रेकॉर्ड नंबर में ठीक हुए कोविड-19 के मरीज

पिछले 24 घंटों में 11,264 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हुए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। अब तक इतने अधिक लोग किसी दिन ठीक नहीं हुए हैं।
भले ही पिछले 24 घंटे में नए मामलों का रिकॉर्ड बना हो, लेकिन ये पहली बार है कि रिकवर होने वाले लोगों की संख्या संक्रमण के नए मामलों से भी अधिक है।
एक अच्छी खबर ये भी है कि रिकवरी रेट बढ़कर 47.40 फीसदी तक पहुंच चुका है। बता दें कि देश में अब तक कुल 82,370 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं।
शुक्रवार को कोरोना वायरस के 7,964 नए मामले सामने आए, लेकिन इससे कहीं अधिक लोगों के रिकवर होने के आंकड़े ने नए मामलों के रिकॉर्ड का डर कम कर दिया।
अब तक के आंकड़ों के देखें तो शुक्रवार को 265 लोगों की मौत हुई है और ये भी एक रिकॉर्ड आंकड़ा है। अब तक देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4791 तक पहुंच चुकी है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3gBYgtu
Comments
Post a Comment