बालाकोट-2 के लिए भी हम हैं तैयार: IAF चीफ

नई दिल्ली का पदभार संभालने के साथ ही एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने सोमवार को पाकिस्तान और चीन को सख्त लहजे में चेतावनी दे डाली। भदौरिया ने दो टूक कहा कि राफेल विमान के कारण भारत चीन और पाकिस्तान पर भारी पड़ेगा। इतना ही नहीं, बालाकोट की तरह स्ट्राइक के लिए वायुसेना की तैयारी पर वायु सेना प्रमुख ने साफ कहा कि हम हर चुनौती के लिए तैयार हैं। सोमवार को भदौरिया ने वायु सेना अध्यक्ष का पदभार संभाला। इसके बाद पाकिस्तान में बालाकोट की तरह एयर स्ट्राइक से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा, 'हम तब भी तैयार थे। हम आगे भी तैयार हैं। हम किसी भी चुनौती और खतरे का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।' बालाकोट के आतंकी शिविरों को फिर से सक्रिय करने की पाकिस्तान की रिपोर्ट पर उन्होंने कहा, 'हम रिपोर्टों से अवगत हैं और जब भी जरूरत पड़ेगी, हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे।' इमरान के परमाणु हमले वाले बयान पर यह बोले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा भारत पर परमाणु हमले की चेतावनी से जुड़े सवाल पर एयर चीफ मार्शल ने कहा, 'यह परमाणु पहलुओं के बारे में उनकी समझ है। हमारी अपनी समझ है, अपना विश्लेषण है। हम किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहेंगे।' 'राफेल गेम चेंजर होगा' राफेल पर पूछे गए सवाल के जवाब में वायु सेना प्रमुख ने कहा, 'राफेल एक बहुत ही सक्षम विमान है। यह हमारी परिचालन क्षमता में एक गेम चेंजर होगा। यह भारत को पाकिस्तान और चीन से बढ़त दिलाएगा।'


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2mX6pl7

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा