कोरोना: आंध्र में 14 नए मामलों का जमात लिंक
अमरावती तबलीगी जमात के एक आयोजन के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ रही है। दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए कार्यक्रम में शामिल हुए आंध्र प्रदेश के 14 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में एक दिन में 17 नए केस सामने आए हैं। आंध्र प्रदेश में सोमवार की रात 17 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में यह जानकारी दी। इन 17 नये मरीजों में से 14 लोग 13 से 15 मार्च के बीच दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात की धार्मिक सभा में शामिल हुए थे, जबकि एक व्यक्ति मदीना से लौटने पर संक्रमित पाया गया था। दो अन्य में मक्का से लौटे कर्नाटक के एक व्यक्ति के संपर्क में आने से यह संक्रमण फैला था। पढ़ें: बुलेटिन में बताया गया कि प्रकासम जिले में सबसे ज्यादा आठ मामले हैं। इसके बाद गुंटूर में पांच, अनंतपुर में दो और कृष्णा एवं पूर्वी गोदावरी जिले में एक-एक मामला है। बुलेटिन में बताया गया है कि सोमवार की रात से कुल 164 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 147 में संक्रमण नहीं मिला। क्लिक करें: बता दें कि देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। खबर लिखे जाने तक देश में कोरोना के कुल 1,251 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से 102 लोग ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कुल 49 विदेशी भी इस बीमारी से पीड़ित हैं। देश में अबतक 32 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है। पढ़ें: 1 मार्च तक देश में सिर्फ 3 कोरोना के मामले सामने आए थे, जो केरल के थे। वो तीनों ही अब सही हो चुके हैं। भारत में कोरोना वायरस ने 2 मार्च से तेजी से फैलना शुरू किया। इस दिन तीन नए मामले सामने आए। इनमें एक इटली से भारत लौटा दिल्ली का शख्स था, दूसरा दुबई से घर लौटा तेलंगाना का शख्स था और तीसरा एक इटली का टूरिस्ट था जो राजस्थान के जयपुर घूमने आया था। 2 मार्च से कोरोना वायरस भारत में ऐसा फैलना शुरू हुआ, जो अब तक नहीं रुका है। हर गुजरते दिन के साथ मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3ay8yHl
Comments
Post a Comment