लॉकडाउन में बीते ये त्योहार, अब खुलेंगे धर्मस्थल
नई दिल्ली लॉकडाउन 5.0 को लेकर गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस आ गई हैं। 24 मार्च के बाद अब जाकर भारत खुलने की ओर बढ़ रहा है। सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक अब 8 जून से धार्मिक स्थलों को खोल दिया जाएगा। लगभग दो महीने के बाद लोग अब इबादतगाह जा सकेंगे और पूजा अर्चना कर पाएंगे। लॉकडाउन के दौरान ही कई बड़े त्योहार गुजर गए। भारत त्योहारों का देशहिंदुस्तान को त्योहारो का देश कहा जाता है। यहां हर महीने हर धर्म संप्रदाय से जुड़े त्योहारों को मिल जुलकर मनाया जाता है लेकिन इस बीमारी के कारण सबकुछ बंद हो गया। संक्रमण फैलने के डर से सभी धार्मिक स्थलों और धार्मिक आयोजनों को भी बंद कर दिया गया। 24 मार्च से लेकर 1 जून तक कई ऐसे त्योहार बीत गए जिनमें खूब रौनक और भाईचारा देखने को मिलता था। सबसे पहले चैत्र की नवरात्र बीत गई। चैत्र की नवरात्र 25 मार्च से शुरू हुई थी लेकिन ठीक इससे एक दिन पहले ही पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई। गुजर गया पाक महीना रमजानइस लॉकडाउन में ही इस्लाम धर्म का सबसे बड़ा त्योहार रमजान और ईद गुजर गया। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लोगों ने अपने घरों में ही नमाज अदा की और ईद पर भी कम ही लोग एक दूसरे से मिले। इस त्योहार में गले मिलकर खुशियां बांटने की एक रवायत है लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लोगों ने एक दूसरे से दूरी बरती। रमजान का महीना 12 अप्रैल को शुरू हुआ और एक महीने तक चला। इसके बाद चांद दिखने के बाद ईद मनाई गई। बैसाखी भी गुजरीलॉकडाउन में ही बैसाखी बीत गई। बैसाखी 13 अप्रैल को थी और पंजाब का ये बहुत बड़ा त्योहार होता है। ये त्योहार किसानों का होता है और नई फसल आने की खुशी में बड़ा जलसा होता है। आम दिनों में बड़े-बड़े मेले लगते हैं और गुरूद्वारों में भी काफी भीड़ होती है लेकिन इसबार लॉकडाउन होने के कारण लोगों ने घरों में ही त्योहार मनाएं। मार्च 2020 त्योहार 09 सोमवार होलिका दहन 10 मंगलवार होली 25 बुधवार चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा 26 गुरुवार चेटी चंड अप्रैल 2020 त्योहार 01 बुधवार बैंक अवकाश 02 गुरुवार राम नवमी 08 बुधवार हनुमान जयंती 13 सोमवार बैसाखी 14 मंगलवार अम्बेडकर जयन्ती 26 रविवार अक्षय तृतीया मई 2020 त्योहार 02 रविवार सीता नवमी 03 शनिवार मोहिनी एकादशी 07 गुरुवार बुद्ध पूर्णिमा 18 सोमवार अपरा एकादशी 22 शुक्रवार शनि जयंती, वट सावित्री व्रत जून 2020 त्योहार 01 सोमवार गंगा दशहरा 02 मंगलवार निर्जला एकादशी 05 शुक्रवार ज्येष्ठ पूर्णिमा 06 शनिवार चंद्रग्रहण 21 रविवार सूर्य ग्रहण 23 मंगलवार जगन्नाथ रथयात्रा ये हर महीने पड़ने वाले छोटे-बड़े त्योहार हैं। हर त्योहारों में मंदिरों पर खासी भीड़ होती है। अब आठ जून के बाद लोग फिर से मंदिर जा पाएंगे और दर्शन करेंगे। इस दौरान लोगों को सावधानी भी बरतनी होगी। क्योंकि लॉकडाउन खत्म होने का मतलब ये नहीं है कि कोरोना चला गया है। अभी भी हर रोज रेकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2TUibtQ
Comments
Post a Comment