Posts

Showing posts from December, 2021

मेरे सामने ही उस 14-15 साल की बेटी की मौत हो गई.... चश्मदीद ने बताया वैष्णो देवी में भगदड़ का मंजर

Image
जम्मू/नई दिल्ली नए साल पर वे माता का आशीर्वाद लेने के लिए वैष्णो देवी पहुंचे थे। वैष्णो देवी भवन खचाखच भरा हुआ था। भीड़ हजारों में थी। कुछ चश्मदीदों की मानें तो यह 3 लाख तक थी। दुनिया जब नए साल के जश्न में डूबी थी, उसी दौरान आधी रात के बाद जयकारों का उद्घोष मातम की चीख-पुकार में बदल गया। वैष्णो देवी परिसर में आधी रात के बाद कुछ ऐसा हुआ जो श्रद्धालुओं ने इससे पहले कभी नहीं देखा था। भीड़ के भयानक रेले के बीच भगदड़ मची और 13 लोग पिस गए। अधिकतर जवान हैं। एक चश्मदीद ने जो बताया, वह रोंगटे खड़े करता है। रात के खौफ को बयां करते हुए उसने बताया कि कैसे करीब 14 साल की बच्ची ने उनकी आंखों के सामने दम तोड़ दिया। माता के भवन से श्रद्धालु इस बार बेहद दर्दनाक यादों के साथ लौट रहे हैं। मंदिर में व्यवस्था को लेकर भारी गुस्सा है। कटरा लौट रहे एक चश्मदीद ने इसे बयां किया। उन्होंने बताया, 'प्रशासनिक व्यवस्था बिल्कुल भी ठीक नहीं थी। श्रद्धालुओं की लाइन को दो भागों में बांटा नहीं गया था। सभी को एक साथ आने-जाने दिया जा रहा था। इससे भगदड़ मच गई। जाने वाले लोग जल्दबाजी में होते हैं। वे कहीं से भी निकलने...

वैक्सीन के दोनों डोज लेने में युवा सुस्त, इन्हें Omicron से ज्यादा खतरा, अधेड़ और बुजुर्गों का हाल भी जान लीजिए

Image
रीमा नागराजन, नई दिल्ली कोरोना वायरस के नए वेरियेंट ओमीक्रोन से संक्रमित मरीजों को आंकड़े दिन-ब-दिन नई रफ्तार से बढ़ रहे हैं। इस कारण कोविड-19 महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान को और गति देने पर जोर दिया जा रहा है। 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के बच्चों को भी पहली बार वैक्सीन डोज दी जाएगी। वहीं, 10 जनवरी से 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों, स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चों पर तैनात कर्मियों (Frontline Workers) को टीके की तीसरी खुराक यानी बूस्टर या प्रिकॉशन डोज दी जाएगी। इस बीच, यह जानना भी जरूरी है कि 2021 के अंत तक सभी वयस्क देशवासियों को टीका लगाने का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है। टीकाकरण के लक्ष्य नहीं हो सका पूरा केंद्र सरकार ने पिछले साल मई में लक्ष्य निर्धारित किया था कि 31 दिसंबर, 2021 तक देश की पूरी व्यस्क आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज दे दी जाएगी। लेकिन आज जब हम नए वर्ष 2022 में प्रवेश कर गए हैं और 31 दिसंबर, 2021 का दिन निकल गया है तब 90 प्रतिशत व्यस्क आबादी को ही टीका लगाया जा सका है, वो भी सिर्फ एक डोज। शुक्रवार शाम 7 बजे तक के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, निर्धारित तिथि तक भारत मे...

कहासुनी के बाद एक-दूसरे को मारा धक्‍का! आधी रात वैष्‍णो देवी में कैसे मची भगदड़

Image
श्रीनगर नया साल लोग खुशियों के साथ मनाना चाहते हैं। अधिकांश लोग साल के पहले दिन मंदिर पहुंचते हैं। इसलिए साल के पहले लाखों लोग माता वैष्णो देवी के दरबार भी पहुंचते हैं, लेकिन शनिवार को साल का पहला दिन यहां के कई लोगों के लिए काल बन गया। भीड़ में अचानक मची भगदड़ ने 12 लोगों की जान ले ली। वहीं 13 अन्य लोग घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा भीड़ में दो लोगों की आपसी बहस के बाद हुआ। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि कटरा के माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 की मौत हो गई है। 13 लाग घायल हैं। कहासुनी के बाद हुई भगदड़! डीजीपी ने बताया कि घटना तड़के लगभग 2:45 बजे हुई। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, यहां दो लोगों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ी कि एक शख्स ने दूसरे को धक्का दे दिया। उसके बाद लोगों में भगदड़ मच गई और कई लोग पैरों के नीचे कुचल गए। भीड़ काबू करने के दौरान हादसा! टीवी रिपोर्ट्स की मानें तो यहां भीड़ इतनी ज्यादा थी कि उसे काबू करने के लिए कुछ लोगों को किनारे किया गया। किसी ने एक को किनारे करन...

सीडीएस जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर कैसे हुआ क्रैश, जांच हुई पूरी

Image
नई दिल्ली सीडीएस जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश की जांच पूरी हो गई है। सूत्रों के मुताबिक अब इसकी फाइंडिंग्स को लीगल रिव्यू के लिए भेजा है। जिसके बाद सरकार को जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इसमें 10-15 दिन लग सकते हैं। 8 दिसंबर को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश की वजह जानने के लिए ट्राई सर्विस इन्क्वायरी शुरू की गई थी। ट्राई सर्विस इन्क्वारी टीम की अगुवाई एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह कर रहे हैं। एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह इंडियन एयरफोर्स की ट्रेनिंग कमांड के कमांडर हैं और हेलिकॉप्टर पायलट हैं। टीम ने इन्क्वायरी अब पूरी कर ली है। 8 दिसंबर को इंडियन एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर क्रैश में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 12 सैनिकों की मौत हो गई थी। तमिलनाडु में कुन्नूर के पास यह भयानक हादसा हुआ। जनरल बिपिन रावत वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टॉफ कॉलेज में विजिट पर जा रहे थे। यह नीलगिरी हिल्स पर है। सीडीएस को वहां स्टाफ कोर्स कर रहे स्टूडेंट्स ऑफिसर्स और फैकल्टी को संबोधित करना था। वह एमआई-17 वी5 हेलिकॉप्टर में थे। यह हेलिकॉप्टर एमआई-17 का लेटेस्ट वर्जन है और वीआईपी हेलिकॉप्टर है। हर वीआईप...

कोविशील्ड का दायरा बढ़ाने के लिए SII की पहल, अदार पूनावाला ने दी जानकारी

Image
नई दिल्ली सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने शुक्रवार को कहा कि एसआइआई ने कोविशील्ड के पूर्ण बाजार प्राधिकार के लिए भारतीय प्राधिकारियों के समक्ष आवेदन किया है। साथ ही इस बात का जिक्र किया है कि कोविड-19 रोधी टीके की आपूर्ति 125 करोड़ खुराकों को पार कर गयी है। बाजार प्राधिकार किसी औषधीय उत्पाद जैसे कि दवा को उसके विपणन के संबंध में सहयोग देने के सबूत के तौर पर समीक्षा करने की प्रक्रिया है जिसके तहत उसे बेचे जाने का लाइसेंस दिया जाता है। एसआईआई ने भारत सरकार को टीके की आपूर्ति के लिए कोविशील्ड के निर्माता एस्ट्राजेनेका के साथ साझेदारी की थी। भारत सरकार ने इस साल जनवरी में इसके देश में आपात उपयोग की मंजूरी दी थी। पूनावाला ने केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सिडस्को) और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को टैग करते हुए ट्वीट किया भारत में कोविशील्ड टीके की आपूर्ति 1.25 अरब खुराकों को पार कर गयी है। भारत सरकार के पास पूर्ण बाजार प्राधिकार के लिए पर्याप्त आंकड़ें हैं और इसलिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने इस अनुमति के लिए डीसीजीआई और स्वा...

राम मंदिर का निर्माण रोक सके, किसी में इतना दम नहीं... अयोध्या में गरजे अमित शाह

Image
अयोध्या भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता और देश के गृहमंत्री अमित शाह ने अयोध्या में विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा कि अब किसी में दम नहीं है कि राम मंदिर के निर्माण को रोककर दिखा सकें। उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कारसेवकों पर गोली चलवाने का जिक्र किया। शाह ने कहा कि आज के यूपी में माफिया आकर पुलिस के सामने सरेंडर करता है। अयोध्या पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'जो राम मंदिर बनने से रोकना चाहते हैं, मैं उन्हें कहना चाहता हूं। रोक सके तो रोक लें, लेकिन किसी में इतना दम नहीं है। PM ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का पुनर्निमाण किया। औरंगजेब के जमाने में जो बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए जाता, वो मन मसोस कर वापस आता था।' उन्होंने कहा, 'ये बुआ बबुआ और कांग्रेस पार्टी कभी यूपी का विकास नहीं कर सकती। सपा के शासन में यहां पूरे प्रदेश में गुंडों और माफिया का बोलबाला था। हमारे लोगों को पलायन पर मजबूर कर दिया जाता था। योगीजी की सरकार आने के बाद पलायन करवाने वाले, खुद भाग रहे हैं। पहले माफियाओं से पुलिस डरती थी, जबकि आज माफिया पुलिस के सामने सर...

12 देशों में कारोबार, समाजवादी परफ्यूम किया लॉन्च, कौन हैं अखिलेश के इत्र वाले मित्र पुष्‍पराज जैन?

Image
कन्नौज पीयूष जैन के बाद अब आयकर विभाग की टीम समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) पुष्पराज जैन के घर पहुंच गई है। इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के ठिकानों पर शुक्रवार सुबह से कार्रवाई चल रही है। यह छापेमारी कानपुर, कन्नौज, हाथरस और नोएडा के अलावा मुंबई, गुजरात और तमिलनाडु में भी जारी है। इससे पहले दो गाड़ियों में आयकर विभाग के करीब 6 अधिकारी शुक्रवार सुबह पुष्पराज जैन उर्फ पम्मी की कोठी और फैक्ट्री पर पहुंचे। पम्मी जैन की कोठी और फैक्ट्री हाथरस के हसायन कोतवाली क्षेत्र स्थित सिकतरा रोड पर स्थित है। कानपुर के एक्सपेस रोड स्थित प्रगति अरोमा कॉम्प्लेक्स में भी आयकर विभाग की टीम मौजूद है। एमएलसी के मुंबई स्थित दो ठिकानों पर भी आईटी की छापेमारी चल रही है। इसी के साथ पुष्पराज जैन का नाम सुर्खियों में आ गया है। इत्र कारोबारी के साथ रियल स्टेट फर्म के मालिक भी गौरतलब है कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं। पिछले दिनों उन्होंने लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय में समाजवादी इत्र बांटा था। पुष्पराज जैन उर्फ पम्मी जैन पिता स्वर्गीय सवाई लाल जैन है। 64 साल के पुष्पर...

नए साल पर पार्टी का प्लान कर रहे लोग डॉ. गुलेरिया की चेतावनी पढ़ लें

Image
नई दिल्ली देश में एक बार फिर कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं। नए साल पर जश्न के चक्कर में भीड़भाड़ होने से रोकने के लिए कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं। इस बीच, एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने वीडियो संदेश के जरिए लोगों को आगाह किया है। नए साल की शुभकामनाएं देते हुए 2.19 मिनट के अपने संदेश में डॉ. गुलेरिया ने कहा कि हमें यह समझना होगा कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। अब भी केसेज आ रहे हैं। लेकिन पिछले साल की तुलना में हमारी स्थिति इस साल बहुत बेहतर है। ऑक्सीजन, ICU की तैयारी बेहतर गुलेरिया ने कहा कि इस साल हम लोगों में प्राकृतिक इम्युनिटी या वैक्सीन के कारण इम्युनिटी बहुत ज्यादा है। वैक्सीन बहुत ज्यादा लोगों को लग चुकी है और इस कारण हमारी स्थिति इम्युनिटी को लेकर बहुत अच्छी है। साथ ही हमारी तैयारी भी बेहतर है, चाहे हम कोविड सेंटर-अस्पताल की बात करें, ऑक्सीजन या आईसीयू की बात करें उसकी पूरी तैयारी भी की गई है। कोरोना से लड़ने के दो हथियार उन्होंने कहा कि लेकिन ये समझना बहुत जरूरी है कि हमें कोविड उपयुक्त व्यवहार जरूर करना है। अगर वैक्सीन लगवाने की हमारी बारी आती है तो चाहे व...

2 जनवरी को मेरठ जा रहे मोदी, खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे

Image
नई दिल्ली यूपी चुनाव के ऐलान से पहले प्रदेश में पीएम मोदी के दौरे बढ़ गए हैं। नया साल शुरू होते ही वह मेरठ जाने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जनवरी को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि यह खेल विश्वविद्यालय मेरठ के सरधना शहर के सलावा और कैली गांवों में 700 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा। PMO ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी देश में खेलों की संस्कृति को बढ़ावा देने और खेल संसाधनों को विश्व स्तरीय बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। की स्थापना का कदम उनके इसी दृष्टिकोण के तहत उठाया जा रहा है।’ इस खेल विश्वविद्यालय में सिंथेटिक हॉकी, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल और कबड्डी के मैदानों के साथ ही आधुनिक उपकरण और उच्च स्तरीय खेल संसाधन होंगे। साथ ही इसमें लॉन टेनिस कोर्ट, जिम, दौड़ के लिए सिंथेटिक स्टेडियम, स्वीमिंग पूल सहित अन्य सुविधाएं भी होंगी। पीएमओ ने कहा कि विश्वविद्यालय में शूटिंग, स्क्वैश, जिम्नास्टिक, वेटलिफ्टिंग, तीरंदाजी सहित अन्य खेलों की भी सुविधाएं होंगी। इस विश्वविद्यालय में 540 ...

कानपुर में पीयूष जैन वाली पिक्चर अभी बाकी... इत्र की शीशी से निकले 2 और नाम, मुंबई तक छापे, अखिलेश क्यों बेचैन?

Image
नई दिल्ली/मुंबई/कन्नौज यूपी के कन्नौज में इत्र की महक में दबे कालेधन का राज उगलवाने के लिए आज फिर छापेमारी का सिलसिला शुरू हो गया है। क्या इत्र नगरी में कई और पीयूष जैन छिपे बैठे हैं? इनकम टैक्स के अधिकारी इसके लिए कन्नौज से लेकर मुंबई तक छापेमारी कर रहे हैं। 'ऑपरेशन पीयूष जैन' के बाद शुक्रवार को इसका पार्ट-2 शुरू हुआ। पुष्पराज जैन, पीयूष जैन, समाजवादी पार्टी, क्या कनेक्शन? शुक्रवार को आईटी अधिकारियों के हाथ अखिलेश याद के लिए समाजवादी इत्र लॉन्च करने वाले और समाजवादी पार्टी के एमएलसी कन्नौज के इत्र व्यापारी तक पहुंचे। इसके साथ ही एक और इत्र व्यापारी मोहम्मद याकूब का घर और फैक्ट्री भी खंगाली जा रही है। पुष्पराज और समाजवादी पार्टी ने दावा किया था कि उनका पीयूष जैन से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन अंदरखाने पीयूष की पुष्पराज से नजदीकियां बताई जाती हैं। सुबह सात बजे से कन्नौज, कानपुर, दिल्ली, लखनऊ में एक बाद एक छापेमारी का सिलिसिला चालू हुआ। निशाने पर कन्नौज के रेडार पर आए इत्र व्यापारी थे। पीयूष जैन के घर से करीब 194 करोड़ कैश और 23 किलो सोना निकालने के बाद जांच अधिकारी पिछले तीन ...

पंजाब में आतंक की नई फसल रोपने की साजिश, SFJ के एजेंट मुल्तानी पर शिकंजा

Image
नई दिल्ली NIA ने भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने और पंजाब में आतंकवाद की फसल फिर से रोपने की आपराधिक साजिश में जसविंदर सिंह मुल्तानी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उसे जर्मनी में हिरासत में लिया गया है। वह सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का सदस्य बताया जा रहा है। उसका पाकिस्तान और आईएसआई कनेक्शन भी सामने आया है। अधिकारियों ने बताया है कि पिछले हफ्ते जर्मनी में हिरासत में लिए गए मुल्तानी के खिलाफ देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने से संबंधित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून (UAPA) के प्रासंगिक प्रावधान के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि यह मामला पंजाब को भारत से अलग करने की साजिश के तहत मुल्तानी द्वारा विदेश में कई खालिस्तान समर्थकों के साथ मिलकर राज्य में युवाओं को कट्टरपंथी बनाने, उन्हें उकसाने और ऐसे संगठनों में भर्ती करने के लिए जमीनी स्तर पर और ऑनलाइन सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी विचारधारा का प्रचार करने से संबंधित है। ISI कनेक्शन भी अधिकारियों ने कहा कि वे राज्य में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के लिए पंजाब में तस्करी नेटवर्क का उपयोग कर...

नारायण राणे के बेटे नितेश राणे की मुश्किलें बढ़ीं, हत्या के प्रयास का है आरोप,अग्रिम जमानत याचिका खारिज

Image
मुंबई महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले की एक सत्र अदालत ने हत्या के कथित प्रयास के एक मामले में भारतीय जनता पार्टी के विधायक नितेश राणे की अग्रिम जमानत याचिका बृहस्पतिवार को खारिज कर दी। नितेश राणे सिंधुदुर्ग जिले की कंकावली सीट से विधायक हैं और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे हैं। नितेश ने संतोष परब (44) नामक एक व्यक्ति पर कथित हमले के मामले में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। नितेश ने अपनी याचिका में दावा किया कि उन्हें इस मामले में झूठा फंसाया गया है और राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। विशेष लोक अभियोजक प्रदीप घरात ने अदालत के समक्ष तर्क दिया कि पुलिस ने यह दिखाने के लिए पर्याप्त सबूत एकत्र किए हैं कि हमले के पीछे नितेश राणे थे। गुमशुदा हुए नितेश राणे बीजेपी विधायक नितेश राणे के अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद शिवसेना कोंकण इलाके में जमकर पटाखे फोड़े। वहीं दूसरी तरफ मुंबई में नितेश राणे को लेकर उनके विरोधियों ने पोस्टर्स भी लगवाए हैं। इन पोस्टर्स में लिखा गया है कि नितेश राणे खो गए हैं। इन्हें ढूंढ कर लाने वालों को इनाम में मुर्गी दी जाएगी। य...

Exclusive Interview: मैं माफियाओं का सफाया करने के लिए मठ छोड़ राजनीति में आया: योगी

Image
लखनऊ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि 90 के दशक में उन्होंने राजनीति में कदम क्यों रखा? हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के 'डेस्टिनेशन यूपी कॉन्क्लेव' में योगी ने राजनीति में अपनी एंट्री का माफिया कनेक्शन समझाया। उन्होंने कहा कि वह माफियाओं का सफाया करने के लिए राजनीति में आए। 1994 में योगी को गोरक्षपीठ का उत्तराधिकारी बनाया गया था, जब गोरखपुर में अपराध चरम पर था। योगी ने जवाब दिया, 'वह 1994-95 का दौर था। गोरखपुर में एक मशहूर परिवार हुआ करता था, उनकी दो हवेलियां थीं। राज्य सरकार ने दोनों हवेलियों को माफियाओं को सौंप दिया। परिवार ने दोनों इमारतों को ढहा दिया।' योगी ने बताया कि वह उस परिवार के लोगों से मिले और पूछा कि क्या हुआ था। एक व्यक्ति ने बताया कि अगर वह बिल्डिंग नहीं गिराते तो वह सब कुछ गंवा देते। अब कम से कम जमीन तो हमारे पास रहेगी। मंत्री कर रहे थे घर पर कब्जा ऐसी ही एक और घटना का जिक्र करते हुए योगी ने बताया कि उन्हें गोरखपुर में एक अमीर व्यक्ति का फोन आया। उन्होंने कहा कि उनके घर पर एक मंत्री कब्जा करने की कोशिश कर रहे है...

ब्लॉगः इकॉनमी पटरी पर लौट तो रही है, लेकिन खपत की कमी अभी भी बड़ी समस्या बनी हुई है

भारत विश्व की सबसे तेज चलने वाली अर्थव्यवस्था बन चुकी है, लेकिन चुनौतियां बरकरार हैं। हमारी परिस्थिति उस व्यक्ति जैसी है, जो पहाड़ से नीचे गिरने के बाद फिर से पहाड़ पर सबसे तेज चढ़ रहा होता है। ऐसी चढ़ाई को तेज विकास नहीं बल्कि तेज क्षतिपूर्ति कहना चाहिए। ऐसा भी कहा जा सकता है कि भारत की अर्थव्यवस्था बीमारी से सबसे तेजी से निकल रही है। लेकिन बीमारी से निकलने वाले को दौड़ में अव्वल नहीं कहा जा सकता। तमाम आकलनों के अनुसार, इस समय भारतीय अर्थव्यवस्था में मांग नहीं है। रिजर्व बैंक ने भी कहा है कि डिमांड कमजोर है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कहा है कि घरेलू खपत को बढ़ाना जरूरी है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी ने कहा है कि 2019-20 में जीडीपी में 6.2 प्रतिशत की गिरावट आई, लेकिन खपत में 7.2 प्रतिशत की। यानी फैक्ट्रियां माल बना कर स्टॉक कर रही हैं। मांग का अभाव है। एशियन डिवेलपमेंट बैंक ने भी कहा है कि बाजार में मांग असल में सरकारी प्रशासन और रक्षा के क्षेत्रों में उत्पन्न हो रही है। इनके अनुसार भी जनता की खपत कमजोर है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत...

कितनी सेफ, कैसे साइड इफेक्‍ट? 2-18 साल के बच्‍चों पर Covaxin के ट्रायल का रिपोर्ट कार्ड

Image
नई दिल्‍ली तीन जनवरी से 15-18 साल के बच्‍चों का वैक्‍सीनेशन शुरू होने से पहले अच्‍छी खबर है। दूसरे और तीसरे चरण के अध्ययन में स्वदेशी रूप से विकसित Covaxin बच्चों में सुरक्षित पाई गई है। बड़ों की तुलना में बच्‍चों में यह अधिक बचाव प्रदान करती है। 2-18 साल की उम्र के बच्‍चों और किशारों में बालिगों के बजाय इसका एंटीबॉडी रेस्‍पॉन्‍स ज्‍यादा बेहतर मिला है। बाल चिकित्सा परीक्षणों के नतीजे प्रीप्रिंट सर्वर medRxiv पर अपलोड किए गए हैं। ये दूसरी डोज के चार सप्ताह बाद सभी आयु समूहों के बच्चों में 95-98% तक सीरोकन्‍वर्जन दिखाते हैं। इससे पता चलता है कि वयस्कों की तुलना में बच्चों में इसका बेहतर एंटीबॉडी रेस्‍पॉन्‍स है। भारत बायोटेक ने यह जानकारी दी। किस तरह के साइट इफेक्‍ट? रिसर्च पेपर के अनुसार, ट्रायल के दौरान कोई बड़ा साइड इफेक्‍ट देखने को नहीं मिला है। ज्‍यादातर मामलों में इंजेक्‍शन साइट पर दर्द देखने को मिला है। वैक्‍सीन के ट्रायल के लिए कुल 374 लोग सामने आए। इनमें से 176 की उम्र 12-18 साल, 175 की 6-12 साल और 175 की 2-6 साल थी। यह कोवैक्‍सीन को दुनिया में ऐसी पहली वैक्‍सीन बना देता है ज...

कोरोना के इन्‍फेक्‍शन के बाद कितने समय तक रहती है इम्‍यूनिटी? ICMR ने बताया

Image
नई दिल्ली भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने गुरुवार को कहा कि कोविड संक्रमण के बाद लगभग नौ महीने तक बनी रहती है। उन्होंने कोविड की स्थिति पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा, 'कई वैश्विक और भारतीय वैज्ञानिक शोधों के आधार पर अगर आपको कोई संक्रमण होता है, तो आप आमतौर पर 9 महीने तक सुरक्षित रहते हैं।' इस दौरान भार्गव ने कई स्टडी का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि साइंस जर्नल में प्रकाशित अमेरिका में एक अध्ययन के अनुसार, सार्स सीओवी2 की प्रतिरक्षात्मक ताकत 8 महीने तक बनी रह सकती है। चीन के एक अन्य अध्ययन में कहा गया है कि एंटीबॉडी और सेलुलर प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया संक्रमण के 9 महीने से अधिक समय तक बनी रहती है। जबकि अन्य कई अध्ययनों से पता चला है कि एंटीबॉडी रेस्‍पॉन्‍स संक्रमण के बाद 13 महीने से अधिक समय तक बनी रहती हैं। भारत से लगभग तीन अध्ययनों - आईसीएमआर की ओर से दो और एक मुंबई में - जो, क्रमश: 284, 755 और 244 रोगियों पर किया गया था, भार्गव ने कहा कि प्रतिरक्षा क्रमश: 8 महीने, 7 महीने और 6 महीने तक बनी रहती है। उन्होंने कहा, 'अधिकांश अध्य...

मोदी ने दिया था गठबंधन का ऑफर... मैंने ठुकरा दिया, पवार ने सुनाया किस्सा

Image
नई दिल्ली/मुंबई NCP चीफ शरद पवार ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर 2019 के विधानसभा चुनावों में खंडित जनादेश आने के बाद महाराष्ट्र में एनसीपी-भाजपा की गठबंधन सरकार के लिए उत्सुक थे। पवार ने द इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के ‘लोकसत्ता’ मराठी दैनिक की ओर से लॉन्च की गई एक कॉफी टेबल बुक, ‘अष्टावधानी’ के विमोचन पर पीएम के साथ 20 नवंबर, 2019 को अपनी बैठक का किस्सा सुनाया। 'मोदी ने सुप्रिया को कैबिनेट का दिया था ऑफर' पवार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस तरह से चाहते थे कि एनसीपी-भाजपा एक साथ काम करे। यहां तक कि उन्होंने उनकी बेटी और बारामती सांसद सुप्रिया सुले को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने की पेशकश की। पवार ने घटना को याद करते हुए कहा, ‘गठबंधन के बारे में चर्चा हुई थी। मैंने पीएम को उनके कार्यालय में ही कहा था कि यह संभव नहीं है। मैं उन्हें अंधेरे में नहीं रखना चाहता था।’ संसद भवन में हुई थी मीटिंग, मलिक भी थे मौजूद एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने बयान का समर्थन करते हुए कहा कि यह संसद भवन में हुआ था और वह भी तब म...

नगालैंड में कैसे हैं हालात? सरकार ने खतरनाक स्थिति बता अफस्पा को और बढ़ाया

Image
नई दिल्ली केंद्र सरकार ने नगालैंड की स्थिति को ‘अशांत और खतरनाक’ करार दिया है। सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) अधिनियम (अफस्पा) के तहत 30 दिसंबर से छह और महीने के लिए पूरे राज्य को ‘अशांत क्षेत्र’ घोषित कर दिया गया है। यह कदम केंद्र सरकार द्वारा नगालैंड से विवादास्पद अफस्पा को वापस लेने की संभावना की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति के गठन के कुछ दिनों बाद उठाया गया है। अफस्पा नगालैंड में दशकों से लागू है। सरकार ने क्या कहा गृह मंत्रालय की एक अधिसूचना में कहा गया है, ‘केंद्र सरकार की राय है कि पूरे नगालैंड राज्य का क्षेत्र इतनी अशांत और खतरनाक स्थिति में है कि नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए सशस्त्र बलों का उपयोग आवश्यक है।’ अधिसूचना के अनुसार, ‘इसलिए सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) अधिनियम, 1958 (1958 की संख्या 28) की धारा तीन द्वारा प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए केंद्र सरकार 30 दिसंबर, 2021 से छह महीने की अवधि के लिए पूरे नगालैंड राज्य को ‘अशांत क्षेत्र’ घोषित करती है।’ अधिसूचना गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव पीयूष गोयल द्वारा जारी की गई, जिन्हें अफस्पा को वापस लेने की संभावना की जांच क...

नगालैंड में कैसे हैं हालात? सरकार ने खतरनाक स्थिति बता अफस्पा को और बढ़ाया

Image
नई दिल्ली केंद्र सरकार ने नगालैंड की स्थिति को ‘अशांत और खतरनाक’ करार दिया है। सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) अधिनियम (अफस्पा) के तहत 30 दिसंबर से छह और महीने के लिए पूरे राज्य को ‘अशांत क्षेत्र’ घोषित कर दिया गया है। यह कदम केंद्र सरकार द्वारा नगालैंड से विवादास्पद अफस्पा को वापस लेने की संभावना की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति के गठन के कुछ दिनों बाद उठाया गया है। अफस्पा नगालैंड में दशकों से लागू है। सरकार ने क्या कहा गृह मंत्रालय की एक अधिसूचना में कहा गया है, ‘केंद्र सरकार की राय है कि पूरे नगालैंड राज्य का क्षेत्र इतनी अशांत और खतरनाक स्थिति में है कि नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए सशस्त्र बलों का उपयोग आवश्यक है।’ अधिसूचना के अनुसार, ‘इसलिए सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) अधिनियम, 1958 (1958 की संख्या 28) की धारा तीन द्वारा प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए केंद्र सरकार 30 दिसंबर, 2021 से छह महीने की अवधि के लिए पूरे नगालैंड राज्य को ‘अशांत क्षेत्र’ घोषित करती है।’ अधिसूचना गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव पीयूष गोयल द्वारा जारी की गई, जिन्हें अफस्पा को वापस लेने की संभावना की जांच क...

देश में ओमीक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 961, दिल्ली में सबसे ज्यादा 263 केस

Image
नई दिल्ली देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के नए वेरियेंट के 180 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही, देश में ओमीक्रेन से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 961 हो गई। यह एक दिन में सामने आए ओमीक्रोन के सर्वाधिक मामले हैं। इनमें से 320 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं। ये मामले 22 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दिल्ली में सबसे अधिक 263 मामले सामने आए और इसके बाद महाराष्ट्र में 252, गुजरात में 97, राजस्थान में 69, केरल में 65 और तेलंगाना में 62 मामले सामने आए हैं। देश में कोविड के 13,154 नए केस मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 13,154 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,22,040 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 82,402 हो गई। 268 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,80,860 हो गई है। 49 दिन बाद कोरोना के इतने ज्यादा मामले देश में 49 दिन बाद कोविड-19 के 13 हजार से अधिक दैनिक मामले सामने...

साल 2022ः बिना युद्ध लड़े हराना होगा चीन को

पिछले दो सालों में भारतीय सुरक्षा की चुनौतियां खतरे के निशान के ऊपर रही हैं। लग रहा है कि साल 2022 में भी ये ऊपर ही रहेंगी। इस दौरान भारतीय सुरक्षा नेतृत्व ने दृढ़ संकल्प के साथ अपने राष्ट्रीय सामरिक हितों और सीमाओं की रक्षा की है, लेकिन यह भी सही है कि इस वजह से भारतीय सुरक्षा तैयारियों पर भारी दबाव पड़ा है। पूर्वी लद्दाख से लगे भारत-चीन सीमांत इलाकों में चीन ने मई, 2020 के बाद से ही अपने 50 हजार से अधिक सैनिक तैनात कर भारतीय सेना के समक्ष गंभीर चुनौती पेश की। इसके मद्देनजर भारतीय सेना को भी सीमा पर भारी संख्या में सैनिकों की तैनाती करनी पड़ी। सवाल यह उठता है कि डेढ़ साल से अधिक वक्त तक युद्ध के कगार पर खड़ी दोनों सैन्य ताकतें क्या वाकई युद्ध चाहती हैं या फिर युद्ध का डर दिखाकर दूसरे को झुका देने की रणनीति पर चल रही हैं? from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3FElR8M

क्या सियासी समीकरण बदल देगा नया साल?

एक और साल बीतने को है। नया साल नई उम्मीदों और चुनौतियों के साथ सामने खड़ा है। इसके साथ ही देश की सियासत भी नए साल के इंतजार में खड़ी है। पिछले कुछ दिनों से जारी घटनाक्रम देखें तो समझ में आता है कि साल 2022 में पक्ष और विपक्ष को न सिर्फ बड़े मौके मिलने हैं, बल्कि बड़ी चुनौतियां भी मिलने जा रही हैं। साल 2022 को साल 2024 के महामुकाबले से पहले सेमीफाइनल का साल माना जा रहा है। ऐसे में बीजेपी के सामने सरकार और पार्टी के स्तर पर पर खड़ी बाधाओं के दौर से निकलना होगा तो विपक्ष को अपने मसले निपटाकर मौकों को लपकना होगा। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3z82TF8

सेना के कोर्ट ऑफ इंक्वायरी दल ने नगालैंड में 4 दिसंबर को हुई गोलीबारी की जगह का दौरा किया

Image
नई दिल्ली नगालैंड के मोन जिले में 4 दिसंबर को उग्रवाद विरोधी अभियान के दौरान हुई ‘गड़बड़ी’ के दौरान 14 आम नागरिकों की मौत के मामले की जांच कर रही आर्मी की टीम ने मौके का दौरा किया। टीम ने मौके से जरूरी जानकारी इकट्ठी की।आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा सेना ने नगालैंड सरकार की तरफ से बनी विशेष जांच दल (एसआईटी) को ओटिंग गांव में इस अभियान में शामिल सभी सैन्य कर्मियों के बयान लेने की इजाजत देने पर भी सहमति व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना राज्य सरकार द्वारा गठित एसआईटी के साथ पूर्ण सहयोग कर रही है और जरूरी विवरण और समयबद्ध तरीके से हर जरूरी चीज उन्हें प्रदान की जा रही है। सेना के कोलकाता मुख्यालय वाली पूर्वी कमान की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि मेजर जनरल के नेतृत्व में उसके ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ दल ने उन परिस्थितियों को समझने के लिए मौके का मुआयना किया जिनमें घटना हो सकती थी। सेना ने कहा कि कोर्ट ऑफ इंक्वायरी तेजी से आगे बढ़ रही है और इसे जल्द से जल्द खत्म करने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं। ‘असफल’ अभियान के कारण नगालैंड में बड़े पैमाने पर सार्वजनिक आक्रोश पैदा हुआ...

...तो क्‍या 177 करोड़ बिजनस का टर्नओवर था? पीयूष जैन को जमानत की राह आसान

Image
सुमित शर्मा, कानपुर कानपुर में इत्र कारोबारी (Perfume Business Piyush Jain) के घर पर डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआई) अहमदाबाद की छापेमारी में हैरान करने वाली बात सामने आई है। DGGI टीम ने पीयूष जैन के कानपुर स्थित घर से 177.45 करोड़ कैश की बरामदगी की थी। वहीं अब टीम ने 177.45 करोड़ की रकम को कारोबार का टर्नओवर माना है। डीजीजीआई की तरफ से कोर्ट में पेश किए गए दस्तावेजों से इसका खुलासा हुआ है। करोड़ों की रकम को टर्नओवर दिखाने से पीयूष का केस बेहद कमजोर हो गया है। इससे पेनाल्टी जमाकर आसानी से जमानत पा जाएगा। जबकि ये पूरा मामला ब्लैक मनी का बनता था। ऐसे में अब आयकर विभाग विभाग भी ब्लैक मनी के मामले में कार्रवाई नहीं कर पाएगा। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआई) अहमदाबाद की टीम ने बीते 22 दिसंबर (बुधवार) को शिखर पान मसाला और ट्रांसपोर्टर प्रवीण जैन के ठिकानों पर छापेमारी की थी। शिखर पान मसाला और ट्रांसपोर्टर के यहां से मिले दस्तावेजों के आधार पर डीजीजीआई की टीम ने पीयूष जैन के आनंदपुरी स्थित बंगले पर छापेमारी की, जहां से बेहिसाब कैश बरामद हुआ था। कंपाउंड बेचकर क...

देश में ‘ओमीक्रोन’ के 781 मामले आए सामने, दिल्ली में सबसे ज्यादा 238 मरीज

Image
नई दिल्ली भारत में 29 दिसंबर की सुबह तक कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘ओमीक्रोन’ के 781 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 241 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं। ये मामले 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि दिल्ली में सबसे अधिक 238 मामले दर्ज किए गए हैं और इसके बाद महाराष्ट्र में 167, गुजरात में 73, केरल में 65 और तेलंगाना में 62 मामले सामने आए हैं। 24 घंटे में 9 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज भारत में एक दिन में कोविड-19 के 9,195 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,08,886 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 77,002 तथा 302 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,80,592 हो गई है। देश में लगातार 62 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 15 हजार से कम हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 77,002 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,546 की वृद्धि दर्ज क...

'आतंकी बिलाल ने डॉक्टर को मारा...अल्ताफ को बनाया ह्यूमन शील्ड', हैदरपुरा मुठभेड़ की नई 'कहानी'

Image
श्रीनगर हैदरपुरा एनकाउंटर वाकई में पुलिस मुठभेड़ थी या इसमें कुछ निर्दोष लोग भी मारे गए थे? श्रीनगर में डेढ़ महीने पहले हुई इस मुठभेड़ को लेकर सवाल उठे थे। अब मामले की जांच कर रही एसआईटी ने सुरक्षा बलों को क्लीन चिट दे दी है। एसआईटी का कहना है कि फायरिंग में मारे गए कारोबारी अल्ताफ अहमद बट को पाकिस्तानी आतंकी ने ह्यूमन शील्ड के रूप में इस्तेमाल किया था। एसआईटी का दावा है कि एक नागरिक को मुठभेड़ के दौरान आतंकी ने मारा था। वहीं बिल्डिंग के मालिक (अल्ताफ अहमद बट) और स्थानीय आतंकी की क्रॉस फायरिंग में जान चली गई थी। 'अल्ताफ को बिलाल ने बनाया मानव कवच' मुठभेड़ की जांच कर रही एसआईटी के हेड डीआईजी सुजीत कुमार ने कहा, 'पाकिस्तानी आतंकी बिलाल भाई उर्फ हैदर ने अल्ताफ अहमद बट को मानव कवच के रूप में इस्तेमाल किया। एनकाउंटर में पाकिस्तानी आतंकी के अलावा अल्ताफ की भी मौत हो गई थी।' इस मुठभेड़ में अल्ताफ (48) के अलावा डॉक्टर मुदसिर गुल (43) और आमिर मागरे की भी गोली लगने से मौत हो गई थी। पुलिस का दावा था कि मारे गए लोग आतंकियों के लिए काम करने वाले ओवरग्राउंड वर्कर्स थे। वहीं मृतको...

साल 2021: कोरोना से लेकर देशद्रोह तक सुप्रीम कोर्ट ने इस साल लोगों के हक में दिए ये अहम फैसले

सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में जजों की वेकेंसी हाल के सालों की बड़ी चुनौती रही है। कई बार इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार के बीच खींचतान देखने को मिली है। इस साल 24 अप्रैल 2021 को जब जस्टिस एनवी रमना ने बतौर चीफ जस्टिस शपथ ली तो देश के 25 हाईकोर्टों में 420 पद खाली थे। सुप्रीम कोर्ट में भी वेकेंसी हो चली थी। 34 सेंक्शंड पदों में 10 पद खाली थे। चीफ जस्टिस रमना की अगुआई में कलीजियम ने 9 जजों की नियुक्ति की सिफारिश सरकार को भेजी और सरकार ने उसे एक बार में ही मंजूर कर लिया। यह पहला मौका था, जब सुप्रीम कोर्ट में एक साथ 9 जजों की नियुक्ति हुई। इनमें 3 महिला जस्टिस भी शामिल हैं। यह भी पहली बार हुआ, जब 3 महिला जजों को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस के तौर पर एक साथ शपथ दिलाई गई। हाईकोर्ट में जजों की वेकेंसी भरने के लिए भी चीफ जस्टिस रमना की अगुआई वाली कलीजियम ने इस साल 68 नामों की सिफरिश की। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3FOiDzu

किसी भी सूरत से निपटने के लिए तैयार हैं ये तीन हथियार, अस्पताल जाने की जरूरत नहीं

Image
कोविड की तीसरी लहर की सुगबुगाहट के बीच भारत ने मंगलवार को कोविड से सुरक्षा देने वाली दो नई वैक्सीन और एक ऐंटीवायरल दवा को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी। मंजूरी पाने वाली ये वैक्सीन हैं कोरबीवैक्स और कोवोवैक्स। इन दो मंजूरियों के साथ ही भारत में मंजूरी पाई वैक्सीन की तादाद बढ़कर 8 हो गई है। इनमें कोविशील्ड, कोवैक्सिन, जायकोव डी, स्पूतनिक V, मॉडर्ना, जॉनसन ऐंड जॉनसन, कोरबीवैक्स और कोवोवैक्स हैं। भारत में दो वैक्सीन कोरबीवैक्स, कोवोवैक्स के साथ-साथ एक ऐंटी वायरस दवा इमरजेंसी में इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। कोविशील्ड, कोवैक्सीन, जायकोव डी, स्पूतनिक V, मॉडर्ना जॉनसन को पहले से मंजूरी मिली हुई है। कोविड की तीसरी लहर की सुगबुगाहट के बीच भारत ने मंगलवार को कोविड से सुरक्षा देने वाली दो नई वैक्सीन और एक ऐंटीवायरल दवा को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी। मंजूरी पाने वाली ये वैक्सीन हैं कोरबीवैक्स और कोवोवैक्स। इन दो मंजूरियों के साथ ही भारत में मंजूरी पाई वैक्सीन की तादाद बढ़कर 8 हो गई है। इनमें कोविशील्ड, कोवैक्सिन, जायकोव डी, स्पूतनिक V, मॉडर्ना, जॉनसन ऐंड जॉनसन, कोरबीवैक्स और कोवोवैक्स...

UP समेत किसी भी राज्‍य में चुनाव टालना संभव नहीं, आयोग की टीम ने किया साफ

Image
लखनऊ उत्तर प्रदेश में जल्‍द ही विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा के नेतृत्व में एक टीम तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार को लखनऊ पहुंची। इस टीम में मुख्य चुनाव आयुक्त और दो चुनाव आयुक्तों सहित कुल 13 सदस्य हैं। इस दौरे के दौरान टीम के सदस्यों ने कहा कि पांच में से किसी भी राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को टालना मुमकिन नहीं है। चुनाव से दूर रखा जाए अवनीश अवस्‍थी को: कांग्रेस चुनाव आयोग की टीम ने योजना भवन में भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस तथा अन्य दल के नेताओं के साथ भेंट की और उनसे बातचीत की। टीम के साथ बैठक में भाजपा ने प्रत्येक बूथ पर महिला सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की मांग की, वहीं कांग्रेस ने अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी को चुनावी प्रक्रिया से दूर रखने का अनुरोध करते हुए आरोप लगाया कि वह चुनावों को प्रभावित कर सकते हैं। कांग्रेस ने सभी दलों की तरफ से कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी को पद से हटाने की मांग की। वहीं, बसपा न...

IIT के वित्तीय प्रबंधन की खामियां सामने आईं, CAG रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Image
नयी दिल्ली नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने अपनी एक रिपोर्ट में प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा प्रयोग किए जाने वाले वित्तीय प्रबंधन में खामियों की ओर इशारा किया। कैग ने कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) पर्याप्त आंतरिक प्राप्तियां उत्पन्न करने में असमर्थ थे और वे अनुदान के लिए सरकार पर निर्भर रहे। यह रिपोर्ट वर्ष 2014-19 की अवधि के दौरान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों के प्रदर्शन के अंकेक्षण पर आधारित है। रिपोर्ट में कहा गया, 'ऑडिट में पाया गया कि आईआईटी द्वारा किए गए वित्तीय प्रबंधन में खामियां थीं। पूंजी परिव्यय को संशोधित करना पड़ा क्योंकि बुनियादी ढांचे के निर्माण में देरी हो रही थी। आईआईटी पर्याप्त आंतरिक प्राप्तियां उत्पन्न करने में असमर्थ थे और इस प्रकार वे अनुदान के लिए सरकार पर निर्भर बने रहे।' रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि सभी आठ आईआईटी में परास्नातक कार्यक्रमों में दाखिले में कमी दर्ज की गई। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3e...

बूस्टर डोज के लिए 60 से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को नहीं दिखाना होगा डॉक्टर का प्रेसक्रिप्शन

Image
नई दिल्ली केंद्र ने मंगलवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को कोविड -19 टीके की एहतियाती खुराक (तीसरी खुराक) लगाते समय कोई डॉक्टरी प्रमाण पत्र दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी। ऐसे व्यक्तियों से अपेक्षा की जाती है कि वे एहतियाती खुराक या तीसरी खुराक लेने का निर्णय लेने से पहले अपने चिकित्सक की सलाह लें। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि चुनाव वाले राज्यों में चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए जाने वाले कर्मियों को अग्रिम पंक्ति के कर्मियों की श्रेणी में शामिल किया जाएगा। भूषण ने कहा कि एहतियाती खुराक (प्रीकॉशन डोज) के लिए ऐसे लाभार्थियों की पात्रता दूसरी खुराक के लेने की तारीख पर आधारित होगी, जैसा कि कोविन सिस्टम में दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि एहतियाती खुराक दूसरी खुराक लेने की तारीख से नौ महीने या 39 सप्ताह पूरे होने पर ली जा सकती है। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कार्यशाला का आयोजन उन्होंने बताया कि कोविन एहतियाती खुराक के लिए पात्र सभी लोगों को संदेश भे...

मेरा नहीं, तेरा आदमी... UP में पीयूष जैन पर BJP-SP के बीच चल रहा अजब खेल!

Image
लखनऊ कन्नौज के इत्र कारोबारी () के घर से 194 करोड़ रुपये कैश, 64 किलो सोना और 250 किलो चांदी मिली है। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मगर इस बीच यूपी चुनाव से ठीक पहले इतनी बड़ी कैश रिकवरी के बाद वह सियासत के केंद्र में आ गए हैं। चुनावी मैदान में दो प्रमुख राजनीतिक दलों बीजेपी-सपा ने पीयूष जैन को एक-दूसरे का 'सहयोगी' बताना शुरू कर दिया है। () ने कहा कि कानपुर के जिस व्यापारी के यहां छापा पड़ा है उसका संबंध सपा से नहीं, बल्कि बीजेपी से है। संबित पात्रा बोले- समाजवादियों का नारा है, जनता का पैसा हमारा है कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। संबित पात्रा ने पीयूष जैन का सपा से रिश्ता जोड़ते हुए कहा कि समाजवादियों का नारा है, जनता का पैसा हमारा है। पीयूष जैन के घर से नोटों के बंडल बरामद होने के बाद संबित पात्रा ने ट्वीट किया, 'समाजवादियों का नारा है, जनता का पैसा हमारा है! समाजवादी पार्टी के कार्यालय में समाजवादी इत्र लॉन्च करने वाले पीयूष जै...

सोनिया गांधी फहराने की कर रही थीं कोशिश, अचानक गिरा कांग्रेस का झंडा

Image
नई दिल्ली कांग्रेस के 137वें स्थापना दिवस पर मंगलवार सुबह उस समय असहज स्थिति पैदा हो गई जब पार्टी का झंडा स्तंभ से गिर गया। यहां अखिल भारतीय कांग्रेस मुख्यालय में उस समय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी झंडा फहराने की कोशिश कर रही थीं। इसके बाद फौरन सोनिया गांधी ने पार्टी कोषाध्यक्ष पवन बंसल और महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ झंडा अपने हाथों में ले लिया और इसे कुछ देर के लिए हाथों में थामकर रखा। बाद में, कांग्रेस का एक कार्यकर्ता झंडा लगाने के लिए स्तंभ पर चढ़ा। पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य लोग उपस्थित थे। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3pyzXmy

चंडीगढ़ में AAP उम्मीदवारों का दिल्ली जैसा करिश्माः सिस्टम से दुखी हो बंद किया ढाबा, चुनाव लड़ा और मेयर को हरा दिया

Image
चंडीगढ़ चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले रहे। पहली बार नगर निगम चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। आप के उम्मीदवारों ने चिर-परिचित चेहरों को इस चुनाव में चौंका दिया। सबसे हैरानी वाला नतीजा वॉर्ड नंबर 17 से आया, जहां आम आदमी पार्टी के दमनप्रीत सिंह ने बीजेपी के मेयर रविकांत शर्मा को हरा दिया। दमनप्रीत एक ढाबा चलाते हैं। इस चुनाव में ढाबे वाला, टीचर से लेकर हाउसवाइफ ने पुराने नेताओं को पटखनी दे डाली। मेयर को हराने वाले दमनप्रीत चलाते थे ढाबा आम आदमी पार्टी के विजयी कैंडिडेट दमनप्रीत सिंह एक छोटा सा ढाबा चलाते थे। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह सरदार जी दा ढाबा नाम से चंडीगढ़ में एक छोटा सा ढाबा चलाते थे। लेकिन बीजेपी शासित नगर निगम में मुश्किल आने के बाद उन्हें इसको बंद करना पड़ा था। दमनप्रीत ने वॉर्ड नंबर 17 से चंडीगढ़ के वर्तमान मेयर रविकांत शर्मा को 828 वोटों से शिकस्त दी। 'दिल्ली में केजरीवाल सरकार की छवि से यहां मिली जीत' दमनप्रीत की जीत का ऐलान होते ही उनकी पत्नी ने अपनी नवजात बच्ची के साथ स्वागत...

Omicron Cases News: देश में तेजी से फैल रहा है ओमीक्रोन, 21 राज्यों में 653 लोग संक्रमित

Image
नई दिल्ली देश में कोरोना का ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron Cases in India) के मामले 21 राज्यों तक पहुंच गया है। अबतक इस वेरिएंट के कुल 653 केस सामने आ चुके हैं जबकि 186 लोग इससे ठीक हो चुके हैं। देश कई राज्यों में ओमीक्रोन के बढ़ते मामले को देखते हुए पाबंदियां लागू कर दी गई है। कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लागू मध्यप्रदेश, यूपी, हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक के बाद दिल्ली में भी नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। कर्नाटक सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसले का किया गया है, जो मंगलवार से लागू होगा। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने रविवार को कहा कि रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक 10 दिनों के लिए नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। ओमीक्रोन केस का राज्यवार लिस्ट देखें राज्य ओमीक्रोन केस महाराष्ट्र 167 राजस्थान 46 दिल्ली 165 गुजरात 49 मध्‍य प्रदेश 9 उत्तर प्रदेश 2 जम्मू 3 केरल 57 कर्नाटक 31 तेलंगाना 55 आंध्र प्रदेश 6 हिमाचल प्रदेश 1 हरियाणा 4 उत्तराखंड 4 चंडीगढ़ 3 पश्चिम बंगाल 6 तमिलनाडु 34 ओडिशा 8 लद्दाख 1 जम्मू-कश्मी...