क्या कांग्रेस छोड़ अब TRS में जाएंगे अजहरुद्दीन?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और हैदराबाद क्रिकेट संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहम्मद के तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में जाने की अटकलें तेज हैं। इस बीच शनिवार को उन्होंने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री से बुद्ध भवन में मुलाकात की। अजहर के साथ एचसीए पैनल के अन्य सदस्य भी केटीआर से मुलाकात में शामिल रहे। ऐसी चर्चा है कि कांग्रेस से लोकसभा सांसद रह चुके अजहर अब कांग्रेस छोड़कर में जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि यह महज एक औपचारिक मुलाकात थी और मंत्री केटीआर ने एचसीए के अध्यक्ष अजहरुद्दीन और अन्य सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। हालांकि इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चा हो रही है और तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं। अजहरुद्दीन को शुक्रवार को ही एचसीए का अध्यक्ष चुना गया है। इस पद के लिए चुने जाने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने भी माना कि उनके तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में शामिल होने की अफवाहें जोरों पर हैं। अभी तक एचसीए को लेकर प्रमुख भूमिका निभानेवाले पूर्व सांसद जी. विवेक ने अजहरुद्दीन को अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग दिया है। दूसरी तरफ अजहरुद्दीन के समर्थकों में चर्चा है कि समय आने पर अजहरुद्दीन टीआरएस में शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस से अजहरुद्दीन का है 10 साल पुराना नाता बता दें कि अजहरुद्दीन का कांग्रेस से नाता करीब 10 साल पुराना है। वह 2009 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद सीट से सांसद चुने गए। उन्होंने बीजेपी के कुंवर सर्वेश कुमार सिंह को करीब 50 हजार वोटों से हराया। 2014 में राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अजहरुद्दीन को पार्टी की तेलंगाना इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया था।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2mMJHvZ

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा