कल से 200 स्‍पेशल ट्रेनें चलेंगी, देखें शेड्यूल

नई दिल्‍ली रेलवे 1 जून 2020 से 200 स्‍पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। अनलॉक-1 की दिशा में यह बेहद अहम कदम है। ये ट्रेनें श्रमिक स्‍पेशल ट्रेनों से अलग होंगी। इनके टिकट इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के अलावा रिजर्वेशन काउंटर और टिकट एजेंट्स से भी लिए जा सकते हैं। ये पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनें होंगी जिनमें एसी, नॉन एसी दोनों तरह के कोच होंगे। वहीं, सामान्य कोच में बैठने के लिए भी सीटें होंगी। इन ट्रेनों में रिजर्वेशन 30 दिन की बजाय 120 दिन पहले से हो सकेगा। यात्रा के दौरान आपको डेस्टिनेशन सिटी का पता बताना होगा। कोई कठिनाई पड़ने पर हेल्पलाइन नंबर 139 और 138 पर संपर्क कर सकते हैं। 'जरूरी हो तभी यात्रा करें बुजुर्ग'रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बीते शुक्रवार को गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों, गर्भवती महिलाओं और 65 साल से अधिक उम्र के लोगों से अपील की थी कि बहुत आवश्यक होने पर ही ट्रेन से यात्रा करें। रेल मंत्रालय ने भी एक बयान जारी कर लोगों से अपील की है कि केवल आवश्यक होने पर ही यात्रा करें। किन बातों का रखना है ध्‍यानसिर्फ कन्‍फर्म/RAC टिकट वाले पैसेंजर्स को ही स्‍टेशन के भीतर आने और ट्रेन में चढ़ने दिया जाएगा। जिन्‍हें यात्रा करनी है, वे ट्रेन रवाना होने से 90 मिनट पहले स्‍टेशन जरूर पहुंच जाएं। रेलवे स्‍टेशन पर एंट्री और एग्जिट के वक्‍त स्‍क्रीनिंग होगी। इसके अलावा हमेशा मास्‍क पहने रखना होगा। रेलवे आपसे किसी तरह का कैटरिंग चार्ज किराये में नहीं वसूलेगा। ट्रेन में आपको कंबल, चादर या तकिया नहीं मिलेगा। यात्री आरोग्‍य सेतु ऐप इंस्‍टॉल करें और सोशल डिस्‍टेंसिंग को सख्‍ती से फॉलो करें। ये है रेलवे का टाइम टेबल सभी यात्रियों को मिलेगी सीटइन 200 स्पेशल ट्रेनों का किराया सामान्य होगा और आरक्षित होने के कारण सामान्य कोचों के लिए सेकेंड सीटिंग (2S) का किराया लिया जाएगा और सभी यात्रियों को सीट उपलब्ध कराई जाएगी। इन ट्रेनों में पार्सल और सामान की भी बुकिंग हो सकेगी। इसके अलावा करंट बुकिंग, रोड साइड पड़ने वाले स्टेशनों के लिए सीटों का तत्काल कोटा आवंटन जैसे नियम नियमित ट्रेनों के टाइम टेबल के मुताबिक ही होंगे। लॉकडाउन की वजह से बंद थीं ट्रेनेंकोरोना वायरस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के बीच रेलवे ने 25 मार्च को सभी यात्री रेलगाड़ियों का संचालन रोक दिया था। एक मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलनी शुरू हुईं। रेलवे ने फंसे श्रमिकों, विद्यार्थियों व अन्य लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 15 जोड़ी स्पेशल एसी ट्रेनों का संचालन भी शुरू किया है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/36IFkVk

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा