पंजाब में आतंक की नई फसल रोपने की साजिश, SFJ के एजेंट मुल्तानी पर शिकंजा

नई दिल्ली NIA ने भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने और पंजाब में आतंकवाद की फसल फिर से रोपने की आपराधिक साजिश में जसविंदर सिंह मुल्तानी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उसे जर्मनी में हिरासत में लिया गया है। वह सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का सदस्य बताया जा रहा है। उसका पाकिस्तान और आईएसआई कनेक्शन भी सामने आया है। अधिकारियों ने बताया है कि पिछले हफ्ते जर्मनी में हिरासत में लिए गए मुल्तानी के खिलाफ देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने से संबंधित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून (UAPA) के प्रासंगिक प्रावधान के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि यह मामला पंजाब को भारत से अलग करने की साजिश के तहत मुल्तानी द्वारा विदेश में कई खालिस्तान समर्थकों के साथ मिलकर राज्य में युवाओं को कट्टरपंथी बनाने, उन्हें उकसाने और ऐसे संगठनों में भर्ती करने के लिए जमीनी स्तर पर और ऑनलाइन सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी विचारधारा का प्रचार करने से संबंधित है। ISI कनेक्शन भी अधिकारियों ने कहा कि वे राज्य में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के लिए पंजाब में तस्करी नेटवर्क का उपयोग कर हथियार, गोला बारूद और विस्फोटक खरीदने के लिए धन जुटाने में शामिल रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि मुल्तानी मुंबई एवं देश के अन्य हिस्सों में आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के गुर्गों के संपर्क में भी रहा है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज होने से सरकार को कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने में मदद मिलेगी ताकि मुल्तानी को या तो निर्वासित किया जा सके या भारत प्रत्यर्पित किया जा सके।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/32MjsdG

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा