BHU: छेड़छाड़ के आरोपी प्रफेसर जबरन रिटायर
वाराणसी वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में कुछ छात्राओं के यौन शोषण का आरोप लगने के बाद आरोपी प्रफेसर एसके चौबे को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गई है। आरोपी प्रफेसर को पिछले वर्ष ही निलंबित कर दिया गया था। प्रफेसर एस के चौबे विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग में कार्यरत थे। पूर्व में एसके चौबे के खिलाफ बीएचयू में व्यापक स्तर पर छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद कुलपति प्रफेसर राकेश भटनागर ने उन्हें निलंबित कर दिया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कुलपति राकेश भटनागर की अध्यक्षता में हुई कार्यकारी परिषद की बैठक में चौबे की सेवानिवृत्ति के बारे फैसला किया गया। इससे पहले सितंबर महीने में बीएचयू की तमाम छात्राएं प्रफेसर एसके चौबे को बर्खास्त करने की मांग के साथ धरने पर बैठी थीं। इस दौरान 26 घंटे तक चले प्रदर्शनों के बीच कुलपति ने प्रफेसर एसके चौबे को अनिश्चितकाल के लिए छुट्टी पर भेज दिया था। कार्यकारी परिषद की बैठक में हुआ निर्णय बीएचयू प्रशासन ने एक बार फिर इस मामले को विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद में रखने का आश्वासन दिया था। इसके बाद रविवार को दिल्ली में कुलपति राकेश भटनागर ने बीएचयू की कार्यकारी परिषद की बैठक की, जिसमें प्रफेसर एसके चौबे को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने का फैसला किया गया।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2mFZm0d
Comments
Post a Comment