12 देशों में कारोबार, समाजवादी परफ्यूम किया लॉन्च, कौन हैं अखिलेश के इत्र वाले मित्र पुष्‍पराज जैन?

कन्नौज पीयूष जैन के बाद अब आयकर विभाग की टीम समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) पुष्पराज जैन के घर पहुंच गई है। इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के ठिकानों पर शुक्रवार सुबह से कार्रवाई चल रही है। यह छापेमारी कानपुर, कन्नौज, हाथरस और नोएडा के अलावा मुंबई, गुजरात और तमिलनाडु में भी जारी है। इससे पहले दो गाड़ियों में आयकर विभाग के करीब 6 अधिकारी शुक्रवार सुबह पुष्पराज जैन उर्फ पम्मी की कोठी और फैक्ट्री पर पहुंचे। पम्मी जैन की कोठी और फैक्ट्री हाथरस के हसायन कोतवाली क्षेत्र स्थित सिकतरा रोड पर स्थित है। कानपुर के एक्सपेस रोड स्थित प्रगति अरोमा कॉम्प्लेक्स में भी आयकर विभाग की टीम मौजूद है। एमएलसी के मुंबई स्थित दो ठिकानों पर भी आईटी की छापेमारी चल रही है। इसी के साथ पुष्पराज जैन का नाम सुर्खियों में आ गया है। इत्र कारोबारी के साथ रियल स्टेट फर्म के मालिक भी गौरतलब है कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं। पिछले दिनों उन्होंने लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय में समाजवादी इत्र बांटा था। पुष्पराज जैन उर्फ पम्मी जैन पिता स्वर्गीय सवाई लाल जैन है। 64 साल के पुष्पराज जैन इत्र कारोबारी के साथ-साथ दूसरा बिजनस भी देखते हैं। पुष्पराज जैन कोल्ड स्टोरेज और पेट्रोल पंप के भी मालिक बताए जाते हैं। प्रगति एरोमा, प्रशस्ति एग्रो फार्म प्राइवेट लिमिटेड, प्रशस्ति कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, प्रशस्ति प्रॉपर्टीज रियलटर्स प्राइवेट लिमिटेड और लवली फ्रेग्नेंसस प्राइवेट लिमिटेड ये सब उनकी रजिस्टर्ड फर्म हैं। 12 से ज्यादा देशों में फैला कारोबार पुष्पराज जैन 2016 में इटावा-फर्रुखाबाद से सपा एमएलसी चुने गए थए जिसका कार्यकाल मार्च 2022 में खत्म हो रहा है। वह प्रगति अरोमा ऑयल डिस्टिलर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहमालिक हैं। उनके पिता ने 1950 में इस बिजनेस की शुरुआत की थी। पुष्पराज जैन का इत्र का बड़ा कारोबार 12 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है। साल 2016 में दर्ज चुनावी हलफनामे के अनुसार, पुष्पराज और उनके परिवार के पास 37.15 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 10.10 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। समर्थकों के बीच परोपकारी छवि समाजवादी पार्टी से एमएलसी पुष्पराज जैन का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। कन्नौज के स्वरूप नारायण इंटरमीडिएयट कॉलेज से 1978 में ही 12 तक पढ़ाई की है। अपने समर्थकों के बीच उनकी छवि एक परोपकारी व्यक्ति के रूप है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3FIln1n

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा