कानपुर में पीयूष जैन वाली पिक्चर अभी बाकी... इत्र की शीशी से निकले 2 और नाम, मुंबई तक छापे, अखिलेश क्यों बेचैन?

नई दिल्ली/मुंबई/कन्नौजयूपी के कन्नौज में इत्र की महक में दबे कालेधन का राज उगलवाने के लिए आज फिर छापेमारी का सिलसिला शुरू हो गया है। क्या इत्र नगरी में कई और पीयूष जैन छिपे बैठे हैं? इनकम टैक्स के अधिकारी इसके लिए कन्नौज से लेकर मुंबई तक छापेमारी कर रहे हैं। 'ऑपरेशन पीयूष जैन' के बाद शुक्रवार को इसका पार्ट-2 शुरू हुआ। पुष्पराज जैन, पीयूष जैन, समाजवादी पार्टी, क्या कनेक्शन?शुक्रवार को आईटी अधिकारियों के हाथ अखिलेश याद के लिए समाजवादी इत्र लॉन्च करने वाले और समाजवादी पार्टी के एमएलसी कन्नौज के इत्र व्यापारी तक पहुंचे। इसके साथ ही एक और इत्र व्यापारी मोहम्मद याकूब का घर और फैक्ट्री भी खंगाली जा रही है। पुष्पराज और समाजवादी पार्टी ने दावा किया था कि उनका पीयूष जैन से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन अंदरखाने पीयूष की पुष्पराज से नजदीकियां बताई जाती हैं। सुबह सात बजे से कन्नौज, कानपुर, दिल्ली, लखनऊ में एक बाद एक छापेमारी का सिलिसिला चालू हुआ। निशाने पर कन्नौज के रेडार पर आए इत्र व्यापारी थे। पीयूष जैन के घर से करीब 194 करोड़ कैश और 23 किलो सोना निकालने के बाद जांच अधिकारी पिछले तीन चार दिनों से इस ऑपरेशन की तैयारी में थे। कागजी तैयारियों पूर कर लेने के बाद शुक्रवार सुबह कन्नौज के इत्र व्यापारी पुष्पराज जैन और मोहम्मद याकूब और अयूब पर एक के बाद एक छापेमारी का सिलसिला शुरू हुआ। आखिर कहां कहां हुई छापेमारीआज सुबह कानपुर, कन्नौज, दिल्ली, मुंबई में छापेमारी है। पुष्टपराज जैन और याकूब परफ्यूमर पर छापेमारी का यह सिलसिला शुरू हुआ। सुबह करीब सात बजे कन्नौज में मोहम्मद अयूब मोहम्मद याकूब परफ्यूमर्स प्राइवेट लिमिटेड के कन्नौज स्थित घर और फैक्ट्री पर अधिकारी पहुंचे। इसके साथ ही पुष्पराज जैन के कन्नौज की फैक्ट्री और घर पर भी छापेमारी की गई। आयकर अधिकारियों की टीम पुष्पराज जैन के कानुपर के एक्सप्रेस-वे स्थित दफ्तर पर भी पहुंची। वहां अधिकारी अंदर नहीं घुस पाए। उन्हें कुछ देर बाहर इंतजार करना पड़ा। इसके अलावा हाथरस में भी जैन की फैक्ट्री और कोठी पर यह छापेमारी की गई। इसके साथ-साथ दिल्ली और मुंबई में भी ऑपरेशन चलता रहा। दिल्ली में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में याकूब परफ्यूमर्स के मलिक मियां पर छापेमारी हुई। मुंबई में जैन के खाते और फ्लैट खंगालाइनकम टैक्स विभाग पुष्पराज जैन के मुंबई के चार बैंक खातों की भी जांच कर रहा है। यह चारों अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बोरीवली ब्रांच के हैं। इसके अलावा एक प्राइवेट बैंक अकाउंट और SBI के कन्नौज सिटी ब्रांच में पम्मी जैन से जुड़े एक करंट अकाउंट और चार सेविंग अकाउंट समेत 6 अकाउंट्स को लेकर भी पड़ताल की गई है । मुंबई के मालाड इलाके में एक रेजिडेंशल फ्लैट के अड्रेस पर पुष्पराज जैन की एक कंपनी रजिस्टर्ड है। इस कंपनी का नाम एडिजिन परफ्यूम्स प्राइवेट लिमिटेड है। इनकम टैक्स के अधिकारी जब शुक्रवार सुबह यहां पहुंचे तब उन्हें पता चला कि यहां किसी कंपनी का कोई दफ्तर नहीं है बल्कि एक रेजिडेंशल फ्लैट है जिसे किराए पर दिया गया है। इसके बाद टीम वहां से चली गई। कौन है पुष्पराज जैनपीयूष जैन के बाद आयकर विभाग की छापेमारी अब एमएलसी पुष्पराज जैन के उत्तर प्रदेश और मुंबई स्थित ठिकानों पर हो रही है। पुष्पराज जैन कन्नौज से समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य हैं। आपको बता दें कि पुष्पराज जैन इत्र, पेट्रोल पंप और कोल्ड स्टोरेज के बड़े व्यवसायी माने जाते हैं। कन्नौज के बड़े कारोबारियों में से उनका शुमार होता है। जानकारी के मुताबिक यूपी और मुंबई में तकरीबन 50 ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की तरफ से यह छापेमारी की जा रही है। पीयूष जैन के ठिकानों पर जब छापेमारी हुई थी, उसी दौरान पुष्पराज जैन का भी नाम सामने आया था। खास बात यह है कि पुष्पराज जैन ने समाजवादी इत्र को लॉन्च किया था।
  1. हाथरस में कहां कहां हुई छापेमारी?समाजवादी पार्टी के एमएलसी पंपी जैन उर्फ पुष्पराज जैन की इत्र फैक्ट्री पर आयकर विभाग की टीम ने की छापेमारी की कार्रवाई। पुष्पराज जैन की यह फैक्ट्री हाथरस के हसायन में है। सिकतरा रोड पर जैन की कोठी भी है, जिस पर छापेमारी हुई।
  2. पुष्पराज जैन की हाथरस की कोठी में कब कैसे पहुंचे अधिकारी?दो गाड़ियों में आधा दर्जन आयकर विभाग के अधिकारियों ने की सपा एमएलसी की कोठी व फैक्ट्री पर छापेमारी। कोठी में मौजूद चौकीदार के परिवार से चल रही पूछताछ। किसी को नहीं जाने दिया अंदर।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3ELXJ2O

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा