बिहार बारिशः कई ट्रेनें रद्द, इनके रूट में बदलाव
नई दिल्ली उत्तर भारत में कई दिनों से जारी बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। ऐसे में ट्रेनों के संचालन में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बिहार की राजधानी पटना और उसके आसपास के क्षेत्र में जलभराव की समस्या को देखते हुए रेलवे ने कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है तो कुछ को कैंसल कर दिया गया है। बता दें कि पिछले तीन-चार दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण पटना के कई इलाकों में 6 से 8 फुट तक पानी भर गया है। एनडीआरएफ की कई टीमें राहत और बचाव के काम में लगी हुई हैं। रद्द की गई ट्रेनें- 12318 अमृतसर-कोलकाता अकाल तख्त एक्सप्रेस, 1 अक्टूबर को रद्द रहेगी। 15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस, 30 सितंबर को रद्द रहेगी। 18192 फरुखाबाद-छपरा उत्सर्ग एक्सप्रेस, 30 सितंबर को रद्द रहेगी। 13134 वाराणसी-सियालदाह एक्सप्रेस 30 सितंबर को रद्द रेगी। इन ट्रेनों के रूट में बदलाव 12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 30 सितंबर को गया- मुगलसराय के रास्ते चलाई जाएगी। 12369 हावड़ा-हरिद्वार कुंभा एक्सप्रेस सोमवार को गया-मुगलसराय के रास्ते चलेगी। 12435 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस सोमवार को बरौनी-दानापुर-पटलिपुत्र के रास्ते चलेगी। बता दें कि जबरदस्त बारिश के चलते बिहार की राजधानी पटना झील में बदल गई है। लोग छत पर ठिकाना बनाने को मजबूर हैं। यहां तक कि नीतीश सरकार में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के घर में भी पानी भर गया। एनडीआरएफ ने उन्हें घर से बाहर निकाला। राज्य में बारिश से अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 14 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2n39qQM
Comments
Post a Comment