Posts

Showing posts from May, 2020

LoC के रास्ते घुसपैठ, 3 आतंकवादी हुए ढेर

Image
राजौरी के राजौरी जिले की नौशेरा तहसील में ने एलओसी के रास्ते घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 आतंकियों को मार गिराया है। इन आतंकियों के पास से सेना को भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी आतंकी एलओसी के रास्ते भारतीय इलाके में घुसपैठ कर रहे थे और इसी दौरान सेना ने इन्हें ढेर कर दिया। सैन्य प्रवक्ता के अनुसार, पाकिस्तानी सेना की शह पर नौशेरा में एलओसी के रास्ते आतंकी घुसपैठ की कोशिश की जा रही थी। 28 मई को एलओसी के पास आतंकियों के एक दल को ट्रेस करने के बाद सेना ने यहां बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया था। पाकिस्तानी हथियार बरामद इस बीच संदिग्ध मूवमेंट देखने पर जवानों ने आतंकियों को ललकारा था, जिसपर दहशतगर्दों ने गोलाबारी की। जवाबी कार्रवाई के दौरान सेना ने यहां पर तीन आतंकियों को मार गिराया। इनके पास पाकिस्तानी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बने हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। एलओसी पर हाई अलर्ट राजौरी जिले में एलओसी की संवेदनशीलता को देखते हुए नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में हाई अलर्ट किया गया है। नौशेरा सेक्टर में भारतीय सेना के चॉपर से एलओसी के आसपास के इ...

मोदी कैबिनेट मीटिंग, लिए जाएंगे बड़े फैसले?

Image
नई दिल्ली पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी। मोदी 2.0 के दूसरे साल में प्रवेश करने के बाद यह पहली बैठक होगी। सुबह 11 बजे होने वाली इस मीटिंग में कुछ बड़े फैसले लिए जाने के आसार हैं। पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल के दूसरे वर्ष की यह पहली कैबिनेट बैठक होगी। बैठक में कोरोना महामारी पर भी चर्चा हो सकती है। आज से Unlock-1 शुरू हुआ है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/36LZJsq

देश 'अनलॉक', इन राज्यों ने अभी बंद रखे दरवाजे!

Image
नई दिल्ली केन्द्र सरकार ने 1 जून से लॉकडाउन में काफी हद तक ढील दी है। इसे अनलॉक-1 नाम दिया गया है। इसी के साथ कई राज्यों ने भी दूसरे राज्यों से आने-जाने वाले लोगों के लिए दरवाजे खोल दिए हैं और अंतरराज्यीय (इंटर-स्टेट) परिवहन को मंजूरी दे दी है। हालांकि लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र और तमिलनाडु ने इसकी मंजूरी नहीं दी है। इनके अलावा पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों ने 31 मई के बाद भी अंतरराज्यीय यात्रा पर प्रतिबंध जारी रखने का फैसला किया है। महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या देश में सबसे ज्यादा है। राजस्थान और तेलंगाना जैसे राज्यों ने घोषणा की है कि वे ‘अनलॉक-1’ के तहत ढील दिए जाने के तौर पर अंतरराज्यीय आवाजाही की अनुमति देंगे। कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते देशभर में लगभग दो महीने से इस तरह का यात्रा प्रतिबंध लगा हुआ है। कर्नाटक और यूपी ने भी इन शर्तों के साथ दी छूट उधर कर्नाटक सरकार ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर लॉकडाउन में छूट देने का रास्ता साफ करते हुए राज्य के अंदर और अंतरराज्यीय आवाजाही पर लगी रोक हटा दी। उत्तर प्रद...

दिल्‍ली बॉर्डर खोलेगा हरियाणा, नहीं लगेगा पास

Image
चंडीगढ़ हरियाणा सरकार ने प्रदेश के साथ लगती दिल्ली की सीमाओं को खोलने का फैसला लिया है। यह फैसला मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में लॉक डाउन के अगले चरण को लेकर हुई बैठक में लिया गया। अब केंद्र की गाइडलाइंस के अनुसार दिल्ली के साथ लगती सीमाओं पर सामान्य रूप से लोगों की आवाजाही बिना पास के आवाजाही हो सकेगी। हालांकि हरियाणा सरकार ने 30 जून 2020 तक कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन बढाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, राज्य सरकार ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम, जिला मैजिस्ट्रेट और संबंधित विभाग के दिशानिर्देशों के अनुसार चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंधित क्षेत्रों को खोलने का भी निर्णय लिया है। रविवार छोड़ रोज सभी बाजार खुलेंगे हरियाणा में सभी बाजार अब सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुलेंगे और कोई ऑड-इवन फॉर्म्‍युला लागू नहीं होगा। इसके अतिरिक्‍त रविवार को सभी बाजार बंद रहेंगे। धार्मिक स्थल और दूसरी संस्‍थाओं को 8 जून से खोलने के लिए हरियाणा सरकार 6 जून को बैठक करेगी। सीएम ने वरिष्‍ठ अधिकारियों संग की बैठक यह निर्णय आज यहां हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में आयोज...

कोरोना प्रभावित देशों में 7वें नंबर पर पहुंचा भारत

Image
नई दिल्ली भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की श्रेणी में भारत अब सातवें नंबर आ गया है। भारत में आज 8,335 नए पॉजिटिव केस आए हैं, जिसके बाद कुल संख्या 190,162 पहुंच गई है। भारत पहले फ्रांस के नीचे था लेकिन अब फ्रांस से भी आगे निकल गया है। फ्रांस में 188,625 कोरोना पॉजिटिव केस हैं। इससे पहले भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे बुरी तरह प्रभावित देशों की सूची में नौवें स्थान पर था। पूरे विश्व में अब तक 6,210,058 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। भारत में आज 8,335 कोरोना पॉजिटिव मामले भारत में आज सबसे ज्यादा 8,335 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वहीं 215 लोगों की मौत भी हुई है। भारत में अब तक 5,402 लोग कोरोना वायरस से मर चुके हैं। भारत में अब तक 91, 429 लोग इस बीमारी से निजात पा चुके हैं और 93,331 लोग अभी भी इस भयंकर बीमारी से पीड़िता हैं। भारत पहुंचा सातवें नंबर पर कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे बुरी तरह प्रभावित देशों की सूची में भारत से ऊपर छह देश हैं, जिसमें अमेरिका, ब्राजील,रूस, स्पेन, यूके और इटली हैं। कोरोना से सबसे ज्...

शिवराज का अनलॉक प्लान, खुलेंगे धार्मिक स्थल

Image
भोपाल अनलॉक 1 (unlock 1) को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) ने रविवार रात एमपी की जनता को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने एमपी को अनलॉक (mp ) करने प्लान शेयर किया है। वहीं, उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि सभी कंटेनमेंट क्षेत्र में 30 जून तक लॉकडाउन लागू रहेगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 8 जून से प्रदेश के सभी धार्मिक स्थल खुलेंगे। सीएम ने कहा कि हम प्रदेश में भी कोरोना को ठीक ढंग से नियंत्रित कर पाए हैं। परंतु अभी निरंतर सतर्क और सावधान रहने की आवश्यकता है। हमें कोरोना से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्र दो गज की दूरी, फेस कवर, बार-बार हाथ धोना, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकना का सख्ती से पालन करना होगा। तभी हम देश और एमपी से कोरोना को पूरी तरह भगा पाएंगे। यह अनलॉक 1 है शिवराज सिंह चौहान ने कहा किलॉकडाउन के चौथे चरण के समाप्त होने के बाद 5वां चरण अनलॉक 1.0 चरण होगा। हम इसमें भारत सरकार की गाइडलाइन का पूरा पालन करेंगे। साथ ही प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से आर्थिक गतिविधियां संचालित करेंगे। कंटेनमेंट एरिया म...

लॉकडाउन: मां की दवाई के पैसे नहीं थे, दी जान

Image
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी में 50 साल के एक शख्स ने कथित तौर पर बेरोजगारी से तंग आकर जान दे दी। शख्स ने ट्रेन के सामने आकर कर ली। मरने वाले शख्स का नाम भानु प्रकाश गुप्ता था। वह शाहजहांपुर के एक रेस्टोरेंट में काम करते थे। सुसाइड नोट में उन्होंने बेरोजगारी से तंग आकर खुदकुशी करने की बात लिखी। भानु ने लिखा कि लॉकडाउन की वजह से उनकी नौकरी चली गई थी। लखीमपुर-खीरी के थाना मैगलगंज इलाके के बस्ती खखरा के रहने वाले भानु प्रकाश गुप्ता लॉकडाउन से पहले पड़ोसी जिले शाहजहांपुर में एक रेस्टोरेंट पर काम करते थे। लेकिन, लॉकडाउन के बाद भानु अपने गांव वापस आ गए और बेरोजगारी व मां का स्वास्थ्य खराब होने के चलते दवाइयों के अभाव में परेशान हो गए। '...सुसाइड के अलावा कोई रास्ता नहीं दिख रहा' भानु ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि राशन तो मिल रहा है, लेकिन घर की और जरूरत नहीं पूरी हो रही है। मां की तबीयत भी खराब है। ऐसे में सुसाइड के अलावा कोई रास्ता नहीं दिख रहा। बहन ने बताया घर की आर्थिक हालत नहीं थी ठीक बहन रेनू ने कहा कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी और दूसरी दिक्कतें भी थीं। मां की तबीय...

कोरोना: मंत्री से लिया था राशन, जनता पर खतरा

Image
देहरादून उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर काफी सतर्क रहने वाले कैबिनेट मंत्री के घर तक कोरोना संक्रमण पहुंच गया। शनिवार को देहरादून की एक निजी लैब में उनकी पत्नी अमृता रावत में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सतपाल महाराज, उनके दो बेटे और बहुएं भी पाई गई हैं। इसके साथ ही सतपाल के 17 स्टाफ भी पॉजिटिव निकले हैं। कुछ दिन पहले सतपाल महाराज अपने विधानसभा क्षेत्र भी गए थे। वहां उन्होंने राशन वितरण भी किया था। इस दौरान सतपाल महाराज की पत्नी भी साथ में थी। ऐसे में राशन वितरण में शामिल जनता पर भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। सतपाल महाराज और उनकी पत्नी अमृता रावत मानव सेवा उत्थान समिति चलाते हैं। उनके तीर्थ नगरी हरिद्वार समेत देश भर में कई आश्रम भी हैं। इन आश्रमों से भी तमाम अनुयायियों का उनके घर आना जाना है। ऐसे में इस संक्रमण की जद में कितने लोग हैं इसका अनुमान अभी ठीक नहीं लग सकता है। मंत्री बोले, पूरी कैबिनेट नहीं होगी क्वारंटीन मंत्री सतपाल महाराज के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव समेत सरकार के सभी मंत्रियों पर भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। सतपाल ...

'अनलॉक' होंगे रेस्तरां-होटल, पर होंगी इतनी शर्तें!

Image
नई दिल्ली में केंद्र ने रेस्तरां और होटलों को खोलने की इजाजत दी है। साथ ही राज्य सरकारों को इजाजत दी है कि वे अपने हिसाब से जरूरी लगे तो पाबंदियां लगा सकते हैं। यानी जरूरी नहीं कि आपके घर के पास वाला रेस्तरां या होटल खुले ही। अगर राज्य सरकार या जिला प्रशासन को संक्रमण का खतरा दिखता है, तो पाबंदी जारी रह सकती है। कोरोना वायरस ने देश-विदेश में लोगों के लाइफस्टाइल को तो बदल ही दिया है, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब भी समझा दिया है। रेस्तरां में प्लानिंग शुरू कर दी गई है कि किस तरह 8 जून से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सर्विस दी जाए। क्या-क्या बदलाव आने वाले हैं इस बारे में बात की दिल्ली-एनसीआर के रेस्तरां और होटल मालिकों से: टाइम पर होगी एंट्री, टेबल पर नहीं होगा प्रिंटेड मेन्यू गेस्ट को एक निर्धारित टाइम पर रेस्तरां में बुलाया जा सकता है। घर से निकलते ही ऑनलाइन ऑर्डर प्लेस कर दें क्योंकि अब टेबल से प्रिंटेड मेन्यू हटाया जा सकता है। आपके टेबल पर बैठने से पहले फूड सर्व कर दिया जाएगा, जिससे टाइम बचे और आप और वेटर कॉन्टेक्ट में न आएं। टेंपरेचर चेक और मास्क जरूरी रेस्तरां और होटलों में एंट्...

जासूसी करते धराए पाक उच्चायोग के दो अधिकारी

Image
नई दिल्ली दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमिशन के दो अधिकारियों को जासूसी करते रंगे हांथों पकड़ा गया है। इनका नाम आबिद हुसैन और ताहिर हुसैन है। दोनों पाकिस्तान हाई कमिशन के वीजा सेक्शन में काम करते हैं। सूत्रों ने बताया कि दोनों को एक भारतीय से संवेदनशील दस्तावेज हासिल करते हुए पकड़ा गया। 24 घंटे के अंदर छोड़ना होगा भारत 42 वर्षीय आबिद हुसैन पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित शेखपुरा जिला जबकि 44 वर्षीय मोहम्मद ताहिर इस्लामाबाद का रहने वाला है। दोनों दिल्ली की सड़कों पर खुलेआम घूमते थे और जासूसी करते थे, लेकिन फर्जी आईडी बनाकर खुद को भारतीय बताते थे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों को पर्सन नॉन-ग्रेटा (अवांछित व्यक्ति) घोषित कर दिया गया है। अब दोनों को 24 घंटे के अंदर भारत छोड़ना होगा। भारत ने दर्ज करवाई कड़ी आपत्ति विदेश मंत्रालय के मुताबिक, दोनों पाकिस्तानी अधिकारियों की भारत विरोधी गतिविधियों पर पाकिस्तानी उच्चायोग में कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई गई है। उच्चायोग को दो टूक कहा गया है कि भारत में रहकर भारत की सुरक्षा के खिलाफ इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पाकिस्तानी उच्चायोग...

इन 4 लोगों ने जीत लिया पीएम मोदी का दिल

Image
नई दिल्लीपीएम मोदी ने आज मन की बात (Mann ki baat) की, जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस से जुड़े कई पहलुओं को छुआ। साथ ही उन्होंने कुछ लोगों का भी जिक्र किया, जिन्होंने कोरोना वायरस की वजह से लागू हुए लॉकडाउन में दूसरों की मदद की। पीएम मोदी ने इन लोगों के जज्बे को तहे दिल से सराहा। आइए जानते हैं पीएम मोदी ने किन-किन लोगों का जिक्र किया। पीएम मोदी ने सबसे पहले तमिलनाडु का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वहां मदुरै में 47 साल के सी मोहन नाम के एक व्यक्ति हैं, जो छोटा सा सलून चलाते हैं। उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए 5 लाख रुपये जमा किए थे, लेकिन जब देश पर संकट आता दिखा तो उन्होंने वो पैसे जरूरतमंदों पर खर्च कर दिए। उन्होंने 615 जरूरतमंद परिवारों को राशन की एक किट दी, जिसमें 5 किलो चावल, सब्जियां, ग्रॉसरी और खाने का तेल था। जब से लोगों को उनके इस नेक काम के बारे में पता चला है, तब से बहुत से लोग उनके घर आ रहे हैं। पीएम मोदी ने मन की बात में अगरतला के गौतम दास का जिक्र किया। उन्होंने अपने बचाए हुए पैसों से भूखे लोगों को रोज दाल-चावल खिलाया और उनका पेट भरा। 51 साल के गौतम दास अगरतला के पास प्र...

नेपाल ने कोरोना के बहाने सील की भारतीय सीमा

Image
काठमांडू भारत और नेपाल के बीच लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा को लेकर जारी सीमा का विवाद के बीच नेपाल ने भारत के साथ अपनी सीमा सील कर दी है। बताया गया है कि कोरोना वायरस के खतरे के चलते ऐसा फैसला किया गया है। जगह-जगह चेकपोस्ट लगाए गए हैं जहां नेपाल के सशस्त्र बलों के जवान तैनात किए गए हैं और आने-जाने वाले लोगों की निगरानी सीसीटीवी से की जा रही है। बता दें कि सीमा विवाद के चलते नेपाल और भारत के बीच राजनीति गरमाई हुई है और नेपाल सरकार देश के नए नक्शे को संवैधानिक दर्जा दिलाने की कोशिश में लगी है। पीएम बताते रहे हैं भारत को वजह गौरतलब है कि भारत और नेपाल की सीमा में कई जगहों पर लोगों को आने-जाने में ढील है। हालांकि, पिछले हफ्तों में कई बार प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली खुले तौर पर कह चुके हैं कि भारत से अवैध तरीके से दाखिल होने वाले लोगों से देश में कोरोना वायरस फैलने का खतरा ज्यादा है। नवभारत टाइम्स ऑनलाइन को नेपाल के उच्चपदस्थ अधिकारी ने बताया है कि इसी कारण भारत-नेपाल सीमा को सील किया गया है। सीसीटीवी की निगरानी में चेकपोस्ट अधिकारी ने बताया है कि ऐसी जगहों पर Armed Police Force N...

आंकड़े बता रहे हैं, पाबंदियों में ढील पड़ रही भारी

Image
नई दिल्ली कोरोना वायरस () के चलते लॉकडाउन के बीच ढील देने की वजह से कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ। आंकड़ों से पता चला है कि चौथे चरण के लॉकडाउन में कुल मामलों के करीब आधे मामले सामने आए हैं। बता दें कि सिर्फ लॉकडाउन 4.0 में कुल 85,974 मामले (covid-19 cases in lockdown 4.0 सामने आए हैं। लॉकडाउन का चौथा चरण 18 मई से शुरू हुआ था, जो 31 मई तक चला यानी 14 दिन। ये 14 दिन ही सबसे अधिक भारी पड़े हैं। किस चरण में कितने मामले सबसे पहले पीएम मोदी ने 24 मार्च से लॉकडाउन की घोषणा की थी, जो 21 दिनों का था। उन 21 दिनों में कोरोना वायरस के कुल 10,877 मामले सामने आए थे। इसके बाद लॉकडाउन का दूसरा चरम 15 अप्रैल से शुरू हुआ जो 19 दिनों के लिए था और 3 मई को खत्म हुआ। इस दौरान 31,094 मामले सामने आए। लॉकडाउन का तीसरा चरण 4 मई से शुरू होकर 17 मई तक चला, यानी 14 दिनों तक चला, जिसमें 53,636 मामले सामने सामने आए। इसके बाद चौथा चरण 18 मई से 14 दिनों के लिए 31 मई तक लागू किया गया, जिसमें अब तक 85,974 मामले सामने आए हैं। 24 घंटों में रिकॉर्ड 8026 मामले पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8026 माम...

नेपाली संसद में 'भारतीय इलाकों वाला' नक्शा पेश

Image
नई दिल्‍ली/काठमांडू सीमा विवाद पर नेपाल की सरकार ने भारत के साथ बातचीत के सुझाव से साफ इनकार कर दिया है। नेपाल की संसद में वहां की के पी शर्मा ओली सरकार ने संविधान में संशोधन का बिल पेश किया है। इस बिल के जरिए देश के राजनीतिक नक्शे और राष्‍ट्रीय प्रतीक को बदला जा रहा है। नेपाल ने नए नक्शे में भारत के तीन इलाकों को अपनी सीमा के भीतर दिखलाया है। ये तीन इलाके हैं- कालापानी, लिंपियाधुरा और लिपुलेख जो भारत की सीमा में आते हैं, लेकिन नेपाल इन पर दावा करता आया है। नेपाल की सरकार को संसद के भीतर मुख्‍य विपक्षी दल नेपाली कांग्रेस का भी समर्थन मिल गया है। संविधान संशोधन के लिए दो-तिहाई बहुमत चाहिए नेपाल के कानून, न्याय और संसदीय कार्य मंत्री शिवमाया तुम्बाहांगफे को बुधवार को यह बिल संसद में रखना था। हालांकि, नेपाली कांग्रेस के कहने पर सदन की कार्यवाही की सूची से बिल हटा दिया गया क्योंकि पार्टी को सीडब्ल्यूसी की बैठक में इस पर निर्णय लेना था। नेपाली संविधान में संशोधन करने के लिए संसद में दो तिहाई वोटों का होना आवश्यक है। नए नक्‍शे में 395 वर्ग किमी भारतीय इलाका अपने नए नक्‍शे में नेपाल ने कुल...

कोरोना: हर्ड इम्युनिटी पर मिल रही कड़ी चेतावनी

Image
नई दिल्ली वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद यानी सीएसआईआर (CSIR) के महानिदेशक शेखर मंडे ने कहा है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सामुदायिक प्रतिरक्षा यानी हर्ड इम्युनिटी (Herd Immunity) विकसित करना 'काफी जोखिमभरा' हो सकता है। उन्होंने ये भी कहा है कि सिर्फ समय से हस्तक्षेप ही इस महामारी के फैलने को कम कर सकता है। सामुदायिक प्रतिरक्षा तब प्राप्त होती है जब आबादी का एक बड़ा हिस्सा किसी संक्रामक बीमारी से प्रतिरक्षित हो जाता है क्योंकि वे संक्रमित होकर उबर चुके होते हैं या उनका टीकाकरण किया गया हो। जब ऐसा होता है, तो रोग के उन लोगों में फैलने की आशंका कम होती है जो प्रतिरक्षित नहीं हैं, क्योंकि रोग के पर्याप्त वाहक नहीं होते हैं। इस सवाल के जवाब में कि क्या भारत के लिए सामुदायिक प्रतिरक्षा हासिल करना व्यवहार्य है, मंडे ने कहा, "यह किसी भी राष्ट्र के लिए बहुत बड़ा जोखिम है।" यह भी पढ़ें- बताया कैसे काम करती है हर्ड इम्युनिटी उन्होंने पीटीआई भाषा के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि सामुदायिक प्रतिरक्षा आम तौर पर तब काम करता है, जब किसी देश की 60-70 प्रतिशत आबादी प्रभ...

लोकतंत्र में विपरीत विचारधारा का भी सम्मान हो: जस्टिस कौल

Image
नई दिल्ली के जस्टिस ने कहा है कि बिना तथ्य को वेरिफाई किए अगर वाट्सएप मैसेज को फॉरवर्ड किया जाता है तो इससे फेक न्यूज फैलता है और कई बार ये मैसेज धार्मिक या नस्लीय मंशे वाला होता है। ऐसे में लोगों की जिम्मेदारी है कि वह न्यूज के कंटेंट को वेरिफाई करें फिर आगे बढ़ाएं। जस्टिस कौल ने ये भी कहा कि विपरीत विचारधारा लिए असहिष्णुता में बढ़ोतरी हो रही है जबकि ये महत्वपूर्ण है कि लोकतंत्र में असहमति का भी आदर हो। मद्रास बार असोसिएशन की ओर से फेक न्यूज और मिस इन्फॉर्मेशन विषय पर ऑनलाइन लेक्चर का अयोजन किया गया था इसी मौके पर जस्टिस कौल ने उक्त बातें कहीं। फेक न्यूज को करें वेरिफाई- जस्टिस कौल जस्टिस कौल ने इस दौरान कहा कि ये व्यक्तिगत जिम्मेदारी है कि वह फेक न्यूज को वेरिफाई करें और उसके बाद भी सोशल मीडिया पर उसे आगे बढ़ाएं। सेशल मीडिया का रेग्युलेशन कर अगर फेक न्यूज को रोकने की कोशिश होगी तो ये अभिव्यक्ति की आजादी का उल्लंघन माना जाएगा। ऐसे में ये लोगों पर जिम्मेदारी है कि वह ऐसे किसी भी न्यूज को वेरिफाई करें और तभी उसे आगे बढ़ाएं। किसी भी तरह से सोशल मीडिया पर अगर कोई रेग्युलेशन रखा गया तो ...

57 हाइवेज को मिलेगा नैशनल हाइवेज का रूप

Image
नयी दिल्ली भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) प्रत्येक राज्य की राजधानी के पास पड़ने वाले 57 राजमार्गों का विकास आदर्श राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में करेगा। देशभर में फैले इन मार्गों की लंबाई 1,735 किलोमीटर है। एनएचएआई के एक अधिकारी ने कहा कि प्राधिकरण नियमों के तहत प्रत्येक राज्य की राजधानी के पास 57 आदर्श मार्गों का विकास करेगा। हाईटेक बनाएं जाएंगे नेशनल हाई-वे अधिकारी ने कहा कि ये आदर्श मार्ग देश के राष्ट्रीय राजमार्ग इंजीनियरों को निर्देशित करने के मंच के रूप में भी काम करेंगे। इनमें राज्यों के लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर भी शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि इन आदर्श मार्गों पर सुरक्षा और सुंदरता बढ़ाने वाले सभी उपाय किए जाएंगे। क्या-क्या विकसित किया जाएगा इनमें सड़क संकेतक, सड़क की मार्किंग, सड़क फर्नीचर और सुरक्षा सामान, उचित जंक्शन और एंट्री-एक्जिट शामिल हैं। इसके अलावा इन मार्गों पर उचित ड्रेनेज, पैदल चलने वाले यात्रियों के लिए जगह, स्ट्रीट लाइट, पेड़-पौधे, टोल प्लाजा, बुनियादी सुविधाएं और सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। कहां-कहां विकसित किए जाएंगे जिन राजमार्गों पर आद...

G7 में भारत को लेंगे ट्रंप? बुरी तरह घिरेगा चीन

Image
वॉशिंगटन कोरोना वायरस के कारण दुनियभर में आलोचनाओं का सामना कर रहा चीन दुनिया की सबसे शक्तिशाली आर्थिक शक्तियों के संगठन 'ग्रुप ऑफ सेवन' (G-7) में भारत के शामिल होने से बुरी तरह घिरने वाला है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत चीन के धुर विरोधियों को शामिल करने के लिए इस सम्मेलन को आखिरी वक्त पर सितंबर तक के लिए टाल दिया है। बता दें कि इस संगठन में शामिल सभी सात देश कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित हैं और चीन को कई बार सार्वजनिक रूप से खरीखोटी सुना चुके हैं। चीन को घेरने में जुटे ट्रंंप के लिए भारत जरूरी भारत के संबंध कोल्ड वॉर के समय से ही रूस के साथ बेहद प्रगाढ़ रहे हैं और अब पीएम मोदी के मास्टरस्ट्रोक से चीन को चौतरफा घेरने में जुटे डोनाल्ड ट्रंप के लिए भारत का साथ जरूरी हो गया है। ट्रंप यह जानते हैं कि भारत के बिना वह चीन को मात नहीं दे सकते हैं। इसलिए ही अमेरिका ने कई ऐसे स्टेट ऑफ द ऑर्ट हथियारों को भारत को दिया है जो वह जल्दी किसी दूसरे देश को नहीं देता। अमेरिकी सेना भारत के साथ हिंद महासागर में खुफिया सूचनाओं का भी आदान-प्रदान करती हैं। वहीं, हाल केे 3-4...

कल से 200 स्‍पेशल ट्रेनें चलेंगी, देखें शेड्यूल

Image
नई दिल्‍ली रेलवे 1 जून 2020 से 200 स्‍पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। अनलॉक-1 की दिशा में यह बेहद अहम कदम है। ये ट्रेनें श्रमिक स्‍पेशल ट्रेनों से अलग होंगी। इनके टिकट इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के अलावा रिजर्वेशन काउंटर और टिकट एजेंट्स से भी लिए जा सकते हैं। ये पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनें होंगी जिनमें एसी, नॉन एसी दोनों तरह के कोच होंगे। वहीं, सामान्य कोच में बैठने के लिए भी सीटें होंगी। इन ट्रेनों में रिजर्वेशन 30 दिन की बजाय 120 दिन पहले से हो सकेगा। यात्रा के दौरान आपको डेस्टिनेशन सिटी का पता बताना होगा। कोई कठिनाई पड़ने पर हेल्पलाइन नंबर 139 और 138 पर संपर्क कर सकते हैं। 'जरूरी हो तभी यात्रा करें बुजुर्ग' रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बीते शुक्रवार को गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों, गर्भवती महिलाओं और 65 साल से अधिक उम्र के लोगों से अपील की थी कि बहुत आवश्यक होने पर ही ट्रेन से यात्रा करें। रेल मंत्रालय ने भी एक बयान जारी कर लोगों से अपील की है कि केवल आवश्यक होने पर ही यात्रा करें। किन बातों का रखना है ध्‍यान सिर्फ कन्‍फर्म/R...

3 जून को गुजरात-महाराष्ट्र में दस्तक देगा तूफान?

Image
अहमदाबाद/ मुंबई ओडिशा और पश्चिम बंगाल में चक्रवात से तबाही मचने के 10 दिन बाद मौसम विभाग ने महाराष्ट्र और गुजरात के लिए चेतावनी जारी की है। अरब सागर में अगले 48 घंटों में बनने वाले कम दबाव एरिया के चलते दोनों तटीय राज्य में 3 जून तक तूफान के दस्तक देने की संभावना है। मौसम विभाग ने अपने दैनिक बुलेटिन में बताया कि अरब सागर में दो तूफान बन रहे हैं। इनमें से एक अफ्रीकन तट से ओमान और यमन की ओर चला जाएगा जबकि दूसरा तूफान भारत के करीब तैयार हो रहा है। विभाग के मुताबिक, अरब सागर के साउथईस्ट-ईस्ट-सेंट्रल क्षेत्र में अगले 48 घंटों में लो-प्रेशर एरिया बन रहा है। अगले 48 घंटों में इसकी तीव्रता बढ़ने के आसार हैं। उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए यह तूफान 3 जून तक गुजरात और उत्तरी महाराष्ट्र के तटों को हिट करेगा। गौरतलब है कि 10 दिनों पहले बंगाल की खाड़ी से उठे अम्फान तूफान ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में जमकर तबाही मचाई थी। चक्रवात की वजह से 86 लोग मारे गए थे। वहीं लाखों लोग बेघर हो गए थे। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https:...

कोरोना: जर्मनी-फ्रांस से आगे निकलेगा भारत!

Image
नई दिल्ली हर दिन नए रेकॉर्ड बना रहे हैं और लॉकडाउन में मिली छूट के बाद इसमें काफी तेजी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 182143 पहुंच चुकी है। इसमें से 86983 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं और 5164 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना के 89995 ऐक्टिव केस हैं। सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में देश में रेकॉर्ड 8380 नए मामले आए और 193 लोगों की मौत हुई। इस दौरान 4614 लोग इस बीमारी से उबरने में कामयाब रहे। जिस तेजी से देश में इस महामारी के संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है उससे भारत अगले कुछ घंटों में जर्मनी और फ्रांस से आगे निकल सकता है। अगर ऐसा हुआ तो भारत कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में सातवें नंबर पर पहुंच जाएगा। दुनियाभर में कोविड-19 के आंकड़ों पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर्स के मुताबिक भारत अभी दुनिया में नौवें और एशिया में पहले स्थान पर है। फ्रांस में शनिवार को 1828 नए मामले सामने आए और 57 लोगों की मौत हुई। वहीं जर्मनी में 275 नए मामले आए और 6 लोगों की मौत हुई। फ्रांस सातवें और जर्मनी आठवें स्थान पर इस सूच...

लॉकडाउन के फरिश्ते, इन 3 के मोदी कायल

Image
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम से आज देश की जनता को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान मोदी ने कोराना वायरस, लॉकडाउन और इससे हो रही परेशानियों पर बात की। इसके साथ ही मोदी ने तीन लोगों का जिक्र भी किया, जिनसे वह कोरोना काल में प्रभावित हुए। मोदी ने इन तीनों की तारीफ की। बताया कि कैसे इस मुश्किल दौर में भी इन जैसे लोग दूसरों की मदद कर रहे। मोदी ने सबसे पहले तमिलनाडु का जिक्र किया। वहां मदुरै में सी मोहन नाम के व्यक्ति हैं। वह मदुरै में छोटा सा सलून चलाते हैं। उनकी एक बेटी है। उसकी शादी के लिए मोहन ने 5 लाख रुपये जोड़े थे। लेकिन जब देश पर संकट आता दिखा तो उन्होंने वो पैसे जरूरतमंदों पर खर्च कर दिए। पढ़ें- इसके बाद मोदी ने अगरतला के गौतम दास की बात बताई। वह अपने बचाए पैसों से भूखे लोगों को रोज दाल-चावल खिलाकर उनका पेट भर रहे हैं। इसके बाद पीएम मोदी ने पठानकोट के दिव्यांग राजू का नाम लिया। वह अबतक 3 हजार से ज्यादा मास्क बनवाकर बांट चुके हैं। उन्होंने 100 परिवारों के लिए खाने का राशन जुटाया है। पढ़ें- इसके साथ मोदी ने ऐसे लोगों का भी जिक्र किया जो कोरोना काल में ...

मन की बात: कोरोना, अम्फान, योग...बड़ी बातें

Image
नई दिल्ली कोरोना वायरस के इस दौर में भारत की स्थिति बाकी देशों के मुकाबले काफी ठीक है और कोरोना की वैक्सीन के लिए दुनिया की नजर भारत पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में यह कहा। मोदी बोले कि दुनिया के बड़े नेताओं को ऐसा लगता है कि कोरोना से जंग में आयुर्वेद अहम रोल अदा कर सकता है। लॉकडाउन खत्म होने पर मिल रही छूट (Unlock 1.0) पर भी मोदी बोले, कहा कि फिलहाल सावधानियों को बरतना न छोड़ें क्योंकि कोरोना कहीं नहीं गया है। कोरोना के साथ अम्फान, टिड्डी हमले का जिक्र मोदी बोले कि कोरोना के साथ देश ने अम्फान और टिड्डी दल के हमलों को भी देखा है। मोदी बोले कि पता चला कि छोटा सा जीव कितना नुकसान कर सकता है। मोदी बोले, 'एक तरफ हम महामारी से लड़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ हमें हाल में पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में प्राकृतिक आपदा का भी सामना करना पड़ा है। हालात का जायजा लेने के लिए मैं ओडिशा और पश्चिम बंगाल गया था। संकट की इस घड़ी में देश भी, हर तरह से वहां के लोगों के साथ खड़ा है।' मन की बात की शुरुआत में मोदी ने कहा कि काफी हद लॉकडाउन खुल चुका है। उन्होंने श्रमिक ट्रे...

कोरोना पर ICMR की ये स्‍टडी चौंकाने वाली

Image
सुष्मि डे/नई दिल्‍ली (ICMR) ने पिछले दो महीने में कोरोना वायरस (Coronavirus) पर दो स्‍टडी के आंकड़े सामने रखे हैं। 22 जनवरी से 30 अप्रैल के बीच जो लोग पॉजिटिव मिले, उनमें से 28% एसिम्‍प्‍टोमेटिक (बिना लक्षण वाले) थे। कॉन्‍टैक्‍ट्स में भी कोरोना के लक्षण नहीं देखने को मिले। इस दौरान कुल 40,184 लोग पॉजिटिव टेस्‍ट हुए जिनमें से 2.8% हेल्‍थ वर्कर्स थे। तीन महीने से ज्‍यादा वक्‍त में 10.21 लाख लोगों का टेस्‍ट हुआ जिनमें से 3.9% कोविड-19 पॉजिटिव निकले। पिछली स्‍टडी में थे बहुत सारे एसिम्‍प्‍टोमेटिक केस 21 अप्रैल को ICMR ने कहा था कि उसकी स्‍टडी के मुताबिक, 69% केस एसिम्‍प्‍टोमेटिक हैं। जो कि अभी के 28 पर्सेंट के मुकाबले बहुत ज्‍यादा है। तबतक करीब चार लाख सैम्‍पल टेस्‍ट हुए थे और 18,601 पॉजिटिव मिले थे। ताजा स्‍टडी बताती है कि पिछले 8 हफ्तों में टेस्टिंग कई गुना बढ़ी। मार्च की शुरुआत में जहां एक दिन में 250 लोगों की टेस्टिंग होती थी, अप्रैल के आखिर तक यह आंकड़ा 50 हजार टेस्‍ट डेली तक आ गया। कितना सही है ये आंकड़ा? एसिम्‍प्‍टोमेटिक केसेज इतने ज्‍यादा क्‍यों हैं, इसपर ICMR के अधिकारियों ने क...

क्यों कहीं ज्यादा, तो कहीं कम घातक है कोरोना

Image
नई दिल्ली चीन से शुरू हुई कोरोना (coronavirus) महामारी ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है। अब तक 61 लाख से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जिनमें से 3 लाख 70 हजार से अधिक की मौत हो चुकी है। लेकिन एशियाई देशों की तुलना में पश्चिमी देशों में कोविड-19 से मरने वालों की तादाद बहुत अधिक है। भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था पश्चिमी देशों के मुकाबले कहीं पीछे है लेकिन उन देशों की तुलना में हमारे यहां मृत्यु दर बहुत कम है। विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी देशों में ज्यादा मृत्यु दर के कई कारण हैं। बुजुर्गों की ज्यादा आबादी कोरोना को बुजुर्गों के लिए बेहद घातक माना जा रहा है। सभी देशों में कोरोना से होने वाली मौतों में बुजुर्गों की संख्या अधिक है। पश्चिमी देशों में एशियाई और अफ्रीकी देशों की तुलना में बुजुर्गों की आबादी अधिक है। 2015 में अमेरिका में 70 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों की आबादी 10 फीसदी और इटली में 16 फीसदी थी जबकि भारत में उनकी आबादी 3 फीसदी और चीन में 6 फीसदी थी। लेकिन इस तर्क में जापान और ब्राजील अपवाद हैं। ब्राजील में युवा आबादी जापान के मुकाबले कहीं ज्यादा है लेकिन वहां कोर...

गुजरात: जन्म लेते ही 44 पॉजिटिव, डरा रहे केस

Image
अहमदाबाद गुजरात के अहमदाबाद में कई गर्भवती महिलाएं उस समय भौंचक्का रह गईं, जब बच्चे को जन्म देने से पहले हुए टेस्ट में उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया। अधिकतर में कोई लक्षण नहीं पाया गया लेकिन वे कंटेनमेंट जोन में रहीं और संभवत: कम्युनिटी ट्रांसफर से उनमें वायरल संक्रमण फैला। यहां के सिविल हॉस्पिटल, एसवीपी, सोला सिविल, शारदाबेन और एलजी हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित 172 महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया, जिनमें से 44 नवजात संक्रमित पाए गए। महिलाओं को नवजात के सुरक्षा की चिंता सिविल हॉस्पिटल में गाएनेकॉलजी ऐंड ऑब्सटेट्रिक्स डिपार्टमेंट के हेड डॉक्टर अमिय मेहता ने कहा, 'महिलाएं सबसे पहला सवाल यही पूछती हैं कि क्या उनका बच्चा सुरक्षित रहेगा। आंकड़े बताते हैं कि पिछले 2 महीनों में 90 बच्चों को डिलिवरी हुई, जिनमें महिलाएं कोरोना संक्रमित थीं। हालांकि इनमें से 30 प्रतिशत से भी कम केस में बच्चे पॉजिटिव निकले।' कोरोना का सामना अच्छे से कर रही महिलाएं इसी तरह से एसवीपी हॉस्पिटल में 70 कोरोना पॉजिटिव महिलाओं की डिलिवरी हुई। इसमें से 15 या फिर 21.4 प्रतिशत बच्चे कोरोना पॉजिटिव निकले। यहां ...

नेपाल में विवादित नक्शे का रास्ता साफ!

Image
नई दिल्ली नेपाल में देश के नए नक्शे के लिए संविधान संशोधन का रास्ता साफ हो गया है जिससे भारत के साथ रिश्तों में खटास आ सकती है। नेपाल की के पी शर्मा ओली सरकार ने देश के नए नक्शे में भारत के तीन इलाकों कालापानी, लिंपियाधुरा और लिपुलेख को भी शामिल किया है। नेपाल के मुख्य विपक्षी दल नेपाली कांग्रेस ने इसके लिए जरूरी संविधान संशोधन विधेयक को समर्थन देने का फैसला किया है। इससे अब इस विधेयक के दो-तिहाई बहुमत से पारित होने की उम्मीद है। अगर इस विधेयक को नेपाली संसद की मंजूरी मिलती है तो इससे राष्ट्रवादी नेता के रूप में ओली की छवि मजबूत होगी और भारत विरोधी रुख के कारण वह अपनी कम्युनिस्ट पार्टी में अपने विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। हालांकि अभी इस विधेयक को संसद में पेश करने की तारीख तय नहीं की गई है लेकिन इसे के जल्दी ही पेश किया जा सकता है। मजबूत होंगे ओली भारतीय अधिकारियों के मुताबिक नेपाली कांग्रेस ने इस मुद्दे पर पार्टी के भीतर चर्चा के लिए समय मांगा था लेकिन इसका नतीजा पहले से ही तय माना जा रहा था। नेपाल में पहले से ही इसके पक्ष में जनमत बन चुका है और नेताओं के लिए इसके खिलाफ जाना आसान न...

खुलेआम थूकने पर सोशल सर्विस की भी सजा

Image
मुंबई कोरोना संक्रमण के इस वक्त में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने अथवा धूम्रपान करने वालों से महाराष्ट्र सरकार सख्ती से निपटेगी। इसके लिए सरकार ने महामारी रोकथाम कानून के तहत जारी गाइडलाइंस में भी संशोधन किया है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘पान और तंबाकू खाकर सार्वजनिक स्थानों पर थूककर गंदगी फैलाने वाले और इन स्थानों पर धूम्रपान करने वाले लोगों पर आर्थिक जुर्माने के अलावा अब उनसे सोशल सर्विस भी कराई जाएगी।’ टोपे ने कहा, ‘सार्वजनिक स्थानों पर थूकना, धूम्रपान करना और गंदगी फैलाना पहले से ही प्रतिबंधित है, लेकिन कोरोना के इस संक्रमण काल में इस पर कड़ाई से अमल करना और ज्यादा जरूरी हो गया है। इसकी वजह है कि थूकने से फैलने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। आम जनता के हित और सेहत की सलामती के लिए सरकार का यह फैसला पूरे राज्य में लागू हो गया है। दो महीनों से ज्यादा समय से बंद है सिगरेट, बीड़ी की दुकानों पिछले दो महीनों से ज्यादा समय से जारी लॉकडाउन के दौरान सरकार ने पान, सिगरेट, बीड़ी की दुकानों को बंद करने का आदेश दे रखा है। इसके बावजूद लोग गलत तरीके से तंबाकू जनित पदार्थों की खरीद-फर...

अनलॉक 1.0: 30 जून तक रहेंगी ये पाबंदियां

Image
नई दिल्ली कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन को दो महीने से ज्यादा हो गए हैं। अब सरकार ने चरणबद्ध तरीके से छूट देने का फैसला कर लिया है। 8 जून से धार्मिक स्थल, होटल, रेस्तरां आदि खोलने की इजाजत दी गई है। धीरे-धीरे थिएटर, जिम, स्वीमिंग पूल और ट्रांसपोर्ट को भी शुरू किया जाएगा। हालांकि गृह मंत्रालय ने स्पष्ट कहा है कि लोगों को इस संक्रमण को रोकने और अपनी सुरक्षा के लिए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होगा। आइए जानते हैं कि वे 10 नियम कौन से हैं जिनका पालन करना हर व्यक्ति के लिए जरूरी होगा... 1. फेस कवर गृह मंत्रालय ने कहा है कि सार्वजनिक स्थानों, कार्यस्थलों और सफर के दौरान सभी को फेस कवर करना जरूरी होगा। पीएम मोदी पहले भी कह चुके हैं कि लोग घर में बने मास्क या गमछे का प्रयोग करें। 2. सोशल डिस्टैंसिंग लोगों को एक दूसरे के बीच 6 फीट यानी करीब दो गज की दूरी बनाए रखने की हिदायत दी गई है। दुकानों पर एक साथ 5 से ज्यादा ग्राहकों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी। यही भी पढ़ेंः 3. भीड़ जुटाने पर रोक गृह मंत्रालय ने मास गैदरिंग पर पहले की ही तरह प्रतिबंधों ...

दिल्ली में जोरदार बारिश, आपके जिले में कब

Image
नई दिल्ली मौसम पूर्वनुमान बताने वाली निजी एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने केरल में दस्तक दे दी है। दो दिन से केरल में जोरदार बारिश हो रही है। स्काइमेट वेदर ने शनिवार को अपने तय समय से पहले केरल में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के पहुंचने की घोषणा की। हालांकि देश के आधिकारिक भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि फिलहाल परिस्थितियां ऐसी घोषणा करने के अनुकूल नहीं हैं। इस बीच उत्तर भारत के राज्यों में भी जोरदार बारिश का दौर चल रहा है। देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में शनिवार को जमकर बारिश हुई। आइए जानते हैं उत्तर भारत के राज्यों में 31 मई को बारिश का क्या अपडेट है: अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पूर्वी और उससे सटे मध्य-पूर्वी अरब सागर पर लो प्रेशर का क्षेत्र बनने की संभावना है। 48 घंटों के अंदर यह डिप्रेशन बन सकता है। इस बीच उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। दूसरा साइक्लोनिक सिस्टम छत्तीसगढ़ और उससे सटे इलाकों में है। गर्मी की तपिश से उत्तर भारत के इलाके पिछले एक हफ्ते से हलकान थे। लेकिन अब पिछले 24 घंटों से मौसम सुहावना ह...

नौसेना की भी एक टीम पहुंची लद्दाख के पैंगोग लेक

Image
नई दिल्ली पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ ऐक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर तनाव के बीच भारतीय नौ सेना की एक टीम भी पैंगोग त्सो लेक पहुंची है। सूत्रों के मुताबिक इंडियन नेवी की चार सदस्यों की एक टीम दिल्ली से वहां गई है। करीब एक हफ्ते पहले यह टीम ईस्टर्न लद्दाख गई और अभी टीम वहीं मौजूद है। चीन से हर मोर्चे पर बराबरी सूत्रों के मुताबिक, इंडियन नेवी की टीम वहां बेसिक बोट हैंडलिंग और मेंटेनेंस के लिए गई है। पैंगोग त्सो एरिया में इंडियन आर्मी तैनात है और आर्मी की टीम पैंगोग लेक (त्सो मतलब लेक) में बोट के जरिए पेट्रोलिंग करती है। इस महीने की शुरुआत में जब एलएसी में तनाव बढ़ने लगा तो चीन ने पैंगोग त्सो में अपनी पेट्रोलिंग बोट की संख्या बढ़ा दी। भारत की तरफ से भी तैनाती उसी तरह बढ़ाई जा रही है जिस तरह चीन तैनाती बढ़ा रहा है। चीन ने बढ़ाई पेट्रोलिंग बोट सूत्रों के मुताबिक, चीन ने कुछ दिनों पहले वहां दो गुना ज्यादा बोट पेट्रोलिंग के लिए तैनात कर दी और चीनी सैनिक अग्रेसिव पेट्रोलिंग करने लगे। पैंगोग त्सो का करीब 45 किलोमीटर का पश्चिमी हिस्सा भारत के नियंत्रण में है। समुद्र तल से 14 हजार फीट की ऊंचाई पर पै...

अनलॉक 1: गाइडलाइन्स जारी, कब क्या खुलेगा

Image
नई दिल्ली गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन को खत्म कर दिया है और अनलॉक 1 की गाइडलाइन्स ( and rules) जारी कर दी हैं। इसके तहत कंटेनमेंट जोन के बाहर चरणबद्ध तरीके से छूट दी जाएगी, लेकिन फिलहाल कंटेनमेंट जोन में पूरी पाबंदी रहेगी। हालांकि, जरूरी गतिविधियों की मंजूरी रहेगी। अनलॉक 1 की ये गाइडलाइन्स 1 जून से 30 जून तक के लिए जारी रहेंगी। जहां भी पाबंदी होगी, वहां पर अगर कोई शख्स नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। आइए जानते हैं अनलॉक-1 में क्या-क्या कब से खुलेगा। कंटेनमेंट जोन के बाहर सब खुलेगा! कंटेनमेंट जोन के अंदर सब कुछ बंद रहेगा, लेकिन कंटेनमेंट जोन के बाहर चरणबद्ध तरीके से सब कुछ खोला जाएगा। - पहले चरण में 8 जून से धार्मिक स्थल, होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल खोले जाएंगे। हालांकि, ये सब शर्तों के साथ ही खुलेंगे। - दूसरे चरण में स्कूल कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान खुलेंगे। राज्य सरकारें स्कूलों और बच्चों के माता-पिता से बात कर के स्कूल-कॉलेज खोलने पर फैसला कर सकते हैं। अभी जुलाई महीने से स्कूलों को खोलने की कोशिश की जाएगी, जिस पर राज्य अपने विवेकानुसार फैसला ले सकते हैं। जुलाई म...

इस घटना के बहाने राहुल का किस पर निशाना?

Image
नई दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ट्विटर पर एक दर्दनाक वीडियो साझा किया है। विडियो में कुछ लोग एक महिला को बुरी तरह पीट रहे हैं और बाकी के लोग वहीं तमीशबीन बने खड़े हैं। राहुल गांधी ने वीडियो के बहाने समाज की बुराई की ओर संकेत किया, साथ ही कुछ ऐसा कह दिया जिस पर विवाद हो सकता है। उन्होंने लिखा, इस तरह की हिंसा उसी संस्कृति में पोषित हो रही है जो महिलाओं के चिह्नों का महिमंडन करती है और दूसरी तरफ स्त्रियों का अनादर किया जाता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं पर कई रूपों में अत्याचार किया जाता है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स डंडे से महिला को पीट रहा है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो कहां का है। राहुल गांधी अकसर मोदी सरकार पर ध्रुवीकरण का आरोप लगाते हैं और देश को हिंदू-मुस्लिम में बांटने के आरोप मढ़ते रहते हैं। हालांकि चुनावों के दौरान वह सॉफ्ट हिंदुत्व को अपनाते नजर आते हैं। उत्तर प्रदेश और लोकसभा के चुनाव के दौरान भी वह मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे। वहीं मध्य प्रदेश चुनाव के दौरान नर्मदा आरती करने गए। गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान सोमनाथ मंदिर के दर्शन के दौर...

लॉकडाउन में बीते ये त्योहार, अब खुलेंगे धर्मस्थल

Image
नई दिल्ली लॉकडाउन 5.0 को लेकर गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस आ गई हैं। 24 मार्च के बाद अब जाकर भारत खुलने की ओर बढ़ रहा है। सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक अब 8 जून से धार्मिक स्थलों को खोल दिया जाएगा। लगभग दो महीने के बाद लोग अब इबादतगाह जा सकेंगे और पूजा अर्चना कर पाएंगे। लॉकडाउन के दौरान ही कई बड़े त्योहार गुजर गए। भारत त्योहारों का देश हिंदुस्तान को त्योहारो का देश कहा जाता है। यहां हर महीने हर धर्म संप्रदाय से जुड़े त्योहारों को मिल जुलकर मनाया जाता है लेकिन इस बीमारी के कारण सबकुछ बंद हो गया। संक्रमण फैलने के डर से सभी धार्मिक स्थलों और धार्मिक आयोजनों को भी बंद कर दिया गया। 24 मार्च से लेकर 1 जून तक कई ऐसे त्योहार बीत गए जिनमें खूब रौनक और भाईचारा देखने को मिलता था। सबसे पहले चैत्र की नवरात्र बीत गई। चैत्र की नवरात्र 25 मार्च से शुरू हुई थी लेकिन ठीक इससे एक दिन पहले ही पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई। गुजर गया पाक महीना रमजान इस लॉकडाउन में ही इस्लाम धर्म का सबसे बड़ा त्योहार रमजान और ईद गुजर गया। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लोगों ने अपने घरों में ही नमाज अदा की और ईद पर...

जेपी नड्डा बोले- देश हर संकट से लड़ने को तैयार

Image
नई दिल्ली मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल को एक साल पूरा हो गया है। इसपर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत गंभीर समस्याओं से लड़ने में सक्षम हैं। सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए नड्डा ने कहा कि पीएम के हर निवेदन को जनता ने सम्मान दिया है। पीएम मोदी ने स्पष्ट नीति से दुनिया को दिखा दिया है कि भारत गंभीर समस्याओं से निपटने में मजबूत भूमिका निभा सकता है। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि देश की जनता पीएम मोदी पर विश्वास करती है और उनको सम्मान देने के साथ उनकी बातों को मानती है। कोविड के खिलाफ मजबूत लड़ाईः नड्डा उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी के नेतृत्व में जनभागेदारी, जन चेतना, जागरूकता और जनसेवा चार मजबूत स्तंभबनकर उभरे हैं। पीएम केयर फंड में बड़ी धनराशि जमा हो गई। यह बताता है कि कैसे देश पीएम मोदी के साथ खड़ा है। प्रतिदिन 1.6 लाख से ज्यादा टेस्टिंग हो रही हैं। देश में लगभग 1000 से ज्यादा डेडिकेटेड अस्पताल हैं। आज दे में 600 से ज्यादा स्वदेशी निर्माता पीपीई किट का निर्माण कर रहे हैं। देश में लगभग 7000 से ज्यादा वेंटिवेटर की व्यवस्था हो रही है जिसमें से आधे मेक इन ...

रेकॉर्ड नंबर में ठीक हुए कोविड-19 के मरीज

Image
नई दिल्लीभारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस (coronavirus in india) का संक्रमण 1,73,763 लोगों तक पहुंच चुका है। बेशक ये आंकड़ा डराता है, लेकिन कुछ ऐसे भी आंकड़े हैं, जो राहत देते हैं। पिछले 24 रिकॉर्ड नए मामले सामने आए, लेकिन अच्छी बात से है कि उससे भी बड़ा रिकॉर्ड रिकवर हुए लोगों का बना। देखा जाए तो अब भारत में सिर्फ 86,422 ही कोरोना संक्रमित लोग हैं, क्योंकि बाकी के लोग तो सही हो चुके हैं। सिर्फ शुक्रवार की बात करें तो एक ही दिन में कोरोना वायरस ने 5 रिकॉर्ड (new records of coronavirus) बनाए, जिसमें से 2 रिकॉर्ड डराते हैं, लेकिन बाकी के 3 दिल को सुकून (Record recovery corona patient) देने वाले हैं। पिछले 24 घंटों में 11,264 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हुए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। अब तक इतने अधिक लोग किसी दिन ठीक नहीं हुए हैं। भले ही पिछले 24 घंटे में नए मामलों का रिकॉर्ड बना हो, लेकिन ये पहली बार है कि रिकवर होने वाले लोगों की संख्या संक्रमण के नए मामलों से भी अधिक है। एक अच्छी खबर ये भी है कि रिकवरी रेट बढ़कर 47.40 फीसदी तक पहुंच चुका है। बता दें कि देश में अब...