आर्मी चीफ बोले, LoC पार करनी पड़ी तो करेंगे

नई दिल्ली पाकिस्तान के बालाकोट में अपने आतंकी कैंपों को फिर से ऐक्टिव करने की खबरों के बीच जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि बॉर्डर पर लुकाछिपी का खेल ज्यादा समय तक नहीं चलेगा। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के रजत पंडित से बातचीत में उन्होंने कहा कि भारत का रुख बिल्कुल स्पष्ट है कि वह पाकिस्तान को के माहौल का दुरुपयोग नहीं करने देगा। उन्होंने साफ कहा कि अगर हमें एलओसी पार करनी पड़ी तो करेंगे। पढ़िए बातचीत के अंश... बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद का कैम्प ऐक्टिव हो गया है। खुफिया जानकारी के मुताबिक, भारत में 250, 300 या 500 आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं। अगर ऐसा होता है तो फिर फरवरी के बालाकोट स्ट्राइक या सितंबर 2016 के सर्जिकल स्ट्राइक से क्या हासिल हुआ? दोनों स्ट्राइक ने यह संदेश दिया है कि एलओसी पार नहीं की जाएगी, जब तक दूसरी तरफ शांति है और माहौल को बिगाड़ने की कोशिश नहीं होती है। पाकिस्तान आतंकियों को नियंत्रित करता है, जो उसके प्रॉक्सी की तरह काम करते हैं। ज्यादा समय तक हाइड-ऐंड-सीक का खेल नहीं चलेगा, अगर हमें सीमा पार जाना पड़ा, चाहे वह हवाई मार्ग से या थल मार्ग से तो हम जाएंगे। रेड लाइन बहुत स्पष्ट तरीके से खींची हुई है, जो कि आगे की कार्रवाई को तय करेगी। पाक में मौजूद आतंकी इन्फ्रास्ट्रक्चर को जिस तरह से आईएसआई और सेना का समर्थन मिल रहा है, उस बारे में आपकी क्या राय है? यह जुड़ा हुआ है। भारत द्वारा काफी सबूत पेश करने के बाद भी वे कहते रहते हैं कि वे आतंकियों को सपॉर्ट नहीं करते। 5 अगस्त के बाद क्या उन्होंने खुले तौर पर कश्मीर में जिहाद की बात नहीं कही है? यह जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को समर्थन करने की मौन स्वीकृति है। आप आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए रातोंरात ऐसी मशीनरी नहीं बना सकते। वह हमेशा से मौजूद था। पाकिस्तान में आतंकी शिविर रहे हैं, वे सिर्फ उसे एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करते रहे हैं। भारत के खिलाफ छद्म युद्ध लड़ना पाकिस्तान की नीति रही है। पाकिस्तान अक्सर परमाणु हथियार के इस्तेमाल की धमकी देता है, इमरान खान भी संयुक्त राष्ट्र महासभा में इस मुद्दे को उठा चुके हैं? परमाणु हथियार निवारण का हथियार है। ये युद्ध में लड़ने वाले हथियार नहीं हैं। मुझे यह समझ में नहीं आता कि जब कोई यह दावा करता है कि वह उसका इस्तेमाल पारंपरिक युद्ध में करेगा या उस पर हमले की स्थिति में करेगा। क्या कभी विश्व समुदाय आपको इस तरह से परमाणु हथियार का इस्तेमाल करने देगा? पाकिस्तान का बयान रणनीतिक हथियारों के इस्तेमाल की अनुचित समझ को दर्शाता है। नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर क्या स्थिति है? 5 अगस्त के बाद घुसपैठ की कोशिशें बढ़ी हैं। घाटी में आतंकी संगठनों में नेतृत्व का शून्य पैदा हो गया है। पाकिस्तान फिर से हिंसा पैदा करने की दिशा में युवाओं को भड़काने के लिए कुछ लोगों को सीमा पार भेजने को व्याकुल है। लेकिन हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी आतंकी हमारी सीमा में नहीं घुस पाए और हम संदिग्ध गतिविधियों पर निशाना साध रहे हैं। हमारा मकसद घुसपैठ को रोककर कश्मीर की शांति सुनिश्चित करना है। ऐसी आशंका है कि जब प्रतिबंधों में ढील होगी और कम्युनिकेशन फिर से शुरू होगा, तो कश्मीर में विस्फोटक स्थिति होगी? जम्मू-कश्मीर में व्यापक स्तर पर लोगों को यह समझने की जरूरत है कि जो हो रहा है, वह सही के लिए है। निश्चित रूप से एक धड़ा यह प्रॉपेगैंडा फैलाने में लगा हुआ है कि कश्मीरियों के अधिकार छीने जा रहे हैं। अगर लोग इसका सही से विश्लेषण करेंगे तो इसके गुण-दोष को समझ पाएंगे। वे यह समझेंगे कि उन्हें ज्यादा मिला है और मुश्किल से ही कुछ खोना पड़ा है। वे अभी भी कश्मीरी हैं, वे अभी भी जम्मू-कश्मीर के निवासी हैं। वे देश के दूसरे हिस्से में आ सकते हैं और वह कर सकते हैं जो वे कर रहे हैं। कश्मीरी छात्र देश के दूसरे हिस्से में पढ़ रहे हैं। उन्हें घूमने की आजादी है। उसी तरह, देश के दूसरे हिस्से के लोगों को कश्मीर में ऐसी ही आजादी क्यों न मिले? कश्मीर सिर्फ घाटी नहीं है। घाटी के बाहर भी लोग हैं। राज्य का बहुत छोटा हिस्सा प्रभावित हुआ है। जो उन्होंने पिछले 30 सालों से देखा है, उसके बाद उन्हें शांति के लिए एक मौका देना चाहिए। लोग कहते हैं कि स्थिति बदतर हो गई है। क्या उन्हें लगता है कि पिछले 30 सालों में स्थिति अच्छी थी? मुझे लगता है कि पिछले 30 सालों में स्थिति बदतर थी और पिछले दो महीने अच्छे बीते हैं। प्रतिबंधों का क्या मतलब है? क्या किसी को उनके घरों में रहने को कहा गया है? क्या किसी बच्चे को स्कूल जाने से रोका गया है? क्या स्कूल बंद हैं? क्या सुरक्षाबल गोलियां बरसा रहे हैं? जैसा कि मैं कहता आया हूं, लोग बाहर आ रहे हैं और अपने बागानों में काम कर रहे हैं। लेकिन ऐसी खबरें हैं कि कश्मीर में हजारों युवाओं को हिरासत में लिया गया है। क्या सच में ऐसा है? धारा 144 का उल्लंघन करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। वे माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं और सरकार की कोशिश को बाधित करने में लगे हैं। वास्तव में, प्रतिबंध दूसरी तरफ से लागू किए जा रहे हैं न कि सुरक्षा बलों द्वारा। सुरक्षा बल सिर्फ यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि लोग बाहर आकर आगजनी न करें, लूटपाट न करें और न हिंसा करें। हिरासत में लिए गए कई लोगों को पुलिस की पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2op5om9

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा