बीजेपी MP के बोल, IAS को जिंदा गाड़ देंगे
रीवा मध्य प्रदेश के रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन द्विवेदी ने एक आईएएस अधिकारी को जिंदा गाड़ने की धमकी दी है। जनार्दन मिश्रा ने एक आईएएस अधिकारी को धमकी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने अवैध कॉलोनी में रहने वाले लोगों से पैसे मांगे तो उन्हें जिंदा गाड़ दिया जाएगा। बीजेपी सांसद ने रीवा नगर निगम आयुक्त सभाजीत यादव पर अवैध कॉलोनी में रहने वाले लोगों से रिश्वत लेने का आरोप लगाया। एक इवेंट के दौरान जनार्दन मिश्रा ने कहा, 'जब निगम आयुक्त सभाजीत यादव आपके पास आए और पैसे मांगे तो मुझे बुलाना। मैं आऊंगा और एक गड्ढा खोदकर उसे (सभाजीत यादव) उसमें जिंदा गाड़ दूंगा।' उन्होंने आगे कहा, 'अगर मैं समय पर आने में असमर्थ रहा तो आप लोगों को यह करना है। सभी लोग कुदाल और कुल्हाड़ी नुकीली करके रखवा लो।' अधिकारी को जिंदा गाड़ने के लिए लोगों को उकसाया सांसद का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बीजेपी सांसद ने आगे आईएएस अधिकारी के खिलाफ यह करने के लिए भीड़ को उकसाया। सांसद ने कहा कि अगर किसी ने कमिश्नर को जिंदा दफनाया तो उसकी जिम्मेदारी लेने के लिए वह तैयार हैं। 'अपने नाम का बोर्ड लगवा दूंगा' सांसद ने कहा, 'अगर मेरे पहुंचने से पहले किसी और ने उसे गाड़ दिया तो मैं इसकी जिम्मेदारी लूंगा और अपने नाम का बोर्ड भी वहां लगवा दूंगा।' उन्होंने आगे कहा कि देश उन्हें इस तरह याद रखेगा कि यहां एक ऐसा सांसद था, जिसने रीवा में एक आयुक्त को जिंदा गाड़ दिया था।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2nP928w
Comments
Post a Comment