Posts

Showing posts from March, 2020

जमात पर बोले नकवी, तालिबानी अपराध

Image
नई दिल्ली दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम से पूरे देश में तेजी से जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा फैल गया है। 1 से 15 मार्च के बीच करीब 2 हजार लोग इस मरकज में ठहरे थे। जमात में शामिल 9 लोगों की कोरोना से हुई मौत ने देश में कोहराम मचा दिया है। जमात में देश के अलग-अलग राज्यों के लोग शामिल हुए थे। मरकज की इस हरकत की केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कड़ी आलोचना करते हुए इसे तालिबानी अपराध करार दियाहै। उन्होंने कहा कि जमात ने बहुत सारे लोगों को खतरे में डाल दिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'तबलीगी जमात ने जो किया है वह तालिबानी अपराध है। उन्हें इस अपराध के लिए माफ नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बहुत सारे लोगों को खतरे में डाल दिया है। जो लोग सरकार का निर्देश नहीं मानते उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जरूरत है।' निजामुद्दीन स्थित मरकज के तबलीगी जमात में कई राज्यों और विदेशों के लोगों ने भाग लिया था। इसमें शामिल 9 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है। इसके अलावा करीब 411 लोगों में कोविच-19 के लक्षण पाए गए हैं। देश में कोरोना के अब तक 1,3

जमात मरीजों की भीड़ से अस्पताल में आफत

Image
दुर्गेश नंदन झा, नई दिल्ली दिल्ली के से सैकड़ों की तादाद में निकले कोरोना संदिग्धों ने इस वायरस से लड़ने की प्रदेश की पूरी तैयारियों को पलीता लगा दिया है। मरकज से निकाले गए 400 से अधिक संदिग्ध मरीजों को लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल और राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पतालों में अचानक उमड़ी कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों की जमात ने डॉक्टरों समेत अन्य मेडिकल स्टाफ की मुश्किलें बढ़ा दीं। 10-14 घंटे काम कर रहे हैं 100 डॉक्टर अस्पताल ने 100 सीनयिर रेजिडेंट और जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की लिस्ट तैयार की है। इनके अलावा, कुछ कंसल्टेंट डॉक्टर भी हैं। इन्हें 10 और 14 घंटों की दो शिफ्टों में काम करना है। 10 घंटे की शिफ्ट सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक चल रही है जबकि 14 घंटे की शिफ्ट में काम करने वाले डॉक्टर शाम बजे से ड्यूटी जॉइन करेंगे और उन्हें सुबह 8 बजे तक काम कर रहे हैं। अस्पताल ने रविवार को जारी एक ऑर्डर में कहा, 'नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ लगातार 14 दिन काम करेंगे और फिर उन्हें 14 दिन की छुट्टी दी जाएगी।' जमात से जुड़े कुछ प्रमुख तथ्य 1. के कुल 1,548 लोग

हॉटस्पॉट नोएडा में कोरोना मरीजों के बेड फुल

Image
स्नेहिल सिन्हा, नोएडा एक ओर जहां उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज नोएडा से सामने आए हैं, वहीं जिले में मरीजों के लिए बेड लगभग फुल हो गए हैं। हालांकि परेशान होने वाली बात इसलिए भी नहीं है, क्योंकि शारदा हॉस्पिटल में कोविड-19 मरीजों के लिए 100 बेड की यूनिट भी लगभग तैयार हो चुकी है। नोएडा में अबतक 41 केस सामने आ चुके हैं। अच्छी बात यह रही कि शनिवार से हर दिन औसतन 7 मामले सामने आ रहे थे, जबकि मंगलवार को सिर्फ तीन मामले ही सामने आए। अब दो आइसोलेशन वॉर्डों में सिर्फ सात बेड ही खाली बचे हैं। वहीं शारदा कैंपस में 100 बेड वाली कोविद -19 यूनिट तैयार करने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। वहां सिर्फ ऑक्सीजन पाइपलाइन का इंस्टालेशन बाकी है। सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यात्रा के दौरान, अस्पताल चलाने वाली शारदा यूनिवर्सिटी को आइसोलेशन वॉर्ड के लिए एक अलग ऑक्सीजन पाइपलाइन इंस्टॉल करने के लिए कहा गया था। शारदा हॉस्पिटल में युद्ध स्तर पर तैयारी शारदा यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने हमारे सहयोगी समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'हम जल्द से जल्

कोरोना का खुलासा करने वाली डॉक्‍टर लापता

Image
वुहान दुनियाभर में महामारी का रुप ले चुके से सबसे पहले अधिकारियों को अलर्ट करने वाली चीन के वुहान शहर की डॉक्‍टर एई फेन 'लापता' हो गई हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इस बीमारी के बारे में सार्वजनिक रूप से बयान देने के कारण उन्‍हें बंदी बनाया गया है। इससे पहले डॉक्‍टर एई ने एक मरीज की 'सार्स कोरोना वायरस' की रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दिया था। इस रिपोर्ट के सार्वनिक करने के बाद वुहान सेंट्रल हॉस्पिटल के अधिकारियों ने डॉक्‍टर एई को धमकी दी थी कि उन्‍हें 'अप्रत्‍याशित और बेहद कठोर प्रताड़ना' झेलनी होगी। डॉक्‍टर एई की रिपोर्ट को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया गया था। डॉक्‍टर एई कुछ उसी तरह से चर्चा का विषय बन गई थीं जैसे कोरोना वायरस का सबसे पहले खुलासा करने वाले डॉक्‍टर ली वेलिआंग थे। डॉक्‍टर एई ने एक चीनी पत्रिका को दिया था इंटरव्‍यू डॉक्‍टर ली को भी चीनी अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि उन्‍हें 'अवैध रूप से गलत सूचना ऑनलाइन प्रसारित करने' के लिए कठोर प्रताड़ना का सामना करना होगा। उधर, डॉक्‍टर एई ने एक चीनी पत्रिका को इंटरव्‍यू दिया था जिसमें उन्‍होंने आरोप

कोरोना: महाराष्ट्र में 18 नए केस, 320 हुए मरीज

Image
मुंबई महाराष्ट्र से लगातार बढ़ती कोरोना मरीजों () की संख्या डराने लगी है। एक दिन में 72 नए कोरोना पॉजिटिव केस के चलते यहां आंकड़ा 300 छू चुका है। वहीं बुधवार सुबह से अब तक यहां 18 और नए मामले सामने आ चुके हैं। मुंबई में 16 और पुणे में दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। इसी के साथ राज्य में अब तक कुल 320 मामले हो चुके हैं। कोरोना की वजह से राज्य में 12 लोगों की जान भी जा चुकी है। इससे पहले मंगलवार को महाराष्ट्र में 72 नए मामले सामने आए थे जिससे राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 302 हो गई थी। सबसे अधिक मामले मुंबई से आए थे। यहां मंगलवार को 59 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र में अचानक से मामले इसलिए बढ़े हैं क्योंकि पिछले तीन-चार दिन से मुंबई के मामले गिनने में कुछ गलती हुई थी। वहीं अब तक 39 लोग रिकवर कर चुके हैं। पढ़े: सेंट्रल-वेस्टर्न रेलवे बनाएगा आइसोलेशन कोच महाराष्ट्र में लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने आइसोलेशन कोच तैयार करने का काम शुरू कर दिया है। इसके तहत सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे द्वारा कुल 892 कोच तैय

मुंबई में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनेंगे क्रूज, होटल और...

कोरोना: 5 साल की बच्ची का दान दिल छू लेगा

Image
मुंबई महाराष्ट्र में तेजी से पैर पसारते जा रहे से जारी जंग में दो छोटी बच्चियों ने शानदार उदाहरण पेश किया है। मुंबई से सटे पालघर की रहने वाली पांच साल की दो जुड़वा बहनों ने अपने गुल्लक में सेव करके रखे गए पैसों को मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में दान कर दिया। दोनों बच्चियों का नाम कशिश और मिष्टी है। उनके पिता कमलेश ग्राम विकास अधिकारी हैं। दोनों बच्चियों ने अपने पिगी बैंक में सेव किए गए रुपयों में से पालघर जिला प्रशासन को 7 हजार 775 रुपये देने का फैसला किया। कमलेश ने बताया कि अपने घरों को लौट रहे मजदूरों को उनके ग्राम पंचायत की तरफ से खाना और पानी दिया जा रहा था। उनकी बेटियां यह जानना चाह रही थीं कि पंचायत की तरफ से ऐसा क्यों किया जा रहा है। वायरस के बारे में बताने पर बच्चियों ने अपनी पॉकेट मनी से पैसे दे दिए। पढ़ें: गौरतलब है कि महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष को राज्य में कोरोना वायरस से लड़ाई में मदद के लिए अबतक कुल 93.05 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। मंगलवार को ही इस फंड में 80 करोड़ रुपये आए। अधिकारी ने कहा कि सबसे बड़ा दान शिर

भारत में कोरोना: केरल में 200 के पार आंकड़ा

Image
नई दिल्ली देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार को कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1,397 हो गई है जबकि इस जानलेवा वायरस ने 35 लोगों की जान ली है। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले केरल में आए हैं जबकि महाराष्ट्र में भी आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया है। राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 120 पहुंच गई है। इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है। आइए जानते हैं के LIVE अपडेट.. तबलीगी जमात से आंध्र में बढ़े कोरोना के केस आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए जिनमें से 18 व्यक्ति वे हैं जो नई दिल्ली में तबलीगी जमात के आयोजन में शामिल हुए थे। चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 44 हो गई है। संक्रमण के ताजा मामलों में से 4 विशाखापत्तनम के हैं और यह सभी व्यक्ति 13 और 15 मार्च को दिल्ली के निजामुद्दीन में धार्मिक आयोजन में शामिल हुए थे। संक्रमित व्यक्तियों में से एक मदीना से लौटा है और दो अन्य कर्नाटक में मक्का से लौटे एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में

तबलीगी जमात को लेकर ऐक्‍शन में CM योगी

Image
लखनऊ दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज में आयोजित हुई तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों ने पूरे देश में संकट खड़ा कर दिया है। वहां से कई जमाती उत्तर प्रदेश भी आए हैं। मंगलवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक करके निर्देश जारी किए को जमात में शामिल होकर प्रदेश में आए लोगों को तत्काल ढूंढा जाए। उन्हें ढूंढने का काम पूरा करके जितनी जल्दी हो सके क्वारंटाइन करें ताकि वे दूसरों के लिए खतरा न बनें। अपने आवास में ली गई बैठक में योगी ने कहा कि जो जमाती जहां मिले उसे वहीं क्वारंटाइन किया जाए। योगी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर आपात सेवा के लिए रिटायर्ड आर्मी मेडिकल अफसरों और पूर्व स्वास्थ्य अधिकारियों की सेवाएं ली जाएं। पढ़ेंः योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि संस्थानों के मालिक अपने कर्मचारियों और श्रमिकों के भोजन का हर हाल में प्रबंध करें, यदि वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो प्रशासन को सूचित करें ताकि उनके भोजन का प्रबंध किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भूखा न रहे। पढ़ेंः सीएम ने कहा कि राशन वितरण और बैंकों के लेनदेन के दौरान भीड़ एकत्र नहीं होनी चाहिए। इस काम में पुलिस

कोरोना: आंध्र में 14 नए मामलों का जमात लिंक

Image
अमरावती तबलीगी जमात के एक आयोजन के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ रही है। दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए कार्यक्रम में शामिल हुए आंध्र प्रदेश के 14 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में एक दिन में 17 नए केस सामने आए हैं। आंध्र प्रदेश में सोमवार की रात 17 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में यह जानकारी दी। इन 17 नये मरीजों में से 14 लोग 13 से 15 मार्च के बीच दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात की धार्मिक सभा में शामिल हुए थे, जबकि एक व्यक्ति मदीना से लौटने पर संक्रमित पाया गया था। दो अन्य में मक्का से लौटे कर्नाटक के एक व्यक्ति के संपर्क में आने से यह संक्रमण फैला था। पढ़ें: बुलेटिन में बताया गया कि प्रकासम जिले में सबसे ज्यादा आठ मामले हैं। इसके बाद गुंटूर में पांच, अनंतपुर में दो और कृष्णा एवं पूर्वी गोदावरी जिले में एक-एक मामला है। बुलेटिन में बताया गया है कि सोमवार की रात से कुल 164 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 147 म

सोशल मीडिया पर जवानों के विडियो, सेना ने चेताया

Image
नई दिल्ली सोशल मीडिया पर जवानों के यूनिफॉर्म में विडियो बनाने और अपनी पहचान उजागर करने को लेकर सेना ने सख्त रुख अपनाया है। सेना ने ऐसे जवानों को नियमों को पालन करने की ताकीद की है। आज कल सोशल मीडिया और टिक-टॉक पर जवानों के विडियो काफी वायरल हो रहे हैं। भारतीय सेना ने अडवायजरी जारी कर कहा है, 'ऐसा प्रकाश में आया है कि सेना में कार्यरत जवान और सोशल मीडिया पर विडियो बना रहे हैं और यहां तक कि यूनिफॉर्म में उसे शेयर कर रहे हैं और अपनी पहचान को उजागर कर रहे हैं। सभी जवानों को सलाह दी जा रही है कि वे गाइडलाइंस का पालन करें और ऐसी गतिविधियों से दूर रहें।' उल्लेखनीय है कि जवानों के पहचान जाहिर हो से उन्हें खतरा पैदा हो सकता है और सेना ने इसी का ध्यान रखते हुए यह अडवाइजरी जारी की है। हाल के दिनों में सेना के कई जवानों का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2vZZZWQ

तबलीगी जमात से यूपी के 18 जिलों में टेंशन

Image
लखनऊ दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलागी जमात के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल लोगों की कोरोना से मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच यूपी के डीजीपी ने 18 जिलों के पुलिस अधिकारियों को इस कार्यक्रम में पहुंचे लोगों की तलाश करने का आदेश दिया है। बता दें कि निजामुद्दीन में हुए इस धार्मिक आयोजन में शामिल 10 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जबकि करीब 200 लोग दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती हैं। यूपी के डीजीपी कार्यालय की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है, 'तबलीगी जमात के विदेशी प्रचारकों के हजरत निजामुद्दीन में हुए कार्यक्रम में यूपी के जिलों से लोग शामिल हुए थे। सूची में शामिल 18 जिलों के उन व्यक्तियों के कोरोना वायरस से प्रभावित होने के संबंध में उनका प्राथमिकता के साथ कोविड-19 टेस्ट और संक्रमित व्यक्तियों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज मुहैया कराया जाए।' पढ़ें: तबलीगी के आयोजन में इन जिलों से शामिल हुए लोग तबलीगी जमात के कार्यक्रम में यूपी के गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, हापुड़, बिजनौर, बागपत, वाराणसी, भदोही, मथुरा, आगरा, सीतापुर, बाराबंकी, प्रयागराज, बहराइच,

पत्नी खोई, बिना टेस्ट घर, कोरोना कैसे पस्त?

Image
मुंबई मुंबई में कोरोना () मरीजों के परिजनों और रिश्तेदारों के लिए न टेस्टिंग आसान है और न अस्पताल में आइसोलेशन के लिए जगह है। इसी तरह के एक मामले ने कोरोना से जंग के और प्रशासन के तमाम दावों की पोल खोलकर रख दी है। मरीज के रिश्तेदार आइसोलेशन और जांच के लिए एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक चक्कर काटते रहे और आखिर में पैदल ही घर के लिए निकल गए। अब 7 सदस्यों को 200 स्क्वॉयर फीट के घर में इन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है जो आइसोलेशन के लिए काफी कम जगह है। शनिवार को मुंबई में जिस 40 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की मौत हुई थी उसके ऑटो रिक्शा ड्राइवर पति और बेटे को अभी तक अस्पताल में आइसोलेशन वॉर्ड में जगह नहीं मिली, न ही घर जाने के लिए ऐंबुलेंस। मजबूरन उन्हें पैदल ही घर का रास्ता नापना पड़ा। यहां तक कि उनके सैंपल इकट्ठा करने में दो दिन का वक्त लग गया। पढ़ें: शनिवार को मौत, सोमवार को घरवालों के लिए सैंपल 40 वर्षीय महिला की शनिवार को केईएम अस्पताल में मौत हो गई थी और सोमवार को जाकर उनके 42 वर्षीय पति, 20 साल के बेटे और परिवार के 5 अन्य लोगों के सैंपल लिए गए। यह तब है जब मरीज के करीबी संपर्क

मुस्लिमों के खिलाफ नफरत की साजिश: धर्मगुरु

Image
नई दिल्ली मुस्लिम धर्मगुरु खालिद रशीद फिरंगी महली का कहना है कि दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन की घटना के बहाने मुस्लिम समुदाय के प्रति नफरत फैलाया जा रहा है। एक न्यूज चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा, निजामुद्दीन वाले केस के लिए सोशल मीडिया पर बहुत नफरत फैलाई जा रही है।' उनका कहना है कि मरकज ने प्रशासन से कोई बात नहीं छिपाई और हर दिन का ब्योरा थाने को दिया। मरकज की सफाई इधर, मरकज से जुड़े मोहम्मद अशरफ ने भी कहा कि 16 मार्च से ही यहां आए लोगों को लौटाया जाने लगा था, लेकिन 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरौन जो लोग मरकज पहुंचे, वो यहां फंस गए। उन्होंने कहा कि यहां फंसे लोगों की जानकारी पहले थाने को दी गई और फिर एसडीएम को। उन्होंने कहा, '22 मार्च से पहले हम सारा मजमा हटा चुके थे, लेकिन 22 को जो जनता कर्फ्यू हुआ तो जो मजमा रास्तों में था, वो आकर यहां रुक गया। इसके लिए हमने यहां के एसएचओ के साथ मीटिंग की और अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि यह हमारी अथॉरिटी में नहीं आता है, आप एसडीएम से बात करें, वही इसका रास्ता बताएंगे।' 'SHO से लेकर SDM तक की बात' मरकज के पदाधिकारी ने कहा,

दिल्ली: जमात ने निजामुद्दीन में लौटाईं एंबुलेंस!

Image
नई दिल्ली जब देश-समाज संकट में हो तो समाधान का सहभागी बनने से बड़ा धर्म और क्या हो सकता है? लेकिन, देश में एक ऐसा भी तबका है जो अपने धार्मिक कठमुल्लेपन के कारण कोरोना के महासंकट को जाने-अनजाने और चुनौतीपूर्ण बना रहा है। इस कठमुल्लेपन ने ही दिल्ली के निजामुद्दीन को देश का नया कोरोना हॉटस्पॉट बना दिया। यहां न केवल के धार्मिक कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल हुए, बल्कि इलाके के लोगों ने भी कोरोना के खतरे के मद्देनजर सतर्कता और सोशल डिस्टैंसिंग की अपील को बिल्कुल ठेंगा दिखा दिया। मरकज पर कानूनी-कार्रवाई की तैयारी अब हजरत निजामुद्दीन के इस मरकज पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी चल रही है। हालांकि, मरकज में अपनी सफाई में कहा है कि वह लगातार प्रशासन के संपर्क में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 24 तारीख को अंडमान प्रशासन ने एक रिपोर्ट भेजी थी। इस रिपोर्ट के बाद निजामुद्दीन के एसएचओ ने मरकज को नोटिस जारी किया था। इस नोटिस के बाद ही मरकज की तरफ से जवाब आना शुरू हुआ। इलाके के लोगों ने एंबुलेंस को कर दिया था वापस चौंकाने वाली बात यह है कि निजामुद्दीन इलाके के कुछ लोगों में 2 दिनों से कोविड-19 बीमारी के

अब बरेली में एक ही परिवार में 5 को कोरोना

Image
बरेली यूपी में मेरठ के बाद अब बरेली में कोरोना वायरस का चौंकाने वाला सामने आया है। यहां एक ही परिवार में 5 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस परिवार के युवक को सबसे पहले कोरोना हुआ था और फिर परिवार के बाकी सदस्य भी इसकी चपेट में आ गए। मेरठ में भी हाल ही में कुछ ऐसा ही केस सामने आया था, जहां एक शख्स महाराष्ट्र से लौटा था। वह कोरोना पॉजिटिव था और धीरे-धीरे 13 लोग संक्रमित हो गए। बाद में मेरठ में यह आंकड़ा 19 तक पहुंच गया। बरेली में मंगलवार सुबह आई इस रिपोर्ट के बाद हड़कंप मच गया है। इस परिवार के युवक को सबसे पहले कोरोना हुआ था। यह युवक जिले का पहले कोरोना पॉजिटिव केस था। फिलहाल सभी पॉजिटिव लोगों को आइसोलेशन वॉर्ड में रखकर इलाज किया जा रहा है। हालांकि युवक के दो साल के बेटे और परिवार के दो अन्य लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने से परिवार ने थोड़ी राहत की सांस ली है। युवक का इलाज जारी सुभाष नगर इलाके में रहने वाला यह युवक 22 मार्च को नोएडा से लौटा था। युवक की तबीयत खराब थी। कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसे क्वारंटाइन करके जांच के लिए सैंपल लखनऊ भेजा था। बीते शनिवार

इंदौर में 17 नए कोरोना केस मिलने से हड़कंप

Image
इंदौर मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में सबसे ज्यादा खराब हाल इंदौर के हैं। अब खबर आ रही है कि इंदौर मेडिकल कॉलेज से भोपाल भेजे गए सैंपल में नए 17 पॉजिटव मरीज पाए गए हैं, लेकिन एमजीएम मेडिकल कॉलेज प्रबंधन इसकी पुष्टि नहीं कर रहा। इस संबंध में डीन डॉ ज्योति बिंदल का कहना है कि वो 17 पॉजिटिव इंदौर के बता रहे हैं। लेकिन कुछ तकनीकी गड़बड़ी हुई है इसलिए हम आज सभी फार्म वापस भेज रहे हैं। इसके बाद शाम तक स्थिति स्पष्ट कर पाएंगे। इंदौर में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद सोमवार को शिवराज सरकार ने तीन दिन के लिए संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया था। अगर इन 17 नए मामलों को न जोड़ें तो प्रदेश में इस समय 47 संक्रमित मरीज हैं। इसमें इंदौर 27, उज्जैन 5, जबलपुर 8, भोपाल, 3, ग्वालियर 2, शिवपुरी में 2 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से 10 मरीजों की हालत में सुधार का दावा स्वास्थ्य विभाग ने किया है। मध्यप्रदेश के इंदौर में 49 वर्षीय महिला के सोमवार रात दम तोड़ने के बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की मौत की तादाद बढ़कर पांच पर पहुंच गयी है।

जमात पर कार्रवाई नहीं, घिरी केजरी सरकार

Image
नई दिल्ली दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में तबलीगी जमात के आयोजन को लेकर अब घोर लापरवाही की बातें सामने आ रही है। इस आयोजन को नहीं रोक पाने को लेकर राज्य की अरविंद केजरीवाल सरकार भी घिरती जा रही है। खबरों के मुताबिक, अंडमान निकोबार प्रशासन की तरफ से जमात में शामिल 10 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस और प्रशासन को भेजा गया था। बताया जा रहा है कि यह रिपोर्ट 25 मार्च को ही भेजा गया था लेकिन इसपर प्रशासन ने टाल-मटोल वाला रवैया अपनाया और कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की। इस कार्यक्रम में शामिल 10 लोगों की कोरोना के कारण मौत होने के बाद हड़कंप मच गया है। केजरीवाल सरकार इस मसले पर उच्च स्तरीय बैठक कर रही है। होती रही कागजी कार्रवाई अंडमान में तबलीगी जमात में शामिल लोगों के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट दिल्ली प्रशासन को बताया गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जमात में शामिल होने के बाद लोग अंडमान गए, जहां उनकी तबीयत खराब हुई और कोरोना जैसे लक्षण आने के बाद उनका टेस्ट किया गया था। दिल्ली पुलिस और प्रशासन ने अंडमान की रिपोर्ट मिलने के बाद भी कागजी कार्रवाई में ही समय जाया किया। प

दिल्ली में तबलगी जमात के 24 लोगों को कोरोना

Image
नई दिल्ली में स्थित तबलीगी जमात में 18 मार्च को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें करीब 3000 लोग जमा हुए थे। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि इस कार्यक्रम के बाद भी करीब 1500-1700 लोग इस मरकज में जमा थे। अब तक इस मरकज से 1033 लोगों को निकाला जा चुका है और बाकी लोगों को भी निकालने का काम जारी है। निकाले गए लोगों में से 24 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। मरकज से निकाले गए लोगों में से 334 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और बाकी के करीब 700 लोगों को क्वारेंटाइन में रखा गया है। कई दिन पहले मिल गई थी जानकारी टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली सरकार को 24 मार्च को ही ये जानकारी मिल गई थी कि मरकज में बहुत सारे लोग जमा हैं, लेकिन उन्हें वहां से निकालने में दिल्ली सरकार की ओर से उन लोगों को वहां से निकालने में देरी हुई। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि सरकार ने पिछले 3 दिन से कार्रवाई शुरू कर दी है। यानी माना जा सकता है कि ये कार्रवाई 29 मार्च को शुरू हुई, जबकि जानकारी 24 मार्च को ही मिल गई थी। ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस की नाक

तबलीगी जमात: 4 राज्यों के लिए खतरे की घंटी

Image
नई दिल्ली/ हैदराबाद/लखनऊ हनूज दिल्ली दूरअस्त...हजरत निजामुद्दीन औलिया ने दिल्ली के शासक गयासुद्दीन तुगलक से कभी कहा था कि दिल्ली अभी दूर है। लेकिन कोरोना वायरस अब दिल्ली के अलावा कई राज्यों तक पहुंच चुका है। निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के आयोजन में शामिल हुए लोगों की कोरोना से एक के बाद एक मौतों ने कई राज्यों को चिंता में डाल दिया है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ रहे हैं। आइए जानते हैं कि कैसे दिल्ली के अलावा 4 राज्यों के लिए ये खतरे की घंटी है: उत्तर प्रदेश तबलीगी जमात का पश्चिमी यूपी के कई जिलों में अच्छा-खासा असर है। यूपी के डीजीपी कार्यालय की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि जमात के विदेशी प्रचारकों के हजरत निजामुद्दीन में हुए कार्यक्रम में यूपी के 18 जिलों से लोग शामिल हुए थे। ऐसे लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करके उनका प्राथमिकता के साथ कोविड-19 टेस्ट और संक्रमित व्यक्तियों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया जाए। यूपी के एक वरिष्ठ पत्रकार बताते हैं कि आने वाले दिनों में अगर पश्चिमी यूपी के कुछ जिले कोरोना क्लस्टर के रूप में उभर आएं तो हैरानी नहीं होनी चाहि

भारत में अलग है कोरोना का जीनोमः डॉ. रेड्डी

Image
नई दिल्ली: देशभर में के संक्रमण फैलने की अफवाहों के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रख्यात मेडिकल एक्सपर्ट डॉक्टर नागेश्वर रेड्डी ने दावा किया है कि कोरोना वायरस से हम आसानी से जीत सकते हैं। साल 2016 में पद्म भूषण से सम्मानित डॉक्टर रेड्डी वर्तमान में एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के चेयरमैन हैं। उन्होंने बताया कि 'लॉकडाउन 3-4 हफ्ते से अधिक लंबा नहीं होना चाहिए।' मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर रेड्डी का कहना है कि कोरोना एक आरएनए वायरस है। जब यह वायरस इटली, अमेरिका या भारत में फैला, तो इसके जीनोटाइप अलग हो गए। पूरे वायरस की सीक्वेंसिंग 4 देशों में की गई है- पहला अमेरिका, दूसरा इटली, तीसरा चीन और चौथा भारत। रेड्डी के मुताबिक अब यह पता चला है कि इस वायरस की इटली के मुकाबले भारत में एक अलग जीनोम है। भारतीय वायरस में जीनोम के स्पाइक प्रोटीन में एक एकल उत्परिवर्तन होता है। इटली में फैले वायरस में तीन उत्परिवर्तन हुए हैं, जिससे यह इन लोगों के लिए अधिक घातक है। उन्होंने कहा कि इटली में इसके घातक होने के कई अन्य कारण भी हैं जिनमें कई रोगियों की उम्र 70-80 साल से ऊपर है, धूम्र

'भारत में अभी अपनी दूसरी स्टेज में है कोरोना'

Image
नई दिल्ली देश भर में कोविड- 19 की रोकथाम के लिए लागू किए लॉकडाउन का असर सकारात्मक दिशा में दिख रहा है और यह घातक वायरस अभी तक 'लोकल ट्रांसमिशन' (दूसरी) स्टेज में ही है। सरकार ने कहा कि जैसे ही इस वायरस के 'कम्यूनिटी ट्रांसमिशन' (समुदाय में फैलने) के सबूत मिलेंगे सरकार नागरिकों को और भी ज्यादा अलर्ट करने के लिए तुरंत इसकी सूचना देगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के सह-सचिव लव अग्रवाल ने बताया, 'फिलहाल यह (वायरस) देश में लोकल ट्रांसमिशन अवस्था में है। अगर कम्यूनिटी ट्रांसमिशन का कोई भी संकेत मिलेगा, तो सबसे पहले आपको बताएंगे। क्योंकि आपके जरिए (मीडिया) हम लोगों जागरूक और इसके प्रति सावधान कर सकेंगे।' स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के कारण चार लोगों की मौत हुई है और 92 नए मामले सामने आए हैं। अब तक देश में 1071 कुल मामले सामने आए हैं और भारत में मौतों की संख्या 29 (अभी तक कुल 1251 मामले और 32 मौतें) हो गई है। अग्रवाल ने कहा कि अभी तक कोरोना के कुल 99 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से 'क्या करें औ

14 दिन कॉरेंटाइन के बाद ऐक्टिव हुआ कोरोना

तबलीगी में शामिल कितने को कोरोना? जांच

Image
नई दिल्ली राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों में कोरोना की आशंका ने कोहराम मचा रखा है। पुलिस के इस आयोजन में शामिल लोगों को शहर के अलग-अलग अस्पताल में जांच के लिए ले जा रही है। कोरोना के कारण लॉकडाउन की घोषणा के बाद भी इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल हुए थे। कार्यक्रम में शामिल 10 की कोरोना से हो चुकी है मौत इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए 10 लोगों की कोरोना वायरस से मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है। तेलंगाना में 6 लोगों की मौत हुई है जबकि, तमिलनाडु, कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर से भी एक-एक व्यक्ति कोरोना के कारण मरा है। एक मृतक शख्स विदेशी बताया जा रहा है। लॉकडाउन के बाद भी हुआ था यह आयोजन अब पुलिस तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों की कांटैक्ट ट्रेसिंग करने में जुटी हुई है। इस बीच, निजामुद्दीन इलाके में लोगों को बसों में भरकर जांच के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। निजामुद्दीन स्थित में लॉकडाउन के बाद भी यह धार्मिक आयोजन किया गया था। इसी कार्यक्रम में कई लोगों के कोरोना पीड़ित होने की आशंका है। पढ़ें, मौ लाना के खिलाफ केस

इस चैंपियन को CM ने बनाया नोएडा का डीएम

Image
नोएडा कोरोना वायरस से जूझ रहे नोएडा को बचाने के लिए आईएएस अधिकारी को जिले की जिम्मेदारी दी गई है। दमदार प्रोफाइल और सटीक काम के लिए चर्चित सुहास दिव्यांग हैं एशियन पैरालंपिक बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीत चुके सुहास लालिनाकेरे यथिराज गौतम बुद्ध नगर जिले के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं। इससे पहले आजमगढ़, जौनपुर और प्रयागराज जैसे जिलों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। ने खुद चिट्ठी लिखकर पद से हटाने की मांग की थी। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर नोएडा में मीटिंग करने पहुंचे सीएम योगी ने बीएन सिंह को काम में लापरवाही को लेकर बुरी तरह डांटा। सीएम योगी से डांट खाने के बाद बीएन सिंह ने चिट्ठी लिखकर कहा है कि वह गौतम बुद्ध नगर जिले के डीएम नहीं रहना चाहते हैं। इसके बाद उन्हें हटा दिया गया और सुहास एल वाई को यह जिम्मेदारी दे दी गई। दिव्यांग सुहास एल वाई कर्नाटक के शिमोगा के मूल निवासी हैं। काफी दिनों तक क्रिकेट खेलने के बाद उनका नाता बैडमिंटन जुड़ा। 2007 में आईएएस अधिकारी बने सुहास एल वाई ने आईएएस एकेडमी से ही बैडिंटन खेलना शुरू किया और धीरे-धीरे वह इसमें काफी आगे निकल गए। वह आईएएस बना आईपीएस ब

जानें- क्या है तबलीगी जमात और मरकज

Image
नई दिल्ली सोमवार को तेलंगाना में 6 लोगों की कोरोना वायरस से मौत की खबर आई तो पूरे देश में हड़कंप मच गया। ये सभी लोग दिल्ली में आयोजित हुए एक बड़े धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपने घरों को लौटे थे। हाल ही में दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात का कार्यक्रम आयोजित हुआ था, जिसमें करीब 300 से 400 लोग शामिल हुए थे। कार्यक्रम में शामिल 200 से ज्यादा लोगों में कोरोना के संक्रमण की आशंका है। पूरे देश में लॉकडाउन के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में राजधानी दिल्ली में हुए इस धार्मिक आयोजन ने सुरक्षा-व्यवस्था की पोल खोल दी है। देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। अब केंद्र और राज्य सरकारें इन सभी लोगों को ढूंढकर उनकी जांच करने में जुटी हैं। ऐसे में कई लोगों की जिज्ञासा तबलीगी जमात को जानने की हो रही है। आखिर क्या है यह जमात और दिल्ली में इतनी बड़ी संख्या में क्यों हो रहा था इसका आयोजन। तबलीगी जमात क्या है? तबलीगी का मतलब होता है अल्लाह की कही बातों का प्रचार करने वाला। वहीं जमात का मतलब होता है समूह। यानी अल्लाह की कही बातों का प्रचार करने वाला समूह। मरकज का मत

एक लापरवाही, कोरोना के खतरे में सैकड़ों जानें

Image
नई दिल्ली देश की राजधानी दिल्ली के इलाके में के मुख्यालय में 200 से ज्यादा लोगों के कोरोना संदिग्ध पाए जाने से हड़कंप मच गया है। दिल्ली सरकार ने मरकज के मौलाना के खिलाफ फौरन मुकदमा दर्ज करने को कहा है। उन पर आरोप है कि देश में लॉकडाउन होने के बाद भी उन्होंने इतना बड़ा धार्मिक आयोजन कराया। साथ ही इसके लिए उन्होंने कोई अनुमति भी नहीं ली थी। बताया जा रहा है कि इस धार्मिक आयोजन में लगभग 300-400 लोग शामिल हुए थे। कोरोना संक्रमित होने की संभावना के बाद यहां मौजूद 163 लोगों को दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल की ओर से कहा गया है कि उनके यहां कोरोना संक्रमित 174 मरीज भर्ती हैं, जिसमें से 163 निजामुद्दीन इलाके से ही आए हैं। रविवार को 85 मरीज आए जबकि 34 को सोमवार को भर्ती कराया गया। मरकज मुख्यालय में कोरोना की खबर से खलबली कोरोना का कोहराम दुनियाभर में मचा है। जो जहां है उसे एहतियातन वहीं रोक दिए जाने की कोशिशें युद्धस्तर पर जारी हैं। इसी के चलते दुनिया भर में मशहूर मरकज तबलीगी जमात मुख्यालय में करीब 1600 लोग फंस गए हैं। इन 1600 लोगों में से करीब 250 विदेशी मूल के ब

छात्राओं से शिवराज, घरवालों से कहना मामा हैं

Image
भोपाल मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को यूं ही नहीं 'मामा' कहा जाता। वह अक्‍सर युवाओं के बीच जाकर कुछ ऐसा कर जाते हैं कि उनका दिल जीत लेते हैं। देशभर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है। ऐसे में भोपाल के कई हॉस्‍टल में रहने वाले छात्र-छात्राएं भी वहीं फंसे हुए हैं। सोमवार को एमपी नगर स्थित एक गर्ल्‍स हॉस्‍टल में सीएम शिवराज पहुंच गए। यहां उन्‍होंने छात्राओं से उनका हाल-चाल लिया। खाने-पीने की व्‍यवस्‍था देखी, रहने का इंतजाम समझा और जाते-जाते कह गए कि परेशान ना होना, मामा यहीं पर हैं। ट्विटर पर पोस्‍ट किया वीडियो शिवराज एक इन लड़कियों संग बातचीत का एक वीडियो भी ट्विटर पर डाला है। साथ में उन्‍होंने लिखा, "एमपी नगर स्थित गर्ल्स हॉस्टल में बेटियों से मिला। जो छात्र-छात्राएं घरों से दूर हैं, उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूँ कि वे चिंता न करें, सारे ज़रूरी सामान मैं उन तक पहुंचाऊंगा। उनके माता-पिता भी चिंतित न हों, आप उनके पास नहीं हैं तो क्या हुआ, उनका मामा तो उनका ख्याल रखेगा!" वीडियो में शिवराज लड़कियों से पूछते हैं, "क्या आप अपने माता-पिता से बात कर प

कोरोना ने बैंड, बाजा, बरात पर भी लगाया ग्रहण

'वित्तीय पैकेज कम इसलिए गांव वापस लौटे लोग'

Image
नई दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री ने सोमवार को केंद्र द्वारा घोषित वित्तीय सहायता पैकेज को दयनीय बताते हुए सरकार की जमकर आलोचना की। चिदंबरम ने कहा कि वित्तीय पैकेज इतना कम था कि बहुत सारे लोगों ने गांवों की तरफ वापस जाना ही मुनासिब समझा। पूर्व वित्त मंत्री यह भी कहा कि सरकार को जल्द ही एक ऐसे नए पैकेज की घोषणा करनी चाहिए, जिससे लोगों का उत्साह बढ़े। उन्होंने ट्वीट किया, 'वित्त मंत्री की ओर से घोषित वित्तीय सहायता पैकेज बहुत कम और नाकाफी था, जिससे बहुत सारे लोग गांवों की तरफ वापस जाने को मजबूर हुए।' उन्होंने कहा, 'मैं सरकार से आग्रह करता हूं को वह एक उत्साहजनक पैकेज की घोषणा करे।' चिदंबरम ने दावा किया, 'अब यह भी साफ हो गया है कि लॉकडाउन बिना किसी तैयारी के चार घंटे के भीतर घोषित और लागू कर दिया गया। यह दुखद है।' कोरोना वायरस से बचाव के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच देश की सियासत अब बेहद गर्म हो गई है। कांग्रेस ने लॉकडाउन की खामियों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ केंद्र व भ

कोरोना की 'दवा' से डॉक्टर की मौत? उठे सवाल

Image
गुवाहाटी असम के गुवाहाटी में एक निजी अस्पताल के ऐनेस्थेटिस्ट ने कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए हाइड्रॉक्सिक्लोरोक्वीन लिया था। रविवार को इस डॉक्टर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मरने से पहले डॉक्टर ने अपने एक सहकर्मी डॉक्टर को वॉट्सऐप ग्रुप में मेसेज भेजा था। इस मेसेज में उसने लिखा कि दवा लेने के बाद उसे कुछ प्रॉब्लम हो रही है। आपको बता दें कि यह वही दवा है जो देश के अन्य जगहों पर भी डॉक्टरों को संक्रमण से बचाने के लिए दी जा रही है। उत्पलजीत बर्मन (44) ने प्रत्यूषा अस्पताल में ऐनेस्थेटिक्स टीम का नेतृत्व किया था। बीते रविवार को घर पर दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। मौत के लगभग आधे घंटे पहले उन्होंने वॉट्सऐप ग्रुप पर एक संदेश भेजा था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार इसमें उन्होंने लिखा, 'एचसीक्यूएस (हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन) प्रोफिलैक्सिस (रोग से बचाने की कार्रवाई) के रूप में अच्छा नहीं है। बहुत सारे मुद्दे हैं। मुझे लगता है कि इसे लेने के बाद मुझे कुछ समस्याएं हो रही हैं।' पढ़ेंः हालांकि, यह अभी तक साफ नहीं है कि क्या दवा के कारण उसे सीधा साइड इफेक्ट हुआ या उनकी मौत का को

नोएडा के अफसरों से CM, 'काम कम, शोर ज्यादा'

Image
नोएडा कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में देखने मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में भी इस खतरनाक वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब सोमवार को गौतमबुद्ध नगर पहुंचे, तो बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों की जमकर क्लास ली। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने में लापरवाही बरतने पर मुख्यमंत्री ने जिले के आला अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आप काम कम करते हैं और शोर ज्यादा करते हैं। इसके बाद नोएडा के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि वह गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी नहीं रहना चाहते हैं, उन्हें छुट्टी दे दी जाए। योगी ने पूछा, कंट्रोल रूम पर ध्यान क्यों नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठक के दौरान अधिकारियों से इस कदर नाराज थे कि उन्होंने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को खूब सुनाया। बैठक के दौरान सीएम योगी इस बात से खासा नाराज थे कि जिला प्रशासन अब तक सरकार की नजर में सिर्फ धूल झोंकता आ रहा है। इसी के चलते जिले में कोरोना सं

KCR हिंदी में बोले- मजदूर भाई, 'सीखें केजरी'

Image
हैदराबाद तेलंगाना के चीफ मिनिस्टर के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने के कारण जा रहे मजदूरों को भरोसा दिलाया है। ने हिंदी में बयान जारी करते हुए लोगों से कहा कि आप हमारे भाई, बहन, बेटे हैं, हम आपके लिए खाने-पीने, रहने और मेडिकल का इंतजाम कर रहे हैं। कहीं मत जाइए। इस पर सोशल मीडिया पर केसीआर की जमकर तारीफ हो रही है। कुछ लोग दिल्ली के मुख्यमंत्री को इससे सीख लेने की भी सलाह दे रहे हैं। केसीआर ने कहा है, 'लोग किसी भी राज्य से हों, हिंदुस्तान के किसी भी कोने से हों, आप लोग हमारे भाई हैं, बंधु हैं, बेटे हैं। आपकी देखभाल करना, खाना खिलाना, पानी पिलाना, आपको राशन सप्लाई करना, आपको कोई दवा की जरूरत है, कोई हेल्थ प्रॉब्लम हो तो उसकी चिंता करना हमारा फर्ज है। आप हमारे राज्य के विकास में योगदान देने आए हैं इसलिए हम आपको अपना भाई समझते हैं। आप किसी चीज की फिक्र ना करिए, तेलंगाना में आराम से रहिए। आप अपने राज्य में जाने के लिए चिंता मत करिए। जब तक भी आप रहेंगे, चाहे कितना भी पैसा खर्च करना पड़े, हम आपको अपने परिवार की तरह देखेंगे। हम आपको अपने घर में रखकर पाल लेंगे।' 'आप हमारे राज्य के विका

कोरोना और पाक, सेना लड़ रही दो मोर्चों पर

Image
नई दिल्ली पूरी दुनिया इस वक्त जहां कोराना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है, वहीं की नापाक हरकतों का जवाब देने के लिए को जम्मू-कश्मीर में दो फ्रंट पर लड़ाई लड़नी पड़ रही है। लॉकडाउन पीरियड में भी पाकिस्तान की तरफ से सीज फायर का उल्लंघन जारी है, जिसका भारतीय सेना माकूल जवाब दे रही है। भारतीय सेना यहां सीमा की रखवाली तो कर ही रही है साथ ही कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रही है और लोगों को भी जागरूक कर रही है। पांच बार हुआ सीजफायर उल्लंघन लॉकडाउन शुरू होते ही 24 मार्च की रात को पाकिस्तान की तरफ से पुंछ जिले के दिगवार सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया गया। स्मॉल आर्म्स का इस्तेमाल किया गया और मोर्टार दागे। इसके दूसरे दिन बुधवार को आईबी से लगे हीरानगर सेक्टर की फॉरवर्ड एरिया की तरफ से पाकिस्तान से सीजफायर का उल्लंघन किया। गुरूवार को उरी सेक्टर में पाकिस्तान ने मोर्टार दागे और भारतीय सेना ने उसका जवाब दिया। पाकिस्तान की तरह से हुए सीजफायर उल्लंघन में एलओसी के पास के ही गांव में एक घर भी डैमेज हो गया, हालांकि जान का कोई नुकसान नहीं हुआ। गुरुवार को ही पुंछ सेक्टर में भी और फिर रविवार को भी केरनी

स्थाई और कॉन्ट्रेक्ट दोनों कर्मचारियों को मिलेगी पूरी सैलरी

Image
नई दिल्ली केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब देश में 21 दिनों के की घोषणा की तो उसे देश ने स्वीकार किया और स्वागत भी किया। दुनियाभर से अनुभव लेने के बाद 130 करोड़ की आबादी वाले देश को अगर कोरोना वायरस से बचना है तो लॉकडाउन जरूरी है। यह हमारे लिए है। हमारे परिवार के लिए है, हमारी जान बचाने के लिए है। जान है तो जहान है। इसलिए पीएम मोदी की घोषणा का सबने स्वागत किया है। कोरोना से बचने का दो-तीन उपाय है। घर पर रहें। कोई भी काम करें तो साबुन से हाथ धोयें। यानी दिन में 10-15 बार हाथ धोयें। बुखार, कफ, सर्दी होने पर डॉक्टर के पास जाएं। सामाजिक दूरी के नियम का पालन करना है। इन सब कामों से दिनचर्या प्रभावित हो रहा है, लेकिन हमें दुनिया के संक्रमण नंबर पर नजर डालने की जरूरत है। वहां काफी मौत हो रही हैं। पूरे विश्व पर संकट छाया है। अगर इससे बचना है तो सख्त कदम उठाना जरूरी है। भारत सरकार आश्वस्त करना चाहती है कि आवश्यक सामानों की दुकानें पूरे 21 दिन चालू रहेंगी। दूध, दवा, पशु चारा, जनरल स्टोर की दुकानें खुली रहेंगी। हमें इस बात का ख्याल रखना है कि

मेरठ में एक ही परिवार के 13 लोगों को कोरोना

Image
शादाब रिजवी, मेरठ उत्तर प्रदेश के का खतरा लगातार बढ़ रहा है। यहां एक ही परिवार में आठ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही फैमिली में 13 लोगों को कोरोना संक्रमण हो गया है। इन सबके बीच अभी पीड़ितों की तादाद बढ़ सकती है, क्योंकि 46 में से 11 की ही रिपोर्ट आई है। इस परिवार के पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे, उसके बाद चेन ऑफ ट्रांसमिशन से बाकी लोगों को ट्रेस किया गया। 11 की जांच में 8 मिले पॉजिटिव मेरठ में रविवार को कोरोना वायरस के एक ही परिवार में 8 नए मरीज मिले हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉक्टर राजकुमार के मुताबिक जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजो की संख्या अब बढ़कर 13 हो गई है। सभी 13 पीड़ित एक ही परिवार के हैं। अभी मरीजों की संख्या बढ़ने का अनुमान है क्योंकि निगरानी में लिए गए 46 में से सिर्फ 11 की ही जांच हुई है। 35 की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। पढ़ें: मेरठ में कोरोना के बढ़ते मामलों से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। डॉक्टरों का मानना है कि कोरोना वायरस पीड़ित मरीजों का आंकड़ा काफी बढ़ सकता है। दरअसल खुर्जा का रहने वाला शख्स महाराष्ट्र के अमरावती से मेरठ

कोरोना का डर जेल में आसाराम की नींद उड़ी

Image
नई दिल्ली कोरोना के कारण देश में कई जेलों से कैदियों को छोड़े जाने की कवायदों के बीच बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने आसाराम बापू की भी रिहाई की मांग की है। नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दोषी और जेल की हवा खा रहे आसाराम की अधिक उम्र और बीमारी का हवाला देते हुए सुब्रह्मण्यम स्वामी ने उसकी रिहाई की मांग की है। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण हजारों कैदियों को रिहा किया जा रहा है। इससे पहले आसाराम के समर्थक भी सोशल मीडिया पर उकी रिहाई की अपील कर रहे हैं। कोरोना वायरस के कारण 29 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 1,071 लोग इसके गिरफ्त में है। जोधपुर जेल में बंद है आसाराम जोधपुर की सेंट्रल जेल में बंद 1,375 कैदियों में आसाराम बापू भी शामिल है। बीते दिनों कोरोना के बहाने खुद को पैरोल पर छोड़े जाने की मांग को लेकर आसाराम के भूख हड़ताल पर बैठने की भी खबर आई थी। बताया जाता है कि आसाराम को कोरोना के कारण कैदियों के बीच डर लग रहा है। स्वामी ने ट्वीट कर आसाराम के रिहाई की मांग की सुब्रह्मण्यम स्वामी ने सोमवार को एक ट्वीट किया, ‘यदि दोषी करार कैदियों को छोड़ा जा रहा है तो गलत तरीक

उमर की इस अपील पर PM मोदी भी भावुक

Image
श्रीनगर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला के चाचा और फारूक अब्दुल्ला के भाई मोहम्मद अली मट्टू का रविवार को निधन हो गया। मट्टू के निधन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वहीं उमर अब्दु्ल्ला ने अपने समर्थकों से अपील की है कि देश में कोरोना के असर को देखते हुए उनके समर्थक फिलहाल उनके घर ना आएं और अपने घर रहकर उनकी आत्मा की शांति की दुआ करें। उमर ने रविवार को ही अपने चाचा के इंतकाल की खबर ट्विटर पर दी। उमर ने लिखा, 'मेरे चाचा मोहम्मद अली मट्टू का आज (रविवार को) लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। इस कठिन समय में मेरा परिवार अपील करता है कि लोग सरकार की गाइडलाइंस का सम्मान करे और फिलहाल घर या कब्रगाह में ना आएं। घर पर भी आपकी दुआओं से उनकी आत्मा को शांति मिलेगी।' पीएम ने संदेश को सराहा उमर के इस संदेश पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने अपना संदेश शेयर किया। पीएम ने लिखा, 'उमर अब्दुल्ला के पूरे परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर उनके चाचा के आत्मा को शांति दे। इस कठिन स्थिति में भी भीड़ से बचने का आपका संदेश स्वागत

450 किमी चल ड्यूटी पर पहुंचा पुलिस जवान

Image
राजगढ़ ड्यूटी कैसे निभाई जाती है आज एक पुलिस जवान के जज्बे ये बता दिया। इस पुलिसकर्मी की ड्यूटी के आगे 450 किलोमीटर का लंबा सफर भी छोटा पड़ गया। आज पूरा देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। इसकी भयावहता के चलते देश की सरकार ने सारे राज्यों में लॉक डाउन के आदेश दिए गए हैं, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। राज्यों का पुलिस बल लगातार 24 घंटे जनता को इस हेतु आगाह कर रहा है और अपनी ड्यूटियों में संलग्न है। वहीं राजगढ़ जिले में पदस्थ एक पुलिसकर्मी ने अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए जो साहस का कार्य किया है वह निश्चित रूप से एक मिसाल है। परीक्षा देने पहुंचा था अपने गांव थाना पचोर में पोस्टेड आरक्षक दिग्विजय शर्मा 16 मार्च को अपनी स्नातक परीक्षा देने के लिए अपने घर इटावा गए थे। छुट्टी के दौरान लॉक डाउन होने से परीक्षायें स्थगित होने के कारण उन्हें ड्यूटी पर लौटना था। लेकिन लॉक डाउन उनके सामने एक बड़ी समस्या थी। आरक्षक दिग्विजय शर्मा ने बिना कुछ सोचे इटावा (उत्तर प्रदेश) से थाना पचोर के लिए निकल पड़े। लॉक डाउन के कारण नहीं मिला कोई साधन जहां लॉक डाउन होने से उन्हें कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा

कोरोना से आज गुजरात और बंगाल में 2 मौतें

Image
अहमदाबाद भारत में आज दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। गुजरात के में कोरोना संक्रमित () 45 वर्षीय महिला और पश्चिम बंगाल के कलीमपोंग के अस्पताल में भर्ती 54 साल के कोरोना संक्रमित मरीज ने दम तोड़ दिया। गुजरात के भावनगर में कोरोना के चलते यह दूसरी मौत है जबकि राज्य में अबतक 6 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पूरे देश में अब तक 29 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। गुजरात में कोरोना संक्रमित कुल मामलों की संख्या 69 पहुंच गई है। इससे पहले रविवार को अहमदाबाद के अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव 45 वर्षीय शख्स की मौत हो गई थी। कोरोना वायरस के चलते गुजरात में तीन लोगों ने अहमदाबाद में, दो भावनगर और एक शख्स ने सूरत में जान गंवाई। पढ़ें: गुजरात में कुल 69 कोरोना पॉजिटिव गुजरात में सोमवार कोरोना पॉजिटिव के 6 नए मामले सामने आए। इनमें से भावनगर से 5 और अहमदाबाद से 1 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित की कुल संख्या बढ़कर 69 हो गई है। जानिए गुजरात में कोरोना के कहां कितने केस जिला पॉजिटिव केस अहमदाबाद 23 वडोदरा 9 गांधीनगर 9 राजकोट 9 सूरत 8 भावनगर

कोरोना पर केंद्र की और क्या तैयारी, जानिए

Image
नई दिल्ली देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामले के बीच केंद्र सरकार युद्ध स्तर पर तैयारियों को अंजाम देने में जुटी हुई है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए दो कंपनियों को एक से दो महीने के भीतर 40 हजार से वेंटिलेटर बनाने का आदेश दिया है। इसके अलावा डॉक्टरों और नर्सों के प्रोटेक्शन के लिए करीब 21 लाख पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) बनाने का ऑर्डर दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को स्थानीय मैनुफैक्चरर के साथ मिलकर अगले दो महीने में 30 हजार वेंटिलेटरर्स बनाने का ऑर्डर दिया है। ऑटोमबाइल बनाने वाली कंपनी को वेंटिलेटर बनाने का आदेश मिलने के बाद वह इस इसके निर्माण में जुट गई है। इधर, नोएडा की अग्वा हेल्थकेयर को भी एक महीने के भीतर 10 हजार वेंटिलेटर बनाने का आदेश दिया गया है। यहां से अप्रैल के दूसरे सप्ताह से सप्लाई मिलने की उम्मीद है। पढ़ें, 21 लाक PPE बनाने का ऑर्डर देश के अस्पतालों में 3.34 लाख पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) इस समय मौजूद है। 4 अप्रैल तक 3 लाख PPE विदेश से दान के रूप में मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा 11 घरेलू