57 हाइवेज को मिलेगा नैशनल हाइवेज का रूप
नयी दिल्ली भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) प्रत्येक राज्य की राजधानी के पास पड़ने वाले 57 राजमार्गों का विकास आदर्श राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में करेगा। देशभर में फैले इन मार्गों की लंबाई 1,735 किलोमीटर है। एनएचएआई के एक अधिकारी ने कहा कि प्राधिकरण नियमों के तहत प्रत्येक राज्य की राजधानी के पास 57 आदर्श मार्गों का विकास करेगा। हाईटेक बनाएं जाएंगे नेशनल हाई-वेअधिकारी ने कहा कि ये आदर्श मार्ग देश के राष्ट्रीय राजमार्ग इंजीनियरों को निर्देशित करने के मंच के रूप में भी काम करेंगे। इनमें राज्यों के लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर भी शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि इन आदर्श मार्गों पर सुरक्षा और सुंदरता बढ़ाने वाले सभी उपाय किए जाएंगे। क्या-क्या विकसित किया जाएगाइनमें सड़क संकेतक, सड़क की मार्किंग, सड़क फर्नीचर और सुरक्षा सामान, उचित जंक्शन और एंट्री-एक्जिट शामिल हैं। इसके अलावा इन मार्गों पर उचित ड्रेनेज, पैदल चलने वाले यात्रियों के लिए जगह, स्ट्रीट लाइट, पेड़-पौधे, टोल प्लाजा, बुनियादी सुविधाएं और सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। कहां-कहां विकसित किए जाएंगे जिन राजमार्गों पर आदर्श मार्ग विकसित किए जाएंगे उनमें दौसा से जयपुर, जालंधर से अमृतसर, श्रीनगर से बनिहाल, वाराणसी रिंगरोड, चेन्नई बाईपास, मध्य प्रदेश- महाराष्ट्र सीमा से नागपुर (नागपुर बाईपास सहित) और ब्रह्मपुत्र पुल से गुवाहाटी तक का मार्ग शामिल है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/36T2LLK
Comments
Post a Comment