इस घटना के बहाने राहुल का किस पर निशाना?

नई दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ट्विटर पर एक दर्दनाक वीडियो साझा किया है। विडियो में कुछ लोग एक महिला को बुरी तरह पीट रहे हैं और बाकी के लोग वहीं तमीशबीन बने खड़े हैं। राहुल गांधी ने वीडियो के बहाने समाज की बुराई की ओर संकेत किया, साथ ही कुछ ऐसा कह दिया जिस पर विवाद हो सकता है। उन्होंने लिखा, इस तरह की हिंसा उसी संस्कृति में पोषित हो रही है जो महिलाओं के चिह्नों का महिमंडन करती है और दूसरी तरफ स्त्रियों का अनादर किया जाता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं पर कई रूपों में अत्याचार किया जाता है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स डंडे से महिला को पीट रहा है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो कहां का है। राहुल गांधी अकसर मोदी सरकार पर ध्रुवीकरण का आरोप लगाते हैं और देश को हिंदू-मुस्लिम में बांटने के आरोप मढ़ते रहते हैं। हालांकि चुनावों के दौरान वह सॉफ्ट हिंदुत्व को अपनाते नजर आते हैं। उत्तर प्रदेश और लोकसभा के चुनाव के दौरान भी वह मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे। वहीं मध्य प्रदेश चुनाव के दौरान नर्मदा आरती करने गए। गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान सोमनाथ मंदिर के दर्शन के दौरान एंट्री रजिस्टर में राहुल गांधी का नाम गैर-हिंदू के रूप में दर्ज होने पर सियासी घमासान मच गया था। इसपर कांग्रेस ने सफाई दी थी कि राहुल गांधी न केवल हिंदू हैं बल्कि जनेऊधारी भी हैं। कैलास मानसरोवर की यात्रा से लौटने के बाद राहुल गांधी का एक विडियो वायरल हो गया था जिसमें उनके अनुभव पूछे गए तो वह ठीक से जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद बीजेपी ने भी निशाना साधा था। लोकसभा चुनाव के दौरान वह धोती कुर्ता पहनकर तिरुनेली मंदिर पहुंचे थे। वह इस समय केरल की वायनाड सीट से सांसद हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2XJC0Fh

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा