कहासुनी के बाद एक-दूसरे को मारा धक्‍का! आधी रात वैष्‍णो देवी में कैसे मची भगदड़

श्रीनगर नया साल लोग खुशियों के साथ मनाना चाहते हैं। अधिकांश लोग साल के पहले दिन मंदिर पहुंचते हैं। इसलिए साल के पहले लाखों लोग माता वैष्णो देवी के दरबार भी पहुंचते हैं, लेकिन शनिवार को साल का पहला दिन यहां के कई लोगों के लिए काल बन गया। भीड़ में अचानक मची भगदड़ ने 12 लोगों की जान ले ली। वहीं 13 अन्य लोग घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा भीड़ में दो लोगों की आपसी बहस के बाद हुआ। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि कटरा के माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 की मौत हो गई है। 13 लाग घायल हैं। कहासुनी के बाद हुई भगदड़! डीजीपी ने बताया कि घटना तड़के लगभग 2:45 बजे हुई। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, यहां दो लोगों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ी कि एक शख्स ने दूसरे को धक्का दे दिया। उसके बाद लोगों में भगदड़ मच गई और कई लोग पैरों के नीचे कुचल गए। भीड़ काबू करने के दौरान हादसा! टीवी रिपोर्ट्स की मानें तो यहां भीड़ इतनी ज्यादा थी कि उसे काबू करने के लिए कुछ लोगों को किनारे किया गया। किसी ने एक को किनारे करने के लिए धक्का दिया और लोगों में भगदड़ हो गई। 'आने-जाने वालों के लिए नहीं था नियम' वहीं मौके पर मौजूद कुछ श्रद्धालुओं ने कहा कि लगभग ढाई-तीन लाख लोगों की भीड़ थी। आने और जाने वाली लाइन अलग नहीं की गई थी। कोई नियम नहीं था। भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि लोगों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी। लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे और अपनों को बचाने के लिए लोग दौड पड़े। इसी में भगदड़ मच गई। दो वर्षों के बाद उमड़ पड़ा जनसैलाब दर्शन के लिए पहुंचे लोगों में कई ऐसे थे जिन्होंने बताया कि वह हर साल दर्शन के लिए आते हैं बीते दो साल से कोरोना के चलते दर्शन करने नहीं आए थे। कभी इतनी भीड़ नहीं हुई लेकिन इस बार इतनी भीड़ थी कि लोग एक दूसरे पर गिरे पड़ रहे थे। इसका बड़ा कारण यही थी कि बीते दो वर्षों से कोरोना के चलते लोग दर्शन करने नहीं पहुंच पाए।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/32T2vyo

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा