तबलीगी जमात को लेकर ऐक्शन में CM योगी

लखनऊ दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज में आयोजित हुई तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों ने पूरे देश में संकट खड़ा कर दिया है। वहां से कई जमाती उत्तर प्रदेश भी आए हैं। मंगलवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक करके निर्देश जारी किए को जमात में शामिल होकर प्रदेश में आए लोगों को तत्काल ढूंढा जाए। उन्हें ढूंढने का काम पूरा करके जितनी जल्दी हो सके क्वारंटाइन करें ताकि वे दूसरों के लिए खतरा न बनें। अपने आवास में ली गई बैठक में योगी ने कहा कि जो जमाती जहां मिले उसे वहीं क्वारंटाइन किया जाए। योगी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर आपात सेवा के लिए रिटायर्ड आर्मी मेडिकल अफसरों और पूर्व स्वास्थ्य अधिकारियों की सेवाएं ली जाएं। पढ़ेंः योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि संस्थानों के मालिक अपने कर्मचारियों और श्रमिकों के भोजन का हर हाल में प्रबंध करें, यदि वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो प्रशासन को सूचित करें ताकि उनके भोजन का प्रबंध किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भूखा न रहे। पढ़ेंः सीएम ने कहा कि राशन वितरण और बैंकों के लेनदेन के दौरान भीड़ एकत्र नहीं होनी चाहिए। इस काम में पुलिस और होमगार्ड की जवानों की मदद ली जाए। उन्होंने कहा कि सरकार के पास दूसरी जगहों से प्रदेश में आए लोगों का पूरा आंकड़ा है ऐसे लोगों को क्वारंटाइन में ही रखा जाए।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/39CoZ4t
Comments
Post a Comment