ही तंजीन को इस सीट से समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी बनाने की अटकलें लगाई जा रही थीं। इस क्रम में पार्टी ने रविवार को अपने अन्य प्रत्याशियों के साथ ही तंजीन फातिमा के भी नाम का ऐलान किया। बता दें कि तंजीन के नाम की घोषणा उस वक्त की गई है, जबकि आजम खान लगातार तमाम मुकदमों में कानूनी कार्रवाई से जूझ रहे हैं। आजम के खिलाफ किसानों की जमीन हड़पने से लेकर किताबें चोरी, भैंस चोरी और बकरी चोरी समेत 80 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। हाई कोर्ट ने लगाई थी एफआईआर पर रोक हाल ही में आजम खान को राहत देते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उनपर दर्ज 29 एफआईआर रोक लगा दी थी। हाई कोर्ट में जस्टि...

JJP में शामिल बर्खास्‍त जवान तेज बहादुर

Image
चंडीगढ़ आपको याद हैं? सैनिकों के लिए खराब खाने की क्वालिटी वाला विडियो बनाकर चर्चा में आए बीएसएफ के पूर्व जवान ने वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनावी बिगुल फूंक कर सुर्खियां बटोरी थी। वह अब हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले जननायक जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने की मौजूदगी में रविवार को जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) का दामन थाम लिया है। हाल ही में एक वायरल विडियो में तेज बहादुर यादव ने हरियाणा विधानसभा के दंगल में उतरने का ऐलान किया था। उन्होंने करनाल की सीट से मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के खिलाफ ताल ठोकने की बात की है। अब यह देखना होगा कि जेजेपी उन्हें किस सीट से मैदान में उतारती है। वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ भी फूंका था चुनावी बिगुल गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में तेज बहादुर यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से निर्दलीय पर्चा भरा था। नामांकन के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया लेकिन दूसरे ही दिन उन्हें स्थानीय चुनाव आयोग से नोटिस मिल गया। उन्हें चुनाव आयोग से अपनी उम्मीदवारी...

उपचुनाव: 32 सीटों पर BJP के उम्मीदवार घोषित

Image
लखनऊ देश के विभिन्न राज्यों में 21 अक्टूबर को विधानसभा के लिए उपचुनाव होना है। कई राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इसे सेमीफाइनल के रूप में भी देखा जा रहा है। ऐसे में सभी पार्टियां जोर- शोर से उपचुनाव में बड़ी जीत के लिए जुटी हैं। बीजेपी ने भी अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं। पार्टी ने अलग-अलग राज्यों में 32 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बीजेपी की तरफ से जारी इस सूची में असम से 4 उम्मीदवार, बिहार से 1, छत्तीसगढ़ से 1, हिमाचल प्रदेश से 2, केरल से 5, मध्य प्रदेश, मेघायल और ओडिशा से 1-1 उम्मीदवार शामिल हैं। इसके अलावा पंजाब और राजस्थान से भी एक-एक उम्मीदवार हैं। सर्वाधिक 10 उम्मीदवार यूपी से हैं। इसके अलावा सिक्किम से दो और तेलंगाना से एक प्रत्याशी का नाम सामने आया है। देखें लिस्ट- from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2oejxT3

महिलाओं के अधिकारों की रक्षा की जरूरत: सोनिया

Image
नई दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने रविवार को कहा कि वर्तमान हालात में महिलाओं के अधिकार और सम्मान की रक्षा के लिए लोगों को प्रयास करने की जरूरत है। कांग्रेस अध्यक्ष ने ‘शारदीय नवरात्र’ और ‘दुर्गा पूजा’ के अवसर पर लोगों को बधाई संदेश में यह बात कही। गांधी ने कहा कि आने वाले 9 दिनों तक देवी के 9 रूपों की पूजा होती है और शक्ति की यह उपासना समाज में महिलाओं के अहम स्थान से भी जुड़ी है। कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान में उन्होंने कहा, 'वर्तमान हालात में हमें महिलाओं के सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए और प्रयास करने की जरूरत है।' गांधी ने कहा कि देवी के 9 रूप साहस, वीरता, समृद्धि, शक्ति, बुद्धि, ज्ञान और सकारात्मक शक्तियों के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा, 'उम्मीद करती हूं कि व्रत और पूजा अर्चना के जरिए उपासक अपनी इच्छाशक्ति को मजबूत बनाएंगे और नकारात्मक शक्तियों को हराएंगे।' कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नवदुर्गा पूजा पर वह उम्मीद करती हैं कि देश भर में भाईचारा, प्यार, शांति और शक्ति का संचार हो। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, ...

'मन की बात' में क्या बोले प्रधानमंत्री, बड़ी बातें

Image
नई दिल्ली अपने दूसरे कार्यकाल के चौथे '' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने नशामुक्ति से लेकर सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति की अपील की। इसके अलावा उन्होंने बेटियों के सम्मान में 'सेल्फी विद डॉटर' की तर्ज पर सोशल मीडिया में 'भारत की लक्ष्मी' अभियान चलाने का आह्वान किया। नवरात्रि और त्योहारों की शुभकामना देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इनका असली आनंद तभी है जब किसी भी घर में अंधेरा न हो, हर चेहरे पर मुस्कान हो। उन्होंने सिस्टर मरियम थ्रेसिया की मानवता के लिए की गई सेवाओं को भी याद किया। पीएम ने कहा कि सिस्टर थ्रेसिया को संत का दर्जा मिलने वाला है, जो देश के लिए गर्व की बात है। लता मंगेशकर के साथ फोन पर बातचीत को सुनाया 'मन की बात' के प्रसारण से ठीक पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर बताया कि इस बार उनके साथ एक खास मेहमान भी होंगे। इसके बाद सबके मन में यह जानने की इच्छा थी कि आखिर यह खास मेहमान है कौन। जब कार्यक्रम का प्रसारण हुआ तो शुरुआत में ही प्रधानमंत्री ने उस खास मेहमान का जिक्र किया। यह मेहमान कोई और नहीं बल्कि महान गायिका लता मंगेशकर थीं। 28 सित...

युद्धपोत पर राजनाथ का योग, पाक पर अटैक

Image
मुंबई रक्षा मंत्री ने एक बार फिर पर करारा हमला बोला है। सिंह ने दो टूक कहा कि भारत को अस्थिर करने के लिए पाकिस्तान का इस्तेमाल करता है। इस दौरान हमले का भी राजनाथ सिंह ने जिक्र किया। उन्होंने साफ कहा कि हम 26/11 हमले को भूल नहीं सकते हैं अगर कोई चूक हुई थी तो उसे दोहराया नहीं जा सकता। ने रविवार को आईएनएस विक्रमादित्य पर सुरक्षाकर्मियों के साथ योग किया। योग से पहले पत्रकारों से बातचीत में सिंह ने पाकिस्तान पर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने भारतीय नौ सेना की तारीफ भी की और कहा कि हर स्थिति से मुकाबले के लिए हमारे नेवी और कोस्ट गार्ड हमेशा अलर्ट पर रहते हैं। '1971 वाली गलती ना करे पाक' इससे पहले भी राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेतावनी भरे लहजे में आगाह किया था कि वह 1971 वाली गलती न करे। उन्होंने कहा था, मैं पाकिस्तान को बार-बार सुझाव दे चुका हूं कि वह 1965 और 1971 वाली गलती ना करे। 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के दो टुकड़े हो गए थे और बांग्लादेश के रूप में नया देश सामने आया था। इसलिए 1971 की गलती मत दोहराना वरना पीओके का क्या होगा, अच्छी तरह समझ लेना।' 'पीओके के वजूद को ह...

हिमाचल के बाद अब त्रिपुरा, मंदिरों में बलि पर रोक

Image
अगरतला ने राज्य के सभी मंदिरों में पशुओं या पक्षियों की बलि पर शुक्रवार को रोक लगा दी। मुख्य न्यायाधीश संजय करोल और न्यायमूर्ति अरिंदम लोध की एक खंडपीठ ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया। आदेश में कहा गया है, राज्य समेत किसी को भी राज्य के अंदर किसी भी मंदिर के प्रांगन में पशु/पक्षी की बलि देने की इजाजत नहीं होगी। पीठ ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को इस आदेश का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का आदेश दिया। पीठ ने राज्य के मुख्य सचिव को दो प्रमुख मंदिरों, देवी त्रिपुरेश्वरी मंदिर और चतुरदास देवता मंदिर में तत्काल सीसीटीवी कैमरे लगवाने का भी आदेश दिया। इन दोनों मंदिरों में बड़ी संख्या में पशुओं की बलि दी जाती है। कुछ ने किया स्वागत, कुछ ने उठाए सवाल हाई कोर्ट के इस आदेश का जहां ज्यादातर लोगों ने स्वागत किया है, वहीं कुछ लोगों ने इस पर सवाल भी उठाए हैं। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रद्योत किशोर मनिक्या ने इस कदम को उचित ठहराया। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोर्ट मंदिरों में लगाने का फैसला देता है तो फिर उसे ईद के दौरान भी इस तरह का (पशु बलि पाबंदी को ले...

क्या कांग्रेस छोड़ अब TRS में जाएंगे अजहरुद्दीन?

Image
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और हैदराबाद क्रिकेट संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहम्मद के तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में जाने की अटकलें तेज हैं। इस बीच शनिवार को उन्होंने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री से बुद्ध भवन में मुलाकात की। अजहर के साथ एचसीए पैनल के अन्य सदस्य भी केटीआर से मुलाकात में शामिल रहे। ऐसी चर्चा है कि कांग्रेस से लोकसभा सांसद रह चुके अजहर अब कांग्रेस छोड़कर में जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि यह महज एक औपचारिक मुलाकात थी और मंत्री केटीआर ने एचसीए के अध्यक्ष अजहरुद्दीन और अन्य सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। हालांकि इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चा हो रही है और तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं। अजहरुद्दीन को शुक्रवार को ही एचसीए का अध्यक्ष चुना गया है। इस पद के लिए चुने जाने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने भी माना कि उनके तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में शामिल होने की अफवाहें जोरों पर हैं। अभी तक एचसीए को लेकर प्रमुख भूमिका निभानेवाले पूर्व सांसद जी. विवेक ने अजहरुद्दीन को अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग दिया है। दूसरी तरफ अजहरुद्दीन...

UN में युवा ब्रिगेड ने कैसे पाक की निकाली हवा

Image
नई दिल्ली में पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की करीब 50 मिनट की तकरीर किसी राष्ट्राध्यक्ष के भाषण के बजाय किसी महजबी कठमुल्ले की 'हेट स्पीच' ज्यादा लगी, जिसमें भारत के खिलाफ जहर तो था ही, परमाणु युद्ध की धमकी भी थी। लेकिन 'राइट टु रिप्लाइ' के तहत भारतीय राजनयिक ने महज 5 मिनट में इमरान की 50 मिनट की स्पीच की धज्जियां उड़ा दी। आतंकवाद को लेकर न सिर्फ पाकिस्तान के दोहरे चरित्र को उजागर किया, बल्कि इमरान के भाषण को ही हथियार बनाकर इस्लामाबाद को कठघरे में खड़ा किया। पाकिस्तानी पीएम को उनके पूरे नाम इमरान खान नियाजी से संबोधित करके उन्हें 1971 के इतिहास की याद दिलाई, जब आज के बांग्लादेश और तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान में लेफ्टिनेंट जनरल नियाजी ने करीब 1 लाख पाकिस्तानी सैनिकों के साथ भारतीय सेना के सामने सरेंडर किया था। भारत की युवा राजनयिक कौन भारत ने एक युवा राजनयिक को संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के झूठ का जवाब देने के लिए चुना। वह राजनयिक हैं 2009 बैच की आईएफएस अधिकारी विदिशा मैत्रा, जिन्होंने शुक्रवार को भारत के ' राइट टु रिप्लाइ' के तहत जवाब देते हुए अपने अक...

उन्नाव रेप पीड़िता को घर देने में झिझक रहे लोग

Image
नई दिल्ली यूपी के चर्चित उन्नाव कांड की पीड़िता और उसके परिवार को दिल्ली में कोई घर देने को तैयार नहीं है। शिकायतकर्ता के वकील धर्मेंद्र कुमार मिश्रा ने डिस्ट्रिक्ट जज धर्मेश शर्मा को बताया कि कुछ घर मिले लेकिन लड़की और उससे जुड़े केस के बैकग्राउंड के बारे में बताए जाने पर मकान मालिक उन्हें किराए पर घर देने के लिए तैयार नहीं हुए। इस मुद्दे पर अदालत ने गंभीरता से विचार किया और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष को इस काम में मदद के लिए चुना। अदालत ने आयोग को निर्देश दिया कि वह अपनी एक टीम बनाकर शिकायतकर्ता और उसके परिवार वालों को यहां ठहराने की व्यवस्था करने में मदद करे। दरअसल, जज से पीड़ित लड़की और उसकी मां ने दिल्ली में रहने की इच्छा जताई थी। यूपी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ तमाम केस लड़ रही इस लड़की और इसके परिवारवालों को अपने प्रदेश लौटने में डर लग रहा है। शिकायतकर्ता और उसकी मां को पिता की कथित हत्या के मामले में गवाही के लिए शनिवार को अदालत में पेश होना था। हालांकि वे आई नहीं। आयोग को शिकायतकर्ता के भाई-बहनों के पुनर्वास के मुद्दे पर भी विचार करने के लिए कहा गया है, जिससे वे...