राम मंदिर का निर्माण रोक सके, किसी में इतना दम नहीं... अयोध्या में गरजे अमित शाह

अयोध्या भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता और देश के गृहमंत्री अमित शाह ने अयोध्या में विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा कि अब किसी में दम नहीं है कि राम मंदिर के निर्माण को रोककर दिखा सकें। उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कारसेवकों पर गोली चलवाने का जिक्र किया। शाह ने कहा कि आज के यूपी में माफिया आकर पुलिस के सामने सरेंडर करता है। अयोध्या पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'जो राम मंदिर बनने से रोकना चाहते हैं, मैं उन्हें कहना चाहता हूं। रोक सके तो रोक लें, लेकिन किसी में इतना दम नहीं है। PM ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का पुनर्निमाण किया। औरंगजेब के जमाने में जो बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए जाता, वो मन मसोस कर वापस आता था।' उन्होंने कहा, 'ये बुआ बबुआ और कांग्रेस पार्टी कभी यूपी का विकास नहीं कर सकती। सपा के शासन में यहां पूरे प्रदेश में गुंडों और माफिया का बोलबाला था। हमारे लोगों को पलायन पर मजबूर कर दिया जाता था। योगीजी की सरकार आने के बाद पलायन करवाने वाले, खुद भाग रहे हैं। पहले माफियाओं से पुलिस डरती थी, जबकि आज माफिया पुलिस के सामने सरेंडर कर रहा है।' अमित शाह ने कहा, 'ये बुआ-बबुआ के शासन में हमारे आस्था के प्रतीकों का सम्मान नहीं होता था। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी जी हर एक आस्था के स्थान को गौरव प्रदान करने का काम कर रहे हैं। जब देश के जनता ने पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाई, नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने और आज मैं देख कर आया हूं कि रामलला का मंदिर उसी स्थान पर आज बन रहा है।' उन्होंने कहा, 'श्रीराम के भव्य मंदिर को बनने से रोकने के लिए कांग्रेस, सपा और बसपा ने अपने शासन में ढेर सारे प्रयत्न किए। आप सभी को याद होगा, इन लोगों ने कारसेवकों पर गोली चलाई थी। राम सेवकों पर डंडे बरसाए थें, रामसेवकों को मारकर सरयू नदी में बहा दिया गया था।' इससे पहले अमित शाह ने हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन किया।' शाह ने कहा, 'इस भूमि ने वर्षों तक प्रभु श्रीरामलला के जन्मस्थान के लिए संघर्ष किया है। यहां अनेक बार विनाश भी हुआ, निर्माण भी हुआ। मगर हर बार विनाश पर निर्माण ने विजय प्राप्त की। भाजपा की सरकार में अयोध्या को अपना प्राचीन गौरव वापस दिलाने का काम किया है। अयोध्या में प्रभु श्रीराम के नाम से जोड़कर श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन रहा है जो दुनिया के सभी स्थानों से राम भक्तों को अयोध्या लाने का काम करेगा।'


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3eBAC0n

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा