जेपी नड्डा बोले- देश हर संकट से लड़ने को तैयार

नई दिल्ली मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल को एक साल पूरा हो गया है। इसपर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत गंभीर समस्याओं से लड़ने में सक्षम हैं। सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए नड्डा ने कहा कि पीएम के हर निवेदन को जनता ने सम्मान दिया है। पीएम मोदी ने स्पष्ट नीति से दुनिया को दिखा दिया है कि भारत गंभीर समस्याओं से निपटने में मजबूत भूमिका निभा सकता है। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि देश की जनता पीएम मोदी पर विश्वास करती है और उनको सम्मान देने के साथ उनकी बातों को मानती है। कोविड के खिलाफ मजबूत लड़ाईः नड्डा उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी के नेतृत्व में जनभागेदारी, जन चेतना, जागरूकता और जनसेवा चार मजबूत स्तंभबनकर उभरे हैं। पीएम केयर फंड में बड़ी धनराशि जमा हो गई। यह बताता है कि कैसे देश पीएम मोदी के साथ खड़ा है। प्रतिदिन 1.6 लाख से ज्यादा टेस्टिंग हो रही हैं। देश में लगभग 1000 से ज्यादा डेडिकेटेड अस्पताल हैं। आज दे में 600 से ज्यादा स्वदेशी निर्माता पीपीई किट का निर्माण कर रहे हैं। देश में लगभग 7000 से ज्यादा वेंटिवेटर की व्यवस्था हो रही है जिसमें से आधे मेक इन इंडिया के तहत बन रहे हैं। 650 से ज्यादाया टेस्टिंग लैब काम कर रही हैं।' वंदेभारत मिशन नड्डा ने कहा, 'प्रधानमंत्री जी आज आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्यों की तरफ बढ़ रहे हैं। श्रमिक भाई इसका महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। हमारी सरकार ने हर प्रवासी मजदूर को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम किया है। विदेशों में रहने वाले भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए सरकार वंदेभारत मिशन चला रही है। अर्थव्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान शुरू किया। एक लंबी लड़ाई है जिसमें सोशल डिस्टैंसिंग, फेस कवर और संयम के साथ आगे बढ़ना होगा।' उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने प्रथम संबोधन में कहा था, मेरी यह सरकार गरीबों को समर्पित है। पीएम रमोदी ने 26 मार्च को 1 लाख 70 हजार करोड़ फंड का प्रावधान किया और गरीबों की मदद की। किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की राशि भेजीगई। 80 करोड़ लोगों को 5 किलो गेहूं और एक किलो दाल अगले तीन महीने तक देने का प्रावधान किया गया जेपी नड्डा ने कहा, 'जनधन खाता धारकों को नकदी का संकट न आए इसलिए 20 करोड़ जनधन खाताधारक महिलाओं को सहायता दी गई। तीन महीने तक उज्ज्वला योजना के तहत 3 महीने तक फ्री एलपीजी सिलिंडर दिए जाएंगे। मोदी जी ने मनरेगा को इतिहास में सबसे अधिका 1 लाख करोड़ रुपये का फंड दिया। कोरोना वॉरियर्स को 50 लाख का बीमा दिया। प्रधानमंत्री ने देश के सभी वर्गों को इस कठिन समय में सहायता पहुंचाने केलिए 20 लाख करोड़ रुपये का ऐलान किया। किसान क्रेडिट कार्ड के लिए 2 लाख करोड़ की राशि, रेड़ी पटरी वालों के लिए 5 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए।' 'प्रवासी मजदूरों को सुविधा' प्रवासी मजदूरों के मामले पर विपक्षी पार्टियां सरकार को लगातार घेरती रही हैं। जेपी नड्डा ने कहा, प्रवासी मजदूरों को भोजन और रुकने की व्यवस्था के लिए 3 हजार करोड़ रुपये दिए गए। पीएम मोदी ने वसुधैव कुटुंबकम को मानते हुए 113 देशों को दवा पहुंचाने का काम मोदी जी ने किया। मोदी सरकार ने अपने द्वितीय कार्यकाल ने अनेक निर्णय लिए जिसका इंतजार भारत कर रहा था। उन्होंने बताया, 'हर व्यक्ति को समान पायदान पर लाने के लिए कई फैसले किए गए। कांग्रेस के शासनकाल में हुई ऐतिहासिक भूलों को पाटने का काम किया गया। मोदी जी के नेतृत्व में राम मंदिर, तीन तलाक, अनुच्छेद 370, नागरिकता कानून पर शांतिपूर्ण ढंग से काम हुआ।' अनुच्छेद 370 सरकार के कामों का ब्योरा देते हुए नड्डा ने कहा, आज जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र की क्षमता देश की मुख्य धारा में शामिल हो गई है। नागरिक संशोधन कानून जनता से किए गए वादों को आदेश पत्र मानकर संसद में पास कराया गया। तीनतलाक कानून मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में सबसे पहले मुस्लिम बहनों को न्याय दिलाने के लिए चलाया गया. कांग्रेस बार-बार राम मंदिर में अड़ंगा लगा रही थी। वर्षों बाद सर्वोच्च अदालत ने विवादित जमीन पर रामलला के पक्ष में निर्णय दिया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का गठन किया गया है। जल्द ही वहां भव्य मंदिर बनेगा। उन्होंने कहा, 'इसी तरह आतंकवाद पर विराम लगाने के लिए कानून बनाया गया। दूरदर्शी नीतियों से सरकार ने भारत के लोकतंत्र को नई दिशा दी। सबका साथ सबका विकास का संकल्प देश के अंतिम छोर पर खड़े गरीब के सपनों को साकार करने की इच्छा शक्ति मोदी जी में दिखाई देती है।'


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2XHTXUO

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा