मेरा नहीं, तेरा आदमी... UP में पीयूष जैन पर BJP-SP के बीच चल रहा अजब खेल!

लखनऊकन्नौज के इत्र कारोबारी () के घर से 194 करोड़ रुपये कैश, 64 किलो सोना और 250 किलो चांदी मिली है। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मगर इस बीच यूपी चुनाव से ठीक पहले इतनी बड़ी कैश रिकवरी के बाद वह सियासत के केंद्र में आ गए हैं। चुनावी मैदान में दो प्रमुख राजनीतिक दलों बीजेपी-सपा ने पीयूष जैन को एक-दूसरे का 'सहयोगी' बताना शुरू कर दिया है। () ने कहा कि कानपुर के जिस व्यापारी के यहां छापा पड़ा है उसका संबंध सपा से नहीं, बल्कि बीजेपी से है। संबित पात्रा बोले- समाजवादियों का नारा है, जनता का पैसा हमारा है कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। संबित पात्रा ने पीयूष जैन का सपा से रिश्ता जोड़ते हुए कहा कि समाजवादियों का नारा है, जनता का पैसा हमारा है। पीयूष जैन के घर से नोटों के बंडल बरामद होने के बाद संबित पात्रा ने ट्वीट किया, 'समाजवादियों का नारा है, जनता का पैसा हमारा है! समाजवादी पार्टी के कार्यालय में समाजवादी इत्र लॉन्च करने वाले पीयूष जैन के यहां GST के छापे में बरामद 100+ करोड़ कौन से समाजवाद की काली कमाई है?' 'झूठ, भ्रम और नफरत की दुर्गंध ना फैलाएं'इस पर समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया के सदस्य आशीष यादव ने पात्रा पर पलटवार करते हुए उन्हें समाजवादी परफ्यूम गिफ्ट किया। आशीष यादव ने ट्वीट किया, 'कानपुर में पड़े कारोबारी के यहां इनकम टैक्स के छापे का सपा से कोई लेना देना नहीं है, और ना हीं समाजवादी इत्र बनाने वालों से इनका कोई नाता है। आप झूठ भ्रम और नफरत की दुर्गंध ना फैलाएं इसलिए आप को असली समाजवादी इत्र भेज रहे हैं। सप्रेम सुगंध भेंट!' योगी बोले- इसीलिए नोटबंदी का विरोध करते थे बुआ-बबुआसोमवार को सीतापुर की जनविश्वास यात्रा में मुख्यमंत्री ने कहा कि बुआ और बबुआ इसीलिए नोटबंदी का विरोध कर रहे थे, क्योंकि उनके करीबियों के घरों की दीवारों में नोट जो भरे थे। उन्होंने कहा, ‘आज गरीबों के मकान बन रहे हैं। पहले यह पैसा कहां चला जाता था? यह गरीबों का ही पैसा है, जो सपा, बसपा और कांग्रेस के नेता लूटकर अपने घरों को बनाते थे। आज पैसा दीवारों से निकल रहा है, कमरे नोटों से भरे पड़े हैं। अब जनता को समझ में आ रहा होगा कि बबुआ नोटबंदी का विरोध क्यों करता था?’


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/32Eev6O

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा