लॉकडाउन के फरिश्ते, इन 3 के मोदी कायल

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम से आज देश की जनता को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान मोदी ने कोराना वायरस, लॉकडाउन और इससे हो रही परेशानियों पर बात की। इसके साथ ही मोदी ने तीन लोगों का जिक्र भी किया, जिनसे वह कोरोना काल में प्रभावित हुए। मोदी ने इन तीनों की तारीफ की। बताया कि कैसे इस मुश्किल दौर में भी इन जैसे लोग दूसरों की मदद कर रहे। मोदी ने सबसे पहले तमिलनाडु का जिक्र किया। वहां मदुरै में सी मोहन नाम के व्यक्ति हैं। वह मदुरै में छोटा सा सलून चलाते हैं। उनकी एक बेटी है। उसकी शादी के लिए मोहन ने 5 लाख रुपये जोड़े थे। लेकिन जब देश पर संकट आता दिखा तो उन्होंने वो पैसे जरूरतमंदों पर खर्च कर दिए। पढ़ें- इसके बाद मोदी ने अगरतला के गौतम दास की बात बताई। वह अपने बचाए पैसों से भूखे लोगों को रोज दाल-चावल खिलाकर उनका पेट भर रहे हैं। इसके बाद पीएम मोदी ने पठानकोट के दिव्यांग राजू का नाम लिया। वह अबतक 3 हजार से ज्यादा मास्क बनवाकर बांट चुके हैं। उन्होंने 100 परिवारों के लिए खाने का राशन जुटाया है। पढ़ें- इसके साथ मोदी ने ऐसे लोगों का भी जिक्र किया जो कोरोना काल में नई तकनीक की मदद से बचाव कर रहे हैं। उन्होंने नासिक के राजेंद्र की बात बताई। सतना गांव के इस किसान ने गांव को कोरोना से बचाने के लिए ट्रैक्टर से जोड़कर सैनिटाइजर मशीन बना ली। मोदी ने उन दुकानदारों की भी तारीफ की जो दो गज की दूरी बनाने के लिए पाइप से सामान देने का आइडिया या ऐसा ही कुछ अलग कर रहे हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3cps2yk

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा