चंडीगढ़ में AAP उम्मीदवारों का दिल्ली जैसा करिश्माः सिस्टम से दुखी हो बंद किया ढाबा, चुनाव लड़ा और मेयर को हरा दिया

चंडीगढ़ चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले रहे। पहली बार नगर निगम चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। आप के उम्मीदवारों ने चिर-परिचित चेहरों को इस चुनाव में चौंका दिया। सबसे हैरानी वाला नतीजा वॉर्ड नंबर 17 से आया, जहां आम आदमी पार्टी के दमनप्रीत सिंह ने बीजेपी के मेयर रविकांत शर्मा को हरा दिया। दमनप्रीत एक ढाबा चलाते हैं। इस चुनाव में ढाबे वाला, टीचर से लेकर हाउसवाइफ ने पुराने नेताओं को पटखनी दे डाली। मेयर को हराने वाले दमनप्रीत चलाते थे ढाबा आम आदमी पार्टी के विजयी कैंडिडेट दमनप्रीत सिंह एक छोटा सा ढाबा चलाते थे। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह सरदार जी दा ढाबा नाम से चंडीगढ़ में एक छोटा सा ढाबा चलाते थे। लेकिन बीजेपी शासित नगर निगम में मुश्किल आने के बाद उन्हें इसको बंद करना पड़ा था। दमनप्रीत ने वॉर्ड नंबर 17 से चंडीगढ़ के वर्तमान मेयर रविकांत शर्मा को 828 वोटों से शिकस्त दी। 'दिल्ली में केजरीवाल सरकार की छवि से यहां मिली जीत' दमनप्रीत की जीत का ऐलान होते ही उनकी पत्नी ने अपनी नवजात बच्ची के साथ स्वागत किया। दमनप्रीत कहते हैं, 'दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के ईमानदार रवैए की वजह से यह जीत हासिल हुई है। नगर निगम में भ्रष्टाचार से लोग तंग आ चुके हैं। मैं बहुत खुश हूं कि मेरे वॉर्ड के लोगों और ईश्वर ने मुझे जनता की सेवा का यह मौका दिया है।' दमनप्रीत ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को बताया, 'बिना किसी वजह के के मुझे परेशान किया गया। कई बार नगर निगम के मेडिकल ऑफिसर ऑफ हेल्थ (एमओएच) से मेरे खिलाफ चालान जारी हो जाता था। कभी किसी दूसरे डिपार्टमेंट वाले परेशान करते थे। इस वजह से मैंने अपना ढाबा बंद कर दिया और सिस्टम से लड़ने का फैसला किया।' इन हाउस वाइफ ने भी हासिल की जीत कई गृहिणियों ने भी इस चुनाव में जीत हासिल की है। आम आदमी पार्टी की प्रेमलता हाउसवाइफ हैं। उन्होंने कांग्रेस के सिटिंग काउंसिलर रविंदर गुजराल और बीजेपी नेता की बेटी नेहा अरोड़ा को मात दी है। प्रेमलता अपनी जीत का श्रेय लोगों की चंडीगढ़ नगर निगम में साफ-सुथरे और ईमानदार प्रशासन की इच्छा को देती हैं। वॉर्ड नंबर 18 से भी एक हाउस वाइफ ने जीत दर्ज की है। आम आदमी पार्टी की तरुणा मेहता ने बीजेपी की सिटिंग काउंसिलर सुनीता धवन को हरा दिया। तरुणा कहती हैं, 'मुझे इस बात की खुशी है कि लोगों ने मुझे चुना है। हमें बताया गया था कि चुनाव कैसे लड़ना है। लोगों ने भ्रष्टाचार मुक्त नगर निगम का विकल्प चुना है। यह पहली बार है जब हमने चुनाव लड़ा।' नतीजों ने दिल्ली में AAP के पदार्पण की दिलाई याद चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजों ने 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव की याद दिला दी। आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव में शानदार पदार्पण किया था। 70 सदस्यों वाली विधानसभा में पार्टी के 28 कैंडिडेट जीते थे। उस चुनाव में बहुत से लो प्रोफाइल और अनजान चेहरों ने दिग्गज नेताओं को शिकस्त दी थी। आम आदमी पार्टी से विजयी राखी बिड़ला, संजीव झा, दिनेश मोहनिया और बंदना कुमारी जैसे प्रत्याशियों का किसी ने नाम तक नहीं सुना था। खुद अरविंद केजरीवाल ने लगातार तीन बार से सत्ता पर काबिज मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को नई दिल्ली सीट पर शिकस्त दी थी।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3FLkwNm

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा