बिहार में 7 फीट तक पानी, सड़क पर नावें
पटना/लखनऊ चार दिनों में देशभर में हुई भारी बारिश से जुड़ी घटनाओं में 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जिनमें सबसे ज्यादा मौतें उत्तर प्रदेश में हुईं। यहां गुरुवार से अब तक कम से कम 93 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर, बिहार में करीब एक हफ्ते से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद जिंदगी ठप है। बारिश से जुड़े हादसों में मरने वालों की संख्या 29 तक पहुंच गई है। हजारों लोग सुरक्षित ठिकानों की तलाश में हैं। राजधानी पटना झील में तब्दील हो चुकी है। शहर के कई इलाकों में सड़कों पर 6 से 7 फुट तक पानी जमा है। लोग छतों पर ठिकाना बनाने को मजबूर हैं। यहां तक कि नीतीश सरकार में मंत्री प्रेम कुमार के आवास में भी पानी घुस गया। कोचिंग हब कहे जाने वाले राजेंद्रनगर में हॉस्टल में फंसीं सैकड़ों छात्राओं को रेस्क्यू किया गया है। वहीं, हजारों कोचिंग स्टूडेंट अब भी फंसे हुए हैं। एनडीआरएफ के साथ ही एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। अब तक 29 की मौत, एयर फोर्स से मांगी मदद राज्य में बारिश से जुड़े हादसों में मृतकों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन अथॉरिटी का कहना है, 'अब तक बारिश की वजह से राज्य में 29 लोगों की मौत हो चुकी है।' मौसम विभाग ने 14 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। हालांकि विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि सोमवार को बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है। पटना और दरभंगा में मंगलवार तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद हैं। मौसम विभाग ने राज्य के 9 जिलों में ऑरेंज और 5 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। बिहार सरकार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को एयरलिफ्ट करने और फूड पैकेट गिराने के लिए भारतीय वायुसेना से दो हेलिकॉप्टर की मांग की है। इसके साथ ही सरकार ने एयर फोर्स से पानी निकालने की मशीन भी मुहैया कराने की मांग की है। बड़ी झील में तब्दील हुआ पटना शहर पटना में बदतर हालात हैं। पूरा शहर एक बड़ी झील में तब्दील हो गया है। राजेंद्र नगर और पाटलिपुत्र कॉलोनी जैसे निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है। शहर के कई अस्पताल, दुकान, बाजार जलमग्न हो चुके हैं। यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। पटना के खगौल थाना इलाके के दानापुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी गेट के पास भारी बारिश के कारण सड़क किनारे एक पेड़ ऑटो रिक्शा पर गिर गया, जिससे उसमें सवार डेढ़ साल की एक बच्ची और तीन महिलाओं की मौत हो गयी। पढ़ें: हॉस्टल से 150 छात्राओं को निकाला मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ के पानी में हजारों लोग फंसे हुए हैं। 6 से 7 फुट जलभराव के बीच लोगों का पानी और राशन खत्म हो चुका है। मकान की पहली मंजिल को छोड़कर लोग अब दूसरी मंजिल और छतों पर शरण ले रहे हैं। रविवार को राजेंद्रनगर के गर्ल्स हॉस्टल से 150 लड़कियों को सुरक्षित निकाला गया, वहीं एनसीसी मुख्यालय भवन से 200 कैडेट्स का भी रेस्क्यू किया गया। हजारों छात्र अब भी कई हॉस्टलों में फंसे बताए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिलाधिकारियों के साथ एक विडियो कॉन्फ्रेंस के बाद कहा, 'हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं। मैं राज्य के लोगों से धैर्य और हिम्मत रखने की अपील करता हूं।' मौसम विभाग के अनुसार, राज्य की राजधानी में शुक्रवार शाम से 200 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई है, जिसे आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने पूरी तरह से अप्रत्याशित बताया। नीतीश बोले- यह हमारे हाथ में नहीं था मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के मद्देनजर रविवार को आपदा प्रबंधन विभाग के साथ बैठक की और पटना में जलजमाव वाले इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। । बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा नदी के दोनों किनारे स्थित 12 जिलों में कहीं-कहीं लोगों के लिए दिक्कत की स्थिति पैदा हो गयी। अब पिछले पांच-छह दिन से लगातार भारी बारिश हो रही है। कोई सूचना नहीं है कि अब रुकेगी। मौसम विभाग भी सटीक अनुमान नहीं लगा पा रहा है। नीतीश ने कहा कि पटना में सिर्फ राजेन्द्र नगर ही नहीं अनेक जगहों पर पानी घुस गया है। हर जगह काम हो रहा है और पटना में भी जितना संभव है, काम किया जा रहा है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना, पेयजल की व्यवस्था, दूध की उपलब्धता आदि सुनिश्चित की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारे हाथ में नहीं था। राज्य सूखे की स्थिति में था और अब बाढ़ आ गई है। इन आपदाओं में हम पीड़ितों की हर संभव सहायता का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने राहत शिविरों का इंतजाम किया गया है। इन हालात में लोगों को हौसला बुलंद रखना पड़ेगा। नालंदा में नदी में फंसे बच्चों का रेस्क्यू नालंदा में सात घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सकरी नदी के बीच टापू पर फंसे छह बच्चों की जान बचाई गई। सायडीह गांव के कुछ बच्चे भैंस चराने गए थे। इसी दौरान नदी का पानी बढ़ने से बच्चे पानी से घिर गए। भैंसें तो पानी में बह गईं लेकिन बच्चे किसी तरह घास पकड़कर मदद की गुहार लगाने लगे। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम वहां पहुंची। अंधेरा होने की वजह से जीप की हेडलाइट की रोशनी में रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। पढ़ें: दीवार गिरने की घटनाओं में 14 की मौत शनिवार से अब तक गया और भागलपुर में दीवार गिरने की घटनाओं में कम से कम 14 लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है। भागलपुर जिले के बरारी थानाक्षेत्र में भारी बारिश के कारण अलग अलग स्थानों पर दीवार गिरने से मलबे के नीचे दबकर छह लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति जख्मी हो गया। भागलपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि भारी बारिश के कारण बरारी थानाक्षेत्र स्थित हनुमान मंदिर की चहारदीवारी के अचानक गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति जख्मी हो गया। उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण बरारी थाना अंतर्गत खंजरपुर इलाके में एक मकान की दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि मृतकों में पांच पुरुष और एक महिला शामिल है। कैमूर जिले में लगातार तीन दिनों की बारिश होने से जिले में दो जगहों पर मिट्टी के घर की दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। कैमूर के जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने बताया कि जिला मुख्यालय भभुआ के वॉर्ड संख्या-7 में सबरी नगर मोहल्ले में मिट्टी के घर की दीवार गिरने से 62 वर्षीय मुखिया देवी और उनकी 12 वर्षीय नतिनी सविता कुमारी की मौत हो गई। अन्य घटना में भभुआ थाना अंतर्गत डुमरैथ गांव में मिट्टी के घर की दीवार गिरने से छह वर्षीय शिवम की मौत हो गई। सड़क, रेल, हवाई यातायात प्रभावित बारिश की वजह से रविवार को भी सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित रहा। पटना हवाई अड्डे से प्राप्त जानकारी के मुताबिक खराब मौसम के कारण मुंबई-पटना गो एयर की उड़ान संख्या जी8-585 को लखनऊ तथा दिल्ली-पटना एसजी 8480 को वाराणसी डाइवर्ट कर दिया गया। पटना एवं उसके आसपास भारी बारिश के कारण रेल पटरी एवं रेल पुलों के निकट भारी जलजमाव हो गया है। इसके फलस्वरूप यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर कुछ ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव किया गया है। दानापुर मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण पटना जंक्शन पर जलस्तर में वृद्धि के कारण सात ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है तथा आठ ट्रेनों का विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर आंशिक समापन किया गया है। ये ट्रेनें उन्हीं स्टेशनों से प्रस्थान भी करेंगी। (एजेंसियों से मिले इनपुट के साथ)
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2oorTHS
Comments
Post a Comment